Rahul Gandhi – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 05 Jan 2024 09:20:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Rahul Gandhi – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Rahul Gandhi’s Nyaya Yatra will be named Bharat Jodo Nyaya Yatra, 6700 km journey will be covered between 100 Lok Sabha seats of 15 states. https://www.delhiaajkal.com/rahul-gandhis-nyaya-yatra-will-be-named-bharat-jodo-nyaya-yatra-6700-km-journey-will-be-covered-between-100-lok-sabha-seats-of-15-states/ https://www.delhiaajkal.com/rahul-gandhis-nyaya-yatra-will-be-named-bharat-jodo-nyaya-yatra-6700-km-journey-will-be-covered-between-100-lok-sabha-seats-of-15-states/#respond Fri, 05 Jan 2024 09:20:40 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3500

राहुल गांधी की न्याय यात्रा का नाम हुआ भारत जोड़ो न्याय यात्रा, 15 राज्यों की 100 लोकसभा सीट के बीच 6700 किमी का तय होगा सफर

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 जनवरी 2024

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय यात्रा का नाम बदल दिया गया है. इसका नया नाम अब भारत जोड़ो नयाय यात्रा होगा. यह देश के 15 राज्यों की 100 लोकसभा सीट से गुजरेगी और कुल 6700 किमी का सफर तय करेगी.

इस यात्रा में पहले अरूणाचल प्रदेश शामिल नहीं था. लेकिन यात्रा के नए रूट में सुदूर पूर्वोत्तर के इस राज्य को भी शामिल किया गया है. इसकी वजह से पहले 6200 किमी की यात्रा अब 6700 किमी की होगी. इस यात्रा में विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है.

 इन राज्यों से गुजरेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा

-मणिपुर में यह यात्रा 1 दिन रहेगी. इस दौरान 107 किमी की यात्रा  में 4 जिले कवर किए जाएंगे.

-नागालैंड में यह यात्रा 2 दिन रहेगी. इस दौरान 257 किमी का की यात्रा 5 जिले से होकर गुजरेगी.

-असम में यह यात्रा 8 दिन रहेगी. इस दौरान 833 किमी की दूरी तय करते हुए यात्रा 17 जिलों से गुजरेगी.

-अरुणाचल प्रदेश  में यह यात्रा 1 दिन रहेगी. इस दौरान 55 किमी की यात्रा में 1 जिले को कवर किया जाएगा.

-मेघालय में यह यात्रा 1 दिन रहेगी. इस दौरान 5 किमी की यात्रा के दौरान 1 जिले को कवर किया जाएगा.

-पश्चिम बंगाल में यह यात्रा 5 दिन रहेगी. इस दौरान 523 किमी की यात्रा में 7 जिले कवर होंगे.

-बिहार में यात्रा 4 दिन की रहेगी. इस दौरान 425 किमी की यात्रा में 7 जिलों को कवर किया जाएगा.

– झारखंड में यात्रा 8 दिन रहेगी. इस दौरान 804 किमी के सफर में 13 जिलों को कवर किया जाएगा.

-उड़ीसा में यह यात्रा 4 दिन रहेगी. इस दौरान 341 किमी यात्रा 4 जिलों से होकर गुजरेगी.

-छत्तीसगढ़ में यात्रा 5 दिन रहेगी. इस दौरान 536 किमी में 7 जिलों को कवर किया जाएगा.

-उत्तर प्रदेश में यह यात्रा 11 दिनों तक चलेगी. इस दौरान 1,074 किमी का सफर 20 जिलों से गुजरेगा.

-मध्य प्रदेश में 7 दिनों में 698 किमी यात्रा होगी और यह 9 जिलों से गुजरेगी.

-राजस्थान में 1 दिन की यात्रा होगी. इस दौरान 128 किमी का सफर 2 जिलों से होकर गुजरेगा.

-गुजरात में यात्रा 5 दिन तक रहेगी. इस अवधि में 445 किमी की यात्रा 7 जिलों से होकर जाएगी.

-महाराष्ट्र में यात्रा 479 किमी लंबी होगी. यह 6 जिलों से होकर जाएगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/rahul-gandhis-nyaya-yatra-will-be-named-bharat-jodo-nyaya-yatra-6700-km-journey-will-be-covered-between-100-lok-sabha-seats-of-15-states/feed/ 0 3500
Rahul Gandhi’s Bharat Nyay Yatra will start from Manipur on January 14 and will conclude on March 20 in Mumbai. https://www.delhiaajkal.com/rahul-gandhis-bharat-nyay-yatra-will-start-from-manipur-on-january-14-and-will-conclude-on-march-20-in-mumbai/ https://www.delhiaajkal.com/rahul-gandhis-bharat-nyay-yatra-will-start-from-manipur-on-january-14-and-will-conclude-on-march-20-in-mumbai/#respond Thu, 28 Dec 2023 05:13:37 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3348

मणिपुर से 14 जनवरी से शुरू होगी राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा , मुंबई में 20 मार्च को होगा समापन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
27 दिसंबर 2023

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में 14 जनवरी को मणिपुर से 6,200 किलोमीटर की ‘भारत न्याय यात्रा’ शुरू की जाएगी. 14 राज्यों के 85 जिलों से होते हुए 20 मार्च को इस यात्रा का समापन मुंबई में होगा. पूर्व से पश्चिम तक निकलने वाली यह ‘भारत न्याय यात्रा’ देश के लोगों को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय दिलाने के लिए होगी.

