Politics – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sun, 03 Mar 2024 11:24:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Politics – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Dr. Harsh Vardhan retired from politics https://www.delhiaajkal.com/dr-harsh-vardhan-retired-from-politics/ https://www.delhiaajkal.com/dr-harsh-vardhan-retired-from-politics/#respond Sun, 03 Mar 2024 11:24:49 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3633 डॉ हर्षवर्धन ने राजनीति से संन्यास लिया

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
3 मार्च 2024

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची आने के बाद इसके नेताओं का प्रतिरोध और प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. चांदनी चौक से निवर्तमान सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दिल्ली की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस बार चांदनी चौक से उनको टिकट नहीं दिया गया है. उनकी जगह व्यापारिक संगठन के नेता प्रवीण खंडेलवाल को यहां से भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

डॉ हर्षवर्धन ने हालांकि राजनीति से संन्यास की वजह जाहिर नहीं की है. उन्होंने कहा है कि वह अपने पुराने पेशे चिकित्सा में वापस लौटना चाहते हैं. उनका कृष्णा नगर का क्लीनिक उनका इंतजार कर रहा है. लेकिन यह माना जा रहा है कि जिस तरह से उनको राजनीति से विदा किया जा रहा था. उससे वह खुश नहीं थे. यही वजह है कि उन्होंने पार्टी में साइड लाइन किए जाने से पहले ही राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया. यह बताया जा रहा है कि उनको जब स्वास्थ्य मंत्री पद से हटाया गया था. उसी समय से वह पार्टी से नाराज चल रहे थे. लेकिन उनको यह उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव में उन्हें पार्टी एक बार फिर से टिकट देगी. लेकिन जब उनको पार्टी ने टिकट नहीं दिया. उसके बाद उन्होंने राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/dr-harsh-vardhan-retired-from-politics/feed/ 0 3633
Ramesh Bidhuri made objectionable remarks on BSP MP, Speaker gave instructions, BJP sought reply https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-made-objectionable-remarks-on-bsp-mp-speaker-gave-instructions-bjp-sought-reply/ https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-made-objectionable-remarks-on-bsp-mp-speaker-gave-instructions-bjp-sought-reply/#respond Fri, 22 Sep 2023 16:03:15 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2625 रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, स्पीकर ने हिदायत दी, भाजपा ने जवाब तलब किया

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
22 सितंबर 2023

दक्षिणी दिल्लीी से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के संसद में बसपा सांसद दानिश अली को लेकर दिए गये बयान की वजह से शुक्रवार को दिल्ली की राजनीति गर्माती दिखी. विपक्ष ने एक सुर में रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी का विरोध किया. दानिश अली ने स्पीकर को पत्र लिखकर रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की. दानिश अली ने कहा कि अगर उनको न्याय नहीं मिला तो वह सदन छोड़ने पर भी विचार करेंगे. इसकी वजह यह है कि जब उनको ही न्याय नहीं मिलेगा तो वह उनको चुनने वालों को क्या न्याय दिला पाएंगे.

रमेश बिधूड़ी के बयान के बाद भाजपा भी बैक फुट पर आती दिखी. राजनाथ सिंह ने इस मामले में खेद जाहिर किया. जबकि भाजपा ने रमेश बिधूड़ी से अगले पंद्रह दिन में जवाब देने को कहा है. दूसरी ओर, स्पीकर ने बिधूड़ी को आगे से असंसदीय और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग नहीं करने को लेकर चेतावनी दी है. बसपा सांसद दानिश अली ने कहा है कि उन्होंने अपनी शिकायत स्पीकर को दे दी है. वह देखना चाहते हैं कि स्पीकर उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं. इस बीच, विपक्ष ने इस मुददे पर दानिश अली के साथ खड़े होते हुए कहा है कि भाजपा की सोच बिधूड़ी के बयान से जाहिर होती है. देश के सामने भाजपा को यह बताना होगा कि वह रमेश बिधूड़ी के खिलाफ क्या कदम उठाती है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-made-objectionable-remarks-on-bsp-mp-speaker-gave-instructions-bjp-sought-reply/feed/ 0 2625
Chief Minister and Mayor are not invited to G-20, but we will work together, this is an event of country’s prestige – Mayor Shelly Oberoi https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-and-mayor-are-not-invited-to-g-20-but-we-will-work-together-this-is-an-event-of-countrys-prestige-mayor-shelly-oberoi/ https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-and-mayor-are-not-invited-to-g-20-but-we-will-work-together-this-is-an-event-of-countrys-prestige-mayor-shelly-oberoi/#respond Thu, 07 Sep 2023 13:03:04 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2422 मुख्यमंत्री और मेयर को जी—20 का निमंत्रण नहीं,लेकिन हम मिलकर कार्य करेंगे, यह देश की प्रतिष्ठा का आयोजन— मेयर शैली ओबराय

