VK Saxena – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Wed, 11 Oct 2023 14:21:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 VK Saxena – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Lieutenant Governor gave instructions to make dengue cases public https://www.delhiaajkal.com/lieutenant-governor-gave-instructions-to-make-dengue-cases-public/ https://www.delhiaajkal.com/lieutenant-governor-gave-instructions-to-make-dengue-cases-public/#respond Wed, 11 Oct 2023 14:21:04 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2893 उपराज्यपाल ने दिए डेंगू के मामले सार्वजनिक करने के निर्देश

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 अक्टूबर 2023

दिल्ली में डेगू के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली  नगर निगम की ओर से इसके आंकड़े जारी नहीं करने पर दिल्ली के उप—राज्यपाल वीके सक्सेना ने कड़ा रूख अख्तियार किया है. उन्होंने कहा है कि एमसीडी डेंगू के मामलों की पूरी जानकारी साझा करे.

यह कहा जा रहा है कि जी—20 सम्मेलन के दौरान स्वयं केंद्र और दिल्ली  सरकार ने एमसीडी को कहा था कि वह डेंगू के मामलों को सार्वजनिक नहीं करे. इसका उददेश्य जी—20 सम्मेलन के दौरान दुनिया के सामने भारत की छवि खराब होने से बचाना था. लेकिन उसके बाद भी एमसीडी ने इसके आंकड़े जारी नहीं किये. यह कहा जा रहा है कि आंकड़ों के छुपाए जाने की वजह से डेंगू की रोकनाथ में भी समस्या हो रही है.

एक अधिकारी ने कहा कि पहले डेगू के आंकड़े हर सप्ताह जारी होते थे. इसके दो लाभ होत थे. इसकी वजह से एक तो स्वयं जनता डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए एतियाती—रक्षात्मक उपाय करने शुरू कर देती थी. जिससे डेंगू के मामलों में कमी आती थी. इसके साथ ही डेंगू के मामलों की संख्या सामने आने के लिहाज से एमसीडी और दिल्ली सरकार की ओर से डेंगू के इलाज के उचित बंदोबस्त किये जाते थे. उससे बचाव के लिए कदम उठाए जाते थे. इस बार डेंगू के आंकड़े नही मिलने से जनता और सरकार दोनों के स्तर पर बड़े कदम सामने नहीं आ रहे हैं. जिसकी वजह से डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे है. लेकिन जनता को इसकी जानकारी नहीं मिल रही है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/lieutenant-governor-gave-instructions-to-make-dengue-cases-public/feed/ 0 2893
Preparing to change the picture of Dhaula Kuan, Lieutenant Governor gave assurance https://www.delhiaajkal.com/preparing-to-change-the-picture-of-dhaula-kuan-lieutenant-governor-gave-assurance/ https://www.delhiaajkal.com/preparing-to-change-the-picture-of-dhaula-kuan-lieutenant-governor-gave-assurance/#respond Mon, 04 Sep 2023 07:00:30 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2368 धौला कुंआ की तस्वीर बदलने की तैयारी, उपराज्यपाल ने दिया भरोसा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
2 सितंबर 2023

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भरोसा दिया है कि धौला कुंआ पर ट्रैफिक की बदइंतजामी को जल्द खत्म किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां पर ट्रैफिक जाम खत्म करने के लिए एक अतिरिक्त लेन बनाई जा रही है.

उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि वहां से राजस्थान की ओर जाने वाली अंतरराज्यीय बसों की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. जिसके बाद वहां पर एक अतिरिक्त लेन बनाने का निर्णय किया गया है. इसका काम शुरू कर दिया गया है.

यह सर्वविदित है कि धौला कुंआ से हर दिन लाखों वाहन गुजरते हैं. लेकिन यहां पर उस लिहाज से कोई व्यवस्था नहीं है. यहां से हर दिन हजारों बस राजस्थान जाती है. उसके अलावा डीटीसी की भी कई बसों यहां से जाती हैं. लेकिन यात्रियों और वाहन चालकों के लिए शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में सरकार ने कई फ्री शौचालय बनाए हुए हैं.

धौला कुंआ पर खुले में पेशाब करने की वजह से बदबू की समस्या बनी हुई है. फुटपाथ के साफ नहीं होने से लोगों को मजबूरन सड़क पर चलना पड़ता है. बेतरतीब खड़े होने वाली बसों की वजह से यहां पर जाम लगा रहता है. यह उम्मीद की जा रही है कि जी—20 की वजह से शायद धौला कुंआ की तस्वीर कुछ बदल जाए.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/preparing-to-change-the-picture-of-dhaula-kuan-lieutenant-governor-gave-assurance/feed/ 0 2368