यह जानकारी कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में दी. 

यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 21 दिसंबर को कांग्रेस कार्यसमिति ने राय दी थी कि राहुल गांधी को पूर्व से पश्चिम तक यात्रा शुरू करनी चाहिए. राहुल गांधी भी कांग्रेस कार्य समिति की इच्छा पूरी करने के लिए सहमत हो गए हैं. इसलिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 14 जनवरी से 20 मार्च तक मणिपुर से मुंबई तक भारत न्याय यात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया है. 14 जनवरी को इंफाल से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भारत न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.

वेणुगोपाल ने कहा कि पहले चरण में राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 12 राज्यों में लगभग 4,500 किलोमीटर की यात्रा की थी. इस बार वह 14 राज्यों को कवर करते हुए 6,200 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. भारत न्याय यात्रा मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगी. 

वहीं , जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने तीन मुद्दे उठाए थे. जिनमें आर्थिक विषमता, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक तानाशाही शामिल थे. लेकिन भारत न्याय यात्रा का मुद्दा आर्थिक न्याय, सामाजिक न्याय और राजनीतिक न्याय है. भारत न्याय यात्रा ज्यादातर बस यात्रा रहेगी पर रोजाना पदयात्रा भी होगी.

कांग्रेस की नागपुर में होने वाली “हैं तैयार हम” महारैली के बारे में जानकारी देते हुए जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर 28 दिसंबर को नागपुर में महारैली होगी. इस महारैली से 2024 लोकसभा चुनाव का शंखनाद होगा

]]>
https://www.delhiaajkal.com/rahul-gandhis-bharat-nyay-yatra-will-start-from-manipur-on-january-14-and-will-conclude-on-march-20-in-mumbai/feed/ 0 3348
Congress’s new video on Manipur, asked BJP when will you save Manipur https://www.delhiaajkal.com/congresss-new-video-on-manipur-asked-bjp-when-will-you-save-manipur/ https://www.delhiaajkal.com/congresss-new-video-on-manipur-asked-bjp-when-will-you-save-manipur/#respond Sat, 14 Oct 2023 18:46:03 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2933

मणिपुर पर कांग्रेस का नया वीडियो, भाजपा से सवाल किया मणिपुर कब बचाओगे

विनय कुमार

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
12 अक्टूबर 2023

पांच राज्यों के चुनाव के बीच कांग्रेस ने भाजपा पर मणिपुर को लेकर हमला किया है. कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें मणिपुर को जलते हुए दिखाया गया है. इसमें राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो दिखाकर सवाल कर रहे हैं कि मणिपुर कब बचाओगे. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री लगातार चुनावी रैली में जा रहे हैं. लेकिन मणिपुर एक बार भी नहीं गए.

कांग्रेस की ओर से जारी इस 1.48 मिनट के वीडियो में मणिपुर में आग लगी हुई दिखाया गया है. इस वीडियो में राहुल गांधी एक गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसके बोल दुलारी फिल्म के गाने न जाने तुम कब आओगे क पैरोडी कर बनाए गए हैं. इसमें राहुल गांधी रोते हुए बच्चों, महिलाओं और पुरूषों को दिखाकर, प्रधानमंत्री मोदी से पूछ रहे हैं कि तुम कब आओगे. इस वीडियो के अंत में यह भी दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री अपने मुंह पर काली पटटी बांधकर आराम से बैठ गए हैं.

यह माना जा रहा है कि पांच राज्यों के चुनाव में शामिल मिजोरम चुनाव को ध्यान में रखकर कांग्रेस ने यह वीडियो जारी किया है. जिससे प्रधानमंत्री के मणिपुर में हिंसा होने के बाद भी वहां नहीं जाने को लेकर जनमत बनाया जा सके. इस वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि मणिपुर हिंसा के बाद प्रधानमंत्री लगातार चुनावी रैली में तो गए हैं. लेकिन मणिपुर नहीं गए हैं. इसके माध्यम से कांग्रेस ने पूर्वोत्तर की जनता के बीच अपनी स्थिति मजबूत करने का प्रयास किया है. हालांकि इस वीडियो पर भाजपा के एक नेता ने कहा कि मणिपुर में जिस तेजी से भाजपा सरकार ने एतियाती कदम उठाए हैं. जिस तरह से हिंसा को रोका गया है. वह पूर्व की कांग्रेस सरकार के शासनकाल में कभी नहीं हुआ है. केंद्रीय गृह मंत्री स्वयं वहां पर जाकर रहे हैं. उनके निर्देश पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री वहां पर एक सप्ताह तक रहे. पुलिस और आईएएस अफसरो की एक टीम लगातार वहां पर काम कर रही है. जिससे हालात नियंत्रण में किये गए. दोषियों को त्वरित आधार पर पकड़ा गया. ऐसे में कांग्रेस के इस वीडियो से उसे कुछ लाभ होने वाला नहीं है. मणिपुर और पूर्वोत्तर की जनता जानती है कि उसके लिए वास्तव में कौन सही है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congresss-new-video-on-manipur-asked-bjp-when-will-you-save-manipur/feed/ 0 2933
BJP wants to put India alliance in the dock by targeting Rahul Gandhi in Sanatan case. https://www.delhiaajkal.com/bjp-wants-to-put-india-alliance-in-the-dock-by-targeting-rahul-gandhi-in-sanatan-case/ https://www.delhiaajkal.com/bjp-wants-to-put-india-alliance-in-the-dock-by-targeting-rahul-gandhi-in-sanatan-case/#respond Sat, 14 Oct 2023 18:11:15 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2923

सनातन मामले में राहुल गांधी को निशाना बनाकर इंडिया गठबंधन को कठघरे में खड़ा करना चाहती है भाजपा

विनय कुमार

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 सितंबर 2023

तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिये गए बयान को भाजपा पांच राज्यों के चुनाव से पहले अपने लिए एक वरदान की तरह मान रही है. उसे उम्मीद है कि इसके सहारे वह छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में हिंदू वोटों के धुव्रीकरण में कामयाब होगी. यही वजह है कि उसने अपने सभी नेताओं को इस मामले में कांग्रेस पर हमला करने के लिए आगे कर दिया है. भाजपा इस मामले में खासकर राहुल गांधी को निशाना बनाकर समस्त इंडिया गठबंधन को कठघरे में खड़ा करना चाहती है. हालांकि उसकी समस्या यह है कि राहुल गांधी ने इस मामले में कोई भी बयान या प्रतिक्रिया नहीं दी है. संभवत: कांग्रेस को भाजपा की रणनीति का आभाष हो गया है. जिसकी वजह से राहुल गांधी की ओर से फिलहाल तक इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है.

भाजपा यह जानती है कि उत्तर भारत में सनातन मामले को लेकर वोटों का धु्व्रीकरण किया जा सकता है. वह यह भी जानती है कि उत्तर भारत में अगर वह इस मामले को लेकर स्टालिन जूनियर पर हमला करेगी तो उसे उसका बहुत अधिक राजनीतिक लाभ नहीं होगा. भाजपा को यह भी पता है कि तमिलनाडू में उसकी कोई उपस्थिति नहीं है. ऐसे में वहां पर उसके बयान का कोई औचित्य ही नहीं है. उत्तर भारत में उसे इस मामले को भुनाने के लिए किसी ऐसे चेहरे की जरूरत है. जिस पर दोष मढ़ने से उसका वोटर खुश हो और उसके पक्ष में मत करने के लिए प्रेरित हो. यही वजह है कि भाजपा ने राहुल गांधी को इस मामले में चुप्पी तोड़ने की सलाह देते हुए यह चुनौती भी दी है कि उनको इस मामले पर अपना पक्ष रखना चाहिए. यही नहीं, भाजपा ने उत्तर भारत की राजनीति को ध्यान में रखते हुए नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल को भी कठघरे में खड़ा करने का प्रयास किया है. उसका सबसे अधिक ध्यान लेकिन राहुल गांधी पर है. इसकी वजह यह है कि कांग्रेस और राहुल गांधी इंडिया गठबंधन की धुरी है. भाजपा को उम्मीद है कि इस मामले में राहुल गांधी पर हमला कर वह समस्त इंडिया गठबंधन को कठघरे में खड़ा कर सकती है. जिसका लाभ उसे आने वाले समय में मिल सकता है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjp-wants-to-put-india-alliance-in-the-dock-by-targeting-rahul-gandhi-in-sanatan-case/feed/ 0 2923
Congress and BJP attacked each other with puppet posters, Congress demonstrated across the country https://www.delhiaajkal.com/congress-and-bjp-attacked-each-other-with-puppet-posters-congress-demonstrated-across-the-country/ https://www.delhiaajkal.com/congress-and-bjp-attacked-each-other-with-puppet-posters-congress-demonstrated-across-the-country/#respond Sat, 07 Oct 2023 06:38:15 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2850

कठपुतली पोस्टर से एक दूसरे पर कांग्रेस- बीजेपी ने किया हमला, कांग्रेस का देश भर में प्रदर्शन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली 

7 अक्टूबर 2023

कांग्रेस और भाजपा के बीच शुक्रवार को पोस्टर  युद्ध और बढ़ता दिखा. भाजपा की ओर से सोशल मीडिया पर जारी किये गए पोस्टर, जिसमें राहुल गांधी के दस सिर दिखाते हुए उनको रावण के रूप में दिखाया गया था, के उपरांत कांग्रेस ने भी एक पोस्टर जारी किया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अडानी नाम से निकले धागों में बंधा हुआ दिखाया गया है. इस पर लिखा है कि इनकी डोर उसके हाथ में है. इस पर भाजपा ने कांग्रेस की मान्यता रदद करने तक की मांग कर दी. लेकिन यह मामला यहीं नहीं रूका. इस पोस्टर के जवाब में भाजपा ने फिर एक पोस्टर जारी किया. इसमें अरबपति जॉर्ज सोरोस के हाथ से निकले धागों में राहुल गांधी को बंधा हुआ दिखाया गया. सोरोस को लेकर कहा जाता है कि वह विचारधारा के आधार पर कई देशों की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में दखल देने का प्रयास करते हैं.

