registrar office – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 11 Nov 2023 07:41:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 registrar office – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 There will be no crowd in the registrar office, you will be able to upload documents yourself https://www.delhiaajkal.com/there-will-be-no-crowd-in-the-registrar-office-you-will-be-able-to-upload-documents-yourself/ https://www.delhiaajkal.com/there-will-be-no-crowd-in-the-registrar-office-you-will-be-able-to-upload-documents-yourself/#respond Sat, 11 Nov 2023 07:36:33 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3086

रजिस्ट्रार कार्यालय में नहीं लगेगी भीड़, स्वयं कर पाएंगे दस्तावेज अपलोड

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
10 नवंबर 2023

दिल्ली के सब—रजिस्ट्रार कार्यालय में अपना वसीयतनामा कराने से लेकर किरायेदार इकरारनामा पंजीकृत कराने से लेकर अन्य कार्य के लिए जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली सरकार ने लोगों को इन कार्यालयों में लंबी लाइन से बचाने के लिए दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा देने का निर्णय किया है. आम लोग जो यहां पर अपने काम के लिए आते हैं. वह आने से पहले स्वयं अपने दस्तावेज को अपलोड कर पाएंगे. जिससे उनको इसके लिए यहां पर लंबी लाइनों में नहीं लगना होगा. इससे कार्यालय में उनको बहुत कम समय में अपना काम कराने में सहायता मिलेगी.

इससे पहले सभी दस्तावेज सब—रजिस्ट्रार कार्यालय में ही सरकारी क्लर्क की ओर से अपलोड किये जाते थे. कई बार इंटरनेट की स्पीड कम होने या सरकारी कर्मचारी के व्यवहार की वजह से एक ही व्यक्ति के दस्तावेज अपलोड में काफी समय लग जाता था. जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता को राहत देने के निर्देश दिए. जिसके बाद लोगों को स्वयं दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा देने का निर्णय किया गया. इसका परीक्षण लाजपत नगर और नजफगढ़ सब रजिस्ट्रार कार्यालय में किया गया. जहां यह काफी सफल साबित हुआ. इसके बाद दिल्ली सरकार ने इस योजना को अपने 9 अन्य सब—रजिस्ट्रार कार्यालय में भी क्रियान्वित करने का फैसला किया है. दिल्ली में कुल 22 सब—रजिस्ट्रार कार्यालय है. इन 9 में क्रियान्वयन के बाद यह योजना 22 में से आधे यानि 11 कार्यालय में लागू हो जाएगी. इसके उपरांत इसे अन्य सब—रजिस्ट्रार कार्यालय में भी लागू किया जाएगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/there-will-be-no-crowd-in-the-registrar-office-you-will-be-able-to-upload-documents-yourself/feed/ 0 3086