Tarun Chugh – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 14 Oct 2023 18:58:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Tarun Chugh – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Under Operation Ajeya, the mission to safely repatriate Indians from crisis-hit areas has been started: Tarun Chugh https://www.delhiaajkal.com/under-operation-ajeya-the-mission-to-safely-repatriate-indians-from-crisis-hit-areas-has-been-started-tarun-chugh/ https://www.delhiaajkal.com/under-operation-ajeya-the-mission-to-safely-repatriate-indians-from-crisis-hit-areas-has-been-started-tarun-chugh/#respond Sat, 14 Oct 2023 18:58:12 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2936 आपरेशन अजेय के तहत संकट ग्रस्त क्षेत्रों से भारतीयों को सुरक्षित देश वापिस का मिशन शुरू : तरुण चुग

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
14 अक्टूबर 2023

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने प्रेस बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मजबूत सरकार का मूलमंत्र ‘ भारतीय नागरिकों की हित एवं सुरक्षा सर्वोपरि ‘ है. भारतीय नागरिक दुनिया में जहां कहीं भी हों. उनकी सुरक्षा के लिए भारत सरकार हमेशा तत्पर एवं कटिबद्ध है. ऑपरेशन अजेय के तहत इजरायल से आये भारतीयों के पहले जत्थे का स्वागत केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने हवाई अड्डे पर उपस्थित होकर स्वयं किया. भारत सरकार “ऑपरेशन अजेय” चलाकर इजरायल से 212 भारतीयों को सकुशल वापस लाई है.

चुग ने कहा कि इजरायल से आने वाले भारतीय भाई-बहनों ने दिल्ली हवाई अड्डा पर उतरकर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को साधुवाद और धन्यवाद दिया. विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य दर्शाते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार संवेदनशील और चौबीसों घंटे काम करने वाली सरकार है. विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और इजरायल स्थित भारतीय दूतावास इस संकट की घड़ी में चौबीस घंटें काम कर रहे हैं ताकि भारतीयों को सकुशल वापिस लाया जा सके.

राष्ट्रीय महामंत्री चुग ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद भारत सरकार की सोच एवं कार्यशैली में भारी परिवर्तन आया है. वर्ष 2015 में ऑपरेशन राहत चलाकर करीब 6700 भारतीय नागरिकों को यमन से सकुशल वापस लाया गया. वर्ष 2016 में ऑपरेशन संकट मोचन चलाकर युद्धग्रस्त सूडान से 160 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित एवं सकुशल देश वापस लाया गया. इसमें दो नेपाली नागरिकों भी शामिल थे. वर्ष 2021 में युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से 800 से ज्यादा भारतीय नगारिकों को सुरक्षित वापस देश लाया गया. वर्ष 2022 में आपरेशन गंगा चलाकर युद्धग्रस्त यूक्रेन से 22,500 भारतीय नागरिकों को सकुशल एवं सुरक्षित वापस देश लाया गया. वर्ष 2023 में ऑपरेशन कावेरी चलाकर 4097 लोगों को सुरक्षित वापस लाया गया. जिसमें 3961 भारतीय नागरिक और 136 विभिन्न देशों के नागरिक थे. आज हर भारतवासी को गर्व है कि भारत अब युद्धग्रस्त या संकटग्रस्त क्षेत्रों में अपने नागरिकों को सुरक्षित एवं सकुशल वापिस लाता है. साथ ही, अन्य देशों के नागरिकों को भी मदद पहुंचाता है.

इजरायल के युद्धग्रस्त क्षेत्र में कार्यरत भारतीय मीडियाकर्मियों की तारीफ करते हुए चुग ने कहा कि भारतीय पत्रकार युद्धग्रस्त क्षेत्र से साहसपूर्ण पत्रकारिता करते हुए पूरी दुनिया को ग्राउंड जीरो के समाचार उपलब्ध करा रहे हैं. मैं उन सभी पत्रकारों को नमन करता हूं कि जो युद्धग्रस्त क्षेत्र से बिना डर-भय के हिम्मत से हर एक खबर लोगों को पहुंचा रहे हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/under-operation-ajeya-the-mission-to-safely-repatriate-indians-from-crisis-hit-areas-has-been-started-tarun-chugh/feed/ 0 2936
BJP is the only strong option for the development of Telangana: Chugh https://www.delhiaajkal.com/bjp-is-the-only-strong-option-for-the-development-of-telangana-chugh/ https://www.delhiaajkal.com/bjp-is-the-only-strong-option-for-the-development-of-telangana-chugh/#respond Wed, 11 Oct 2023 14:25:52 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2896 तेलंगाना के विकास के लिए भाजपा ही एक मजबूत विकल्प : चुग