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 सितंबर 2023

दिल्ली नगर निगम की मेयर डा शैली ओबराय ने कहा है कि जी—20 देश का आयोजन है. ऐसे में हम सभी मिलकर इसे सफल बनाने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से हम दुनिया में देश की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का कार्य करेंगे. इसमें किसी तरह की राजनीति के हम पक्षधर नहीं हैं.

मेयर शैली ओबराय ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में किये जा रहे दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि सड़कों को बेहतर रूप दिया गया है. कई इलाकों में फुटपाथ और सड़कों को रि—डिजाइन किया गया है. निगम ने अपने विभिन्न इलाकों में सफाई व्यवस्था को बेहतर और सुढ़ढ़ किया है. यह कार्य आगे भी चलता रहेगा.

उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उन्हें स्वयं बतौर मेयर इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिलहाल तक कोई निमंत्रण या आमंत्रण नहीं मिला है. लेकिन हम इस पर राजनीति नहीं करना चाहते हैं. यह देश की प्रतिष्ठा का आयोजन है. जिसके लिए हम सभी मिलकर कार्य करेंगे. यह सभी को पता है कि किसने कितना काम किया है. यह एक सामूहिक प्रयास है. जिसमें हमनें भी अपने कार्यो की आहुति दी है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-and-mayor-are-not-invited-to-g-20-but-we-will-work-together-this-is-an-event-of-countrys-prestige-mayor-shelly-oberoi/feed/ 0 2422
Jaiprakash Agarwal can become the next president of Delhi Pradesh Congress, Priyanka Gandhi reached home to persuade him https://www.delhiaajkal.com/jaiprakash-agarwal-can-become-the-next-president-of-delhi-pradesh-congress-priyanka-gandhi-reached-home-to-persuade-him/ https://www.delhiaajkal.com/jaiprakash-agarwal-can-become-the-next-president-of-delhi-pradesh-congress-priyanka-gandhi-reached-home-to-persuade-him/#respond Tue, 29 Aug 2023 07:09:09 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2282 जयप्रकाश अग्रवाल बन सकते हैं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अगले अध्यक्ष, उनको मनाने घर पहुंची प्रियंका गांधी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
29 अगस्त 2023

