Sanjay Singh – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Mon, 25 Dec 2023 09:10:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Sanjay Singh – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Entire newly appointed wrestling association including Sanjay Singh suspended https://www.delhiaajkal.com/entire-newly-appointed-wrestling-association-including-sanjay-singh-suspended/ https://www.delhiaajkal.com/entire-newly-appointed-wrestling-association-including-sanjay-singh-suspended/#respond Mon, 25 Dec 2023 09:10:07 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3336 संजय सिंह समेत पूरा नवनियुक्त कुश्ती संघ सस्पेंड

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
24 दिसंबर 2023

नए पहलवानों और बृजभूषण शरण सिंह को लेकर चल रहे विवाद के बीच भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने WFI की नई बॉडी को सस्पेंड कर दिया है. जिसके बाद भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष संजय सिंह और उनकी पूरी टीम सस्पेंड कर दी गई है. खेल मंत्रालय ने यह बड़ा फैसला ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक के सन्यास लेने और बजरंग पुनिया का पद्मश्री वापस सम्मान वापस लेने के बाद उठाया है.

वहीं इससे पहले खेल मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि WFI के चुनाव निष्पक्ष और लोकतांत्रिक तरीके से हुए हैं. इसके साथ ही बजरंग के पद्मश्री सम्मान वापस लौटने पर मंत्रालय ने कहा था कि यह उनका निजी फैसला है. हम अब भी बजरंग से पद्मश्री लौटाने के फैसले को बदलने की मांग करेंगे.

सरकार का यह कदम ऐसे समय में आया है. जब साक्षी मलिक ने कुश्ती खेल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. जबकि बजरंग पूनिया ने प्रधानमंत्री निवास के बाहर फुटपाथ पर अपना पदम श्री मेडल रखते हुए उसे सरकार को वापस करने का ऐलान किया है. कुश्ती खिलाड़ियों की मांग थी कि कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. महिला कुश्ती खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इसके बाद सरकार ने वहां पर नए चुनाव कराने का ऐलान किया था. लेकिन इस चुनाव के बाद खिलाड़ियों ने कहा कि संजय सिंह का चुना जाना यह बताता है की कुश्ती संघ पर अप्रत्यक्ष रूप से बृजभूषण शरण सिंह का ही कब्जा है. ऐसे में वह इस खेल के साथ जुड़े नहीं रह सकते हैं. माना जा रहा है कि सरकार का यह कदम हरियाणा सहित कई राज्यों में जाट वोटो पर पड़ने वाले नकारात्मक असर की आशंका की वजह से उठाया गया है. बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप लगाने और आंदोलन करने वाले सभी खिलाड़ी जाट वर्ग से हैं. ऐसे में आने वाले चुनाव में इसका असर भाजपा पर होने की आशंका जाहिर की जा रही है

]]>
https://www.delhiaajkal.com/entire-newly-appointed-wrestling-association-including-sanjay-singh-suspended/feed/ 0 3336
Chief Minister Arvind Kejriwal met the families of jailed Manish Sisodia and Sanjay Singh on Diwali. https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-met-the-families-of-jailed-manish-sisodia-and-sanjay-singh-on-diwali/ https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-met-the-families-of-jailed-manish-sisodia-and-sanjay-singh-on-diwali/#respond Tue, 14 Nov 2023 11:12:32 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3103 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में बंद मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के परिजनों से दीवाली पर मिले

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
13 नवंबर 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल में बंद अपनी पार्टी के नेताओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए दीवाली पर उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने इन नेताओं के परिजनों को कहा कि वे सभी नेता आम आदमी पार्टी की ताकत और आदर्श हैं. आम आदमी पार्टी अंतिम समय तक उनके साथ रहेगी.

दीवाली के दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के घर पहुंचे. जहां उन्होंने मनीष सिसोदिया की पत्नी से मुलाकात की. इससे एक दिन पहले ही अदालत की इजाजत से मनीष सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए 6 घंटे के लिए अपने घर आए थे. सिसोदिया आबकारी नीति के मामले में जेल में बंद हैं.

इसके उपरांत अरविंद केजरीवाल ने पार्टी नेता और सांसद संजय सिंह के परिजनों से मुलाकात की. उनको भी शराब घोटाले के मामले में आरोपी बनाया गया है. वह भी इस मामले में जेल में बंद हैं. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि यह उनकी पार्टी को खत्म करने की सुनियोजित रणनीति है. जिसके तहत भाजपा उनके नेताओं को झूठे आरोपों में जेल भेज रही है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-met-the-families-of-jailed-manish-sisodia-and-sanjay-singh-on-diwali/feed/ 0 3103
Sanjay Singh’s arrest likely to hamper AAP’s mission 2024 https://www.delhiaajkal.com/sanjay-singhs-arrest-likely-to-hamper-aaps-mission-2024/ https://www.delhiaajkal.com/sanjay-singhs-arrest-likely-to-hamper-aaps-mission-2024/#respond Thu, 05 Oct 2023 09:18:20 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2809 संजय सिंह की गिरफ्तारी से अधर में फंस सकता है आम आदमी पार्टी का

