president – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Mon, 02 Dec 2024 09:58:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 president – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Jay Shah Takes Charge As ICC President https://www.delhiaajkal.com/jay-shah-takes-charge-as-icc-president/ https://www.delhiaajkal.com/jay-shah-takes-charge-as-icc-president/#respond Mon, 02 Dec 2024 09:58:14 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4244 जय शाह ने संभाला आईसीसी का अध्यक्ष पद

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
1 दिसंबर 2024

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नए अध्यक्ष के रूप में जय शाह ने रविवार को अपना परिवार ग्रहण कर लिया. इससे पहले इस पद पर ग्रेग बार्कले मौजूद थे.

जय शाह ने अध्यक्ष पद संभालने के बाद क्रिकेट को नई बुलंदी पर ले जाने का संकल्प व्यक्त किया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट और महिला क्रिकेट को भी आगे ले जाने का संकल्प जाहिर करते हुए कहा कि दुनिया में क्रिकेट बदलाव के दौर में है. ऐसे में वह इस बदलाव में आईसीसी की महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने इस अवसर पर दुनिया भर के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सभी क्रिकेट बोर्ड ने उन पर भरोसा जाहिर किया है. उसे वह बनाए रखने और क्रिकेट को आगे ले जाने का कार्य करेंगे.

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक राकेश कुमार सिंह ने जय शाह को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने अपने कुछ संस्मरण भी साझा किये. उन्होंने कहा कि वह वर्ष 2014 में उनके विवाह में शामिल होने के लिए गुजरात गए थे. उस समय लोगों ने उनसे कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री के पुत्र का तो राजनीति या किसी भी क्षेत्र में इस समय कोई नाम तक नहीं आता है. उनका भविष्य का क्या प्लान है. उनको लेकर उस समय दिल्ली या देश के मीडिया में भी कोई उत्सुकता नहीं थी.

राकेश कुमार सिंह ने कहा कि लेकिन उन्होंने उस समय ही कहा था कि एक दिन जय शाह देश में अपना नाम रोशन करेंगे. वह एक मृद स्वभाव के गतिशील व्यक्ति हैं. जो पर्दे के पीछे रहकर चुपचाप अपना काम करने में यकीन रखते हैं. वह बीसीसीआई के प्रमुख रहे हैं. वह आईसीसी में भी सचिव रहे हैं. लेकिन उसके बावजूद वह शोर -शराबा या चमक-धमक से दूरी बनाए रखते हैं. वह उन खिलाड़ियों को हमेशा आगे ले जाने का कार्य करते हैं. जिनके अंदर कौशल होता है. उन्होंने भारत में क्रिकेट को लोकप्रिय और पारदर्शी बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. जिससे प्रभावित होकर दुनिया के क्रिकेट बोर्ड ने उनको इस पद पर नामित करने के लिए अपनी सहमति प्रदान की है. वह उनको अपनी शुभकामनाएं देते हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/jay-shah-takes-charge-as-icc-president/feed/ 0 4244
President Accepted Arvind Kejriwal’s Resignation https://www.delhiaajkal.com/president-accepted-arvind-kejriwals-resignation/ https://www.delhiaajkal.com/president-accepted-arvind-kejriwals-resignation/#respond Sat, 21 Sep 2024 08:23:29 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3783 राष्ट्रपति ने केजरीवाल का इस्तीफा मंजूर किया , आतिशी के मुख्यमंत्री बनने तक लेकिन बने रहेंगे पद पर

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. हालांकि दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिसी के पदभार ग्रहण करने तक वह अपने पद पर बने रहेंगे.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली के नए मंत्री के रूप में सौरभ भारद्वाज , कैलाश गहलोत , गोपाल राय , इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत शपथ लेंगे. उनके शपथ लेने के बाद ही वह दिल्ली सरकार के मंत्री होंगे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/president-accepted-arvind-kejriwals-resignation/feed/ 0 3783
Gautam Gambhir hints at retirement from politics, requests BJP President JP Nadda to free him from politics https://www.delhiaajkal.com/gautam-gambhir-hints-at-retirement-from-politics-requests-to-free-bjp-president-jp-nadda-from-politics/ https://www.delhiaajkal.com/gautam-gambhir-hints-at-retirement-from-politics-requests-to-free-bjp-president-jp-nadda-from-politics/#respond Sat, 02 Mar 2024 11:43:54 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3599 गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास के संकेत दिए, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को राजनीति से मुक्त करने का अनुरोध किया

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
2 मार्च 2024

पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद और प्रसिद्ध क्रिकेटर गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास का संकेत दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी की है. जिसमें कहा है कि वह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध करते हैं कि उनको राजनीति से मुक्त किया जाए. गौतम गंभीर ने यह भी कहा है कि क्रिकेट में उनकी कई कमिटमेंट है. यही वजह है कि वह राजनीति से अलग होना चाहते हैं. उन्होंने भाजपा का टिकट देने और उन्हें सांसद बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद भी किया है.