दूसरी ओर, कांग्रेस ने राहुल गांधी को दस सिर वाला रावण करार दिये जाने का विरोध करने के लिए देश भर में प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस तरह के पोस्टर जारी कर भाजपा ने यह संकेत भी दिए हैं कि राहुल गांधी पर हमला हो सकता है. यह लोगों को एक तरह से उकसाने वाला पोस्टर है. कांग्रेस ने दिल्ली में भी इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया. उसके कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय के करीब प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने पानी की बौछारें छोड़कर उन्हें भाजपा मुख्यालय जाने तक रोकने का प्रयास किया. भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कांग्रेस ने कहा कि उनका यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा. इसकी वजह यह है कि सरकार ने विभिन्न जांच एजेंसियों का मुख्य काम रोक दिया है. इसकी जगह उनका उपयोग राजनीतिक प्रतिद्धंदियों को गलत तरीके से चुनावी प्रक्रिया और राजनीति से अलग करने के कार्य में लगा दिया है.  क्या वजह है कि सभी जांच एजेंसियों की कार्रवाई केवल विपक्षी नेताओं या फिर विपक्ष शासित प्रदेशों में हो रही है. 

ReplyForward

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-and-bjp-attacked-each-other-with-puppet-posters-congress-demonstrated-across-the-country/feed/ 0 2850
Congress appointed Ajay Maken as Treasurer, gave a big message by giving him a big responsibility before the general elections https://www.delhiaajkal.com/congress-appointed-ajay-maken-as-treasurer-gave-a-big-message-by-giving-him-a-big-responsibility-before-the-general-elections/ https://www.delhiaajkal.com/congress-appointed-ajay-maken-as-treasurer-gave-a-big-message-by-giving-him-a-big-responsibility-before-the-general-elections/#respond Mon, 02 Oct 2023 02:06:13 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2773

अजय माकन को कांग्रेस ने बनाया कोषाध्यक्ष , आम चुनाव से पहले बड़ी जिम्मेदारी देकर दिया बड़ा संदेश

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
1 अक्टूबर 2023

कांग्रेस ने आम चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व खेल मंत्री और दिल्ली विधानसभा के पूर्व स्पीकर अजय माकन को कांग्रेस का नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है. उन्हें पवन कुमार बंसल की जगह यह जिम्मेदारी दी गई है. पवन कुमार बंसल के पास अब केवल पार्टी कार्यालय के प्रशासन का कार्य ही रहेगा. अजय माकन को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का करीबी और विश्वासपात्र भी माना जाता है. अजय माकन को राहुल गांधी अपनी टीम का सक्रिय सदस्य मानते हैं. ऐसे समय में जब टीम राहुल गांधी में शामिल माने जाने वाले आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का हाथ छोड़ते हुए भाजपा का दामन थाम लिया. उस समय भी तमाम दबाव और भाजपा छोड़ने वाले इन नेताओं के लगातार संपर्क करने के बाद भी अजय माकन कांग्रेस में ही बने रहे. उन्होंने साफ कहा कि वह राहुल गांधी को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे. इसके लिए चाहे उन्हें कोई भी कीमत चुकानी पड़े.

अजय माकन को कोषाध्यक्ष बनाकर कांग्रेस ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि वह पार्टी नेतृत्व के करीबी और विश्वासपात्र हैं. आम चुनाव से पहले उनको कोषाध्यक्ष का पद देने का यह मतलब भी निकाला जा रहा है कि पार्टी के संसाधन को सही तरीके से खर्च करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व ने अपने सबसे विश्वासपात्र व्यक्ति को चुना है. इस समय कांग्रेस के पास संसाधनों की कमी है. यही वजह है कि आम चुनाव के लिए इस समय संसाधन जुटाना कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती दिख रही है. ऐसे में अजय माखन की भूमिका यहां काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है.