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 अक्टूबर 2023

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने मिडिया में बयान जारी कर केसीआर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तेलंगाना की बीआरएस सरकार एक ऐसे गाड़ी की तरह है. जिस गाड़ी का स्टिरिंग मजलिस के हाथ में होगा. वह तेलंगाना को सही दिशा में नहीं ले जा सकती है. जिस गाड़ी का स्टिरिंग राष्ट्रवादी ताकत के हाथ में है. वही तेलंगाना को सही रास्ते पर ले जा सकती है.

उन्होंने कहा कि रोजगार के वादे पर विफल रहे केसीआर को तेलंगाना की जनता से वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है. पिछले 10 साल में बंगारू तेलंगाना बनाने का सपना दिखाकर सत्ता में आये केसीआर केवल और केवल परिवार और स्वयं के अहंकार में दुबे हुए हैं. बीआरएस की सरकार में अहंकार और भ्रष्टाचार , परिवारवाद , कानून व्यवस्था की बदहाली चरम पर है.

चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने परिवार की पॉलिटिक्स को समाप्त करके पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस को स्थापित किया है. प्रधानमंत्री मोदी इतने लोकप्रिय हैं कि दुनिया में चाहे कोई भी आपदा आए. कई देश प्रधानमंत्री मोदी की सलाह मानते हैं. आज प्रधानमंत्री मोदी के सशक्त और मजबूत नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया का नेतृत्व कर रहा है.

चुग ने कहा कि तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनने के बाद हर 17 सितंबर को प्रदेश के हर जिले-गांव में हैदराबाद विमोचन दिवस मनाया जाएगा. चुग ने कहा कि भारत आज सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक, हरित हाइड्रोजन का उत्पादन, ड्रोन तकनीक, अंतरिक्ष विज्ञान और अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत आज दुनिया में दूसरे नंबर पर मोबाईल बनाने वाला, तीसरा सबसे ज्यादा स्टार्टउप रखने वाला और चौथा रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादक है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के युवाओं को दुनिया के युवाओं से मुकाबला करने के लिए एक मजबूत मंच देने का काम किया है.

चुग ने कहा कि मजलिस से निजात पाना है और जनता का कल्याण करने वाली सरकार लानी है तो एक मात्र रास्ता नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे कमल फूल की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है. तेलंगाना की जनता को तय करना है कि अगले पांच वर्षों तक तेलंगाना में देश को मजबूती देने वाली भाजपा शासन करेगी या भ्रष्ट-घोटालेबाज बीआरएस और कांग्रेस. केसीआर की पार्टी का एक ही लक्ष्य है कि कविता को जेल जाने से बचाना और केटीआर को मुख्यमंत्री बनाना.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjp-is-the-only-strong-option-for-the-development-of-telangana-chugh/feed/ 0 2896
Punjab has become a mafia state : BJP https://www.delhiaajkal.com/punjab-has-become-a-mafia-state-bjp/ https://www.delhiaajkal.com/punjab-has-become-a-mafia-state-bjp/#respond Thu, 28 Sep 2023 10:55:43 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2699 Delhi Aajkal Bureau, Delhi
28 September 2023

BJP national general secretary Tarun Chugh today squarely blamed Punjab Chief Minister Bhagwant Mann for making Punjab a “mafia state”.

In a statement Chugh took exception to the manner in which police and politicians have been reportedly patronising the mafias in the state making life of a common man miserable and insecure.

He said a politics of vendetta has been unleashed in the state to silence the voice of people who speak against the flourishing mafias, be it gangsters , transport mafias or sand mafias or drug mafias.

Taking a strong view of the blame game between an AAP MLA and Tarn Taran SSP, Chugh said such incidents shake the confidence of the people in the Bhagwant Mann government and instill a sense of fear and uncertainty.

