Reliance – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 15 Nov 2024 12:45:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Reliance – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 RELIANCE AND DISNEY ANNOUNCE COMPLETION OF TRANSACTION TO FORM JOINT VENTURE https://www.delhiaajkal.com/reliance-and-disney-announce-completion-of-transaction-to-form-joint-venture/ https://www.delhiaajkal.com/reliance-and-disney-announce-completion-of-transaction-to-form-joint-venture/#respond Fri, 15 Nov 2024 12:45:46 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4190 रिलायंस और डिज्नी के बीच ज्वाइंट वेंचर के लिए लेनदेन पूरा

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
14 नवंबर 2024

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (“आरआईएल”), वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (“वायाकॉम 18”) और द वॉल्ट डिज़नी कंपनी (एनवाईएसई: डीआईएस) (“डिज़्नी”) ने घोषणा की कि वायाकॉम 18 के मीडिया और जियोसिनेमा व्यवसायों का स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (“एसआईपीएल”) में विलय पूरा हो गया है. एनसीएलटी मुंबई, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग और अन्य नियामक प्राधिकरणों द्वारा अनुमोदन के बाद यह घोषणा की गई. इसके अलावा रिलायंस ने ज्वाइंट वेंचर में ₹ 11,500 करोड़ (~ यूएस $ 1.4 बिलियन) का निवेश किया है. ज्वाइंट वेंचर ने वायाकॉम 18 और आरआईएल को शेयर आवंटित कर दिए हैं.

इस लेन-देन में जेवी का मूल्य पोस्ट-मनी आधार पर ₹ 70,352 करोड़ (~ यूएस $ 8.5 बिलियन) माना गया है. संयुक्त उद्यम पर आरआईएल का नियंत्रण रहेगा. इसमें आरआईएल का 16.34%, वायकॉम18 का 46.82% और डिज्नी का 36.84% हिस्सा होगा.

नीता एम. अंबानी संयुक्त उद्यम की अध्यक्ष होंगी. जबकि रणनीतिक मार्गदर्शन के लिए उदय शंकर को संयुक्त उद्यम का उपाध्यक्ष बनाया गया है.

भारत में संयुक्त उद्यम पर टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म के सबसे प्रतिष्ठित और आकर्षक मीडिया ब्रांड हैं. टीवी चैनल्स ‘स्टार’ और ‘कलर्स’ के अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ‘जियोसिनेमा’ और ‘हॉटस्टार’ दर्शकों को मनोरंजन और खेल से जुड़े कंटेंट का व्यापक विकल्प देंगे.

संयुक्त उद्यम भारत की सबसे बड़ी मीडिया और मनोरंजन कंपनियों में से एक होगी. जिसका प्रो-फॉर्मा संयुक्त राजस्व मार्च 2024 में समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए करीब ₹ 26,000 करोड़ (~US$ 3.1 बिलियन) रहा. संयुक्त उद्यम 100 से अधिक टीवी चैनल संचालित करता है और सालाना 30,000+ घंटे टीवी मनोरंजन सामग्री बनाता है. JioCinema और Hotstar डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का कुल सब्सक्रिप्शन बेस 5 करोड़ से अधिक है. संयुक्त उद्यम के पास क्रिकेट, फ़ुटबॉल और अन्य खेलों में खेल अधिकारों का एक बड़ा पोर्टफोलियो है.

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (“CCI”) ने 27 अगस्त 2024 को लेनदेन को मंजूरी दे दी थी. सीसीआई के अलावा इस सौदे को यूरोपीय संघ, चीन, तुर्की, दक्षिण कोरिया और यूक्रेन में एंटी-ट्रस्ट अधिकारियों द्वारा भी मंजूरी मिल गई है.

ज्वाइंट वेंचर पर बोलते हुए, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश डी अंबानी ने कहा, “इस ज्वाइंट वेंचर के गठन के साथ, भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग एक परिवर्तनकारी युग में प्रवेश कर रहा है. डिज्नी के साथ संबंधो के अलावा हमारी गहरी रचनात्मक विशेषज्ञता और भारतीय उपभोक्ता की हमारी बेजोड़ समझ भारतीय दर्शकों के लिए किफायती कीमतों पर बेजोड़ कंटेंट सुनिश्चित करेगी. मैं ज्वाइंट वेंचर के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसकी सफलता की कामना करता हूं.”