 ‘ भारत जीतो अभियान ‘  

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली 

5 अक्टूबर 2023

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय , ईडी, ने करीब दस घंटे की पूछताछ के बाद गिरफतार कर लिया. भाजपा इसे भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कानून की कार्रवाई करार दे रही है. उसके नेताओं ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया है.लेकिन यह माना जा रहा है कि इससे दिल्ली में भाजपा की तुलना में आम आदमी पार्टी को ज्यादा राजनीतिक लाभ हो सकता है. जनता की सहानुभूति उसके साथ बढ़ सकती है. वही दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी को संजय सिंह की गिरफतारी से उसके मिशन 2024 के मोर्चे पर समस्या होगी. वह आम आदमी पार्टी के तेज—तर्रार नेता हैं और संसद में उसकी आवाज बुलंद करने के साथ ही विपक्षी गठबंधन इंडिया में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का प्रतिनिधित्व भी करते रहे हैं. ऐसे में संजय सिंह के न होने से इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी की स्थिति प्रभावित होने की आशंका उत्पन्न होगी.

संजय सिंह से पहले अलग मामलों में आरोपी के रूप में जांच एजेंसियां आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन, दिल्ली के पूर्व उप—मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफतार कर चुकी है. संजय सिंह की तरह ही ये दोनों नेता भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सबसे भरोसेमंद साथी थे. खासकर मनीष सिसोदिया को अरविंद केजरीवाल की आंख—कान माना जाता था. यह कहा जाता था कि उनकी आम आदमी पार्टी में वही स्थिति है. जो भाजपा में केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की है. वह पार्टी की रणनीति को अमलीजामा पहनाने से लेकर नए प्रदेशों में पार्टी के विस्तार के लिए भी कार्य करते थे. लेकिन पिछले साढ़े सात महीने से मनीष सिसोदिया जेल में हैं. उनके जेल जाने के बाद अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी के राष्ट्रीय विस्तार के लिए संजय सिंह पर काफी भरोसा कर रहे थे. यही वजह है कि इंडिया गठबंधन की बैठकों में संजय सिंह ही आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधित्व करते थे. संजय सिंह की गिरफतारी के बाद अरविंद केजरीवाल उनकी भूमिका किस नेता को देंगे.इस पर सभी की नजर है. लेकिन यह तय माना जा रहा है कि सत्येद्र जैन, मनीष सिसोदिया के बाद संजय सिंह की गिरफतारी से अरविंद केजरीवाल के मिशन 2024 पर बड़ा असर होगा. खासकर इंडिया गठबंधन में भी इसकी  वजह से उसकी स्थिति प्रभावित होगी. इसकी वजह यह है कि किसी भी नए प्रतिनिधि को वहां पर अपनी जगह बनाने, स्वयं को अरविंद केजरीवाल का विश्वस्त प्रतिनिधि नियुक्त करने की जददोजदह से गुजरना होगा. जबकि गठबंधन में शामिल अन्य दल इस स्थिति का उपयोग अपने हित के लिए कर सकते हैं. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/sanjay-singhs-arrest-likely-to-hamper-aaps-mission-2024/feed/ 0 2809
ED raids AAP MP Sanjay Singh’s house, BJP protests at Aam Aadmi Party office https://www.delhiaajkal.com/ed-raids-aap-mp-sanjay-singhs-house-bjp-protests-at-aam-aadmi-party-office/ https://www.delhiaajkal.com/ed-raids-aap-mp-sanjay-singhs-house-bjp-protests-at-aam-aadmi-party-office/#respond Wed, 04 Oct 2023 11:50:03 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2799 ईडी ने आप सांसद संजय सिंह के घर पर छापा मारा, भाजपा ने किया आम आदमी पार्टी कार्यालय पर प्रदर्शन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 अक्टूबर 2023

प्रवर्तन निदेशालय , ईडी, ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के घर पर छापा मारा. यह कहा गया कि दिल्ली शराब घोटाले में मनी लॉड्रिंग की जांच के लिए यह छापा मारा गया है. इस बीच, संजय सिंह ने अपने घर के बाहर एक पोस्टर लगाया. जिसमें लिखा था कि फक्कड़ हाउस में ईडी का स्वागत है. इस बीच, भाजपा ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर धरना—प्रदर्शन शुरू कर दिया. भाजपा ने कहा कि इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. उनको इस्तीफा देना चाहिए. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को वहां से हटाते हुए हिरासत में ले लिया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के प्रदर्शन और संजय सिंह के घर पर छापे को राजनीति से प्रेरित करार दिया. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के साथ ही 2024 के चुनाव आ रहे हैं. ऐसे में अपनी हार देखते हुए एक बार फिर से भाजपा ने अपनी मुख्य मुददो से ध्यान हटाओ नीति शुरू कर दी है. संजय सिंह के घर से ईडी को अगर कुछ मिले तो उसे देश को बताना चाहिए. वह इससे पहले भी इस मामले में हमारे कई नेताओं को बिना सबूत पकड़ने और उनके घर पर दबिश देने का कार्य कर चुके हैं. लेकिन क्या आज तक भी कोई सबूत भाजपा दे पाई है. यह उनका ऐसा खेल है. जिसका जनता के सामने खुलासा हो गया है.

