security of Parliament – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 23 Dec 2023 06:54:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 security of Parliament – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Home Ministry is reviewing, CISF will handle the security of Parliament https://www.delhiaajkal.com/home-ministry-is-reviewing-cisf-will-handle-the-security-of-parliament/ https://www.delhiaajkal.com/home-ministry-is-reviewing-cisf-will-handle-the-security-of-parliament/#respond Sat, 23 Dec 2023 06:54:32 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3280 गृह मंत्रालय कर रही समीक्षा, सीआईएसएफ संभालेगी संसद की सुरक्षा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
21 दिसंबर 2023

संसद में दो युवकों की घुसपैठ और उनके सदन में कूदने की घटना के बाद संसद की सुरक्षा को चाक- चौबंद करने के लिए कई कदम उठाए जाने शुरू कर दिए गए हैं. केंद्र सरकार सुरक्षा को पहले से बेहतर और सुदृढ़ करने के लिए यहां की सुरक्षा दिल्ली पुलिस की जगह सीआईएसएफ को देने पर भी विचार कर रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय इस मुद्दे पर सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न एजेंसियों के साथ बातचीत कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय का यह मानना है कि सीआईएसएफ को सुरक्षा देने से यहां की सुरक्षा को पहले से बेहतर बनाया जा सकता है. इसकी वजह यह है कि सीआईएसएफ पहले से ही एयरपोर्ट और अन्य स्थानों पर बॉडी स्केनर सहित कई अन्य उच्च सुरक्षा उपकरण के साथ अपनी सेवा दे रही है. उसे इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहतर अनुभव है. संसद में हमले के बाद यहां पर भी फुल बॉडी स्कैनर लगाने की अनुशंसा की गई है. सीआईएसएफ पर किसी का दबाव भी काम नहीं करेगा. इसकी वजह यह है कि सीआईएसएफ का बाहरी लोगों के साथ बहुत ज्यादा संपर्क नहीं रहता है. जबकि दिल्ली पुलिस पिछले लंबे अरसे से यहां सुरक्षा व्यवस्था दे रही है. ऐसे में कई लोगों की दिल्ली पुलिस के तंत्र के अंदर भी बेहतर पहुंच बन गई है. जिसकी वजह से कई बार व्यक्तिगत आधार पर भी सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही हो जाती है.

 केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संसद में घुसपैठ और हमला करने के मामले में सीआरपीएफ के महानिदेशक के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय जांच टीम गठित की है. यह संसद में घुसपैठ और हमला मामले की जांच करने के साथ ही यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने संबंधी सलाह भी देगी. स्वयं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि यह कमेटी उन सभी बिंदुओं की जांच करेगी. जो किसी भी तरह के संभावित सुरक्षा चूक को हमेशा के लिए खत्म करने में उपयोगी होगी. उन्होंने यह भी कहा था कि यह समिति अगले 15-20 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट लोकसभा सचिवालय को सौंप देगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/home-ministry-is-reviewing-cisf-will-handle-the-security-of-parliament/feed/ 0 3280
Big lapse in the security of Parliament, three youths jumped into Parliament from the audience gallery. https://www.delhiaajkal.com/big-lapse-in-the-security-of-parliament-three-youths-jumped-into-parliament-from-the-audience-gallery/ https://www.delhiaajkal.com/big-lapse-in-the-security-of-parliament-three-youths-jumped-into-parliament-from-the-audience-gallery/#respond Wed, 13 Dec 2023 08:02:39 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3190 संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, तीन युवक दर्शक दीर्घा से संसद के अंदर कूदे

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
13 दिसंबर 2023

देश की संसद में बुधवार को बड़ी चूक देखने को मिली. तीन युवक दर्शक दीर्घा से संसद भवन के अंदर कूद गए. जहां पर संसद की कार्रवाई चलती है. उन्हें ऊपर से कूदता देखकर कुछ सांसदों ने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया. इसके उपरांत इन युवकों ने वहां पर स्प्रे फैलाना शुरू कर दिया. वह कुछ नारे भी लगा रहे थे. हालांकि वह क्या नारे लगा रहे थे. यह शोर-शराबा में कोई सुन नहीं पाया. यहां यह बताना उल्लेखनीय है कि भाजपा के ही शासनकाल में कई साल पहले 13 दिसंबर के दिन ही संसद पर हमला हुआ था. संसद पर हमले की बरसी के दिन ही इस घटना के फिर से होने के बाद संसद के सुरक्षा इंतजाम पर बड़ा सवालिया निशान लग गया है.

इस घटना के सामने आने के बाद संसद के सुरक्षाकर्मियों ने युवकों को पड़कर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस इन युवकों से पूछताछ कर रही है. यह घटना इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है कि कुछ साल पहले 13 दिसंबर को ही संसद पर हमला हुआ था. जब पाकिस्तान के आतंकियों ने संसद भवन में घुसने का प्रयास करते हुए अंधाधुंध गोलियां चलाई थी. जिसमें हमारे कई Paramilitary बल के जवान और संसद की सुरक्षा में लगने वाले सुरक्षाकर्मी की मौत भी हुई थी. यह युवक जब संसद में कूदे, उस समय प्रधानमंत्री या गृहमंत्री वहां मौजूद नहीं थे. लेकिन विपक्ष के प्रमुख नेता राहुल गांधी वहां पर मौजूद थे. इसके अलावा केंद्र सरकार के दो वरिष्ठ मंत्री अश्वनी वैष्णव और एक अन्य मंत्री भी वहां पर मौजूद थे. इसके अलावा कई सांसद भी वहां पर उपस्थित थे. इस घटना के बाद संसद भवन में अपरा तफरी मच गई. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/big-lapse-in-the-security-of-parliament-three-youths-jumped-into-parliament-from-the-audience-gallery/feed/ 0 3190