वॉल्ट डिज़्नी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉबर्ट ए. इगर ने कहा, “यह हमारे साथ भारत के उपभोक्ताओं के लिए भी एक रोमांचक क्षण है क्योंकि हम इस संयुक्त उद्यम के माध्यम से देश में शीर्ष मनोरंजन संस्थाओं में से एक बना रहे हैं. रिलायंस के साथ मिलकर हम इस महत्वपूर्ण मीडिया बाज़ार में दर्शकों को मनोरंजन, खेल सामग्री और डिजिटल सेवाओं का और भी अधिक मज़बूत पोर्टफोलियो प्रदान करेंगे.”

बोधि ट्री सिस्टम्स के सह-संस्थापक उदय शंकर ने कहा, “भारत में मीडिया और मनोरंजन उद्योग में बदलाव लाने की इस यात्रा में भागीदार बनकर जेम्स और मैं उत्साहित हैं. रचनात्मकता, बदलाव और नए युग के उपभोक्ता को अभूतपूर्व स्तर का अनुभव प्रदान करने के लिए हम प्रतिबद्ध है. साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य भारत का सबसे बड़ा एकीकृत मीडिया प्लेटफ़ॉर्म बनाना है. जो अभिनव और रोमांचक तरीकों से बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा.”

संयुक्त उद्यम का नेतृत्व तीन सीईओ करेंगे. केविन वाज़ सभी प्लेटफ़ॉर्म पर एंटरटेनमेंट ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व करेंगे. किरण मणि संयुक्त डिजिटल ऑर्गेनाइजेशन का प्रभार संभालेंगे. संजोग गुप्ता संयुक्त स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व करेंगे. साथ मिलकर वे उद्योग में नए मानक स्थापित करेंगे.

एक अलग लेनदेन में, RIL ने वायाकॉम 18 में पैरामाउंट ग्लोबल की 13.01% की पूरी हिस्सेदारी ₹ 4,286 करोड़ में खरीद ली है. नतीजतन, अब वायाकॉम 18 का स्वामित्व, RIL के पास 70.49%, नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के पास 13.54% और बोधि ट्री सिस्टम्स के पास 15.97% रहेगा

]]>
https://www.delhiaajkal.com/reliance-and-disney-announce-completion-of-transaction-to-form-joint-venture/feed/ 0 4190
Reliance will generate half of Gujarat’s green energy – Mukesh Ambani https://www.delhiaajkal.com/reliance-will-generate-half-of-gujarats-green-energy-mukesh-ambani/ https://www.delhiaajkal.com/reliance-will-generate-half-of-gujarats-green-energy-mukesh-ambani/#respond Thu, 11 Jan 2024 06:03:07 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3568 गुजरात की आधी ग्रीन एनर्जी पैदा करेगा रिलायंस – मुकेश अंबानी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
10 जनवरी 2024

गुजरात के ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में अगले 10 वर्षों तक रिलायंस निवेश जारी रखेगा. वर्ष 2030 तक गुजरात की ग्रीन एनर्जी खपत का करीब आधा हिस्सा, रिलायंस उत्पादित करेगा. इसकी घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में की.

गुजरात, ग्रीन डेवलेपमेंट में वैश्विक नेता बनकर उभरे इसके लिए रिलायंस ने जामनगर में 5,000 एकड़ में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू कर दिया है. अंबानी ने कहा कि “इससे बड़ी संख्या में ग्रीन नौकरियाँ पैदा होंगी और ग्रीन प्रोडक्ट और सामग्रियों का उत्पादन संभव होगा. जो गुजरात को हरित उत्पादों का अग्रणी निर्यातक बना देगा.”

