Unity through Business – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 23 Sep 2023 15:49:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Unity through Business – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 This time the crowd of people is expected to increase due to G-20 in the trade fair. https://www.delhiaajkal.com/this-time-the-crowd-of-people-is-expected-to-increase-due-to-g-20-in-the-trade-fair/ https://www.delhiaajkal.com/this-time-the-crowd-of-people-is-expected-to-increase-due-to-g-20-in-the-trade-fair/#respond Sat, 23 Sep 2023 15:40:22 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2646

व्यापार मेला में जी—20 की वजह से इस बार लोगों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
23 सितंबर 2023

प्रगति मैदान में हर साल 14—27 नवंबर के बीच लगने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में इस बार दर्शकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जाहिर की जा रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि यहां पर जी—20 का आयोजन हुआ था. जिसकी वजह से नए प्रगति मैदान को देखने के लिए लोगों के मन में उत्सुकता का भाव है.

व्यापार मेला का संचालन करने वाली संस्था आईटीपीओ का आकलन है कि इस बार हर दिन डेढ़ लाख लोग मेला देखने आ सकते हैं. यही वजह है कि सभी तैयारी उसी को ध्यान में रखकर की जा रही है. इस बार व्यापार मेला का 42वां संस्करण होगा. इसकी थीम वसुधैव कुटुम्बकम—व्यापार द्धारा एकजुटता रखी गई है.

14 नंवबर से शुरू होने वाले व्यापार मेला में आम लोगों को सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक प्रवेश मिलेगा. जबकि मेला का आयोजन शाम सात बजे तक चलेगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/this-time-the-crowd-of-people-is-expected-to-increase-due-to-g-20-in-the-trade-fair/feed/ 0 2646