images (1)

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली 16 नवंबर 2022

दक्षिण दिल्ली के बंसत कुंज सहित झुग्गी वस्तियों में भी सामने आया जल सकंट का मामला, सांसद रमेश बिधूड़ी ने जल बोर्ड को दिया अल्टिमेटम

दक्षिण दिल्ली के बंसत कुंज झुग्गी वस्तियों में भी भारी जल सकंट का मामला सामने आया है. लगभग एक सप्ताह से उपर से बंसत कुंज सहित दक्षिण दिल्ली के कई जगहों पर पानी नहीं आने की बात सामने आई है. इस मामले पर दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने एक प्रेसवार्ता कर दक्षिणी दिल्ली में काफी लंबे समय से चल रही पानी की किल्लत पर केजरीवाल सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने पूछा कि सत्ता में आने से पहले जो केजरीवाल बार-बार कहते थे कि 24 घंटे दिल्ली को पानी देंगे. दिल्लीवासियों को टैंकर माफियाओं से मुक्ति दिलाएंगे. लेकिन वास्तविकता यह है कि पहले दिल्ली में टैंकरों की संख्या 892 थी. जो केजरीवाल शासन के आठ सालों में बढ़कर 1204 हो गई है.

दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आज दिल्ली में 48 फीसदी ऐसे टैंकर चल रहे हैं. जिनमें जीपीएस नहीं है. यही कारण है कि आम आदमी पार्टी के विधायक इसका फायदा उठाकर खुलेआम वसूली कर रहे हैं. संगम विहार के अंदर टैंकर मालिक ने आत्महत्या की थी. जिसके कारण केजरीवाल का एक विधायक प्रकाश जरवाल जेल भी जा चुका है. बिधूड़ी ने कहा कि पिछले आठ सालों में कोई नया ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगा है. जबकि पानी की खपत जो पहले 900 एमजीडी थी. वह अब 1300 एमजीडी हो गई है. बिधूड़ी ने कहा कि साल 2015 से पहले जो जलबोर्ड 600 करोड़ रुपये सरप्लस में था. वह अब 57,895 करोड़ रुपये के घाटे में चल रहा है. यही कारण है कि कैग द्वारा लिखे गए 22 पत्रों का जवाब केजरीवाल सरकार की ओर से नहीं दिया गया. अगर जांच की जाती तो केजरीवाल सरकार की पैसे उगाही के कारनामों की पोल खुल जाती.

रमेश बिधूड़ी ने कहा कि वसंत विहार की झुग्गियों एवं महिपालपुर के आसपास के क्षेत्रों में लोग 20 रुपये प्रति बाल्टी पानी खरीदने को मजबूर हैं. हमारी जानकारी अनुसार वहां के विधायक पहले गुजरात विधानसभा चुनाव और अब निगम चुनाव में टिकट वितरण में व्यस्त हैं. अगर अगले 48 घंटें में केजरीवाल सरकार ने दक्षिण दिल्ली की झुग्गीवस्तियों एवं गांवों में पानी की सप्लाई सुनिश्चित नहीं की तो भाजपा प्रदर्शन करेगी.

दक्षिण दिल्ली के बंसत कुंज झुग्गी वस्तियों में भी भारी जल सकंट का मामला सामने आया है. लगभग एक सप्ताह से उपर से बंसत कुंज सहित दक्षिण दिल्ली के कई जगहों पर पानी नहीं आने की बात सामने आई है. इस मामले पर दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने एक प्रेसवार्ता कर दक्षिणी दिल्ली में काफी लंबे समय से चल रही पानी की किल्लत पर केजरीवाल सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने पूछा कि सत्ता में आने से पहले जो केजरीवाल बार-बार कहते थे कि 24 घंटे दिल्ली को पानी देंगे. दिल्लीवासियों को टैंकर माफियाओं से मुक्ति दिलाएंगे. लेकिन वास्तविकता यह है कि पहले दिल्ली में टैंकरों की संख्या 892 थी. जो केजरीवाल शासन के आठ सालों में बढ़कर 1204 हो गई है.

दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आज दिल्ली में 48 फीसदी ऐसे टैंकर चल रहे हैं. जिनमें जीपीएस नहीं है. यही कारण है कि आम आदमी पार्टी के विधायक इसका फायदा उठाकर खुलेआम वसूली कर रहे हैं. संगम विहार के अंदर टैंकर मालिक ने आत्महत्या की थी. जिसके कारण केजरीवाल का एक विधायक प्रकाश जरवाल जेल भी जा चुका है. बिधूड़ी ने कहा कि पिछले आठ सालों में कोई नया ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगा है. जबकि पानी की खपत जो पहले 900 एमजीडी थी. वह अब 1300 एमजीडी हो गई है. बिधूड़ी ने कहा कि साल 2015 से पहले जो जलबोर्ड 600 करोड़ रुपये सरप्लस में था. वह अब 57,895 करोड़ रुपये के घाटे में चल रहा है. यही कारण है कि कैग द्वारा लिखे गए 22 पत्रों का जवाब केजरीवाल सरकार की ओर से नहीं दिया गया. अगर जांच की जाती तो केजरीवाल सरकार की पैसे उगाही के कारनामों की पोल खुल जाती.

रमेश बिधूड़ी ने कहा कि वसंत विहार की झुग्गियों एवं महिपालपुर के आसपास के क्षेत्रों में लोग 20 रुपये प्रति बाल्टी पानी खरीदने को मजबूर हैं. हमारी जानकारी अनुसार वहां के विधायक पहले गुजरात विधानसभा चुनाव और अब निगम चुनाव में टिकट वितरण में व्यस्त हैं. अगर अगले 48 घंटें में केजरीवाल सरकार ने दक्षिण दिल्ली की झुग्गीवस्तियों एवं गांवों में पानी की सप्लाई सुनिश्चित नहीं की तो भाजपा प्रदर्शन करेगी.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *