Praveen Khandelwal – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Mon, 02 Dec 2024 10:06:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Praveen Khandelwal – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Praveen Khandelwal Raised Question On Model Town Metro Connectivity https://www.delhiaajkal.com/praveen-khandelwal-raised-question-on-model-town-metro-connectivity/ https://www.delhiaajkal.com/praveen-khandelwal-raised-question-on-model-town-metro-connectivity/#respond Mon, 02 Dec 2024 10:06:16 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4248 प्रवीन खंडेलवाल ने संसद में दिल्ली मेट्रो परियोजना में देरी पर उठाए सवाल

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
29 नवंबर 2024

चांदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने संसद में दिल्ली मेट्रो की मॉडल टाउन क्षेत्र से संबंधित परियोजनाओं में हो रही देरी को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने दिल्ली मेट्रो चरण-IV परियोजना के तहत पिंक लाइन (मौजपुर से मजलिस पार्क) और मैजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम से आर.के. आश्रम मार्ग) के कार्यों में प्रगति और संशोधित लक्ष्य की जानकारी मांगी.

सदन के पटल पर जवाब रखते हुए केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने बताया कि वर्तमान में मॉडल टाउन क्षेत्र से दिल्ली मेट्रो की दो प्रमुख लाइनें गुजर रही हैं. ये येलो लाइन (लाइन-2) और पिंक लाइन (लाइन-7) है. इन दोनों लाइनों के अंतर्गत विधान सभा, विश्वविद्यालय, गुरु तेग बहादुर नगर, मॉडल टाउन, आज़ादपुर, आदर्श नगर, शालीमार बाग और मजलिस पार्क जैसे आठ मेट्रो स्टेशन आते हैं.

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दिल्ली मेट्रो चरण-IV के तहत मंजूर तीन प्राथमिकता वाले गलियारों में पिंक लाइन और मैजेंटा लाइन के विस्तार कार्य मॉडल टाउन क्षेत्र के समीप से गुजरते हैं. हालांकि, इन परियोजनाओं पर कोविड-19 महामारी, भूमि की उपलब्धता और पेड़ों की कटाई से संबंधित अनुमतियों में देरी के कारण प्रभाव पड़ा है. जिन परियोजनाओं को 2024 में पूरा किया जाना था. वे अब एक वर्ष से अधिक की देरी से चल रही हैं.

खंडेलवाल ने मेट्रो परियोजना में हो रही देरी को आम जनता के लिए असुविधाजनक बताते हुए कहा, “इससे बड़ी संख्या में लोगों को, जिनमें ख़ास तौर पर नौकरीपेशा और स्कूल-कॉलेज के छात्रों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार को जल्द ही ठोस कदम उठाकर समाधान सुनिश्चित करना चाहिए.”

केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रयासरत है और लंबित मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जा रहा है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/praveen-khandelwal-raised-question-on-model-town-metro-connectivity/feed/ 0 4248
Praveen Khandelwal attacks Kejriwal government https://www.delhiaajkal.com/praveen-khandelwal-attacks-kejriwal-government/ https://www.delhiaajkal.com/praveen-khandelwal-attacks-kejriwal-government/#respond Sun, 17 Nov 2024 11:26:56 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4196 सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने की आम आदमी पार्टी की आलोचना

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
17 नवंबर 2024

सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) से मंत्री कैलाश गहलोत के हालिया इस्तीफे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इससे अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का ईमानदारी और नैतिकता के ढोंग की सच्चाई उजागर हो गई है . एक कड़े बयान में, सांसद खंडेलवाल ने कहा, ” कैलाश गहलोत का इस्तीफा स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी के भीतर असंतोष और आक्रोश का लावा है क्योंकि दिल्ली की बुनियादी समस्याओं को हल करने में दिल्ली सरकार पूरी तरफ़ फेल साबित हुई है. दिल्ली के लोगों को नारकीय जीवन जीने को मजबूर कर दिया है. जिसकी ज़िम्मेदारी से केजरीवाल और आप सरकार बच नहीं सकती है.”

खंडेलवाल ने केजरीवाल पर झूठे वादे करने और दिल्ली के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल खोखले वादों से जनता को गुमराह करते रहते हैं. दिल्ली की प्रगति के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि कैलाश गहलोत ने पार्टी की विफलताओं को स्वीकार करने की शालीनता दिखाई है. उनका इस्तीफा एक ऐसा साहस और जवाबदेही का संकेत है. जो आप के नेतृत्व में पूरी तरह से गायब है.”

