Rajasthan – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 14 Oct 2023 18:22:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Rajasthan – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 BJP preparing to field MPs in Rajasthan, considering names of seven MPs https://www.delhiaajkal.com/2023/10/14/bjp-preparing-to-field-mps-in-rajasthan-considering-names-of-seven-mps/ https://www.delhiaajkal.com/2023/10/14/bjp-preparing-to-field-mps-in-rajasthan-considering-names-of-seven-mps/#respond Sat, 14 Oct 2023 18:22:32 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2927 राजस्थान में सांसदों को उतारने की तैयारी में भाजपा, सात सांसदों के नाम पर विचार

विनय कुमार

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
27 सितंबर 2023

राजस्थान में किसी भी हालत में सत्ता में वापसी की तैयारी में जुटी भाजपा ने यहां पर भी मध्यप्रदेश की तर्ज पर सांसदों और मंत्रियों को मैदान में उतारने का मन बनाया है. यह कहा जा रहा है कि भाजपा ने यहां की करीब 60 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिये हैं. इसकी घोषणा किसी भी समय की जा सकती है.

सूत्रों के मुताबिक दीाय कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र शेखावत, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अर्जुन राम मेघवाल, सुखबीर जौनापुरिया सहित 7 सांसदों—मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में उतारने पर मंथन किया जा रहा है. इनमें से कुछ के साथ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने बात भी की है. उन्हें बताया गया है कि पार्टी के लिए उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ना होगा. जिससे न केवल उनकी सीट बल्कि नजदीक की अन्य सीटों पर भी पार्टी की जीत तय की जा सके.

भाजपा को यह लग रहा है कि मप्र और छग की तुलना में राजस्थान में उसकी स्थिति मजबूत है. यहां पर भाजपा के विश्वास की एक अन्य वजह यह बताई जा रही है कि राज्य में हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज रहा है. यहां पर पिछले पांच साल से कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में भाजपा को उम्मीद है कि राज बदलने के रिवाज का लाभ उसे होगा. हालांकि जिस तरह से वसुंधरा राजे को फिलहाल तक भाजपा ने चुनावी रणनीति में हाशिये पर रखा हुआ है. उसे देखते हुए भाजपा का ही एक वर्ग कह रहा है कि राज्य में वसुंधरा राजे के बिना जीत काफी मुश्किल हो सकती है. इसकी वजह यह है कि उनकी राज्य के सभी हिस्से में पकड़ है. हर क्षेत्र में उनके कार्यकर्ता हैं. ऐसे में उनको हाश्यिे पर रखने से उनके समर्थक नाराज हैं. जिसका असर भाजपा की चुनावी तैयारी से लेकर वोटो तक पर पड़ सकता है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2023/10/14/bjp-preparing-to-field-mps-in-rajasthan-considering-names-of-seven-mps/feed/ 0 2927
BJP wants to put India alliance in the dock by targeting Rahul Gandhi in Sanatan case. https://www.delhiaajkal.com/2023/10/14/bjp-wants-to-put-india-alliance-in-the-dock-by-targeting-rahul-gandhi-in-sanatan-case/ https://www.delhiaajkal.com/2023/10/14/bjp-wants-to-put-india-alliance-in-the-dock-by-targeting-rahul-gandhi-in-sanatan-case/#respond Sat, 14 Oct 2023 18:11:15 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2923 सनातन मामले में राहुल गांधी को निशाना बनाकर इंडिया गठबंधन को कठघरे में खड़ा करना चाहती है भाजपा

विनय कुमार

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 सितंबर 2023

तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिये गए बयान को भाजपा पांच राज्यों के चुनाव से पहले अपने लिए एक वरदान की तरह मान रही है. उसे उम्मीद है कि इसके सहारे वह छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में हिंदू वोटों के धुव्रीकरण में कामयाब होगी. यही वजह है कि उसने अपने सभी नेताओं को इस मामले में कांग्रेस पर हमला करने के लिए आगे कर दिया है. भाजपा इस मामले में खासकर राहुल गांधी को निशाना बनाकर समस्त इंडिया गठबंधन को कठघरे में खड़ा करना चाहती है. हालांकि उसकी समस्या यह है कि राहुल गांधी ने इस मामले में कोई भी बयान या प्रतिक्रिया नहीं दी है. संभवत: कांग्रेस को भाजपा की रणनीति का आभाष हो गया है. जिसकी वजह से राहुल गांधी की ओर से फिलहाल तक इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है.

