Punjab – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 06 Oct 2023 06:13:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Punjab – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 AAP government pushed Punjab into financial crises – Chugh https://www.delhiaajkal.com/aap-government-pushed-punjab-into-financial-crises-chugh/ https://www.delhiaajkal.com/aap-government-pushed-punjab-into-financial-crises-chugh/#respond Fri, 06 Oct 2023 06:13:19 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2831

आप ने पंजाब को वित्तीय संकट की ओर धकेला : चुग

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
6 अक्टूबर 2023

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुग ने आम आदमी पार्टी पर पंजाब को आर्थिक आपातकाल में धकेलने का आरोप लगाया है. तरुण चुग ने पंजाब के आर्थिक कुप्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की जमकर आलोचना की. चुग ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवन्त मान कर्ज के आंकड़ों में हेराफेरी कर पंजाब की 3 करोड़ जनता को गुमराह कर रहे हैं.
चुग ने मीडिया में बयान जारी कर आप सरकार द्वारा उठाए गए कर्ज में अत्यधिक वृद्धि पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार आप सरकार के झूठे और फर्जी प्रचार के लिए धन और कर्ज के आकड़ों की हेराफेरी कर रही है.

चुघ ने मांग की कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली विधेयक पर तथाकथित समर्थन जुटाने के लिए देश भर में सरकारी जहाज से पॉलिटिकल टूरिज्म किया गया. पंजाब की जनता की गाढ़ी कमाई का इस्तेमाल सरकारी जहाज से केजरीवाल का प्रचार प्रबंधन के लिए किया गया. पंजाब और अन्य राज्यों में राजनीतिक पर्यटन पर खर्च किए गए पंजाब के पैसे पर पंजाब के मुख्यमंत्री को एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. मुख्यमंत्री भगवंत मान अन्य राज्यों में आप और केजरीवाल की राजनीतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने , प्रचार करने के लिए पंजाब की जनता के विकास के पैसे को बर्बाद कर रहे हैं.

चुग ने कहा कि 2021-22 में पंजाब पर 2.82 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था. जो वित्तीय वर्ष 2022-23 में बढ़कर 3.12 लाख करोड़ रुपये हो गया. वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंत तक कर्ज 3.47 लाख करोड़ रुपये की नई ऊंचाई को छूने का अनुमान है. जो राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए एक चिंताजनक स्थिति है. पंजाब की ख़राब आर्थिक स्थिति के मध्यनजर सरकार 6 लाख रुपये प्रति घंटे किराये पर फाल्कन 2000 विमान लेने को आमदा है. इसकी लागत प्रतिवर्ष 36 से 40 करोड़ रुपये है और यह विमान चंडीगढ़ में नहीं बल्कि दिल्ली में खड़ा होगा ताकि इसे अन्य राज्यों में प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जा सके.

चुग ने कहा कि पंजाब की आप सरकार आर्थिक मोर्चे पर प्रबंधन में पूरी तरह फेल रही है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार की अक्षमता राजस्व संग्रह में भारी गिरावट में भी परिलक्षित होती है. जो वार्षिक बजट में अनुमानित आंकड़ों से लगभग 50 प्रतिशत कम है.

चुघ ने राज्यपाल द्वारा राज्य में वित्तीय गड़बड़ी का विवरण मांगने और स्थिति पर अप्रत्यक्ष रूप से सावधानी बरतने जैसे पहल का स्वागत किया और कहा कि राज्यपाल राज्य के संवैधनिक प्रमुख हैं. उन्हें सरकार से जानने का अधिकार है और भगवंत मान सरकार को यह बताना चाहिए कि कितना कर्ज आख़िरकार केजरीवाल के पूरे देश में प्रचार और पॉलिटिकल टूरिज्म में खर्च किया गया

