SGA – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 05 Jan 2024 08:02:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 SGA – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Hizbul terrorist Javed Ahmed Mattu arrested from Nizamuddin area of ​​Delhi. https://www.delhiaajkal.com/hizbul-terrorist-javed-ahmed-mattu-arrested-from-nizamuddin-area-of-delhi/ https://www.delhiaajkal.com/hizbul-terrorist-javed-ahmed-mattu-arrested-from-nizamuddin-area-of-delhi/#respond Fri, 05 Jan 2024 08:02:22 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3483 हिजबुल का आतंकी जावेद अहमद मट्टू दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
4 जनवरी 2024

दिल्ली पुलिस ने हिजबुल के एक बड़े आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी का नाम हिजबुल कमांडर जावेद अहमद मट्टू है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने जावेद मट्टू को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी क्राइम एसजीएस धालीवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को भी इस आतंकी की तलाश थी.

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी क्राइम एसजीए धारीवाल ने गुरुवार को बताया कि जावेद अहमद मट्टू जम्मू कश्मीर में कई आतंकी हमलों में वांछित था. जावेद पांच अलग-अलग मामलों में पांच पुलिस अधिकारियों की हत्या में भी शामिल रहा है. वह ए++ नामित आतंकवादी है. वह जम्मू-कश्मीर के सोपोर का रहने वाला है.

धारीवाल ने बताया कि जावेद अहमद मट्टू जम्मू-कश्मीर में रहने वाले आतंकी समूहों में अंतिम जीवित आतंकी है. पुलिस के अनुसार 2010 के बाद से जावेद मट्टू कभी पकड़ा नहीं गया. यह पहली मौका है जब वह पुलिस के हत्थे चढ़ा है.मट्टू को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के पास से गिरफ्तार किया गया है. वह अक्सर अपना स्थान बदलता रहता था.

स्पेशल सीपी क्राइम धारीवाल ने कहा कि जावेद अहमद मट्टू पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भी चुका है. जांच में यह सामने आया है कि मट्टू जम्मू-कश्मीर पुलिस का भी वांछित आतंकी है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/hizbul-terrorist-javed-ahmed-mattu-arrested-from-nizamuddin-area-of-delhi/feed/ 0 3483