गुजरात को अपनी मातृभूमि और कर्मभूमि बताते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में रिलायंस ने देश में करीब 12 लाख करोड़ का निवेश किया है और इसमें से एक तिहाई से अधिक का निवेश अकेले गुजरात में किया गया है. उन्होंने कहा कि 7 करोड़ गुजरातियों के सपने पूरे करने के लिए रिलायंस कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/reliance-will-generate-half-of-gujarats-green-energy-mukesh-ambani/feed/ 0 3568
JioMart And Meta Celebrate A Year Of Making Shopping Easier For India  https://www.delhiaajkal.com/jiomart-and-meta-celebrate-a-year-of-making-shopping-easier-for-india/ https://www.delhiaajkal.com/jiomart-and-meta-celebrate-a-year-of-making-shopping-easier-for-india/#respond Fri, 29 Sep 2023 11:44:32 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2734 Delhi Aajkal Bureau, Delhi

29 September 2023

Celebrating one year of enabling Indians to shop with ease, JioMart and WhatsApp’s collaboration has proven to be one of the most successful partnerships in the domestic retail space. Reliance Retail’s JioMart, one of India’s leading e-marketplaces, has successfully implemented and fulfilled orders through WhatsApp. The partnership has enabled consumers to simply browse and shop for their household needs through WhatsApp chat services.  

Last year, in a global-first product experience initiative, Jio Platforms partnered with Meta to offer JioMart-on-WhatsApp. JioMart-on-WhatsApp experience is revolutionizing the way millions of businesses across the country connect with their consumers while bringing unparalleled simplicity and convenience to people’s shopping experience. 

Sandhya Devanathan, Vice President, Meta India, said, “JioMart’s end-to-end shopping experience on WhatsApp was a global-first innovative integration for Meta, and we are pleased with this strategic partnership. The growth JioMart has seen since both sales and customer acquisition on WhatsApp is a testament to the fact that businesses and people are finding messaging to be the faster, more convenient way to get things done. Business messaging is an area with real momentum, and these chat-based experiences will be a game-changer around the world.”

Commenting on the occasion, Sandeep Varaganti, CEO, JioMart, said, The launch of JioMart on WhatsApp last year has been a phenomenal success, we are able to truly democratize digital commerce for everyone and bring in new customers. In fact, we have witnessed a 6X month-on-month growth in new customers coming from this platform. We have been expanding our offerings on the platform and now have multi-categories available on the catalogue, from groceries and fashion to electronics. We will also be able to offer collections from the Reliance Jewels range soon. Together, we are determined to make this new channel of digital shopping a success and fill the need gap of the digitally shy customers and reach a larger audience across the country.”

As part of the anniversary celebrations, JioMart will offer unmatched prices and discounts up to 70% on products across categories on WhatsApp shopping. Adding some glitz and excitement to the JioMart-on-WhatsApp Anniversary Dhamaka, JioMart is hosting a live session on their social media platforms for consumers onSeptember 29, 2023 at 6:00 p.m. Consumers can register on JioMart Facebook Event and join celebrities, Gauahar Khan and RJ Kisna live and stand a chance to win iPhones and more than 200 exciting prizes!

By simply sending ‘Hi’ to the JioMart number (+917977079770) on WhatsApp, one will instantly receive the shopping catalogue, notifications on current offers and deals. You can browse the catalog and explore aisles of unlimited products on offer at JioMart, add products to your cart and complete your purchases, all within WhatsApp. With this hassle-free service, customers can order as per their convenience, no time or quantity restrictions.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/jiomart-and-meta-celebrate-a-year-of-making-shopping-easier-for-india/feed/ 0 2734
7 years and 7 impacts of Reliance Jio https://www.delhiaajkal.com/7-years-and-7-impacts-of-reliance-jio/ https://www.delhiaajkal.com/7-years-and-7-impacts-of-reliance-jio/#respond Tue, 05 Sep 2023 06:18:40 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2380 रिलायंस जियो के 7 साल और 7 इंपेक्ट

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
5 सितंबर 2023

रिलायंस जियो ने कहा है कि उसकी सेवा के सात साल पूरे होने पर उसने दूरसंचार बाजार और ग्राहकों का जीवन पूरी तरह से बदल दिया है. रिलायंस जियो ने कहा है कि सात साल पहले जब रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी ने जियो के लॉन्च की घोषणा की थी. उस समय किसी ने भी नहीं सोचा था कि एक दिन रिलायंस जियो देश के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्टर की रीढ़ बन जाएगा. पिछले 7 सालों में जियो ने देश में बहुत कुछ बदल दिया है. इसका सीधा असर आम आदमी की जिंदगी पर पड़ा है. रिलायंस जियो ने इन सात सालों में आए सात बड़े बदलाव की भी जानकारी साझा की है.  

