Uttrakhand – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 15 Nov 2024 10:58:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Uttrakhand – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Uttrakhand’s Lok-parv ‘ Igaas ‘ organized , PM performed puja of Agni-Devta https://www.delhiaajkal.com/uttrakhandd-lok-parv-lgaas-organized-pm-performed-puja-of-agni-devta/ https://www.delhiaajkal.com/uttrakhandd-lok-parv-lgaas-organized-pm-performed-puja-of-agni-devta/#respond Fri, 15 Nov 2024 10:07:44 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4155 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से फिर से उत्तराखंड से लेकर दुनिया में शुरू हुआ लोक पर्व ‘ इगास ‘ का आयोजन – अनिल बलूनी

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
11 नवंबर 2024

उत्तराखंड से सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सेल के प्रमुख अनिल बलूनी के दिल्ली स्थित सरकारी निवास पर उत्तराखंड के लोक लोक पर्व ‘ इगास ‘ का आयोजन किया गया. इसे बूढ़ी दिवाली भी कहा जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पहुंचकर गाय माता की पूजा करने के साथ ही ‘ इगास ‘ पर्व की अग्नि को भी प्रज्वलित किया. वह करीब आधे घंटे से अधिक समय तक इस लोक पर्व के आयोजन में उपस्थित रहे. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर वहां उपस्थित लोगों से मुलाकात भी की.

प्रधानमंत्री के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल , भाजपा संगठन महासचिव बीएल संतोष सहित उत्तराखंड मूल के कई वरिष्ठ नौकरशाह व सैन्य अधिकारी और अन्य लोगों ने इसमें शिरकत की.

इस लोक पर्व के आयोजन से पहले अनिल बलूनी ने इसके महत्व और इससे जुड़ी किवदंती भी साझा की. उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर भगवान राम के अयोध्या लौटने की सूचना कुछ देर से पहुंची थी. यही वजह है कि वहां पर दिवाली देश के अन्य हिस्सों की तुलना में कुछ समय बाद मनाई जाती है. इसके साथ ही उन्होंने इससे जुड़ी एक अन्य किवदमती भी साझा की. अनिल बलूनी ने कहा कि इस लोक पर्व का आयोजन फिर से शुरू होने के पीछे भी एक रोचक कहानी है. बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने सभी सांसदों और नेताओं को कहा कि वह अपने राज्य के लोक पर्व और त्योहारों को मनाना शुरू करें. यह हमारी संस्कृति के परिचायक और हमारी सभ्यता के सूचक हैं. अगर हम अपनी सांस्कृतिक धरोहर और त्योहारों को नहीं बचाएंगे तो आने वाले समय में धर्म को नहीं बचाया जा सकेगा.

बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस प्रेरक उद्बोधन के बाद उन्होंने दिल्ली स्थित अपने सरकारी निवास के अलावा अपने गांव में भी इस लोक पर्व को मनाना शुरू किया. इसके उपरांत प्रधानमंत्री के संदेश की वजह से समस्त देश और दुनिया के कई मुल्कों में उत्तराखंड के निवासियों ने इस लोक पर्व का आयोजन शुरू कर दिया. उत्तराखंड सरकार ने इस लोक पर पर छुट्टी का भी ऐलान किया है. बलूनी ने कहा कि यह लोक पर्व खत्म हो चुका था. लोग इसकी चर्चा भी यदा- कदा ही करते थे. इसे मानने की परंपरा तो लगभग खत्म हो गई थी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा के बाद समस्त दुनिया में इसका आयोजन शुरू हो गया है. उत्तराखंड के इस लोक पर्व के संरक्षण और फिर से इसका आयोजन शुरू होने में प्रधानमंत्री की भूमिका युग-युगों तक याद की जाएगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/uttrakhandd-lok-parv-lgaas-organized-pm-performed-puja-of-agni-devta/feed/ 0 4155
MP Anil Balooni Started ‘ Modi Dagad Uttrakhand ‘ Campaign https://www.delhiaajkal.com/mp-anil-balooni-started-modi-dagad-uttrakhand-campaign/ https://www.delhiaajkal.com/mp-anil-balooni-started-modi-dagad-uttrakhand-campaign/#respond Mon, 04 Mar 2024 13:25:59 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3649 राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने मोदी दगड़ उत्तराखंड अभियान की शुरूआत की

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 मार्च 2024

उत्तराखंड के युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में एक अभिनव अभियान शुरू किया है. इसका नाम मोदी दगड़ उत्तराखंड रखा गया है. जिसका अर्थ मोदी के साथ उत्तराखंड है. युवाओं ने इसके माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया है कि राज्य के युवा मोदी के साथ हैं.

राज्यसभा सांसद और भाजपा राष्ट्रीय मीडिया सेल के प्रमुख अनिल बलूनी ने अपने सरकारी निवास से इस अभियान की औपचारिक शुरूआत की. उन्होंने इसकी जानकारी स्वयं अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दी.

उन्होंने कहा कि देश में वर्ष 2014 के बाद से विकास की ब्यार चली है. जिसका लाभ हर आम आदमी को हुआ है. महिलाओं से लेकर युवाओं तक के लिए कोई न कोई योजना शुरू कर उनके विकास और तरक्की को सरकार ने सुनिश्चित किया है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत युवा राज्य के हर गांव तक जाएंगे.

इस अभियान की जानकारी देते हुए एक युवा ने कहा कि मोदी दगड़ उत्तराखंड मोदी सरकार की योजनाओं को उत्तराखंड के गांव—गांव तक ले जाने का प्रयास है. इस अभियान से जुड़े युवा हर गांव तक जाएंगे. वहां विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थी से मिलेंगे. उनके अनुभव को डिजीटल रूप से संकलित करेंगे. उसे विभिन्न सोशल मीडिया साइट पर जारी करेंगे. जिससे अन्य लोगों को यह भी यह पता चले कि किस तरह से मोदी सरकार ने बिना भेद—भाव के गांव—गांव तक लोगों को स्वास्थ्य, घर, जल , शिक्षा से लेकर अन्य योजनाओं का लाभ दिया है. इस अभियान का लक्ष्य उत्तराखंड की हर सीट पर भाजपा को बड़ी जीत दिलाना भी है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/mp-anil-balooni-started-modi-dagad-uttrakhand-campaign/feed/ 0 3649