train operators – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 28 Sep 2023 11:21:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 train operators – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 25 trains going from Delhi to Punjab affected due to farmers movement https://www.delhiaajkal.com/25-trains-going-from-delhi-to-punjab-affected-due-to-farmers-movement/ https://www.delhiaajkal.com/25-trains-going-from-delhi-to-punjab-affected-due-to-farmers-movement/#respond Thu, 28 Sep 2023 11:21:40 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2705 किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली से पंजाब जाने वाली 25 ट्रेन प्रभावित

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 सितंबर2023

पंजाब में शुरू हुए किसान आंदोलन की वजह से दैनिक रेलगाड़िया के संचालक पर भी असर पड़ने लगा है. उत्तर रेलवे ने कहा है कि इस वजह से उत्तर रेलवे की 25 रेलगाड़ियां प्रभावित हुई है.

सूत्रों के मुताबिक किसान आंदोलन की वजह से सबसे अधिक अंबाला और फिरोजपुर मंडल में रेल यातायात प्रभावित हुआ है. किसान आंदोलनकारी यहां पर रेल की पटरी पर आ गए हैं. जिसकी वजह से रेल गाड़ियों का संचालन मुश्किल हो गया है. यही वजह है कि उत्तर रेलवे ने अपनी दो दर्जन से अधिक रेलगाड़ियां के संचालन को रद्द किया है या फिर उनके रूट में परिवर्तन किया है. इसके अलावा कुछ गाड़ियों को उनके निर्धारित स्थान से पहले ही खत्म किया जा रहा है.

उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि यह स्थिति कब तक बनी रहेगी. यह कहना फिलहाल मुश्किल है. इसकी वजह यह है कि जब तक रेल की पटरिया पूरी तरह से आंदोलनकारी से मुक्त नहीं होती है. उस समय तक रेलगाड़िया को चलाना मुश्किल रहेगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/25-trains-going-from-delhi-to-punjab-affected-due-to-farmers-movement/feed/ 0 2705