]]>
https://www.delhiaajkal.com/aap-government-pushed-punjab-into-financial-crises-chugh/feed/ 0 2831
Sharad Pawar to solve Congress-AAP tussle over Delhi Lok Sabha seats ! https://www.delhiaajkal.com/sharad-pawar-can-become-a-bridge-between-congress-and-aam-aadmi-party-in-india-alliance/ https://www.delhiaajkal.com/sharad-pawar-can-become-a-bridge-between-congress-and-aam-aadmi-party-in-india-alliance/#respond Thu, 05 Oct 2023 08:57:58 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2802

इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सेतु बन सकते हैं शरद पवार 

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली 

5 अक्टूबर 2023

इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार बनी हुई है. दोनों ही दल दिल्ली में सीटों के बंटवारे को लेकर आपस में उलझे हुए हैं. यह माना जा रहा है कि अगर इन दलों के बीच यह लड़ाई सुलझ जाती है तो फिर इन दोनों के दरम्यान पंजाब और हरियाणा का भी झगड़ा नहीं रहेगा. लेकिन कांग्रेस दिल्ली में आम आदमी पार्टी को कोई भी सीट देने के लिए तैयार नहीं है. इस बीच एनसीपी संस्थापक इन दोनों दल के बीच मध्यस्तता कराने की भूमिका में आते दिख रहे हैं. उन्होंने दोनों दलों के बीच दिल्ली में सीट बंटवारे को लेकर जमी बर्फ पिघलाने की पहल की है. उन्होंने कहा कि दोनों दलों के बीच समझौता हो सकता है. इसके लिए बस वक्त का इंतजार किया जाना चाहिए. इस समय निर्णय पर पहुंचना उचित नहीं कहा जा सकता है.

शरद पवार  ने कहा है कि उनको स्वयं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि  वह लोकसभा की 7 में से 4 सीटें छोड़ने को तैयार हैं-. वह अपनी ओर से पहल करने को तैयार हैं. शरद पवार का यह बयान ऐसे समय में आया है. जब ईडी ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को गिरफतार कर लिया है. वहीं इस मामले में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा है कि वह ईडी की जांच के खिलाफ नहीं है. शराब घोटाले की शिकायत कांग्रेस ने ही की थी. अगर किसी ने गलत किया है तो उसे जेल जाना चाहिए. लवली ने यह भी कहा कि लेकिन जिस तरह से संजय सिंह को गिरफतार करने को सही ठहराया गया है. वह उसके खिलाफ है. जांच एजेंसी ने कहा कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. आखिर यह कैसे तय होता है कि कोई सहयोग कर रहा है या नहीं कर रहा है. यह जांच एजेंसी का दुरूपयोग है. उनके बयान पर आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि वह इंडिया गठबंधन के अपने साथी के साथ है या फिर भाजपा का साथ दे रही है. यह गोल—मोल जवाब क्याों दिया जा रहा है.

हालांकि जानकारों का कहना है कि कांग्रसे की दिल्ली और पंजाब इकाई शुरू से आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ है. ऐसे में लवली का बयान उसी चिर—परिचित पंक्ति पर था. इस समय दिल्ली के सबसे बड़े दिग्गज कांग्रेसी नेता अजय माकन खुले तौर पर दिल्ली में केजरीवाल की पार्टी के साथ किसी भी तरह के सहयोग या गठबंधन से इनकार कर चुके हैं. इसी तरह पंजाब में भी प्रताप सिंह बाजवा और प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा आम आदमी पार्टी के साथ किसी भी तरह के सहयोग या समझौता के खिलाफ है. उस बीच केजरीवाल की ओर से शरद पवार को कही गई बात को स्वयं पवार की ओर से सार्वजनिक किये जाने को लेकर कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी संकट के इस समय में विपक्ष और कांग्रेस से परोक्ष रूप से मदद चाहती है. यही वजह है कि पवार ने ऐसी टाइमिंग पर बयान दिया है. जब आम आदमी पार्टी के तीसरे बड़े नेता को जांच एजेंसी ने गिरफतार किया है. यह देखना होगा कि इस समय पवार के इस रहस्योदघाटन पर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की क्या प्रतिक्रिया रहती है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/sharad-pawar-can-become-a-bridge-between-congress-and-aam-aadmi-party-in-india-alliance/feed/ 0 2802
25 trains going from Delhi to Punjab affected due to farmers movement https://www.delhiaajkal.com/25-trains-going-from-delhi-to-punjab-affected-due-to-farmers-movement/ https://www.delhiaajkal.com/25-trains-going-from-delhi-to-punjab-affected-due-to-farmers-movement/#respond Thu, 28 Sep 2023 11:21:40 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2705

किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली से पंजाब जाने वाली 25 ट्रेन प्रभावित

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 सितंबर2023

पंजाब में शुरू हुए किसान आंदोलन की वजह से दैनिक रेलगाड़िया के संचालक पर भी असर पड़ने लगा है. उत्तर रेलवे ने कहा है कि इस वजह से उत्तर रेलवे की 25 रेलगाड़ियां प्रभावित हुई है.

सूत्रों के मुताबिक किसान आंदोलन की वजह से सबसे अधिक अंबाला और फिरोजपुर मंडल में रेल यातायात प्रभावित हुआ है. किसान आंदोलनकारी यहां पर रेल की पटरी पर आ गए हैं. जिसकी वजह से रेल गाड़ियों का संचालन मुश्किल हो गया है. यही वजह है कि उत्तर रेलवे ने अपनी दो दर्जन से अधिक रेलगाड़ियां के संचालन को रद्द किया है या फिर उनके रूट में परिवर्तन किया है. इसके अलावा कुछ गाड़ियों को उनके निर्धारित स्थान से पहले ही खत्म किया जा रहा है.

उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि यह स्थिति कब तक बनी रहेगी. यह कहना फिलहाल मुश्किल है. इसकी वजह यह है कि जब तक रेल की पटरिया पूरी तरह से आंदोलनकारी से मुक्त नहीं होती है. उस समय तक रेलगाड़िया को चलाना मुश्किल रहेगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/25-trains-going-from-delhi-to-punjab-affected-due-to-farmers-movement/feed/ 0 2705
Punjab has become a mafia state : BJP https://www.delhiaajkal.com/punjab-has-become-a-mafia-state-bjp/ https://www.delhiaajkal.com/punjab-has-become-a-mafia-state-bjp/#respond Thu, 28 Sep 2023 10:55:43 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2699

Delhi Aajkal Bureau, Delhi
28 September 2023

BJP national general secretary Tarun Chugh today squarely blamed Punjab Chief Minister Bhagwant Mann for making Punjab a “mafia state”.

In a statement Chugh took exception to the manner in which police and politicians have been reportedly patronising the mafias in the state making life of a common man miserable and insecure.

He said a politics of vendetta has been unleashed in the state to silence the voice of people who speak against the flourishing mafias, be it gangsters , transport mafias or sand mafias or drug mafias.

Taking a strong view of the blame game between an AAP MLA and Tarn Taran SSP, Chugh said such incidents shake the confidence of the people in the Bhagwant Mann government and instill a sense of fear and uncertainty.

He said it was an alarming situation where the AAP MLAs are themselves raising a voice of protest against the ruling AAP party and are questioning its style of working. Before the Tarn Taran incident a similar incident had happened in Amritsar where AAP MLA Kunwar Vijay Pratap questioned the opening of the eminence school.