He said it was an alarming situation where the AAP MLAs are themselves raising a voice of protest against the ruling AAP party and are questioning its style of working. Before the Tarn Taran incident a similar incident had happened in Amritsar where AAP MLA Kunwar Vijay Pratap questioned the opening of the eminence school.

It is not just the crippling state of the economy but the entire style of governance of the AAP government that has started sending negative messages to the entire border state.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/punjab-has-become-a-mafia-state-bjp/feed/ 0 2699
Chugh demands White Paper on Punjab economy https://www.delhiaajkal.com/chugh-demands-white-paper-on-punjab-economy/ https://www.delhiaajkal.com/chugh-demands-white-paper-on-punjab-economy/#respond Thu, 28 Sep 2023 06:37:53 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2695 Chugh demands White Paper on Punjab economy

Delhi Aajkal Bureau, Delhi
28 September 2023

BJP national general secretary Tarun Chugh demanded the Bhangwant Mann government to release a white paper on the state of Punjab economy as the debt burden on the state has skyrocketed  ever since the AAP government came to power.

He said the Bhagwant Mann government has miserably failed to rationalize the state economy as the debt on every Punjabi has started getting overbearing.

Chugh said there have been reports that the Bahgwant Mann government now wants to mortgage the bus stands in the state to raise funds.

He demanded the AAP government to come clear on the matter and also define what are the financial constraints that are driving it to resort to such desperate measures.

Chugh recalled how the state Governor had pointed out the outrageous debt of Rs 50,000 crores that the AAP government had raised in its tenure of last two years.

He said it was unprecedented and the state government needs to explain it because Punjab cannot be held to ransom by the Bhagwant Mann government.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/chugh-demands-white-paper-on-punjab-economy/feed/ 0 2695
Union Home Minister Amit Shah holds high level meeting on BJP’s ‘Punjab Strategy’ https://www.delhiaajkal.com/union-home-minister-amit-shah-holds-high-level-meeting-on-bjps-punjab-strategy/ https://www.delhiaajkal.com/union-home-minister-amit-shah-holds-high-level-meeting-on-bjps-punjab-strategy/#respond Tue, 26 Sep 2023 15:52:06 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2680 भाजपा की ‘ पंजाब रणनीति ‘ पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की उच्च स्तरीय बैठक

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली 

26 सितंबर 2023

ऐसे समय में जब पंजाब के अंदर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच खींचतान और तकरार लगातार बढ़ रही है. दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब की राजनीति को लेकर पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान पार्टी महासचिव और पंजाब के प्रभारी तरुण चुग भी मौजूद थे. यह माना जा रहा है कि बैठक के दौरान यह चर्चा भी की गई की कांग्रेस – आम आदमी पार्टी की लड़ाई के बीच भाजपा अपनी उपस्थिति कैसे बढ़ा सकती है.

 यह माना जा रहा है की बैठक के दौरान पंजाब की नई राजनीतिक स्थिति के बीच भाजपा ने अपने विस्तार को लेकर बनाई गई रणनीति पर चर्चा की. इसके साथ ही राज्य में शिरोमणि अकाली दल या अन्य किसी दल के साथ गठबंधन के मुद्दे पर भी चर्चा की गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के भाजपा नेताओं को सलाह दी कि वह सबसे पहले उन क्षेत्रों पर ध्यान दें. जहां पार्टी की स्थिति बहुत कमजोर है. इसके साथ ही उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि उन लोकसभा सीटों की पहचान प्राथमिकता के आधार पर की जाए. जहां भाजपा को निश्चित रूप से सफलता हासिल होगी. उन्होंने इन सीटों पर भाजपा का प्रचार तुरंत आधार पर शुरू करने का भी निर्देश दिया. यह बताया जा रहा है कि इस दौरान तरुण चुग ने पंजाब में भाजपा की तैयारी और वहां चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति को लेकर जानकारी साझा की. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा पार्टी महासचिव और पंजाब के प्रभारी तरुण चुग, पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, शवेत मलिक ,राजेंद्र मोहन सिंह छीना,

राज कुमार वेरका आदि उपस्थित थे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/union-home-minister-amit-shah-holds-high-level-meeting-on-bjps-punjab-strategy/feed/ 0 2680
Chugh welcomes One Nation, One Election initiative of Modi govt. https://www.delhiaajkal.com/chugh-welcomes-one-nation-one-election-initiative-of-modi-govt/ https://www.delhiaajkal.com/chugh-welcomes-one-nation-one-election-initiative-of-modi-govt/#respond Mon, 04 Sep 2023 07:00:51 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2367 Delhi Aajkal Bureau , Delhi
2 September 2023

BJP national general secretary Tarun Chugh today welcomed the move by the Modi government to constitute a high- level committee to chalk out a strategy for conducting simultaneous polls through the `one nation, one election’ concept. 

