Ramesh Bidhuri – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Wed, 11 Oct 2023 10:08:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Ramesh Bidhuri – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Ramesh Bidhuri did not appear before the parliamentary committee https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-did-not-appear-before-the-parliamentary-committee/ https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-did-not-appear-before-the-parliamentary-committee/#respond Wed, 11 Oct 2023 10:08:04 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2882

संसदीय समिति के सामने पेश नहीं हुए रमेश बिधूड़ी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 अक्टूबर 2023

दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने दानिश अली मामले में अपना साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए नहीं पहुंचे. समिति ने उनको मंगलवार को इसके लिए तलब किया था. रमेश बिधूड़ी ने राजस्थान चुनाव में व्यस्त होने और पहले से तय कार्यक्रमों का हवाला देते हुए समिति के समक्ष पहुंचने में असमर्थता जाहिर की थी. भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक क्षेत्र का चुनावी प्रभारी बनाया है.

संसद में चंद्रयान—3 पर चर्चा के दौरान रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर टिप्पणी की थी. जिसे अमर्यादित और संसदीय परंपरा के विपरीत करार देते हुए कई विपक्षी दलों के सांसदों ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की थी. जिसके उपरांत संसदीय समिति ने उनको मौखिक साक्ष्य देने के लिए बुलाया था. हालांकि इस मामले में उस समय नया मोड़ आ गया था. जब भाजपा के कुछ सांसदों ने कहा कि दानिश अली ने प्रधाानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था. जिसकी वजह से रमेश बिधूड़ी गुस्से में आ गए थे. इस पर दानिश अली  ने कहा था कि भाजपा के सांसद इसके समर्थन में कोई सबूत दिखाएं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-did-not-appear-before-the-parliamentary-committee/feed/ 0 2882
BJP has fielded Ramesh Bidhuri against Sachin Pilot in Tonk, Rajasthan. https://www.delhiaajkal.com/bjp-has-fielded-ramesh-bidhuri-against-sachin-pilot-in-tonk-rajasthan/ https://www.delhiaajkal.com/bjp-has-fielded-ramesh-bidhuri-against-sachin-pilot-in-tonk-rajasthan/#respond Wed, 27 Sep 2023 13:14:08 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2689

रमेश बिधूड़ी को भाजपा ने राजस्थान के टोंक में सचिन पायलट के मुकाबले उतारा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
27 सितंबर 2023

भाजपा ने दक्षिणी दिल्ली के अपने सांसद रमेश बिधूड़ी को राजस्थान में गुर्जर वोट साधने की बड़ी जिम्मेदारी दी है. उनको टोंक जिला का प्रभारी बनाया गया है. यहां पर विधानसभा की चार सीटें हैं. कांग्रेस के दिग्गज गुर्जर नेता और राज्य के पूर्व उप—मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी टोंक से विधायक हैं. यह माना जा रहा है कि वह अपना अगला चुनाव भी यहीं से लड़ेंगे. ऐसे में बिधूड़ी के सामने भी उनको हराने की बड़ी चुनौती होगी.

संसद में बसपा सांसद दानिश अली पर टिप्पणी कर चर्चा में आए रमेश बिधूड़ी ने अपने एक्स, पूर्व में टविटर, एकाउंट पर जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान प्रदेश भाजपा कार्यालय जयपुर में ज़िला टोंक की समन्वय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ उपस्थित हुए. यहां पर उन्होंने संगठनात्मक कार्यों व चुनाव की तैयारियों के साथ सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों की जानकारी हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने आगामी कार्यक्रमों के दौरान कार्यकर्ताओं के प्रवास योजनाओं की जानकारी भी हासिल की.

हालांकि यह उल्लेखनीय है कि रमेश बिधूड़ी को टोंक जिला का प्रभारी दानिश अली विवाद होने से पहले ही बनाया गया था. टोंक में 4 विधानसभा सीटें हैं. यह गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र है. सचिन पायलट गुर्जरों समाज के बड़े नेता हैं. वहीं, रमेश बिधूड़ी भी गुर्जर समुदाय से आते हैं. उन्हें चुनाव के लिहाजा से आक्रमक और काफी सक्रिय माना जाता है. संभवत: यही वजह है कि रमेश बिधूड़ी को सचिन पायलट के गढ़ में प्रभारी बनाया गया है.

राजस्थान में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत की एक बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि गुर्जरों ने एकतरफा कांग्रेस को अपना समर्थन दिया था. जिससे गुर्जर बहुल इलाके वाली सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई और उसे सरकार बनाने में बढ़त हासिल हुई.  यह माना जा रहा है कि गुर्जर इलाकों में कांग्रेस की इस बढ़त पर ब्रेक लगाने के लिए ही भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को टोंक जिला का प्रभारी बनाया है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjp-has-fielded-ramesh-bidhuri-against-sachin-pilot-in-tonk-rajasthan/feed/ 0 2689
Censure motion against Ramesh Bidhuri in Delhi Municipal Corporation, opposition from BJP councilors https://www.delhiaajkal.com/censure-motion-against-ramesh-bidhuri-in-delhi-municipal-corporation-opposition-from-bjp-councilors/ https://www.delhiaajkal.com/censure-motion-against-ramesh-bidhuri-in-delhi-municipal-corporation-opposition-from-bjp-councilors/#respond Tue, 26 Sep 2023 12:56:50 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2677

दिल्ली नगर निगम में रमेश बिधूड़ी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव, भाजपा पार्षदों का विरोध

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
26 सितंबर 2023

दिल्ली नगर निगम, एमसीडी, की मंगलवार की बैठक में उस समय हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गई. जब सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया. आम आदमी पार्टी रमेश बिधूड़ी के संसद में दिए उस बयान का विरोध कर रही थी. जो उन्होंने बसपा सांसद दानिश अली को लेकर दिए थे. आम आदमी पार्टी के इस प्रस्ताव के बाद सदन में हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गई. भाजपा सदस्यों ने डेस्क पर चढ़कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. सदन में हंगामा होता देख पहले तो महापौर शैली ओबरॉय ने सदस्यों को शांति बनाने की अपील की. जब लगातार हंगामा होता रहा तो महापौर डा शैली ओबरॉय ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया.

भाजपा सदस्यों ने बिल्डिंग सेक्शन प्लान की दरें बढ़ाने, प्राइवेट स्कूलों को मान्यता देने संबंधी प्रस्ताव पर भी आम आदमी पार्टी को घेरा और इन प्रस्तावों का विरोध किया. भाजपा का कहना था कि इन प्रस्तावों से अफसरशाही को बढ़ावा मिलेगा. इससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा. यही नहीं, इससे अवैध निर्माण को गति मिलेगी. भाजपा के सदस्यों ने एंटी लार्वा दवाओं को लेकर भी सत्ता पक्ष को घेरने का प्रयास किया. भाजपा सदस्यों ने कहा कि मच्छर जनित बीमारी बढ़ रही है. लेकिन इन बीमारी को खत्म करने वाली दवाओं की कमी दूर करने को लेकर दिल्ली नगर निगम कुछ नहीं कर रहा है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/censure-motion-against-ramesh-bidhuri-in-delhi-municipal-corporation-opposition-from-bjp-councilors/feed/ 0 2677
Ramesh Bidhuri reached BJP office to answer, when asked question said no-comment https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-reached-bjp-office-to-answer-when-asked-question-said-no-comment/ https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-reached-bjp-office-to-answer-when-asked-question-said-no-comment/#respond Mon, 25 Sep 2023 16:07:10 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2664

रमेश बिधूड़ी जवाब देने पहुंचे भाजपा कार्यालय, सवाल पूछने पर कहा नो—कमेंट

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली

सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक बयान देकर विपक्षी दलों के निशाने पर आए दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी सोमवार को भाजपा मुख्यालय पहुंचे. यह कहा गया कि वह पार्टी अध्यक्ष जेपी नडडा को इस मामले पर अपना जवाब देने आए हैं. भाजपा ने रमेश बिधूड़ी से उनके बयान पर पंद्रह दिन में जवाब तलब करते हुए पूछा है कि क्यों न असंसदीय भाषा के प्रयोग पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

रमेश बिधूड़ी को भाजपा के दिल्ली में मौजूद 7 सांसदों में से सबसे अधिक सक्रिय और प्रभावी सांसद माना जाता है. यह कहा जाता है कि उनकी संगठन क्षमता और पार्टी के लिए सड़क पर संघर्ष करने की ताकत की वजह से पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का भी समर्थन रहा है. यही वजह है कि इस बयान के बाद भी फिलहाल तक उनके पाास जवाब देने के लिए पंद्रह दिन का समय है.

जब भाजपा मुख्यालय में उनसे यहां आने और पार्टी के अध्यक्ष को दिए गए जवाब को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर नो—कमेंट कहते हुए कुछ भी कहने से मना कर दिया. बिधूड़ी ने कहा कि इस मामले की जांच लोकसभा स्पीकर कर रहे हैं. ऐसे में वह इस मामले में किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-reached-bjp-office-to-answer-when-asked-question-said-no-comment/feed/ 0 2664
Ramesh Bidhuri made objectionable remarks on BSP MP, Speaker gave instructions, BJP sought reply https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-made-objectionable-remarks-on-bsp-mp-speaker-gave-instructions-bjp-sought-reply/ https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-made-objectionable-remarks-on-bsp-mp-speaker-gave-instructions-bjp-sought-reply/#respond Fri, 22 Sep 2023 16:03:15 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2625

रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, स्पीकर ने हिदायत दी, भाजपा ने जवाब तलब किया

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
22 सितंबर 2023

दक्षिणी दिल्लीी से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के संसद में बसपा सांसद दानिश अली को लेकर दिए गये बयान की वजह से शुक्रवार को दिल्ली की राजनीति गर्माती दिखी. विपक्ष ने एक सुर में रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी का विरोध किया. दानिश अली ने स्पीकर को पत्र लिखकर रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की. दानिश अली ने कहा कि अगर उनको न्याय नहीं मिला तो वह सदन छोड़ने पर भी विचार करेंगे. इसकी वजह यह है कि जब उनको ही न्याय नहीं मिलेगा तो वह उनको चुनने वालों को क्या न्याय दिला पाएंगे.

रमेश बिधूड़ी के बयान के बाद भाजपा भी बैक फुट पर आती दिखी. राजनाथ सिंह ने इस मामले में खेद जाहिर किया. जबकि भाजपा ने रमेश बिधूड़ी से अगले पंद्रह दिन में जवाब देने को कहा है. दूसरी ओर, स्पीकर ने बिधूड़ी को आगे से असंसदीय और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग नहीं करने को लेकर चेतावनी दी है. बसपा सांसद दानिश अली ने कहा है कि उन्होंने अपनी शिकायत स्पीकर को दे दी है. वह देखना चाहते हैं कि स्पीकर उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं. इस बीच, विपक्ष ने इस मुददे पर दानिश अली के साथ खड़े होते हुए कहा है कि भाजपा की सोच बिधूड़ी के बयान से जाहिर होती है. देश के सामने भाजपा को यह बताना होगा कि वह रमेश बिधूड़ी के खिलाफ क्या कदम उठाती है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-made-objectionable-remarks-on-bsp-mp-speaker-gave-instructions-bjp-sought-reply/feed/ 0 2625