सूत्रों के मुताबिक गौतम गंभीर को इस बार भाजपा पूर्वी दिल्ली से चुनाव नहीं लड़ाना चाहती थी. शायद यही वजह है कि उन्होंने एक फेस सेविंग के तौर पर यह पोस्ट किया है. यह माना जा रहा है कि इस बार भाजपा यहां से किसी अन्य उम्मीदवार को उतार सकती है. जिन नाम पर चर्चा चल रही है. उसमें बीजेपी मीडिया सेल के प्रमुख अनिल बलूनी से लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का नाम शामिल है. यह माना जा रहा है कि इस बार भाजपा अपने करीब 40% सांसदों को बदल सकती है. भाजपा के एक नेता ने कहा कि गौतम गंभीर को अगर पूर्वी दिल्ली से टिकट नहीं दिया जाएगा तो उनको पंजाब से चुनाव लड़ाया जा सकता था. लेकिन राजनीति से अलग होने संबंधी उनका पोस्ट आने के बाद अब पार्टी शायद ही उनको किसी भी राज्य से प्रत्याशी बनाने को लेकर कदम उठाए

]]>
https://www.delhiaajkal.com/gautam-gambhir-hints-at-retirement-from-politics-requests-to-free-bjp-president-jp-nadda-from-politics/feed/ 0 3599
New law will not be implemented on hit and run case at present, truck drivers end their strike https://www.delhiaajkal.com/new-law-will-not-be-implemented-on-hit-and-run-case-at-present-truck-drivers-end-their-strike/ https://www.delhiaajkal.com/new-law-will-not-be-implemented-on-hit-and-run-case-at-present-truck-drivers-end-their-strike/#respond Wed, 03 Jan 2024 10:54:24 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3448 हिट एंड रन मामले पर फिलहाल नया कानून नहीं होगा लागू , ट्रक ड्राइवर ने हड़ताल की खत्म

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
2 जनवरी 2024

हिट एंड रन के नए कानून के खिलाफ हड़ताल पर गए ट्रक चालकों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ मुलाकात के बाद यह निर्णय किया. इस बैठक के दौरान केंद्रीय गृह सचिव ने ट्रक ड्राइवरों को आश्वसत दिया किया कि फिलहाल हिट एंड रन से संबंधित नया कानून लागू नहीं किया जाएगा. इस मामले में कोई भी कदम उठाने से पहले ट्रक ड्राइवर संगठन के साथ बात की जाएगी.

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ गृह मंत्रालय में बातचीत के बाद ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष अमृत लाल मदन ने देश भर में ट्रक ड्राइवरों से हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 10 साल की सजा और 7 लख रुपए के जुर्माना के नियम पर फिलहाल रोक लगा दी है. इसके साथ ही दुर्घटना के बाद मौके से नहीं जाने संबंधी नियम पर भी नए सिरे से बात की जाएगी.

इस बैठक में शामिल एक ट्रक चालक संगठन के प्रतिनिधि ने कहा कि नए नियम ट्रक चालकों के लिए बड़ी समस्या लेकर आने वाले थे. यह केवल ट्रक चालको के लिए ही नहीं बल्कि बस से लेकर कार चलाने वाले लोगों के लिए भी नई तरह की समस्या उत्पन्न करने वाले थे. यही वजह है कि देश भर में इसको लेकर विरोध शुरू हो गया था. लेकिन गृह मंत्रालय के आश्वासन के बाद अब हड़ताल नहीं की जाएगी.

नए नियमों के प्रभावी होने की सूचना के बीच देश भर में ट्रक और बस चालक हड़ताल पर जाने लगे थे. जिससे देश में पेट्रोल डीजल से लेकर सब्जियां और दवा की सप्लाई पर असर पड़ने की आशंका उत्पन्न हो गई थी. महाराष्ट्र , मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में पेट्रोल डीजल भरवाने के लिए लोगों की भीड़ होने लगी थी. जबकि कई इलाकों में पेट्रोल और डीजल की इस वजह से किल्लत भी देखने को मिलने लगी थी. जिसके बाद सरकार ने ट्रक चालक प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए बुलाया. जिससे समस्या को सुलझाया जा सके. इस बीच, कांग्रेस ने भी सरकार पर हमला तेज कर दिया था. उसका कहना था कि सरकार ने तीन नए कानून को बिना विपक्ष से विमर्श या चर्चा के ही पास कर दिया है. जब कानून को इस तरह मनमाने तरीके से लागू कराया जाएगा. उसके बाद इसी तरह की समस्या होनी तय है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/new-law-will-not-be-implemented-on-hit-and-run-case-at-present-truck-drivers-end-their-strike/feed/ 0 3448
Committee will form government on one country, one election, former President Ramnath Kovind will be the chairman. https://www.delhiaajkal.com/committee-will-form-government-on-one-country-one-election-former-president-ramnath-kovind-will-be-the-chairman/ https://www.delhiaajkal.com/committee-will-form-government-on-one-country-one-election-former-president-ramnath-kovind-will-be-the-chairman/#respond Fri, 01 Sep 2023 12:32:49 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2320 एक देश—एक चुनाव पर सरकार बनाएगी कमेटी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे अध्यक्ष

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
1 सितंबर 2023

सरकार ने एक देश— एक चुनाव को लेकर कदम बढ़ा दिए हैं. इसके लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जा रही है. जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ ही मुख्य न्यायाधीश को भी शामिल करने करने की चर्चा है.