Chugh said  the new initiative of the Central government  was an urgent requirement as the present system takes a heavy toll on resources and finances for organising elections separately.

Combining the assembly and parliamentary election would help to save time, money and official duty hours of the Election Commission and the bureaucracy.

He said all the opposition parties must join hands with the Modi government  to evolve the new system of one election throughout the country simultaneously.

Chugh also welcomed the appointment of former President Ram Nath Kovind as head of the panel that would study the whole process to be undertaken. 

He reaffirmed that  the new concept will bring consistency and continuity in policies and programmes of the Central and state governments as these two would focus on developmental activities. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/chugh-welcomes-one-nation-one-election-initiative-of-modi-govt/feed/ 0 2367
Rahul should clarify the country on the alliance between himself and China: Chugh https://www.delhiaajkal.com/rahul-should-clarify-the-country-on-the-alliance-between-himself-and-china-chugh/ https://www.delhiaajkal.com/rahul-should-clarify-the-country-on-the-alliance-between-himself-and-china-chugh/#respond Fri, 01 Sep 2023 12:21:07 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2311 राहुल देश को अपने और चीन के मध्य गठबंधन पर  स्पष्ट करे : चुग

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली 

31 अगस्त 2023

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने “राहुल के चीन प्रेम राग ” पर कटाक्ष  करते हुए कहा कि  राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच एक भारत विरोधी षड्यंत्र रूपी समझोता हुआ है. देश चाहता हैं की कांग्रेस चीन  प्रेम राग के समझौता को सार्वजनिक करे.

चुग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मांग की कि राहुल गांधी द्वारा चीन में कांग्रेस पार्टी और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच में जो पार्टी टू पार्टी समझौता हुआ था. उसकी शर्तों को सार्वजनिक करें. यदि अगले चौबीस घंटे में एमओयू को सार्वजनिक नहीं करते हैं और जवाब नहीं देते हैं, तो उनकी चुप्पी इस बात का प्रमाण माना जाएगा कि राहुल गांधी भारत अर्थात इंडिया से गद्दारी की है.

उन्होंने कहा कि पार्टी टू पार्टी हुए एमओयू को सार्वजनिक करने की मांग करने की वजह है कि ऐसी ख़बरें आती हैं कि उस समझौते में ही लिखा है कि राहुल गांधी भारत के खिलाफ कोई जासूसी करेंगे और चीन को जानकारी देंगे. 

उसमें यह भी शायद लिखा है कि जब भी भारतीय सेना अपनी पराक्रम का परिचय देगी और चीनी सैनिकों की गर्दन मरोड़ेगी, तब राहुल गाँधी ट्वीट कर कहते हैं कि “सरेंडर मोदी” . तवांग पर जब भारतीय सेना चीनी सेना को रोकेगी, तब राहुल गांधी कहेंगे कि भारतीय सेना चीनी सेना से पिट गयी. राहुल गाँधी भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने में लगे रहते हैं. राहुल गांधी कहते हैं कि भारत माता का एक टुकड़ा चीरकर चीन को दे दिया गया. जबकि इतिहास गवाह है कि 43 हजार स्क्वायर किलोमीटर भारत की भूमि चीन को तब दे दी गयी. जब पंडित नेहरू हिंदी चीनी भाई भाई का नारा लगा रहे थे. तो क्या राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री को गद्दार कहेंगे?  सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में भारत की एक इंच भूमि पर भी किसी ने कोई कब्जा नहीं किया है ना ही करने दिया जाएगा .

