Rangsamman – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Mon, 27 Nov 2023 07:46:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Rangsamman – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Two theater artists will be given Mallorang ‘Nepathya Rangsamman’ – 2023 https://www.delhiaajkal.com/two-theater-artists-will-be-given-mallorang-nepathya-rangsamman-2023/ https://www.delhiaajkal.com/two-theater-artists-will-be-given-mallorang-nepathya-rangsamman-2023/#respond Mon, 27 Nov 2023 07:46:39 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3142

दो रंगकर्मियों को दिया जाएगा मैलोरंग ‘नेपथ्य रंगसम्मान’ – 2023

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
27 नवंबर 2023

दिल्ली की प्रमुख नाट्य संस्था ‘मैलोरंग’ के तत्त्वावधान में ‘नेपथ्य रंगसम्मान’ नाम से वार्षिक सम्मान दिया जाता है. इस सम्मान से सम्मानित रंगशीर्ष को प्रतीक चिह्न, अंगवस्त्र, एवं 51,000/- रुपये की राशि प्रदान की जाती है. वर्ष 2023 के लिए चौथे एवं पाँचवें मैलोरंग ‘नेपथ्य रंगसम्मान’-2023 की घोषणा एक साथ किया गया है. प्रथम चयनित रंगकर्मी हैं – रंगसमीक्षा, अनुवाद एवं नाट्य लेखन के क्षेत्र में योगदान देने वाले श्री श्रीकांत किशोर तथा दूसरे चयनित रंगकर्मी हैं – सुप्रसिद्ध परिधान परिकल्पक एवं अभिनेत्री श्रीमती अनिला सिंह खोसला.

‘नेपथ्य रंगसम्मान’ के लिए स्थायी रूप से एक कार्य समिति का गठन किया गया है. जिसके सदस्य हैं – संजय सहाय, अमिताभ श्रीवास्तव, प्रीता माथुर ठाकुर, प्रो. सत्यव्रत राउत और प्रो. देवेंद्र राज अंकुर (संयोजक).

इस वर्ष सम्मान समारोह 03 दिसम्बर, 2023 को, सायं 5.00 बजे दिल्ली में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय परिसर में स्थित सम्मुख सभागार में आयोजित होगा. इस अवसर पर भारतीय रंगमंच के वरिष्ठ रंग निर्देशक एम. के. रैना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा चितरंजन त्रिपाठी (निदेशक, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय) आयोजन की अध्यक्षता करेंगे. इसके साथ ही आयोजन में प्रत्यक्षदर्शी के लिए सैकड़ों रंगकर्मियों को आमंत्रित किया जाएगा है.

अभी तक तीन रंगकर्मियों को यह सम्मान दिया जा चुका है. जिसमें प्रथम सम्मान हिंदी रंगमंच के क्षेत्र में किए गए महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़ीकरण के उपलक्ष्य में प्रो. महेश आनंद, दूसरा भारतीय रंगमंच में ‘मनो-शारीरिक रंगमंच’ नाम की रंगशैली की स्थापना करने वाले रंगकर्मी शशांक बहुगुणा तथा तीसरा सम्मान नौटंकी रंगशैली में लगातार काम करने वाले आतमजीत सिंह इस सम्मान से सम्मानित किए गये हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/two-theater-artists-will-be-given-mallorang-nepathya-rangsamman-2023/feed/ 0 3142