Security Chowk – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 16 Dec 2023 10:51:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Security Chowk – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 MP Security Chowk report will come out in next 20 days https://www.delhiaajkal.com/mp-security-chowk-report-will-come-out-in-next-20-days/ https://www.delhiaajkal.com/mp-security-chowk-report-will-come-out-in-next-20-days/#respond Sat, 16 Dec 2023 10:36:09 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3239 सांसद सुरक्षा चौक की रिपोर्ट अगले 20 दिन में आएगी सामने

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली 

15 दिसंबर 2023

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद पर हुए हमले को लेकर पहली बार बोलते हुए कहा है कि जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बनाई है. भारत के एक वरिष्ठ पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में बनी यह कमेटी अगले 15 से 20 दिन में अपनी रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को सौंप देगी. उन्होंने कहा कि इस कमेटी को न केवल इस सुरक्षा चूक से संबंधित जांच के लिए कहा गया है बल्कि आगे से ऐसी घटना न हो. इसके लिए क्या सुरक्षा इंतजाम किये जाए. यह कमेटी उससे संबंधित सुझाव भी देगी. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यह निश्चित तौर पर सुरक्षा चूक का मामला है. लेकिन इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व में संसद में इस तरह से घुसने व यहां तक की पिस्तौल लेकर आने तक की करीब 40 घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन आगे से ऐसी कोई घटना न हो. इसके लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएंगे. इस मामले में त्वरित आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. उसकी जांच भी शुरू कर दी गई है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नागरिकता कानून उचित समय पर लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समान नागरिकता कानून को अवश्य लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. उसको लेकर उन्होंने संसद में जो कहा है. वह भाजपा की स्पष्ट नीति है. उन्होंने दक्षिण भारत में भाजपा की उपस्थिति के सवाल पर कहा कि अगला आम चुनाव इस  तरह की बहस को खत्म कर देगा. भाजपा वहां पर न केवल अपना वोट प्रतिशत बल्कि सीटों की संख्या भी बढ़ाएगी. तमिलनाडु से लेकर केरल तक हमारी ऐसी उपस्थित होगी. 

ReplyForward

]]>
https://www.delhiaajkal.com/mp-security-chowk-report-will-come-out-in-next-20-days/feed/ 0 3239