फ्री आउटगोइंग कॉल – 5 सितंबर 2016 को अपने लॉन्च के पहले ही दिन रिलायंस जियो ने देश में मंहगी आउटगोइंग कॉलिंग का युग समाप्त कर दिया. भारत में रिलायंस जियो पहली कंपनी बनी, जिसने आउटगोइंग कॉल को फ्री कर दिया. जो आज तक जारी है.

कम हुआ डेटा और मोबाइल का बिल- दूसरा जबर्दस्त असर पड़ा मोबाइल डेटा की कीमतों पर. जियो के आने से पहले डेटा करीब 255 रू प्रति जीबी की दर से उपलब्ध था. जियो ने बेहद आक्रमक तरीके से डेटा की कीमतें घटा दीं और डेटा 10 रू प्रति जीबी से कम कीमत पर मिलने लगा. फ्री कॉलिंग और डेटा कीमतें कम होने से मोबाइल का बिल काफी कम हो गया.

डेटा खपत में देश हुआ अव्वल-  डेटा की कीमतें कम होने का सीधा असर डेटा की खपत पर पड़ा. जियो के आने से पहले भारत डेटा खपत के मामले में दुनिया में 155 वें नंबर पर था और आज भारत पहले दो में शामिल है. जियो के नेटवर्क पर प्रतिमाह अब 1,100 करोड़ जीबी डेटा की खपत होती है. जियो ग्राहक औसतन 25 जीबी डेटा प्रतिमाह इस्तेमाल करता है. जो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है.

मोबइल की छोटी स्क्रीन में पूरी दुकान – जियो की वजह से डेटा सस्ता हुआ तो मोबाइल पर ही दुनिया सिमट आई. एंटरटेनमेंट के लिए अब समय निकालने की जरूरत खत्म हुई. कहीं भी, कभी भी मनोरंजन एक क्लिक में मिलने लगा. रेल हो, हवाई जहाज हो या सिनेमा सबकी टिकट ऑनलाइन बुक होने लगी. होटल बुकिंग और फूड साइट्स व ऐप्स पर बूम देखने को मिलने लगा. टूरिज्म में बहार आ गई. ई-कॉमर्स कंपनियों ने पूरी दुकान ही मोबाइल में समेट दी.

ऑनलाइन क्लास और ऑफिस- कोविड का वो बुरा दौर तो सबको याद ही होगा. शिक्षा और ऑफिस घर से ही चलने लगे थे. घंटों इंटरनेट का इस्तेमाल होता था. वजह एक ही थी किफायती कीमतों पर डेटा की उपलब्धता. जियो ने कहा कि कल्पना कीजिए अगर डेटा के रेट जियो लॉन्च से पहले वाले होते यानी 255 रू जीबी तो क्या हाल होता.

डिजिटल पेमेंट से खत्म हुई खुले पैसे की किच किच – भारत सरकार के यूपीआई ओपन डिजिटल पेमेंट सिस्टम ने सबकुछ बदल कर रख दिया. छोटे बड़े बैंक, पेटीएम और फोनपे जैसी वॉलेट कंपनियों समेत फाइनेंशियल क्षेत्र के दिग्गज इस पहल से जुड़ गए. मकसद था हर मोबाइल में पेमेंट सिस्टम की मार्फत पैसे का लेनदेन. आज रेहड़ी पटरी से लेकर 5 स्टार होटल तक इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. जियो समेत सभी दूरसंचार कंपनियों का डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्टर इसमें काम आया. परंतु यूपीआई की सफलता का श्रेय, बहुत हद तक डेटा की कम कीमतों को जाता है. जिसने आम भारतीय को डिजिटल पेमेंट सिस्टम यूज करने का हौंसला दिया. जियो के लॉन्च के साथ ही डेटा रेट्स 25 गुना कम हो गए थे.