अजय माकन दिल्ली विधानसभा में तीन बार विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा वह दिल्ली सरकार में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के सबसे करीबी और विश्वासपात्र मंत्री भी रहे हैं. उनके पास यातायात, पर्यावरण सहित कई प्रमुख विभागों का दायित्व रहा है. अजय माकन के कार्यकाल में ही दिल्ली के अंदर सार्वजनिक परिवहन को सीएनजी से चलाने का बड़ा कार्य किया गया था. हालांकि यह कदम सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उठाया गया था. लेकिन जिस तरह से अजय माकन ने इसको व्यवस्थित तरीके से लागू करते हुए एक सुचारु व्यवस्था में बदला था. उसकी देश ही नहीं, दुनिया भर में प्रशंसा हुई थी. इसकी वजह यह थी कि दिल्ली दुनिया का पहला ऐसा शहर बन गया था. जहां सार्वजनिक परिवहन प्रणाली पूरी तरह से सीएनजी पर चलने लगी थी. केंद्र में मनमोहन सिंह सरकार बनने के बाद भी अजय माकन पर कांग्रेस का यह भरोसा कायम रहा. वह दो बार लोकसभा सांसद रहे. इस दौरान वह मंत्री भी बनाए गए. उन्हें दिल्ली में सीलिंग के दौरान शहरी विकास राज्य मंत्री बनाया गया था. उनके प्रयासों के बाद ही दिल्ली की सड़कों में मिक्स लैंड यूज की नीति लागू हुई थी. जिससे दिल्ली के लाखों कारोबारियों को गली मोहल्लों में दुकान चलाने का कानूनी अधिकार मिल पाया था. इसके साथ ही मनमोहन सिंह मंत्रिमंडल में ही वह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भी बनाए गए थे. वहां पर भी उनका कार्य काफी उल्लेखनीय रहा था. वह उस समय उन चुनिंदा मंत्रियों में शामिल थे. जो राज्य मंत्री होते हुए भी पूर्वोत्तर से लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर व्यक्तिगत दौरा करते थे और जमीनी रिपोर्ट हासिल करते थे. मनमोहन सिंह सरकार में इसके उपरांत उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा देते हुए खेल मंत्री बनाया गया था. उनके कार्यकाल में ही खेलों को बढ़ावा देने के लिए बड़ी नीति का ऐलान किया गया था. स्टेडियम में सभी को खेलों में प्रवेश देने के लिए भी नीति तैयार की गई थी. उनके कार्यकाल के दौरान ही स्टेडियमों के कायाकल्प का भी कार्य किया गया था.

अपने छात्र जीवन से ही कांग्रेस के साथ जुड़ने वाले अजय माकन दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के भी अध्यक्ष रह चुके हैं. वह दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनकी यह खासियत रही है कि वह हमेशा दूसरी और तीसरी पंक्ति के नेताओं को तैयार करते रहे हैं. जिससे कांग्रेस के संगठन को भी मजबूती मिलती रही है. दिल्ली के हर विधानसभा में उनके कार्यकाल के दौरान नियुक्त किए गए नेताओं की एक लंबी सूची है. उन्हें दिल्ली में कांग्रेस के अंदर मुख्यमंत्री पद का निर्विवाद चेहरा माना जाता रहा है. इस समय भी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सबसे मुखर तरीके से मोर्चा खोलने वाले नेताओं में वह शामिल हैं. हाल ही में सीबीआई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में सौंदर्यीकरण में अनियमत्ताओं को लेकर जांच शुरू की है. इस मामले को भी सबसे पहले उठाने वालों में अजय माखन ही शामिल रहे थे. इसके उपरांत इस मुद्दे को भाजपा ने भी उठाया था.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-appointed-ajay-maken-as-treasurer-gave-a-big-message-by-giving-him-a-big-responsibility-before-the-general-elections/feed/ 0 2773
Rahul Gandhi reached Kirti Nagar Furniture Market, Congress said ‘Bharat Jodo Yatra continues https://www.delhiaajkal.com/rahul-gandhi-reached-kirti-nagar-furniture-market-congress-said-bharat-jodo-yatra-continues/ https://www.delhiaajkal.com/rahul-gandhi-reached-kirti-nagar-furniture-market-congress-said-bharat-jodo-yatra-continues/#respond Thu, 28 Sep 2023 13:29:50 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2712

कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट पहुंचे राहुल गांधी , कांग्रेस ने कहा ‘ जारी है भारत जोड़ो यात्रा ‘ 

 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली 

28 सितंबर 2023

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को अचानक से कीर्ति नगर स्थित एशिया की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट पहुंच गए. वहां उन्होंने लकड़ी के कारीगरों,बढ़ई समाज के लोगों से मुलाकात की. उनके सामान्य जीवन, पारिवारिक स्थिति और कामकाज में तरक्की के अवसर को लेकर बात की. राहुल गांधी ने इस दौरान यह जानने का प्रयास भी किया कि क्या उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी है. क्या किसी सरकारी योजना से लकड़ी के कारीगरों – बढ़ई समाज को कोई लाभ कभी मिला है. यह माना जा रहा है की लकड़ी के कारीगरों या बढ़ई समाज से मिलने के पीछे राहुल गांधी का एक उद्देश्य यह जानना भी था कि क्या केंद्र सरकार की विश्वकर्म योजना को लेकर इस समाज पर कोई प्रभाव है. केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर इस योजना को शुरू किया है. जिसका उद्देश्य बढ़ई समाज के साथ ही करीब 18 जातियां को उनका अपना काम का शुरू करने के लिए आर्थिंक संसाधन उपलब्ध कराना है.

राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस मुलाकात की कुछ फोटो साझा कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की. ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं. मजबूती और खूबसूरती तराशने में माहिर हैं. इनसे काफी बातें हुईं और उनके हुनर को जानने और थोड़ा सीखने की कोशिश भी की.

राहुल गांधी इससे पहले 21 सितंबर को आनंद विहार रेलवे टर्मिनल भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने कुलियों से मुलाकात कर उनके कामकाज और हालात के बारे में जानकारी ली. वह 27 जून को करोल बाग भी पहुंचे थे और वहां मोटरसाइकिल मैकेनिकों से मुलाकात की थी.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इससे पहले ट्रक में दिल्ली से चंडीगढ़ की यात्रा करते नजर आए थे. उन्होंने ट्रक ड्राइवरों से कई मामलों पर बात की और उनकी समस्याएं सुनीं. इतना ही नहीं, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल बेंगलुरु में एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी करते नजर आए थे. उनका यह विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/rahul-gandhi-reached-kirti-nagar-furniture-market-congress-said-bharat-jodo-yatra-continues/feed/ 0 2712
Unemployment is a big problem in India, even educated people are looking for jobs with degrees – Congress https://www.delhiaajkal.com/unemployment-is-a-big-problem-in-india-even-educated-people-are-looking-for-jobs-with-degrees-congress/ https://www.delhiaajkal.com/unemployment-is-a-big-problem-in-india-even-educated-people-are-looking-for-jobs-with-degrees-congress/#respond Thu, 28 Sep 2023 11:09:24 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2702

भारत में बेरोजगारी बड़ी समस्या, पढ़े-लिखे लोग भी डिग्री लेकर कर रहे नौकरी की तलाश – कांग्रेस

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
28 सितंबर, 2023

कांग्रेस ने कहा है कि भारत में बेरोज़गारी एक गंभीर समस्या बनी हुई है. छिपी बेरोज़गारी की स्थिति भी चिंताजनक है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पर अपनी बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने देखा कि बड़ी संख्या में शिक्षित युवा, जिनमें इंजीनियरिंग डिग्री वाले भी शामिल हैं, औपचारिक रोज़गार पाने में असमर्थ हैं. वे मजबूरी में कुली जैसा अनिश्चित और अनौपचारिक रोज़गार कर रहे हैं.
औपचारिक क्षेत्र में पर्याप्त रोज़गार उपलब्ध कराने में मोदी सरकार की घोर विफलता के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 2021-22 के आंकड़ों से पता चलता है कि औपचारिक क्षेत्र में रोज़गार 2019-20 की तुलना में 5.3% कम हैं. इसके अलावा 2019-20 से 2021-22 तक औपचारिक क्षेत्र में रोज़गार देने वालों की संख्या में भी 10.5% की भारी गिरावट आई है.

कांग्रेस के मुताबिक अज़ीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2021-22 में 25 साल से कम उम्र के 42% ग्रेजुएट बेरोज़गार थे. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के मुताबिक, 2016-17 और मार्च 2023 के बीच मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की नौकरियों में 31% की गिरावट आई है.

जनवरी-मार्च 2023 के नवीनतम आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) से पता चलता है कि शहरी क्षेत्रों में भी 50% से कम श्रमिक वेतनभोगी हैं. नवीनतम अखिल भारतीय PLFS डेटा — जिसमें कि ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल है — बहुत चिंताजनक है. इसके मुताबिक 2021-22 में केवल 21% श्रमिकों के पास ही औपचारिक नौकरियां थी. जो अभी भी 23% की महामारी-पूर्व अवधि से कम है. इसके बजाय, स्व-रोज़गार और अनौपचारिक रोज़गार में वृद्धि हुई है.

कांग्रेस ने कहा है कि ये आंकड़े बताते हैं कि मोदी सरकार की विनाशकारी आर्थिक नीतियों और बिना किसी प्लानिंग के किए गए लॉकडाउन ने वास्तव में शिक्षित युवाओं के लिए औपचारिक रोज़गार के अवसरों को कम कर दिया है.

इसके बाद हमें निम्न स्थितियां भी देखने को मिलती हैं: जनवरी 2023 में, 8,000 उम्मीदवारों ने गुजरात विश्वविद्यालय में क्लर्क के 92 पदों के लिए आवेदन किया. इनमें एमएससी और एमटेक वाले भी शामिल थे. जून 2023 में महाराष्ट्र में क्लर्क के 4,600 पदों के लिए 10.5 लाख लोगों ने आवेदन किया. इनमें एमबीए, इंजीनियर और पीएचडी होल्डर्स भी शामिल थे. आर्थिक संकट के कारण निजी क्षेत्र में नौकरियां कम हो रही हैं. उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं को बहुत कम संख्या में मौजूद सरकारी पदों के लिए प्रतिस्पर्धा करने को मजबूर होना पड़ रहा है.

