terrorist – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 05 Jan 2024 08:02:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 terrorist – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Hizbul terrorist Javed Ahmed Mattu arrested from Nizamuddin area of ​​Delhi. https://www.delhiaajkal.com/hizbul-terrorist-javed-ahmed-mattu-arrested-from-nizamuddin-area-of-delhi/ https://www.delhiaajkal.com/hizbul-terrorist-javed-ahmed-mattu-arrested-from-nizamuddin-area-of-delhi/#respond Fri, 05 Jan 2024 08:02:22 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3483

हिजबुल का आतंकी जावेद अहमद मट्टू दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
4 जनवरी 2024

दिल्ली पुलिस ने हिजबुल के एक बड़े आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी का नाम हिजबुल कमांडर जावेद अहमद मट्टू है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने जावेद मट्टू को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी क्राइम एसजीएस धालीवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को भी इस आतंकी की तलाश थी.

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी क्राइम एसजीए धारीवाल ने गुरुवार को बताया कि जावेद अहमद मट्टू जम्मू कश्मीर में कई आतंकी हमलों में वांछित था. जावेद पांच अलग-अलग मामलों में पांच पुलिस अधिकारियों की हत्या में भी शामिल रहा है. वह ए++ नामित आतंकवादी है. वह जम्मू-कश्मीर के सोपोर का रहने वाला है.

धारीवाल ने बताया कि जावेद अहमद मट्टू जम्मू-कश्मीर में रहने वाले आतंकी समूहों में अंतिम जीवित आतंकी है. पुलिस के अनुसार 2010 के बाद से जावेद मट्टू कभी पकड़ा नहीं गया. यह पहली मौका है जब वह पुलिस के हत्थे चढ़ा है.मट्टू को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के पास से गिरफ्तार किया गया है. वह अक्सर अपना स्थान बदलता रहता था.

स्पेशल सीपी क्राइम धारीवाल ने कहा कि जावेद अहमद मट्टू पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भी चुका है. जांच में यह सामने आया है कि मट्टू जम्मू-कश्मीर पुलिस का भी वांछित आतंकी है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/hizbul-terrorist-javed-ahmed-mattu-arrested-from-nizamuddin-area-of-delhi/feed/ 0 3483
Special cell arrested ISIS terrorist, NIA had announced a reward of Rs 3 lakh https://www.delhiaajkal.com/special-cell-arrested-ias-terrorist-nia-had-announced-a-reward-of-rs-3-lakh/ https://www.delhiaajkal.com/special-cell-arrested-ias-terrorist-nia-had-announced-a-reward-of-rs-3-lakh/#respond Mon, 02 Oct 2023 16:04:28 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2782

स्पेशल सेल ने आईएसआईएस आतंकी को अरेस्ट किया, एनआईए ने घोषित कर रखा था तीन लाख रूपये का इनाम

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
2 अक्टूबर 2023

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस के एक आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा को अरेस्ट किया है. वह पेशे से इंजीनियर है. पुणे पुलिस ने उसको पकड़ा था. लेकिन वह उसकी हिरासत से भाग गया था. जिसके बाद से वह दिल्ली में अलग जगह पर छुपकर रह रहा था. उसकी गिरफतारी पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए, ने तीन लाख रूपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था.

स्पेशल सेल ने जिस आतंकी को अरेस्ट किया है. वह दिल्ली का रहने वाला है. उससे पूछताछ के आधार पर दो अन्य लोगों को अरेस्ट किया गया है. इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में तरल कैमिकल और जेहादी साहित्य पकड़ा गया है. यह कहा जा रहा है कि ये आतंकी दिल्ली में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे. जो तरल कैमिकल इनके पास से जब्त किया गया है. उससे वह बम बनाते थे. ऐसे बम का सफल परीक्षण वह पुणे के जंगल में कर चुके थे.

शाहनवाज को पुणे पुलिस ने उसके एक साथी के साथ बाइक चोरी करते हुए पकड़ा था. पुणे पुलिस को लगा कि उन्होंने बाइक चोरों के गिरोह के सदस्यों को पकड़ा है. लेकिन पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे आईएसआईएस के स्लीपर मॉडल के सदस्य हैं. उन्होंने तरल कैमिकल से बम बनाने और उसके सफल परीक्षण की जानकारी भी पुलिस को दी थी. पुणे पुलिस की हिरासत से शाहनवाज भाग गया था. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/special-cell-arrested-ias-terrorist-nia-had-announced-a-reward-of-rs-3-lakh/feed/ 0 2782