Special cell – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 03 Oct 2024 15:01:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Special cell – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Special Cell Arrested Two Sharp Shooter Of Himanshu Bhau Gang After Encounter In Kanjhawala https://www.delhiaajkal.com/special-cell-arrested-two-sharp-shooter-of-himanshu-bhau-gang-after-encounter-in-kanjhawala/ https://www.delhiaajkal.com/special-cell-arrested-two-sharp-shooter-of-himanshu-bhau-gang-after-encounter-in-kanjhawala/#respond Thu, 03 Oct 2024 15:01:45 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4005 दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नारायण में अंधाधुंध फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल हुई. उसने हिमांशु भाउ गिरोह के दो शार्प शूटरों को कंझावला इलाके में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों बदमाशों ने कुछ दिन पहले नारायणा इलाके में एक कार शोरूम के बाहर 20 राउंड अंधाधुंध फायरिंग कर इलाके में दहशत उत्पन्न कर दी थी.

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि हिमांशु भाउ गिरोह के दो शार्प शूटर कंझावला इलाके में आने वाले हैं. इसके बाद स्पेशल सेल ने वहां पर अपना जाल बिछाकर इन बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस को देखने के बाद इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके उपरांत पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें एक बदमाश अरमान मलिक को पैर में गोली लग गई. पुलिस ने उसके एक अन्य साथी दीपक को भी गिरफ्तार कर लिया. दीपक अंतरराष्ट्रीय स्तर का बॉक्सिंग खिलाड़ी है. वह किक बॉक्सिंग में तीन गोल्ड मेडल भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत चुका है.

यह बताया जा रहा है कि नारायणा इलाके में जिस कार शोरूम के बाहर इन बदमाशों ने फायरिंग की थी. उस शोरूम के मालिक से 5 करोड रुपए की फिरौती मांगी गई थी. हिमांशु भाऊ इस समय विदेश में बैठकर अपना गैंग चलाता है. पुलिस लगातार उसके शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर रही है. लेकिन वह लगातार नए शार्प शूटर भी भर्ती करता जा रहा है. इस समय वह दिल्ली के टॉप 10 बदमाशों की लिस्ट में शामिल है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/special-cell-arrested-two-sharp-shooter-of-himanshu-bhau-gang-after-encounter-in-kanjhawala/feed/ 0 4005
Special cell arrested ISIS terrorist, NIA had announced a reward of Rs 3 lakh https://www.delhiaajkal.com/special-cell-arrested-ias-terrorist-nia-had-announced-a-reward-of-rs-3-lakh/ https://www.delhiaajkal.com/special-cell-arrested-ias-terrorist-nia-had-announced-a-reward-of-rs-3-lakh/#respond Mon, 02 Oct 2023 16:04:28 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2782 स्पेशल सेल ने आईएसआईएस आतंकी को अरेस्ट किया, एनआईए ने घोषित कर रखा था तीन लाख रूपये का इनाम

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
2 अक्टूबर 2023

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस के एक आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा को अरेस्ट किया है. वह पेशे से इंजीनियर है. पुणे पुलिस ने उसको पकड़ा था. लेकिन वह उसकी हिरासत से भाग गया था. जिसके बाद से वह दिल्ली में अलग जगह पर छुपकर रह रहा था. उसकी गिरफतारी पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए, ने तीन लाख रूपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था.

स्पेशल सेल ने जिस आतंकी को अरेस्ट किया है. वह दिल्ली का रहने वाला है. उससे पूछताछ के आधार पर दो अन्य लोगों को अरेस्ट किया गया है. इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में तरल कैमिकल और जेहादी साहित्य पकड़ा गया है. यह कहा जा रहा है कि ये आतंकी दिल्ली में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे. जो तरल कैमिकल इनके पास से जब्त किया गया है. उससे वह बम बनाते थे. ऐसे बम का सफल परीक्षण वह पुणे के जंगल में कर चुके थे.

शाहनवाज को पुणे पुलिस ने उसके एक साथी के साथ बाइक चोरी करते हुए पकड़ा था. पुणे पुलिस को लगा कि उन्होंने बाइक चोरों के गिरोह के सदस्यों को पकड़ा है. लेकिन पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे आईएसआईएस के स्लीपर मॉडल के सदस्य हैं. उन्होंने तरल कैमिकल से बम बनाने और उसके सफल परीक्षण की जानकारी भी पुलिस को दी थी. पुणे पुलिस की हिरासत से शाहनवाज भाग गया था. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/special-cell-arrested-ias-terrorist-nia-had-announced-a-reward-of-rs-3-lakh/feed/ 0 2782