मध्यप्रदेश के प्रभारी पद से हटाए गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश अग्रवाल के घर अचानक से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पहुंचने से दिल्ली की कांग्रेस राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है. यह माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी का जयप्रकाश अग्रवाल के घर जाना औचक निर्णय नहीं था. कांग्रेस नेतृत्व चाहता है कि अग्रवाल दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका स्वीकार करें. वह इस जिम्मेदारी को लेने से इनकार कर चुके हैं. जयप्रकाश अग्रवाल को गांधी  परिवार का करीबी और विश्वस्त माना जाता है. यही वजह है कि यह माना जा रहा है कि गांधी परिवार उनको एक बार फिर से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाना चाहता है. वह पहले भी यह पद संभाल चुके हैं.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी का कार्यकाल खत्म होने वाला है. उनको विस्तार देने को लेकर कांग्रेस नेतृत्व अनिच्छुक है. यही वजह है कि नए अध्यक्ष की तलाश काफी दिनों से की जा रही है. पहले यह प्रयास किया गया था कि किसी युवा को इस पद पर आसीन किया जाए. लेकिन जब यह देखा गया कि अधिकतर युवाओं की रिपोर्ट कार्ड खराब है तो एक बार फिर से किसी अनुभवी को ही इस पद पर लाने को लेकर भी मंथन शुरू किया गया. इस कड़ी में अजय माकन से लेकर जयप्रकाश अग्रवाल तक के नाम सामने आए. कांग्रेस नेतृत्व चाहता है कि अजय माकन राष्ट्रीय भूमिका में रहे. यही वजह है कि कांग्रेस नेतृत्व ने अपने विश्वस्त जयप्रकाश अग्रवाल को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाने का मन बनाया है. सभी के साथ बेहतर संबंध, मृदभाषी, दिल्ली की संपूर्ण जानकारी, दिल्ली के हर इलाके में कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद आदि वह गुण हैं. जो प्रदेश अध्यक्ष के लिए जयप्रकाश अग्रवाल को कांग्रेस नेतृत्व की पसंद बना रहा है. यह कहा जा रहा है कि उनके अध्यक्ष काल में दिल्ली में कांग्रेस का विस्तार भी हुआ था. इसके साथ ही जयप्रकाश अग्रवाल कभी किसी विवाद का हिस्सा नहीं रहे हैं. वह संतलित और मर्यादित विचार—व्यवहार के लिए भी कार्यकर्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. यह कहा जा रहा है  कि अगर जयप्रकाश अग्रवाल अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो फिर देवेंद्र यादव को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/jaiprakash-agarwal-can-become-the-next-president-of-delhi-pradesh-congress-priyanka-gandhi-reached-home-to-persuade-him/feed/ 0 2282
जी—20 के सौंदर्यीकरण पर सियासत, भाजपा और आम आदमी पार्टी ने एक—दूसरे पर लगाए आरोप https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%9c%e0%a5%80-20-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8c%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%af/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%9c%e0%a5%80-20-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8c%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%af/#respond Mon, 28 Aug 2023 06:33:35 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2244 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 अगस्त 2023

भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जी—20 को लेकर नया सियासी बवाल शुरू हो गया है. दोनों ने एक—दूसरे पर अपने कार्यो का श्रेय लेने का आरोप लगाया है. भाजपा ने कहा है कि वह जल्द ही प्रेस वार्ता कर जनता को यह बताएगी कि उसने सौंदर्यीकरण के लिए क्या काम किये हैं. भाजप ने आम आदमी पार्टी को चुनौती भी दी है कि वह जनता को यह बताए कि उसने जी—20 के लिए क्या काम किये हैं.

भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जी—20 के लिए केंद्र सरकार ने अपने फंड से विकास कार्य कराएं हैं. दीवारों पर कलाकृति अंकन का कार्य भी केंद्र सरकार की पहल है. इसकी शुरूआत प्रगति मैदान सुरंग मार्ग से की गई थी. लेकिन यह देखकर काफी दुख हुआ है कि दिल्ली में केंद सरकार के फंड से किये जा रहे सौंदर्यीकरण का श्रेय दिल्ली सरकार ले रही है. उसके मंत्री तक यह कार्य कराने का दावा कर रहे हैं. भाजपा दिल्ली प्रदेश जल्द ही एक प्रेस वार्ता कर इस मामले में केंद्र सरकार की ओर से कराए गए कामों की जानकारी देगी.

वहीं, आम आदमी पार्टी ने इस पर पलटवार करते हुआ कहा कि भाजपा किस तरह से दिल्ली सरकार के कामों को रोक रही है. उसका श्रेय स्वयं ले रही है. इसका प्रमाण है कि वह दिल्ली की सड़कों पर किये जा रहे सौंदर्यीकरण का श्रेय भी स्वयं लेने लगी है. भाजपा यह बताए कि लोक निर्माण विभाग, पीडब्ल्यूडी, और दिल्ली नगर निगम की सड़कों पर क्या वह कोई विकास या सौंदर्यीकरण का काम कर सकती है. उसने जो भी कार्य किया है. वह एनएचएआई की सड़कों और एनडीएमसी क्षेत्र में किया है. इसकी वजह यह है कि वह केंद्र सरकार के अधीन है. लेकिन दिल्ली में अधिकतर सड़कें पीडब्लयूडी और दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत है. ऐसे में वहां पर समस्त कार्य दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम ने किया है. यह समय श्रेय लेने का नहीं बल्कि काम करने का है. भाजपा यह भूल रही है कि जी—20 का आयोजन भाजपा नहीं बल्कि भारत देश कर रहा है. जिसमें सभी को मिलकर कार्य करना है. भाजपा को ऐसी छोटी राजनीति से अलग होकर देश के लिए मिलकर कार्य करने की आदत डालनी चाहिए. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%9c%e0%a5%80-20-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8c%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%af/feed/ 0 2244
Article 370 abrogation a visionary step by PM Modi led govt: Tarun Chugh  https://www.delhiaajkal.com/article-370-abrogation-a-visionary-step-by-pm-modi-led-govt-tarun-chugh/ https://www.delhiaajkal.com/article-370-abrogation-a-visionary-step-by-pm-modi-led-govt-tarun-chugh/#respond Thu, 24 Aug 2023 11:21:37 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2179 Delhi Aajkal Bureau, Delhi