It is not just the crippling state of the economy but the entire style of governance of the AAP government that has started sending negative messages to the entire border state.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/punjab-has-become-a-mafia-state-bjp/feed/ 0 2699
India imposes temporary ban on Visa/E-Visa for people coming from Canada https://www.delhiaajkal.com/india-imposes-temporary-ban-on-visa-e-visa-for-people-coming-from-canada/ https://www.delhiaajkal.com/india-imposes-temporary-ban-on-visa-e-visa-for-people-coming-from-canada/#respond Thu, 21 Sep 2023 11:33:53 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2611

भारत ने कनाडा से आने वालों के लिए Visa/ E- Visa पर अस्थाई प्रतिबंध लगाया

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
21 सितंबर 2023

भारत और कनाडा के बीच चल रही तनातनी गुरुवार को और बढ़ती हुई नजर आई. भारत ने कनाडा से आने वाले लोगों के वीजा पर अस्थाई रूप से प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया. इसके बाद कनाडा से भारत आने के लिए कोई भी नया वीजा/ E- Visa जारी नहीं किया जाएगा. भारत ने हालांकि इसके लिए कोई भी वजह नहीं बताई है. भारत की ओर से उठाए गए इस कदम के बाद वहां से भारत आने वाले लोगों , खासकर, भारतीयों के लिए समस्या उत्पन्न हो गई है.

इस बीच भारत में कनाडा उच्चायोग ने कहा है कि वह भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या को सीमित करेगा. उसने कहा है कि सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियों के मुद्दे नजर यह कदम उठाया गया है. जिसके उपरांत भारत में कनाडा ने अपने कर्मचारियों को समायोजित करने का निर्णय किया है. वहीं, शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि वह इस मामले पर प्रधानमंत्री को पत्र लिख रहे हैं. इसकी वजह यह है कि पंजाब के लोग बड़ी संख्या में कनाडा में रहते हैं. उनके बीच दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. भारत के हजारों बच्चे हर साल कनाडा में पढ़ने के लिए जाते हैं. उनके बीच भी चिंता का माहौल उत्पन्न हो गया है. यह आशंका उत्पन्न हो गई है कि स्टडी और विजिट वीजा को लेकर कनाडा भी कड़े प्रतिबंध लगा सकता है. इससे भारतीय बड़ी संख्या में प्रभावित होंगे. सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि इस समस्या की वजह से सिख समुदाय को लेकर भी अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्हें आतंकवादी और चरमपंथी के रूप में पेश किया जा रहा है. जो एक गलत धारणा को बढ़ावा दे रहा है. सिख और पंजाबी समुदाय ने कनाडा और दुनिया के देशों में रहकर भारत का नाम और सम्मान बढ़ाया है. ऐसे में कनाडा के साथ रिश्तों को जल्द सुधारने की जरूरत है. यही बात उन्होंने प्रधानमंत्री को भी लेटर में लिखने का निर्णय किया है.

दोनों देशों के बीच पिछले तीन दिनों के अंदर काफी तनाव देखने को मिला है. कनाडा ने भारत पर अपने एक सिख नागरिक की हत्या का आरोप लगाया था. जिसका भारत ने जोरदार खंडन करते हुए कहा था कि कनाडा की ओर से इस तरह का अनर्गल बयान असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए दिया जा रहा है. कनाडा में बैठकर भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियां चलाने वाले खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ कनाडा कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. जब भारत ने इस मुद्दे पर कनाडा को ध्यान देने के लिए कहा तो वह इस तरह के बयान जारी कर रहा है. जिससे वह असली मुद्दों से दुनिया का ध्यान हटाने में कामयाब हो पाए. लेकिन दुनिया जानती है कि कनाडा में बैठकर कैसे खालीस्तान समर्थक भारत की संप्रभुता के खिलाफ कार्य कर रहे हैं.