​मोदी सरकार में सार्वजनिक क्षेत्र के सिकुड़ने के कारण यह स्थिति और भी बदतर होती जा रही है. अगस्त 2022 तक केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 9.8 लाख पद खाली थे. CMIE के डेटा से पता चलता है कि 2015-16 और 2022-23 के बीच सरकारी नौकरियों में 20% की कमी आई है. भारत में अब प्रति 1000 जनसंख्या पर सार्वजनिक कर्मचारियों की संख्या सबसे कम है. यह संख्या संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील और यहां तक ​​कि चीन से भी कम है.

मोदी सरकार रोज़गार संकट से निपटने के बजाय आंकड़ों को छिपाने, तोड़-मरोड़ कर पेश करने और तरह-तरह की नौटंकी करने में व्यस्त है. EPFO डेटा से सामने आ रहे स्थिर वार्षिक अनुमानों पर भरोसा करने के बजाय वे गैर भरोसेमंद मासिक डेटा का प्रचार-प्रसार करने में लगे हैं. वे जानबूझकर इस तथ्य को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं कि मासिक डेटा को कई बार 50% से भी अधिक तक संशोधित किया जाता है. इसमें बड़ी खामियां होती हैं. सरकारी नौकरी देने में अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए प्रधान मंत्री व्यक्तिगत रूप से रोज़गार मेलों का आयोजन कर रहे हैं. इन मेलों ने नियमित सरकारी कामकाज का पूरी तरह से मजाक बना दिया है. सार्वजनिक क्षेत्र में लगभग 10 लाख रिक्तियों के बावजूद, मोदी सरकार पहले से ही स्वीकृत पदों के लिए 50,000 जॉब लेटर को इस तरह पेश करती है. जैसे कोई बड़ा काम कर दिया हो‌. यह हास्यास्पद है कि वे इसी आधार पर दावा करते हैं कि रोज़गार पैदा कर रहे हैं.

इसके अलावा द टेलीग्राफ के RTI डेटा से पता चलता है कि रोज़गार मेलों में सभी जॉब लेटर्स को “नई भर्तियों” के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. लेकिन इनमें एक बड़ी संख्या वास्तव में सिर्फ पदोन्नति है.

सबसे निराशाजनक राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) की अप्रैल 2023 की रिपोर्ट का एक आंकड़ा है. भारत के कुल 33% युवाओं के पास न तो नौकरी है, न ही वे शैक्षिक या प्रशिक्षण पाठ्यक्रम ले रहे हैं. महिलाओं के मामले में यह संख्या 50% से अधिक है. मोदी सरकार ने भारत के युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं को इस हद तक कुचल दिया है कि उनके पास नौकरी तो नहीं ही है. उन्होंने भविष्य में भी इसकी उम्मीद छोड़ दी है. वे इस हद तक हताश हैं कि शिक्षा या प्रशिक्षण में निवेश करना ही नहीं चाहते. इसका दुखद परिणाम यह है कि युवा आत्महत्या दर (30 वर्ष से कम आयु) 2016 के बाद से तेज़ी से बढ़ रही है. वर्ष 2021 में यह 4.9 प्रति लाख जनसंख्या तक पहुंच गई है. जो 25 वर्षों में सबसे अधिक है. जनसांख्यिकीय लाभांश के जनसांख्यिकीय आपदा में बदलने के संकट से निपटने के बजाय यदि मोदी सरकार युवाओं में आत्महत्या दर को छिपाने के लिए 2022 के राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों में हेरफेर करने का अगला कदम उठाए तो हमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/unemployment-is-a-big-problem-in-india-even-educated-people-are-looking-for-jobs-with-degrees-congress/feed/ 0 2702
Modi government should implement women’s reservation now, not after ten years – Rahul Gandhi https://www.delhiaajkal.com/modi-government-should-implement-womens-reservation-now-not-after-ten-years-rahul-gandhi/ https://www.delhiaajkal.com/modi-government-should-implement-womens-reservation-now-not-after-ten-years-rahul-gandhi/#respond Fri, 22 Sep 2023 15:52:20 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2622

महिला आरक्षण को दस साल बाद नहीं, अभी से लागू करे मोदी सरकार- राहुल गांधी 

दिल्ली आजकल ब्यूरो,  दिल्ली 

22 सितंबर 2023

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार महिला आरक्षण को तुरंत लागू करे और जनगणना व परिसीमन की शर्त हटाई जाए. यूपीए सरकार ने जो जातिगत जनगणना की थी. उसके आंकड़े अभी जारी किए जाएं. नई जनगणना जाति के आधार पर की जाए. आबादी के हिसाब से ओबीसी को हिस्सेदारी मिलनी चाहिए. यह हमारे ओबीसी भाई-बहनों का हक है. हमारी सरकार बनने पर जातिगत जनगणना करवाई जाएगी. इससे देश को पता चलेगा क‍ि ओबीसी, दल‍ित, आद‍िवासी क‍ितने हैं और उन्हें देश चलाने में भागीदारी मिलेगी.

राहुल गांधी शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और संचार विभाग के महासचिव जयराम रमेश भी मौजूद थे.  