भाजपा यह जानती है कि उत्तर भारत में सनातन मामले को लेकर वोटों का धु्व्रीकरण किया जा सकता है. वह यह भी जानती है कि उत्तर भारत में अगर वह इस मामले को लेकर स्टालिन जूनियर पर हमला करेगी तो उसे उसका बहुत अधिक राजनीतिक लाभ नहीं होगा. भाजपा को यह भी पता है कि तमिलनाडू में उसकी कोई उपस्थिति नहीं है. ऐसे में वहां पर उसके बयान का कोई औचित्य ही नहीं है. उत्तर भारत में उसे इस मामले को भुनाने के लिए किसी ऐसे चेहरे की जरूरत है. जिस पर दोष मढ़ने से उसका वोटर खुश हो और उसके पक्ष में मत करने के लिए प्रेरित हो. यही वजह है कि भाजपा ने राहुल गांधी को इस मामले में चुप्पी तोड़ने की सलाह देते हुए यह चुनौती भी दी है कि उनको इस मामले पर अपना पक्ष रखना चाहिए. यही नहीं, भाजपा ने उत्तर भारत की राजनीति को ध्यान में रखते हुए नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल को भी कठघरे में खड़ा करने का प्रयास किया है. उसका सबसे अधिक ध्यान लेकिन राहुल गांधी पर है. इसकी वजह यह है कि कांग्रेस और राहुल गांधी इंडिया गठबंधन की धुरी है. भाजपा को उम्मीद है कि इस मामले में राहुल गांधी पर हमला कर वह समस्त इंडिया गठबंधन को कठघरे में खड़ा कर सकती है. जिसका लाभ उसे आने वाले समय में मिल सकता है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2023/10/14/bjp-wants-to-put-india-alliance-in-the-dock-by-targeting-rahul-gandhi-in-sanatan-case/feed/ 0 2923
After Rajasthan, rebellion in BJP over ticket distribution in Madhya Pradesh too https://www.delhiaajkal.com/2023/10/13/after-rajasthan-rebellion-in-bjp-over-ticket-distribution-in-madhya-pradesh-too/ https://www.delhiaajkal.com/2023/10/13/after-rajasthan-rebellion-in-bjp-over-ticket-distribution-in-madhya-pradesh-too/#respond Fri, 13 Oct 2023 06:27:19 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2909 राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में भी टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा में विद्रोह

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
13 अक्टूबर 2023

मध्यप्रदेश मे भी चुनावी बेला आते ही इसके कार्यकर्ताओं ने बगावत का झंडा बुलंद करना शुरू कर दिया है. अनुशासित पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा के एक पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व को अंधा—बहरा और पूर्ण निरंकुश करार दिया है. जबकि उनके बेटे सुधीर यादव ने बांडा सीट से टिकट नहीं मिलने पर इस्तीफा दे दिया है. यह माना जा रहा है कि सुधीर यादव यहां से कांग्रेस या आम आदमी पार्टी के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. यह भी कहा जा रहा है कि एक बार जब राज्य की सभी 230 सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी. उस समय कई अन्य नेता भी बगावती तेवर के साथ मैदान में दिख सकते हैं. राज्य में भाजपा को कांग्रेस के साथ ही अपने नेताओं से भी कड़ी चुनौती मिल रही है. इसकी वजह से भाजपा के सामने चुनाव में दोहरेे मोर्चे पर लड़ने की नौबत उत्पन्न होती दिख रही हे.

