trapped – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Mon, 06 Nov 2023 11:25:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 trapped – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 YouTuber Elvish Yadav trapped in rave party and snake smuggling case https://www.delhiaajkal.com/youtuber-elvish-yadav-trapped-in-rave-party-and-snake-smuggling-case/ https://www.delhiaajkal.com/youtuber-elvish-yadav-trapped-in-rave-party-and-snake-smuggling-case/#respond Mon, 06 Nov 2023 11:24:57 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3012

यूटयूबर एल्विश यादव फंसे रेव पार्टी और सांपों की तस्करी मामले में

बृजेंद्र नाथ
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
3 नवंबर 2023

यू—टयूबर एल्विश यादव शुक्रवार को बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आए. नोएडा पुलिस ने उनके खिलाफ रेव पार्टी करने के साथ ही सांपों और उसके जहर का कारोबार करने के आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनीमल की ओर से किये गए एक स्टिंग आपॅरेशन के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है. इस संस्था ने कहा है कि उसने एल्विश यादव से रेव पार्टी आयोजित कराने और वहां पर सांप का जहर उपलब्ध कराने के लिए बात की थी. जिसके उपरांत एल्विश यादव ने अपने एजेंट राहुल से मिलने की सलाह दी थी. राहुल ने जब अपने 5 अन्य साथी के साथ संस्था और इसके साथ सादे कपड़ों में आए पुलिस—वन विभाग के अधिकारियों के साथ डील की. वहां पर 5 अजगर सहित कुल 9 सांप और सांप का 20 मिली लीटर जहर दिखाया तो उसके बाद उनको गिरफतार कर लिया गया. संस्था के लोगों ने इस मुलाकात का स्टिंग वीडियो भी बना लिया.

मेनका गांधी ने इस मामले में एल्विश यादव को गिरफतार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह सही है कि पुलिस ने एल्विश यादव को आरोपी बनाया है. लेकिन वह मुख्य साजिशकर्ता है. ऐसे में उसे तुरंत गिरफतार किया जाए. इस बीच, एल्विश यादव ने अपने उपर  लगे आरोपों को गलत करार देते हुए कहा है कि यह साजिश है. वह इस तरह की किसी भी हरकत में शामिल नहीं हैं. पुलिस की जांच में यह साफ हो जाएगा. उन्होंने पुलिस को हर संभव सहयोग करने का इरादा भी व्यक्त किया है. एल्विश ने इसको लेकर अपना एक वीडियो भी जारी किया है. इस बीच, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि एल्विश यादव हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के करीबी हैं. इस मामले में मनोहर लाल खटटर को यह बताना चाहिए कि वह अपने मंचों से एल्विश को प्रमोट क्यों करते रहे हैं. यह रिश्ता क्या कहलाता है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/youtuber-elvish-yadav-trapped-in-rave-party-and-snake-smuggling-case/feed/ 0 3012