vice president – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 23 Sep 2023 14:38:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 vice president – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 DUSU election results declared, ABVP gets three posts, NSUI gets vice president post https://www.delhiaajkal.com/dusu-election-results-declared-abvp-gets-three-posts-nsui-gets-vice-president-post/ https://www.delhiaajkal.com/dusu-election-results-declared-abvp-gets-three-posts-nsui-gets-vice-president-post/#respond Sat, 23 Sep 2023 14:38:55 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2633

डूसू चुनाव के नतीजे घोषित, एबीवीपी को तीन पद मिले, एनएसयूआई को मिला उपाध्यक्ष पद

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
23 सितंबर 2023

तीन साल बाद हुए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए गए. इस चुनाव में भाजपा की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने तीन पदों पर जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन  (एनएसयूआई) को एक पद हासिल हुआ है. एनएसयूआई के अभि दहिया ने उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एबीवीपी को उसकी शानदार जीत पर बधाई दी है.

डूसू चुनाव नतीजों में एबीवीपी के उम्मीदवार तुषार डेढ़ा को 23 हजार 460 मत मिले हैं. जबकि एनएसयूआई की ओर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हितेश गुलिया को 20,345 वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अभि दहिया को 22331 मत और एबीवीपी के सुशांत धनखड़ को 20502 वोट मिले हैं. सचिव पद पर एबीवीपी की अर्पिता ने 24534 मतों के साथ जीत हासिल की है. इस पद पर एनएसयूआई की यक्षणा शर्मा को 11597 वोट मिले हैं. सह सचिव पद पर एबीवीपी के सचिन बैंसला ने 24955 मत पाकर जीते हैं. उनके मुकाबले एनएसयूआई के शुभम कुमार को 14960 वोट मिले हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/dusu-election-results-declared-abvp-gets-three-posts-nsui-gets-vice-president-post/feed/ 0 2633