22 August 2023

BJP National general secretary and incharge Jammu and Kashmir Tarun Chugh on Tuesday said that abrogation of Article 370 is a visionary step by PM Modi led government.

Reacting sharply to a statement by CPI(M) leader MY Tarigami that article 370 abrogation was an assault on foundations of India, Chugh said that anybody taking any other view point on this is playing in the hands of anti-national forces.

He said that it has integrated J&K with rest of the country and has opened new vistas of development and growth for the people.

Earlier, MY Tarigami had stated that the abrogation of Article 370 was not only an “assault” on the rights of people of Jammu and Kashmir, but also on the foundations of India.

He also said that if the Supreme Court does not stop the Centre’s “unconstitutional move”, it will have profound implications.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/article-370-abrogation-a-visionary-step-by-pm-modi-led-govt-tarun-chugh/feed/ 0 2179
Kejriwal Contested Delhi Assembly Election but Asking for Right of Lok Sabha – Tarun Chugh  https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-contested-delhi-assembly-election-but-asking-for-right-of-lok-sabha-tarun-chugh/ https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-contested-delhi-assembly-election-but-asking-for-right-of-lok-sabha-tarun-chugh/#respond Thu, 24 Aug 2023 06:05:55 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2168 केजरीवाल ने चुनाव लड़ा विधानसभा का, लेकिन अधिकार मांग रहे लोकसभा का—तरूण चुघ

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
21 अगस्त 2023

दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से केंद्र सरकार पर हमला करने को लेकर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा ने कहा है कि केजरीवाल ने विधानसभा परिसर का गलत उपयोग किया है. उन्हें यहां से दिल्ली के विकास पर बात करनी चाहिए थी. लेकिन उन्होंने राजनीतिक हमलों के लिए इसका इस्तेमाल किया. जिसे सही नहीं ठहराया जा सकता है.

भाजपा के महासचिव तरूण चुघ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने चुनाव विधानसभा का लड़ा है. लेकिन वह अधिकार लोकसभा के मांगते हैं. क्या उनको उस समय यह मालूम नहीं था कि वह दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. जब उन्होंने चुनाव से संबंधित दस्तावेज भरा था. जब वह चुनाव दिल्ली विधानसभा का लड़ रहे हैं तो उनको लोकसभा के अधिकार कैसे मिल सकते हैं.

चुघ ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अमेठी को एक परिवार ने अपनी पारिवारिक जायदाद, निजी जागीर मानते हुए यहां की जनता को उनके अधिकारों से वंचित किया हुआ था. अमेठी ने पहले भी राहुल गांधी को हराया था. वह अगर इस बार वहां से चुनाव लड़ते हैं तो इस बार भी वहां की जनता उनको हराएगी.

चुघ ने कहा कि बिहार में जंगलराज—2 आ गया है. वहां पर पत्रकार से लेकर पुलिस तक की हत्या खुले आम हो रही है. यह बताता है कि वहां पर कानून—व्यवस्था की क्या स्थिति है. उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन में शामिल दलों के शासन वाले राज्यों के लिए बिहार सरकार रोल मॉडल है.  क्या देश की जनता ऐसे दलों की सरकार को चुनेगी. जहां पर पुलिस अधिकारी तक की खुले आम हत्या की जा रही है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-contested-delhi-assembly-election-but-asking-for-right-of-lok-sabha-tarun-chugh/feed/ 0 2168