raj ghat – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 01 Sep 2023 11:51:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 raj ghat – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Lt Governor spends 4 hours on road every day to see G-20 beautification work https://www.delhiaajkal.com/lt-governor-spends-4-hours-on-road-every-day-to-see-g-20-beautification-work/ https://www.delhiaajkal.com/lt-governor-spends-4-hours-on-road-every-day-to-see-g-20-beautification-work/#respond Fri, 01 Sep 2023 11:47:49 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2295

जी—20 सौंदर्यीकरण का कार्य देखने के लिए उपराज्यपाल ने हर दिन सड़क पर बिताए 4 घंटे

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 अगस्त 2023

दिल्ली में आयोजित होने वाला जी—20 सम्मेलन पूरी तरह से सफल रहे. इसके लिए हर विभाग दिन—रात काम कर रहा है. सभी विभागों के अधिकारी भी लगातार काम कर रहे हैं. स्वयं दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसके लिए सड़कों पर करीब 216 घंटे बिताए हैं. वह हर दिन करीब चार घंटे सड़कों पर निरीक्षण कार्य के लिए रहे.

यह बताया जा रहा है कि उपराज्यपाल ने अब तक इन सौंदर्यीकरण के लिए करीब 54 बार दौरे किये हैं. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर हर दिन करीब औसत 6.5 किमी का पैदल सफर किया. इस हिसाब से उन्होंने करीब 351 किमी की यात्रा अब तक की है.

यह बताया जा रहा है कि यह दौरे बस अडडा से लेकर राजघाट और आईटीओ से लेकर प्रगति मैदान और प्रगति मैदान से लेकर लुटियन दिल्ली के बीच किये गए. इस दौरान उन्होंने 100 से अधिक मूर्तियां स्थापित कराने का भी कार्य किया. जिससे दिल्ली के विभिन्न इलाके काफी सुंदर बनते दिख रहे हैं. इसके अलावा कई इलाकों में फव्वारा भी लगाए गए हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/lt-governor-spends-4-hours-on-road-every-day-to-see-g-20-beautification-work/feed/ 0 2295