2जी से 4जी की ओर- अपने लॉन्च के अगले ही साल यानी 2017 में कंपनी ने जियोफोन बाजार में उतारा. मकसद था 2जी ग्राहकों को 4जी में शिफ्ट करना जिससे वे भी डिजिटल इकोनॉमी का हिस्सा बन सकें. जियोफोन के 13 करोड़ से अधिक मोबाइल बिके. यह किसी भी एक देश में किसी एक मॉडल के बिकने वाले सबसे अधिक मोबाइल थे. इसकी अगली कड़ी में कंपनी ने जियोभारत प्लेटफॉर्म लॉन्च कर 2जी ग्राहकों को 4जी में खींचने की मुहिम तेज कर दी है. जियो के साथ कॉर्बन नाम की कंपनी ‘भारत’ नाम से 4जी फीचर फोन बना रही है. जल्द ही कुछ और कंपनियों के भी इस मुहिम से जुड़ने की उम्मीद है.  

डिजिटल डिवाइड हुआ कम- पहले केवल अमीर ही डेटा का इस्तेमाल कर सकते थे. इसकी वजह थी मंहगी डेटा कीमतें. जियो ने अमीर-गरीब की इस खाई को पाट दिया. अब हर कोई आसानी से डेटा इस्तेमाल कर सकता है. 4जी शहरों से निकल कर गांव तक पहुंचा. जिसका असर यह पड़ा कि अब गांव वालों को भी शहरी व्यक्तियों की तरह हर डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध हैं. जन-धन खातों को ऑपरेट करना हो. सरकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन हो या ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर खरीददारी हो. अब हर तरह का डिजिटल काम गांव में बैठ कर भी आसानी से किया जा सकता है.

यूनीकॉर्न की बाढ़- 1 बिलियन डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाले स्टार्टअप्स को यूनीकॉर्न कहते हैं. जियो के आने से पहले देश में मात्र 4-5 यूनीकॉर्न थे. जो अब बढ़कर 108 यूनीकॉर्न हो गए हैं. इनमें से अधिकतर डिजिटल इकोनॉमी का हिस्सा हैं. जिसकी रीढ़ रिलायंस जियो है. आज भारतीय यूनीकॉर्न का कुल मूल्यांकन 28 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. जोमैटो के फाउंडर, दिपेंद्र गोयल हो या नेटफ्लिक्स के सीईओ रीड हेस्टिंग्स, सभी भारत में अपनी तरक्की के लिए, जियो के योगदान की खुलकर तारीफ करते हैं. भारतीय अर्थशास्त्री उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय डिजिटल इकोनॉमी जल्द ही 1 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा छू लेगी.

भविष्य का रोडमैप यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस – हाल ही में मुकेश अंबानी ने सभी भारतीयों को जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मुहैया कराने का वायदा किया है. अंबानी का मानना है कि डेटा की तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी हर भारतीय का हक है. इस तकनीक ने अपनी अहमियत की झलक दिखानी भी शुरु कर दी है. उम्मीद है कि 5जी की रफ्तार पर सवार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आम भारतीय के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभाएगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/7-years-and-7-impacts-of-reliance-jio/feed/ 0 2380
Reliance Consumer Products Limited launches Campa Cricket infused with electrolytes https://www.delhiaajkal.com/reliance-consumer-products-limited-launches-campa-cricket-infused-with-electrolytes/ https://www.delhiaajkal.com/reliance-consumer-products-limited-launches-campa-cricket-infused-with-electrolytes/#respond Sat, 02 Sep 2023 10:56:50 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2327 Delhi Aajkal Bureau, Delhi

1 September 2023

Reliance Consumer Products Limited (RCPL), the FMCG arm and fully-owned subsidiary of Reliance Retail Ventures Limited (RRVL), today announced the expansion of its beverage portfolio with the launch of a unique cricket-themed drink, Campa Cricket.