इससे पहले राजस्थान में भाजपा के सामने उसके नेताओं ने खुले विद्रोह का प्रदर्शन शुरू कर दिया है. जहां पर पार्टी की ओर से घोषित अधिकृत उम्मीदवारों को गो—बैक के नारों के साथ ही कार्यकर्ताओं की ओर से फेंके जा रहे पत्थरों का सामना करना पड़ रहा है. पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी में कुछ सीमित लोग एकतरफा निर्णय ले रहे हैं. जो पार्टी की पुरानी पंरपरा और संस्कृति से मेल नहीं खाती है.

मध्य प्रदेश की सागर स्थित बांडा सीट से टिकट मांग रहे सुधीर यादव भाजपा के पहले बागी नेता बन गए हैं. यह कहा जा रहा है कि सागर जिला में यादवों की आबादी करीब 2 लाख से अधिक है. लेकिन यहां की किसी भी विधानसभा सीट से भाजपा ने कोई भी यादव प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है. जिसकी वजह से यहां के यादव मतदाताओं में गुस्सा है. सुधीर यादव के पिता और भाजपा के पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव का यहां की यादव आबादी पर अच्छा प्रभाव माना जाता है. यह कहा जा रहा है कि सुधीर यादव कांग्रेस से इस सीट से उम्मीदवार बनने का प्रयास कर रहे हैं. यह माना जा रहा है कि अगर वह कांग्रेस के प्रत्याशी बनते हैं तो इससे सागर जिला के यादव एकमुश्त में कांग्रेस को वोट डाल सकते हैं. इसकी वजह यह है कि यादव आबादी का कहना है कि भाजपा ने उनकी राजनीतिक ताकत को कम आंका है. जिसकी वजह से किसी यादव को टिकट नहीं दिया है.

लक्ष्मीनारायण यादव ने कहा है कि अगर उनके बेटे को टिकट नहीं दिया गया तो वह भाजपा का प्रचार नहीं करेंगे. यही नहीं, उनका बेटा जिस किसी पार्टी से चुनाव लड़ेगा. वह उस पार्टी का भी प्रचार करेंगे. जब जमीन पर वर्षो से काम कर रहे उनके बेटे का नजरअंदाज किया जा रहा है तो वह ऐसी स्थिति में भाजपा का साथ क्यों दें.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2023/10/13/after-rajasthan-rebellion-in-bjp-over-ticket-distribution-in-madhya-pradesh-too/feed/ 0 2909
The bugle of assembly elections has been sounded in five states, elections will be held in two phases in Chhattisgarh, election results will be declared on December 3. https://www.delhiaajkal.com/2023/10/09/the-bugle-of-assembly-elections-has-been-sounded-in-five-states-elections-will-be-held-in-two-phases-in-chhattisgarh-election-results-will-be-declared-on-december-3/ https://www.delhiaajkal.com/2023/10/09/the-bugle-of-assembly-elections-has-been-sounded-in-five-states-elections-will-be-held-in-two-phases-in-chhattisgarh-election-results-will-be-declared-on-december-3/#respond Mon, 09 Oct 2023 13:16:24 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2872 पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होंगे चुनाव, चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
9 अक्टूबर 2023

चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव की तिथि का ऐलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ में दो चरण में मतदान होंगे. जबकि अन्य चार राज्यों में चुनाव एक चरण में होंगे. सभी राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग ने इसके साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू करने का भी ऐलान कर दिया है. जिसका अनुपालन सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को करना होगा.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तिथियां का ऐलान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव होंगे. यहां पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगा. जबकि अगले चरण का चुनाव 17 नवंबर को होगा. मध्य प्रदेश और मिजोरम में भी चुनाव 7 नवंबर को एक ही चरण में होंगे. जबकि राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव होंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव की घोषणा से पहले चुनाव आयोग ने राज्य के प्रशासन और पुलिस व्यवस्था संबंधी सभी बिंदुओं का अध्ययन किया है. इसके अलावा अर्धसैनिक बलों की तैनाती से लेकर अन्य सभी ऐतियाती कदम उठाने को लेकर भी व्यापक समीक्षा की गई है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2023/10/09/the-bugle-of-assembly-elections-has-been-sounded-in-five-states-elections-will-be-held-in-two-phases-in-chhattisgarh-election-results-will-be-declared-on-december-3/feed/ 0 2872
What Prime Minister Modi gave to the Sikh brotherhood, no other Prime Minister could give in 70 years: Manjinder Singh Sirsa https://www.delhiaajkal.com/2023/10/07/what-prime-minister-modi-gave-to-the-sikh-brotherhood-no-other-prime-minister-could-give-in-70-years-manjinder-singh-sirsa/ https://www.delhiaajkal.com/2023/10/07/what-prime-minister-modi-gave-to-the-sikh-brotherhood-no-other-prime-minister-could-give-in-70-years-manjinder-singh-sirsa/#respond Sat, 07 Oct 2023 13:11:41 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2867 प्रधान मंत्री मोदी ने सिख भाईचचारे को जो दिया वह दूसरे प्रधानमंत्री 70 सालों में नहीं दे सके: मनजिंदर सिंह सिरसा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 अक्टूबर 2023

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख भाईचारे के लिए जो कदम उठाए हैं. वह देश के पहले प्रधान मंत्री 70 सालों में नहीं उठा सके.  

राजस्थान के संगरिया शहर में पंचायती धर्मशाला शिवबाडी संगरिया और गुरुद्वारा सिंह सभा साहिब पोस्ट आफ रोड संगरिया में रैलियों को संबोधित करते हुए सिरसा ने कहा कि सिख कौम 70 सालों से अरदासें कर रही थी कि गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो. किसी ने भी सिख भाईचारे की इच्छा पूरी करने के बारे नहीं सोचा परंतु प्रधान मंत्री श्री मोदी ने योजना बना कर करतारपुर साहिब रास्ता बनवाया.  जिससे सिख कौम गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपर साहिब के दर्शन कर रही है.उन्होंने कहा कि यह सुविधा प्रदान करने के साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी सुनिश्चित किया कि दर्शनों के लिए किसी तरह के वीजा की बाध्यतान रहे.  

भाजपा नेता ने कहा कि सिखों का शहादत का महान इतिहास रहा है और गुरू गोबिंद सिंह साहिब के साहिबजादों की दुनिया में कोई बराबरी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह मोदी ही हैं. जिन्होंने छोटे साहिबजादों के शहीदी दिवस 26 दिसम्बर को भाई बाल दिवस के तौर पर राष्ट्रीय दिवस मनाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि देश भर के अलावा विदेशों में भारतीय मिशन में यह दिवस मनाया गया.

सिरसा ने कहा कि सिख कौम 1984 के सिक्ख हत्याकांड के मामले का न्याय इंतजार रही थी. यह मोदी ही हैं, जिन्होंने एस.आई.टी का गठन किया.  उन्होंने सभी मामले की फिर जांच के आदेश दिए. इसमें वे केस भी शामिल थे. जो तत्कालीन कांग्रेस सरकार के दबाव के कारण बंद कर दिए गए थे. सिरसा ने कहा कि यह जांच का ही नतीजा था कि दिल्ली सिख दंगा मामलों में सज्जन कुमार और अन्य दोषी को जेल जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि इसी तरीके से कानपुर व अन्य शहरो में भी दोषी 39 सालों बाद जेल गए.

