Uttar Pradesh – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 09 Sep 2023 04:00:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Uttar Pradesh – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 India alliance excited by Samajwadi Party’s victory in Ghosi by-election, Congress had not given candidate against BJP https://www.delhiaajkal.com/india-alliance-excited-by-samajwadi-partys-victory-in-ghosi-by-election-congress-had-not-given-candidate-against-bjp/ https://www.delhiaajkal.com/india-alliance-excited-by-samajwadi-partys-victory-in-ghosi-by-election-congress-had-not-given-candidate-against-bjp/#respond Sat, 09 Sep 2023 04:00:44 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2451 घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत से इंडिया गठबंधन उत्साहित,  कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ नहीं दिया था उम्मीदवार 

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली 

8 सितंबर 2023

देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को बड़ी सफलता मिली है. विपक्षी गठबंधन ने 7 में से 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. खासकर, उत्तरप्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह के हाथों करारी मात मिली है. 

घोसी उपचुनाव में कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था. कांग्रेस ने अलिखित रूप से सपा का समर्थन किया था. वही, उत्तर प्रदेश सरीखे महत्वपूर्ण सूबे में घोसी सीट पर हुए उपचुनाव में मिली पराजय भाजपा के लिए बड़ा झटका है. आगामी 2024 आम चुनाव में भाजपा की सबसे बड़ी उम्मीद उत्तर प्रदेश से ही है. लेकिन लोकसभा चुनाव में उतरने से पहले ही घोसी उपचुनाव में मिली करारी हार भाजपा के लिए शुभ संकेत नहीं माना जा रहा है.

उपचुनाव नतीजों में भाजपा ने त्रिपुरा की दोनों सीटों पर कब्जा जमा लिया है. वहीं उत्तराखंड की बागेश्वर सीट एक बार फिर से भाजपा की झोली में आ गई है.भाजपा उम्मीदवार पार्वती दास ने इस सीट पर 2400 वोटों से जीत दर्ज की है.

जबकि, केरल की पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस ने एक बार फिर से झंडा फहरा दिया है. उधर, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट पर भी विपक्षी गठबंधन के घटक दल तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मलचंद राय ने भाजपा की तापसी राय को मात दी है. 

झारखंड के डुमरी विधानसभा क्षेत्र में भी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत हुई है. झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी ने ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) की यशोदा देवी को हरा दिया है. 

जबकि, उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर जारी मतगणना में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह लगातार बीजेपी के दारा सिंह चौहान से आगे हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/india-alliance-excited-by-samajwadi-partys-victory-in-ghosi-by-election-congress-had-not-given-candidate-against-bjp/feed/ 0 2451
Reliance becomes the country’s largest producer of fuel from straw https://www.delhiaajkal.com/reliance-becomes-the-countrys-largest-producer-of-fuel-from-straw/ https://www.delhiaajkal.com/reliance-becomes-the-countrys-largest-producer-of-fuel-from-straw/#respond Tue, 29 Aug 2023 05:43:12 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2263 पराली से ईंधन बनाने वाला देश का सबसे बड़ा उत्पादक बना रिलायंस

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 अगस्त 2023

सिर्फ एक साल पहले जैव ऊर्जा के क्षेत्र में उतरने वाला रिलायंस, पराली से ईंधन बनाने वाला देश का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कंपनी ने पहला कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट स्थापित किया है. इसके लिए रिलायंस ने स्वदेशी तौर पर कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) तकनीक विकसित की है. इस तकनीक का विकास रिलायंस की जामनगर स्थित दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी में किया गया. इसकी जानकारी रिलायंस की 46वीं वार्षिक आम सभा में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दी.

वार्षिक आम बैठक में कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट की जानकारी देते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, “हमने रिकॉर्ड 10 महीने में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में प्लांट लगाया है. हम तेजी से पूरे भारत में 25 प्लांट्स और लगाएंगे. हमारा लक्ष्य अगले 5 वर्षों में 100 से अधिक प्लांट लगाने का है. इन प्लांट्स में 55 लाख टन कृषि-अवशेष और जैविक कचरा खप जाएगा. जिससे लगभग 20 लाख टन कार्बन उत्सर्जन कम होगा और सालाना 25 लाख टन जैविक खाद का उत्पादन होगा.“

air pollution

पवन ऊर्जा के क्षेत्र में भी रिलायंस हाथ आजमाने को तैयार है. पवन चक्कियों के ब्लेड बनाने में इस्तेमाल होने वाले कार्बन फाइबर का बड़े पैमाने पर निर्माण कर, कंपनी इन ब्लेड्स की कीमत कम रखना चाहती है. इसके लिए रिलायंस दुनिया भर की विशेषज्ञ कंपनियों से हाथ मिला रही है. रिलायंस का लक्ष्य 2030 तक कम से कम 100 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन का है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/reliance-becomes-the-countrys-largest-producer-of-fuel-from-straw/feed/ 0 2263
Kumar Vishwas name surfaced for Rajya Sabha seat from Uttar Pradesh  https://www.delhiaajkal.com/kumar-vishwas-name-surfaced-for-rajya-sabha-seat-from-uttar-pradesh/ https://www.delhiaajkal.com/kumar-vishwas-name-surfaced-for-rajya-sabha-seat-from-uttar-pradesh/#respond Fri, 25 Aug 2023 06:14:16 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2208 उत्तर प्रदेश से कुमार विश्वास का नाम सामने आया राज्यसभा के लिए, लेकिन फैसला होना बाकी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
24 अगस्त 2023

उत्तर प्रदेश में हरिद्धार दुबे की मौत् की वजह से खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए कुमार विश्वास का नाम सामने आ रहा है. यह कहा जा रहा है कि भाजपा का एक वर्ग उनको यहां से उम्मीदवार बनाना चाहता है. लेकिन इसको लेकर फैसला भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर होना है. यही वजह है कि फिलहाल तक उनकी उम्मीदवारी को लेकर कोई फाइनल निर्णय नहीं हो पाया है.

यह माना जा रहा है कि कुमार विश्वास को भाजपा अपने पाल में लाकर ऐसा प्रखर वक्ता अपने पास लाना चाहती है. जो विभिन्न मुददों पर जनता के बीच भाजपा की दलीलों को इस तरह से पेश करे कि जनता भाजपा को जिताने के लिए प्रेरित हो. भाजपा का एक वर्ग चाहता है कि कुमार विश्वास को हरिद्धार दुबे की मौत की वजह से खाली सीट से चुनाव लड़ाया जाए. जिससे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कुमार विश्वास का पूरा उपयोग किया जा सके. कुमार विश्वास की लंबे समय से भाजपा में जाने की चर्चा होती रही है.

हरिद्धार दुबे की मौत की वजह से खाली सीट पर चुनाव 15 सितंबर को होना है. यह माना जा रहा है कि उप्र भाजपा की ओर से इस सीट के लिए उम्मीदवारों का एक पैनल बनाकर भाजपा शीर्ष नेतृत्व को अगले सप्ताह तक भेजा जा सकता है. जिसके आधार पर अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह में किसी दिन भाजपा इस सीट के लिए अपना उम्मीदवार घेाषित कर सकती है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kumar-vishwas-name-surfaced-for-rajya-sabha-seat-from-uttar-pradesh/feed/ 0 2208