Bursting with electrolytes, Campa Cricket is a crisp lemon-flavoured carbonated drink dedicated to passionate cricket fans across India. The refreshing beverage has been especially developed to rehydrate and revitalize consumers on and off-field.

“Campa Cricket aims to forge a strong connection between brand Campa and one of India’s biggest passions, the game of cricket. While the drink is infused with electrolytes to replenish vital salts, it also provides fizzy lemony refreshment to cricket fans, whether they are cheering for their favourite cricketers or going about their day-to-day chores,” said an RCPL spokesperson.

Campa Cricket will be available to consumers in several formats, including a convenient 250ml pack priced at Rs 20 and a shareable 500ml pack priced at Rs 30. The beverage is set to be launched in key states, including Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh, Telangana, Gujarat, Maharashtra, West Bengal and Uttar Pradesh.

The introduction of Campa Cricket is a testimony to RCPL’s vision of offering a wide range of high-quality and innovative products to Indian consumers at compelling price points. With this launch, RCPL strengthens its growing beverage range that includes drinks from Campa, Raskik and Sosyo Hajoori.

RCPL’s versatile FMCG portfolio currently comprises daily essentials under its own brand Independence, confectionery from Lotus Chocolates and Toffeeman, Sri Lanka’s leading biscuit brand, Maliban, Alan’s Bugles corn chips and a wide range of home and personal care products under brands such as Dozo, Enzo and Get Real.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/reliance-consumer-products-limited-launches-campa-cricket-infused-with-electrolytes/feed/ 0 2327
‘Jio Air Fiber’ to be launched on Ganesh Chaturthi – Mukesh Ambani https://www.delhiaajkal.com/jio-air-fiber-to-be-launched-on-ganesh-chaturthi-mukesh-ambani/ https://www.delhiaajkal.com/jio-air-fiber-to-be-launched-on-ganesh-chaturthi-mukesh-ambani/#respond Tue, 29 Aug 2023 06:14:35 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2271 ‘जियो एयर फाइबर’ गणेश चतुर्थी को लॉन्च होगा – मुकेश अंबानी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 अगस्त 2023

जियो के एयर फाइबर का इंतजार खत्म हुआ, गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर को इसे लॉन्च किया जाएगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना आम सभा में इसकी घोषणा की. जियो एयर फाइबर, 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर, घरों और दफ्तरों में वायलेस ब्राडबैंड सर्विस देगा. दूरसंचार के क्षेत्र में जियो एयर फाइबर के उतरने से उथल पुथल की संभावना है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज की आम सभा में मुकेश अंबानी ने कहा कि “1 करोड़ से अधिक परिसर हमारी ऑप्टिकल फाइबर सर्विस, जियो फाइबर से जुड़े हैं. अभी भी लाखों परिसर ऐसे हैं जहां वायर कनेक्टिविटी देना मुश्किलों भरा है. जियो एयर फाइबर इस मुश्किल को आसान करेगी. इसके जरिए हम 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं. जियो एयर फाइब के आने से हर दिन जियो 1.5 लाख नए ग्राहक जोड़ पाएगा.“

बताते चलें कि जियो का ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे भारत में 15 लाख किमी तक फैला हुआ है. ऑप्टिकल फाइबर पर ग्राहक औसतन प्रति माह 280 जीबी से अधिक डेटा का उपयोग करता है. जो जियो की प्रति व्यक्ति मोबाइल डेटा खपत से 10 गुना अधिक है.mb

Jio True 5G

]]>
https://www.delhiaajkal.com/jio-air-fiber-to-be-launched-on-ganesh-chaturthi-mukesh-ambani/feed/ 0 2271
Reliance becomes the country’s largest producer of fuel from straw https://www.delhiaajkal.com/reliance-becomes-the-countrys-largest-producer-of-fuel-from-straw/ https://www.delhiaajkal.com/reliance-becomes-the-countrys-largest-producer-of-fuel-from-straw/#respond Tue, 29 Aug 2023 05:43:12 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2263 पराली से ईंधन बनाने वाला देश का सबसे बड़ा उत्पादक बना रिलायंस