सिरसा ने पुस्तक ’ सिख और मोदी: 9 सालों का सफर’ पुस्तक भी राजस्थान के सिख नेताओं को भेंट की और बताया कि इस किताब में उन सभी कार्यों का विवरण है. जो प्रधानमंत्री  मोदी ने 9 सालों में सिख कौम के लिए किए हैं.   इससे पहले सिरसा का रतनपुरा राजस्थान जाते हुए पेट्रोल पंप पर स्थानिक संगत ने स्नेहपूर्ण स्वागत किया. वह दो दिनों के राजस्थान दौरे पर हैं. उनके साथ दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जनरल सचिव सरदार जगदीप सिंह चीमा व अन्य नेता भी थे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2023/10/07/what-prime-minister-modi-gave-to-the-sikh-brotherhood-no-other-prime-minister-could-give-in-70-years-manjinder-singh-sirsa/feed/ 0 2867
BJP has fielded Ramesh Bidhuri against Sachin Pilot in Tonk, Rajasthan. https://www.delhiaajkal.com/2023/09/27/bjp-has-fielded-ramesh-bidhuri-against-sachin-pilot-in-tonk-rajasthan/ https://www.delhiaajkal.com/2023/09/27/bjp-has-fielded-ramesh-bidhuri-against-sachin-pilot-in-tonk-rajasthan/#respond Wed, 27 Sep 2023 13:14:08 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2689 रमेश बिधूड़ी को भाजपा ने राजस्थान के टोंक में सचिन पायलट के मुकाबले उतारा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
27 सितंबर 2023

भाजपा ने दक्षिणी दिल्ली के अपने सांसद रमेश बिधूड़ी को राजस्थान में गुर्जर वोट साधने की बड़ी जिम्मेदारी दी है. उनको टोंक जिला का प्रभारी बनाया गया है. यहां पर विधानसभा की चार सीटें हैं. कांग्रेस के दिग्गज गुर्जर नेता और राज्य के पूर्व उप—मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी टोंक से विधायक हैं. यह माना जा रहा है कि वह अपना अगला चुनाव भी यहीं से लड़ेंगे. ऐसे में बिधूड़ी के सामने भी उनको हराने की बड़ी चुनौती होगी.

संसद में बसपा सांसद दानिश अली पर टिप्पणी कर चर्चा में आए रमेश बिधूड़ी ने अपने एक्स, पूर्व में टविटर, एकाउंट पर जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान प्रदेश भाजपा कार्यालय जयपुर में ज़िला टोंक की समन्वय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ उपस्थित हुए. यहां पर उन्होंने संगठनात्मक कार्यों व चुनाव की तैयारियों के साथ सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों की जानकारी हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने आगामी कार्यक्रमों के दौरान कार्यकर्ताओं के प्रवास योजनाओं की जानकारी भी हासिल की.

हालांकि यह उल्लेखनीय है कि रमेश बिधूड़ी को टोंक जिला का प्रभारी दानिश अली विवाद होने से पहले ही बनाया गया था. टोंक में 4 विधानसभा सीटें हैं. यह गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र है. सचिन पायलट गुर्जरों समाज के बड़े नेता हैं. वहीं, रमेश बिधूड़ी भी गुर्जर समुदाय से आते हैं. उन्हें चुनाव के लिहाजा से आक्रमक और काफी सक्रिय माना जाता है. संभवत: यही वजह है कि रमेश बिधूड़ी को सचिन पायलट के गढ़ में प्रभारी बनाया गया है.

राजस्थान में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत की एक बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि गुर्जरों ने एकतरफा कांग्रेस को अपना समर्थन दिया था. जिससे गुर्जर बहुल इलाके वाली सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई और उसे सरकार बनाने में बढ़त हासिल हुई.  यह माना जा रहा है कि गुर्जर इलाकों में कांग्रेस की इस बढ़त पर ब्रेक लगाने के लिए ही भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को टोंक जिला का प्रभारी बनाया है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2023/09/27/bjp-has-fielded-ramesh-bidhuri-against-sachin-pilot-in-tonk-rajasthan/feed/ 0 2689