आम आदमी पार्टी सरकार के नेता और मंत्री सौरभ भारद्धाज ने कहा कि यह झूठा और भ्रम फैलाने वाला छापा है. क्या वजह है कि पिछले दो साल से भी अधिक समय से आम आदमी पार्टी पर कई तरह के आरोप लगाने वाली भाजपा एक भी मामले में सबूत  नहीं दे पाई है. वह एक इमानदार पार्टी को बदनाम करने में लगी है. लेकिन सबूत नहीं दे रही है. क्या वजह है कि देश की हर एजेंसी को आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री केजरीवाल के पीछे लगाने के बाद भी उसके हाथ एक भी सबूत नहीं आ रहा है. जब दर्जनों एजेंसी दिन—रात किसी को लेकर जांच करेगी तो उसे कोई सबूत नहीं मिलेगा क्या. यह स्पष्ट है कि भाजपा जबरन के सबूत गढ़ना चाहती है. लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ उसे इसका भी अवसर नहीं मिल रहा है क्योंकि उन्होंने इमानदारी की नींव पर पार्टी खड़ी की है और सरकार बनाई है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ed-raids-aap-mp-sanjay-singhs-house-bjp-protests-at-aam-aadmi-party-office/feed/ 0 2799
Grand celebration of pen warrior honor ceremony https://www.delhiaajkal.com/grand-celebration-of-pen-warrior-honor-ceremony/ https://www.delhiaajkal.com/grand-celebration-of-pen-warrior-honor-ceremony/#respond Mon, 28 Aug 2023 07:04:35 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2252 कलम के योद्धा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
26 अगस्त 2023

दिल्ली के कांसटीटयूशन क्लब में वरिष्ठ पत्रकार और दिल्ली/एनसीआर के भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे पत्रकार साथियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर संजय सिंह, जनता दल ( यूनाइटेड) के राष्ट्रीय महासचिव
केसी त्यागी, पूर्व सांसद महाबल मिश्रा, विधायक विनय मिश्रा, पूर्व सांसद हरिकेश बहादुर , दिल्ली ओबीसी कमिशन के अध्यक्ष जगदीश यादव, SAFECURE सिक्युरिटी की अध्यक्षा पारूल सिंह , डा आदित्यनाथ झा ट्रस्ट के संयोजक एवं शिक्षाविद डा भरत झा, राधिका झा , बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुधींदर भदौरिया, दिल्ली फायर सर्विस के पूर्व चीफ डॉ. धर्मपाल भारद्वाज, समेत कई सम्मानित अतिथि मौजूद रहे.

इस अवसर पर सीएनएन नयूज 18 की वरिष्ठ पत्रकार अरुणिमा ,एबीपी के संपादक आशीष कुमार सिंह , नेटवर्क 10 न्यूज़ चैनेल के संपादक संजय गोस्वामी , न्यूज़ नशा की संपादक विनीता यादव , डीडी न्यूज के विनोद मल्होत्रा, शिक्षाविद प्रोफेसर एके सैनी, प्रोफेसर दुर्गेश त्रिपाठी, भारतीय जन संचार संस्थान की सुरभि दहिया, रितु यादव, प्रो. हंसराज सुमन, प्रो. संध्या, शिक्षाविद दयानन्द वत्स एवं दैनिक जागरण के कार्यकारी संपादक अनुराग, अमर उजाला मेरठ से वाहिद, अपनी दिल्ली के संजय गुप्ता , जावेद हुसैन, सुरेश झा, के. डी. पाठक, आर. के. जायसवाल, अशोक कुमार,अजय पांडे, नीति सोमानी, शीला जैन
समेत क़रीब दो सो प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को सम्मानित किया गया.

पारुल सिंह ने कहा राजधानी दिल्ली में यह पहला ऐसा कार्यक्रम रहा , जहां किसी पत्रकार संगठन के कार्यक्रम में देश के नामचीन मीडिया संस्थानों के वरिष्ठ पत्रकारों को इस तरह भव्य आयोजन में सम्मानित किया गया .

]]>
https://www.delhiaajkal.com/grand-celebration-of-pen-warrior-honor-ceremony/feed/ 0 2252