एक दिन पहले ही सरकार ने संसद का विशेष् सत्र बुलाने का ऐलान किया था. यह सत्र 18—22 सिंतबर के बीच आयोजित होगा. यह माना जा रहा है कि इस सत्र के दौरान सरकार की ओर से एक देश— एक चुनाव का बिल पेश किया जा सकता है.

सरकार की ओर से कमेटी बनाए जाने की चर्चा के बीच शुक्रवार की सुबह भाजपा अध्यक्ष जेपी नडडा ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के घर जाकर उनसे मुलाकात की.

इस बीच, कांग्रेस और विपक्षी दलों ने कहा है कि सरकार इंडिया गठबंधन से डर गई है. यही वजह है कि वह चुनाव टालने के लिए इस तरह की चाल चल रही है. वहीं, कुछ दलों ने कहा है कि सरकार दिसंबर में प्रस्तावित पांच राज्यों के चुनाव के साथ ही लोकसभा का चुनाव करा सकती है. सरकार नहीं चाहती है कि विपक्षी गठबंधन को चुनाव के लिए अधिक समय मिले. यही वजह है कि वह लोकसभा चुनाव दिसंबर में ही कराने के लिए यह मशक्कत कर रही है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/committee-will-form-government-on-one-country-one-election-former-president-ramnath-kovind-will-be-the-chairman/feed/ 0 2320
Jaiprakash Agarwal can become the next president of Delhi Pradesh Congress, Priyanka Gandhi reached home to persuade him https://www.delhiaajkal.com/jaiprakash-agarwal-can-become-the-next-president-of-delhi-pradesh-congress-priyanka-gandhi-reached-home-to-persuade-him/ https://www.delhiaajkal.com/jaiprakash-agarwal-can-become-the-next-president-of-delhi-pradesh-congress-priyanka-gandhi-reached-home-to-persuade-him/#respond Tue, 29 Aug 2023 07:09:09 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2282 जयप्रकाश अग्रवाल बन सकते हैं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अगले अध्यक्ष, उनको मनाने घर पहुंची प्रियंका गांधी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
29 अगस्त 2023

मध्यप्रदेश के प्रभारी पद से हटाए गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश अग्रवाल के घर अचानक से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पहुंचने से दिल्ली की कांग्रेस राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है. यह माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी का जयप्रकाश अग्रवाल के घर जाना औचक निर्णय नहीं था. कांग्रेस नेतृत्व चाहता है कि अग्रवाल दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका स्वीकार करें. वह इस जिम्मेदारी को लेने से इनकार कर चुके हैं. जयप्रकाश अग्रवाल को गांधी  परिवार का करीबी और विश्वस्त माना जाता है. यही वजह है कि यह माना जा रहा है कि गांधी परिवार उनको एक बार फिर से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाना चाहता है. वह पहले भी यह पद संभाल चुके हैं.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी का कार्यकाल खत्म होने वाला है. उनको विस्तार देने को लेकर कांग्रेस नेतृत्व अनिच्छुक है. यही वजह है कि नए अध्यक्ष की तलाश काफी दिनों से की जा रही है. पहले यह प्रयास किया गया था कि किसी युवा को इस पद पर आसीन किया जाए. लेकिन जब यह देखा गया कि अधिकतर युवाओं की रिपोर्ट कार्ड खराब है तो एक बार फिर से किसी अनुभवी को ही इस पद पर लाने को लेकर भी मंथन शुरू किया गया. इस कड़ी में अजय माकन से लेकर जयप्रकाश अग्रवाल तक के नाम सामने आए. कांग्रेस नेतृत्व चाहता है कि अजय माकन राष्ट्रीय भूमिका में रहे. यही वजह है कि कांग्रेस नेतृत्व ने अपने विश्वस्त जयप्रकाश अग्रवाल को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाने का मन बनाया है. सभी के साथ बेहतर संबंध, मृदभाषी, दिल्ली की संपूर्ण जानकारी, दिल्ली के हर इलाके में कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद आदि वह गुण हैं. जो प्रदेश अध्यक्ष के लिए जयप्रकाश अग्रवाल को कांग्रेस नेतृत्व की पसंद बना रहा है. यह कहा जा रहा है कि उनके अध्यक्ष काल में दिल्ली में कांग्रेस का विस्तार भी हुआ था. इसके साथ ही जयप्रकाश अग्रवाल कभी किसी विवाद का हिस्सा नहीं रहे हैं. वह संतलित और मर्यादित विचार—व्यवहार के लिए भी कार्यकर्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. यह कहा जा रहा है  कि अगर जयप्रकाश अग्रवाल अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो फिर देवेंद्र यादव को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/jaiprakash-agarwal-can-become-the-next-president-of-delhi-pradesh-congress-priyanka-gandhi-reached-home-to-persuade-him/feed/ 0 2282