इन बयानों के बीच कनाडा ने भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक को देश निकाला दे दिया. इसके उपरांत भारत ने भी कनाडा के एक राजनयिक को भारत छोड़ने का आदेश जारी कर दिया है. दोनों देशों के बीच उत्पन्न इस तनाव के बाद कनाडा में वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ उनकी ही पार्टी में विरोध शुरू हो गया है. उनकी पार्टी के ही लोगों का कहना है कि भारत एक बड़ा देश है. उसके साथ संबंधों को खराब नहीं किया जाना चाहिए. यह माना जा रहा है कि जस्टिन ट्रूडो अपनी पार्टी को हरमीत सिंह की डेमोक्रेटिक पार्टी से मिल रहे समर्थन के दबाव में भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी के सहयोग से ही जस्टिन ट्रूडो की सरकार चल रही है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/india-imposes-temporary-ban-on-visa-e-visa-for-people-coming-from-canada/feed/ 0 2611
AIIMS Dr. Amarinder Singh Malhi created history, became the second doctor in India and Asia to do Interventional Radiologist (DM) https://www.delhiaajkal.com/aiims-dr-amarinder-singh-malhi-created-history-became-the-second-doctor-in-india-and-asia-to-do-interventional-radiologist-dm/ https://www.delhiaajkal.com/aiims-dr-amarinder-singh-malhi-created-history-became-the-second-doctor-in-india-and-asia-to-do-interventional-radiologist-dm/#respond Fri, 01 Sep 2023 12:35:43 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2323

एम्स के डॉक्टर अमरिंदर सिंह मल्ही ने रचा इतिहास, भारत और एशिया में इंटरवेंशन रेडियोलॉजिस्ट (डीएम) करने वाले दूसरे डॉक्टर बने

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
1 सितंबर 2023

एम्स के डॉ. अमरिंदर सिंह मल्ही ने चिकित्सीय क्षेत्र में नया इतिहास दर्ज किया है. वह  “कार्डियोवास्कुलर रेडियोलॉजी और एंडोवस्कुलर इंटरवेंशन में डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम)” की उपाधि हासिल करने वाले भारत व एशिया के दूसरे डॉक्टर बन गए हैं. जबकि पंजाब से यह गौरव हासिल करने वाले वह पहले डॉक्टर बन गए हैं.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली से उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. वह एम्स नई दिल्ली के कार्डियोवास्कुलर रेडियोलॉजी और एंडोवस्कुलर इंटरवेंशन विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं. डॉ मल्ही मूल रूप से पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं. वह एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसियेशन के अध्यक्ष भी हैं.

कोरोना महामारी के दौरान डॉ. अमरिन्दर सिंह मल्ही जब एम्स नई दिल्ली में वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर थे. उनको एक कागज ले जाते हुए देखा गया. जिस पर लिखा था “मैं आपके लिए काम पर हूं, आप हमारे लिए घर पर रहें. ” यह संदेश वायरल हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 मार्च  2020 को इस वायरल तस्वीर को री-ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, “सही कहा, डॉक्टर! हमारी दुनिया को सुरक्षित और स्वस्थ बनाने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का अभिनंदन. कोई भी शब्द उनके असाधारण प्रयासों के साथ न्याय नहीं कर पाएगा.

पंजाब के अमृतसर में जन्म लेने वाले डॉ. अमरिन्दर सिंह मल्ही एक डॉक्टर परिवार से हैं. उनके पिता डेंटल सर्जन हैं जबकि मां बीएएमएस डॉक्टर हैं. बचपन से ही उनमें अपने माता-पिता की तरह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने की प्रवृत्ति थी. उन्होंने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा संत सिंह सुक्खा सिंह मॉडर्न हाई स्कूल, अमृतसर से की और बाद में श्री गुरु हरकृष्ण सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में स्थानांतरित हो गए. खालसा कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उन्होंने मेडिकल स्ट्रीम ली और बाद में एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण की और सरकारी मेडिकल कॉलेज, अमृतसर में प्रवेश लिया. अपने पूरे करियर में मेधावी होने के बावजूद उन्हें कई बाधाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लुधियाना से रेडियोडायग्नोसिस में एम.डी. पास करने से पहले उन्होंने एक-एक करके सभी बाधाओं को पार किया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/aiims-dr-amarinder-singh-malhi-created-history-became-the-second-doctor-in-india-and-asia-to-do-interventional-radiologist-dm/feed/ 0 2323