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 अगस्त 2023

सिर्फ एक साल पहले जैव ऊर्जा के क्षेत्र में उतरने वाला रिलायंस, पराली से ईंधन बनाने वाला देश का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कंपनी ने पहला कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट स्थापित किया है. इसके लिए रिलायंस ने स्वदेशी तौर पर कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) तकनीक विकसित की है. इस तकनीक का विकास रिलायंस की जामनगर स्थित दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी में किया गया. इसकी जानकारी रिलायंस की 46वीं वार्षिक आम सभा में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दी.

वार्षिक आम बैठक में कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट की जानकारी देते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, “हमने रिकॉर्ड 10 महीने में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में प्लांट लगाया है. हम तेजी से पूरे भारत में 25 प्लांट्स और लगाएंगे. हमारा लक्ष्य अगले 5 वर्षों में 100 से अधिक प्लांट लगाने का है. इन प्लांट्स में 55 लाख टन कृषि-अवशेष और जैविक कचरा खप जाएगा. जिससे लगभग 20 लाख टन कार्बन उत्सर्जन कम होगा और सालाना 25 लाख टन जैविक खाद का उत्पादन होगा.“

air pollution

पवन ऊर्जा के क्षेत्र में भी रिलायंस हाथ आजमाने को तैयार है. पवन चक्कियों के ब्लेड बनाने में इस्तेमाल होने वाले कार्बन फाइबर का बड़े पैमाने पर निर्माण कर, कंपनी इन ब्लेड्स की कीमत कम रखना चाहती है. इसके लिए रिलायंस दुनिया भर की विशेषज्ञ कंपनियों से हाथ मिला रही है. रिलायंस का लक्ष्य 2030 तक कम से कम 100 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन का है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/reliance-becomes-the-countrys-largest-producer-of-fuel-from-straw/feed/ 0 2263
Reliance Retail launches youth fashion retail format, Yousta https://www.delhiaajkal.com/reliance-retail-launches-youth-fashion-retail-format-yousta/ https://www.delhiaajkal.com/reliance-retail-launches-youth-fashion-retail-format-yousta/#respond Fri, 25 Aug 2023 05:18:42 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2200 Delhi Aajkal Bureau , Delhi

24 August 2023

India’s largest retailer, Reliance Retail today announced the launch of its youth-focused fashion retail format, Yousta with the opening of its first store in Hyderabad’s Sarath City Mall.

With contemporary tech-enabled store layouts, Yousta offers high-fashion at affordable prices targeted at young consumers. All products, for instance, are priced below Rs. 999, with a majority priced below Rs. 499.

Apart from housing unisex merchandise, character merchandise and a weekly refresh capsule, Yousta will drop brand new looks in its “Starring Now” collection every week, where the latest fashion is offered as a complete outfit with matching accessories.

Speaking on the launch, Akhilesh Prasad, President and CEO – Fashion and Lifestyle, Reliance Retail, said, “Yousta is a young and dynamic brand that underlines a way of life, which will grow and evolve with the youth of this country. The team will continuously work with India’s younger generation to understand their evolving fashion needs. Every day, will be ‘Day One’ in terms of freshness and relevance. Yousta will not only give a voice to the youth but also give them the freedom to express themselves, because for us, they are absolute stars.”

Yousta stores will boast several tech touch points, including QR-enabled screens for information sharing, self-checkout counters, complimentary Wi-Fi and charging stations.

Yousta has partnered with a non-profit for customers to donate old clothes at stores and allow them to be used for community programs. The brand’s commitment to sustainability and local communities is reflected in its stores featuring locally sourced and manufactured products. This not only allows Yousta to offer unique items but also helps it contribute to the growth of local economies and reduce its ecological footprint.

Yousta range is now available at the brand’s first store in Hyderabad and can also be accessed online through Ajio and JioMart.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/reliance-retail-launches-youth-fashion-retail-format-yousta/feed/ 0 2200