Sikh Gurdwara – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 05 Oct 2023 12:15:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Sikh Gurdwara – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 National Gatka Competition will be organized on 11-12 October at Talkatora Stadium. https://www.delhiaajkal.com/national-gatka-competition-will-be-organized-on-11-12-october-at-talkatora-stadium/ https://www.delhiaajkal.com/national-gatka-competition-will-be-organized-on-11-12-october-at-talkatora-stadium/#respond Thu, 05 Oct 2023 12:10:58 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2813

तालकटोरा स्टेडियम में 11—12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
5 अक्टूबर 2023

भारत के सबसे पुराने पंजीकृत गतका संगठन, नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 11 वीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप 11 से 12 अक्टूबर 2023 को गतका एसोसिएशन दिल्ली और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से आयोजित की जाएगी.

यह गतका चैंपियनशिप नई दिल्ली के प्रसिद्ध तालकटोरा स्टेडियम में होगी. इस में पुरुषों और महिलाओं की विभिन्न श्रेणियों में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर प्रतिभागी भाग लेंगे. गतका एसोसियेशन ने कहा है कि वह इस पारंपरिक मार्शल आर्ट मुकाबलों की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

इस प्रतिष्ठित गतका प्रतियोगिता की तैयारी और संगठन का आकलन करने के लिए नई दिल्ली में नेशनल गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई.  जिसमें गतका एसोसिएशन दिल्ली के चेयरमैन व दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्य सरबजीत सिंह विर्क, प्रदेश अध्यक्ष गुरमीत सिंह राणा, महासचिव जीतिंदरपाल सिंह, संयुक्त सचिव मेजर सिंह और कोचिंग डायरेक्टोरेट के डाइरेक्टर जोगिंदर सिंह बुध विहार भी उपस्थित थे.

बैठक के दौरान गतका चौंपियनशिप के आयोजन की व्यवस्था की देखरेख के लिए जिम्मेदार विभिन्न समितियों को उनकी विशिष्ट जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया.  ग्रेवाल और विर्क ने चौंपियनशिप के बारे में अधिक जानकारी देते हुए इस बात पर प्रकाश डाला कि विभिन्न आयु समूहों का प्रतिनिधित्व करने वाली लगभग 18 राज्यों के लड़कों और लड़कियों की गतका टीमें इस दो दिवसीय राष्ट्रीय आयोजन में भाग लेंगी.

आयोजकों ने प्रतिभागियों के आराम और सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक उपाय किए हैं. जिसमें लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग आवास, साथ ही मानार्थ लंगर प्रदान करने की व्यवस्था भी शामिल है. इसके अतिरिक्त, रेफरी और जजों के लिए आवास सुविधाएं सुरक्षित की गई हैं. उन्होंने राज्यों के सभी गतका खिलाड़ियों को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न राज्यों की गतका टीमों को अनुमोदित खेल किटों में ही शामिल होने पर जोर दिया. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/national-gatka-competition-will-be-organized-on-11-12-october-at-talkatora-stadium/feed/ 0 2813
Delegation of Delhi Sikh Gurdwara Management Committee met Union Home Minister Amit Shah regarding Sikh issues. https://www.delhiaajkal.com/delegation-of-delhi-sikh-gurdwara-management-committee-met-union-home-minister-amit-shah-regarding-sikh-issues/ https://www.delhiaajkal.com/delegation-of-delhi-sikh-gurdwara-management-committee-met-union-home-minister-amit-shah-regarding-sikh-issues/#respond Mon, 25 Sep 2023 15:51:14 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2657

सिख मुद्दों को लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिला

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
25 सितंबर 2023

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मीटिंग के संबंध में जानकारी साझा करते हुए सरदार हरमीत सिंह कालका और सरदार जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले चंद्रयान-3 और जी20 की सफलता पर भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बधाई दी.

इसके पश्चात सिख पंथ के मसलों को लेकर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया. प्रतिनिधिमंडल ने अमित शाह को सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर के खिलाफ चल रहे केसों के बारे में बताया तथा उनके संज्ञान में लाया गया कि किस प्रकार सज्जन कुमार को एक केस में बरी कर दिया गया.  जिसके बाद सिख कौम के दिलों को गहरी चोट पहुंची है.

उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री से गुरुद्वारा डोंगमार साहिब, गुरुद्वारा ज्ञान गोदरी साहिब और शिलांग के सिखों के बारे में भी चर्चा की. गृह मंत्री ने सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वस्त किया कि जल्द ही इन मुद्दों पर कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित को धन्यवाद देते हैं क्योंकि एक समय था. जब सरकार से कोई कार्य करवाने के लिए सरकारों को घेरना और धरना देना पड़ता था. लेकिन आज सरकार सिख कौम की आवाज़ सुनती है. उनके मुद्दों पर चर्चा के लिए समय भी देती है. उन्होंने पूरी संगत का आभार व्यक्त किया. जिन्होंने दिल्ली में सेवा करने की जिम्मेवारी मौजूदा टीम को सौंपी.

इस प्रतिनिधिमंडल में सरदार हरविंदर सिंह के. पी., सरदार एमपीएस चड्ढा, सरदार आत्मा सिंह लुबाना, सरदार भूपिंदर सिंह भुल्लर, सरदार गुरुमीत सिंह भाटिया और सरदार गुरदेव सिंह आदि शामिल थे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/delegation-of-delhi-sikh-gurdwara-management-committee-met-union-home-minister-amit-shah-regarding-sikh-issues/feed/ 0 2657