सांसद खंडेलवाल ने जोर देकर कहा कि गहलोत का इस्तीफा आम आदमी पार्टी की गिरती साख पर एक मजबूत संदेश भेजता है. इसे एक ऐसी पार्टी करार दिया. जो आंतरिक भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन से ग्रस्त है. खंडेलवाल ने नागरिकों से पारदर्शी और प्रभावी नेतृत्व की आवश्यकता को पहचानने का आग्रह किया और दिल्ली और देश की वास्तविक प्रगति के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/praveen-khandelwal-attacks-kejriwal-government/feed/ 0 4196
After becoming MP, I will sit on the track in the area and work for the public – Khandelwal. https://www.delhiaajkal.com/after-becoming-mp-i-will-sit-on-the-track-in-the-area-and-work-for-the-public-khandelwal/ https://www.delhiaajkal.com/after-becoming-mp-i-will-sit-on-the-track-in-the-area-and-work-for-the-public-khandelwal/#respond Wed, 06 Mar 2024 06:36:38 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3672 सांसद बनने के बाद मैं क्षेत्र में पटरी पर बैठ कर जनता के काम करूँगा-खंडेलवाल

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
5 मार्च 2024

चांदनी चौक लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल ने चाँदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में अपना जन-संपर्क करते हुए एक बड़ी घोषणा की है कि सांसद बनने के बाद वो पटरी पर बैठ कर जन-चौपाल लगाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे और किसी बंद कमरे में नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि यह परंपरा उनको अपने परिवार में विरासत में मिली है.

खंडेलवाल ने दिल्ली के प्राचीन जैन मंदिर लाल मंदिर में जैन मुनि राष्ट्र संत परंपराचारी श्री 108 प्रज्ञासागर मुनिराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा जैन मंदिर में पूजा अर्चना की.

इससे पूर्व खंडेलवाल ने भाजपा चाँदनी चौक ज़िला के अध्यक्ष कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में हुए एक कार्यकर्ता सम्मेलन में स्पष्ट रूप से कहा की चांदनी चौक में ही उनका जन्म हुआ और बाज़ार सीता राम – कूँचा पाती राम की गलियों में ही पले बढ़े हुए और इसलिए क्षेत्र की जनता और उनकी आवश्यकताओं व समस्याओं को भलीभांति जानते हैं. वह हर मुद्दे का हल करेंगे.

खंडेलवाल ने कहा कि चुनाव जीतने के उपरांत मैं कभी एक कमरे में नहीं बैठूंगा. मेरे ताऊजी सतीश चंद्र खंडेलवाल विधायक, उपमहापौर तथा पार्षद होकर लोगों से मिलने के लिए सीताराम बाजार में चबूतरे पर ही बैठा करते थे. मैं भी उन्हीं की तरह बाजार में चबूतरे पर बैठूंगा ताकि मेरे क्षेत्र की जनता मुझसे आसानी से मुलाकात कर सके. जहां सभी विभाग के अधिकारी मौजूद होंगे और लोगों की समस्याओं को हल करेंगे और उनकी ज़िम्मेदारी तय होगी.

बल्लीमारान विधानसभा के रामनगर क्षेत्र की जनता ने एक कार्यक्रम में , जिसमें 500 से अधिक महिलाएँ एवं अन्य लोग थे, ने खंडेलवाल का ज़ोरदार स्वागत किया और नारे लगाते हुए प्रधानमन्त्री मोदी का जयघोष किया.

उन्होंने कहा कि चांदनी चौक लोकसभा का तेजी से विकास करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की गारंटी है. क्षेत्र के घर-घर में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, यह हम सुनिश्चित करेंगे. क्षेत्र में भाजपा के प्रति लोगों में अपार समर्थन और अटूट विश्वास है. भाजपा का हर एक देवतुल्य कार्यकर्ता मोदी को मजबूती देने के लिए दिन-रात पूरी निष्ठा और समर्पण से जुटा हुआ है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि चांदनी चौक की जनता कमल का फूल खिलाएगी और भाजपा की प्रचंड जीत होगी. साथ ही देश में अबकी बार 400 पार के साथ तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/after-becoming-mp-i-will-sit-on-the-track-in-the-area-and-work-for-the-public-khandelwal/feed/ 0 3672