]]>
https://www.delhiaajkal.com/rahul-should-clarify-the-country-on-the-alliance-between-himself-and-china-chugh/feed/ 0 2311
BJP attacks Congress on issues of nepotism, corruption https://www.delhiaajkal.com/bjp-attacks-congress-on-issues-of-nepotism-corruption/ https://www.delhiaajkal.com/bjp-attacks-congress-on-issues-of-nepotism-corruption/#respond Tue, 29 Aug 2023 05:54:14 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2267 परिवारवाद, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा का कांग्रेस पर हमला

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 अगस्त 2023

भाजपा ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर परिवारवाद, भ्रष्टाचार वाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 के आम चुनाव के मद्देनजर भाजपा लगातार इन दलों पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर हमलावर है. भाजपा रणनीति के तहत कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) राष्ट्रीय जनता दल  समेत अन्य दलों को परिवारवाद के मुद्दे पर घेर रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद सोमवार को भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने भी कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति और अन्य विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए उसे ‘फोर्जरी पार्टी’ करार दिया है.

भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के अंदर लूट, भ्रष्टाचार की संस्कृति कांग्रेस ने शुरु की है. देश के अंदर संस्थागत भ्रष्टाचार अथवा भ्रष्टाचार को संस्थागत करना ये कांग्रेस की देन हैं. जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, राहुल गांधी या जीजाजी (रॉबर्ट वाड्रा) हों, ये सभी किसी न किसी घोटालों में शामिल रहे हैं. देश की जनता के मन में भी यह साफ है कि कांग्रेस एक ‘फोर्जरी पार्टी’ है.

चुघ ने कहा कि कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल समेत कई अन्य दल केवल परिवारवाद में विश्वास करते हैं. ये सभी दल परिवारवादी और भ्रष्टाचारी लोगों का जमावड़ा हैं. ये देश में अन्य युवाओं को बढ़ावा देने की बजाय केवल अपने ही बच्चों को आगे बढ़ाने में विश्वास रखते हैं. आम जनता को इन दलों की सच्चाई पता चल गई है. यही कारण है कि जनता अब इन दलों को सबक सिखाने के मूड में है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjp-attacks-congress-on-issues-of-nepotism-corruption/feed/ 0 2267
AAP subverting Constitutional working : Chugh  https://www.delhiaajkal.com/aap-subverting-constitutional-working-chugh/ https://www.delhiaajkal.com/aap-subverting-constitutional-working-chugh/#respond Mon, 28 Aug 2023 06:45:39 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2243 Delhi Aajkal Bureau , Delhi

26 August 2023

BJP national general secretary Tarun Chugh today lambasted Chief Minister Bhagwant Mann and his party workers for insulting and defying people occupying Constitutional offices. 

He said Chief Minister Bhagwant Mann’s defiance to the Punjab Governor is just one example of it.

The Governor has raised Constitutional issues which the chief minister refuses to acknowledge due to his partisan political interests. 

The AAP has in fact become a symbol of anarchy in Punjab and elsewhere.

In Delhi it it defying Lieutenant Governor and it is obstructing Constitutional authority of the State Governor. 

On the ground level the AAP leaders in Punjab have been defying and insulting Deputy Commissioners and  other officers. Every other day there’s gross violation of the dignity of government officials.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/aap-subverting-constitutional-working-chugh/feed/ 0 2243
Article 370 abrogation a visionary step by PM Modi led govt: Tarun Chugh  https://www.delhiaajkal.com/article-370-abrogation-a-visionary-step-by-pm-modi-led-govt-tarun-chugh/ https://www.delhiaajkal.com/article-370-abrogation-a-visionary-step-by-pm-modi-led-govt-tarun-chugh/#respond Thu, 24 Aug 2023 11:21:37 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2179 Delhi Aajkal Bureau, Delhi

22 August 2023

BJP National general secretary and incharge Jammu and Kashmir Tarun Chugh on Tuesday said that abrogation of Article 370 is a visionary step by PM Modi led government.

Reacting sharply to a statement by CPI(M) leader MY Tarigami that article 370 abrogation was an assault on foundations of India, Chugh said that anybody taking any other view point on this is playing in the hands of anti-national forces.

He said that it has integrated J&K with rest of the country and has opened new vistas of development and growth for the people.

Earlier, MY Tarigami had stated that the abrogation of Article 370 was not only an “assault” on the rights of people of Jammu and Kashmir, but also on the foundations of India.

He also said that if the Supreme Court does not stop the Centre’s “unconstitutional move”, it will have profound implications.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/article-370-abrogation-a-visionary-step-by-pm-modi-led-govt-tarun-chugh/feed/ 0 2179