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार द्वारा ओबीसी जनगणना से ध्यान भटकाने के लिए महिला आरक्षण विधेयक को वर्तमान स्वरूप में लाया गया है. जो तत्काल लागू नहीं हो सकता है.

राहुल गांधी ने कहा कि महिला आरक्षण लागू करने से पहले जनगणना और परिसीमन की शर्तों से महिला आरक्षण लागू होने में कई साल लगेंगे. जिसे आज से ही लागू किया जा सकता है. लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं को तुरंत दी जा सकती हैं. ये कोई जटिल मामला नहीं है. लेकिन मोदी सरकार यह नहीं करना चाहती. सच्चाई ये है कि यह आज से दस साल बाद लागू होगा. यह भी नहीं मालूम कि लागू होगा या नहीं होगा. इसके जरिए सरकार ओबीसी जनगणना से ध्यान भटकाना चाहती है.

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि वो ओबीसी के लिए बहुत काम करते हैं. अगर वे ओबीसी के लिए काम करते हैं तो केंद्र सरकार के 90 सचिवों में से सिर्फ तीन सचिव ओबीसी से क्यों हैं? ओबीसी-दलित और जनजाति के ये सचिव देश के सिर्फ छः प्रतिशत बजट को कंट्रोल करते हैं. पीएम मोदी हर दिन ओबीसी की बात करते हैं. लेकिन उन्होंने ओबीसी वर्ग के लिए क्या किया है? 

राहुल गांधी ने एक भाजपा सांसद का हवाला दिया और कहा कि उन्हें एक भाजपा सांसद ने बताया था कि मोदी सरकार ने सभी ओबीसी सांसदों को केवल मूर्ति बनाकर रखा हुआ है और देश के लिए किसी भी फैसले में इन सांसदों को शामिल नहीं किया जाता है. ओबीसी सांसदों के पास पावर नहीं है. ओबीसी को मोदी सरकार कोई प्राथमिकता नहीं देती है.

ReplyForward

]]>
https://www.delhiaajkal.com/modi-government-should-implement-womens-reservation-now-not-after-ten-years-rahul-gandhi/feed/ 0 2622
Rahul Gandhi reached Anand Vihar station and met porters, wore porter’s dress and lifted the burden https://www.delhiaajkal.com/rahul-gandhi-reached-anand-vihar-station-and-met-porters-wore-porters-dress-and-lifted-the-burden/ https://www.delhiaajkal.com/rahul-gandhi-reached-anand-vihar-station-and-met-porters-wore-porters-dress-and-lifted-the-burden/#respond Thu, 21 Sep 2023 07:28:12 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2599

राहुल गांधी ने आनंद विहार स्टेशन पहुंचकर कुलियाों से की मुलाकात, कुली की ड्रेस पहनकर उठाया बोझ

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
21 सितंबर 2023

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को अचानक से दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंच गए. यहां पर उन्होंने कुलियों के साथ बातचीत की. उनके समस्याओं को जानने का प्रयास किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कुली की ट्रेडमार्क लाल ड्रेस पहनी. उसके उपरांत उन्होंने अपने सिर पर बोझ उठाया और उसे गंतव्य तक पहुंचाया.

राहुल गांधी के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद कांग्रेस ने एक ट्वीट किया. जिसमें लिखा कि
‘ जननायक राहुल गांधी अपने कुली मित्रों के पास आनंद विहार रेलवे स्टेशन गए हैं. जहां उन्होंने कुलियों की समस्याओं को समझने का प्रयास किया है. ‘

राहुल गांधी ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों के अलग समूहों के साथ बैठकर बातचीत की. उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया. इस दौरान राहुल गांधी ने उन्हें यह आश्वासन दिया कि कांग्रेस कभी भी उनके हक पर हमला नहीं होने देगी.

कांग्रेस ने कहा है कि यह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का ही हिस्सा है. वह कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा पर गए थे. इसके उपरांत वह लद्दाख भी गए थे. इतना ही नहीं, उन्होंने ट्रक ड्राइवर , मोटर मैकेनिक, छात्रों से लेकर अलग वर्गों के साथ मुलाकात करने का सिलसिला जारी रखा है. इस बीच वह हरियाणा में किसानो के पास भी गए थे. जहां उन्होंने खेत में रोपाई भी की थी.

कांग्रेस ने कहा है कुलियों के साथ उनकी यह मुलाकात भारत जोड़ो अभियान का ही हिस्सा है. इस तरह से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अनवरत जारी है. राहुल गांधी के अचानक रेलवे स्टेशन पहुंचने से पुलिस प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया. उनकी सुरक्षा को लेकर तत्काल आधार पर व्यवस्था की गई. हालांकि राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें अपने भाइयों के बीच में आने के बाद किसी तरह का कोई खतरा नहीं है. ऐसे में उन्हें सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/rahul-gandhi-reached-anand-vihar-station-and-met-porters-wore-porters-dress-and-lifted-the-burden/feed/ 0 2599