police – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Mon, 08 Jan 2024 06:46:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 police – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Inspectors created ruckus at Special Commissioner’s house, police denied the incident. https://www.delhiaajkal.com/inspectors-created-ruckus-at-special-commissioners-house-police-denied-the-incident/ https://www.delhiaajkal.com/inspectors-created-ruckus-at-special-commissioners-house-police-denied-the-incident/#respond Mon, 08 Jan 2024 06:46:28 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3544

स्पेशल कमिश्नर के घर इंस्पेक्टरों ने किया हंगामा , पुलिस का घटना से इनकार

इंद्र वशिष्ठ

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
7 जनवरी 2024

दिल्ली पुलिस में पैसे के दम पर भी एसएचओ लगने/लगाने की बात होती रही है. लेकिन पैसे देने के बावजूद एसएचओ नहीं लगाए जाने पर इंस्पेक्टरों द्वारा एक स्पेशल कमिश्नर के घर पर हंगामा करने के मामले ने इतिहास रच दिया है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने आधिकारिक तौर पर इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया है. उसने कहा है कि पीसीआर कॉल के साथ ही संबंधित इलाके के नजदीक वाले सभी पुलिस स्टेशन के रोजनामचा की भी जांच की गई है. जिसमें इस तरह की किसी भी घटना की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

शर्मनाक

इस मामले ने वैसे तो पुलिस महकमे और खासतौर पर आईपीएस बिरादरी को शर्मसार किया है. इस मामले ने यह तो साबित कर ही दिया कि पैसा देकर एसएचओ लगने/लगाने की बात में दम है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर रणवीर सिंह कृष्णियां (1989 बैच के आईपीएस)
31 दिसंबर 2023 को सेवानिवृत्त हो गए. 29 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय में रणवीर सिंह का विदाई समारोह था. उसके बाद कुछ इंस्पेक्टरों ने उनके घर (पंडारा रोड) जाकर हंगामा कर दिया. एक इंस्पेक्टर ने पीसीआर पर कॉल भी कर दी.

पैसे लिए, एसएचओ नहीं लगाया

आरोप है कि इंस्पेक्टरों ने एसएचओ लगने के लिए स्पेशल कमिश्नर के एक बेहद खास इंस्पेक्टर को लाखों रुपए दिए थे. एसएचओ नहीं लगाए जाने पर इंस्पेक्टर अपना पैसा वापस मांग रहे थे. स्पेशल कमिश्नर ने अपने खास इंस्पेक्टर को बुलाया. पैसे लेने वाले इंस्पेक्टर और पैसे देने वाले इंस्पेक्टरों के बीच कहासुनी/ झगड़ा हुआ. पीसीआर कॉल से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया.

चर्चा है कि पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने अपने ओएसडी मनीषी चंद्रा और एक अन्य डीसीपी को स्पेशल कमिश्नर के घर भेजा. कुछ इंस्पेक्टरों के पैसे वापस कर दिए गए और अन्यों को पैसे वापस करने का आश्वासन दे दिया गया.

सब झूठ है- इस आरोप के बारे में सेवानिवृत्त स्पेशल कमिश्नर रणवीर सिंह कृष्णियां का कहना है कि पूरा का पूरा मामला फ्राड है, गलत इरादे से कही गई मनगढ़ंत कहानी है. इसमें एक प्रतिशत भी सच्चाई नहीं है. उनके घर कोई इंस्पेक्टर नहीं आया.

कैमरे पोल खोल सकते हैं

वैसे रणवीर कृष्णियां की अब तक की छवि तो विवाद रहित रही है. ऐसे में वह अगर सच्चे हैं तो उन्हें खुद आगे आकर गृहमंत्री और पुलिस कमिश्नर से इस मामले की जांच की मांग करनी चाहिए. जिससे उनके दामन पर लगा दाग जल्दी से जल्दी साफ़ हो सके. रणवीर कृष्णियां के घर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से भी यह आसानी से पता लग सकता है कि पैसे देने का आरोप लगाने वाले इंस्पेक्टर उनके घर गए थे या नहीं.

गृहमंत्री सबक सिखाओ

यह मामला इतना संगीन, गंभीर और खतरनाक है कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को ही इस मामले की जांच करानी चाहिए क्योंकि मामला आईपीएस अधिकारी का है और आईपीएस द्वारा तो आईपीएस को बचाने की ही परंपरा रही है. ईमानदारी से जांच की जाए तो बहुत आसानी से सच्चाई सामने आ जाएगी. किस इंस्पेक्टर ने पीसीआर कॉल की थी. यह बात पीसीआर कॉल के रिकॉर्ड और उस इंस्पेक्टर के मोबाइल फोन के रिकॉर्ड से साबित हो सकती है.

कमिश्नर की भूमिका-
इस मामले में पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की भूमिका पर भी सवालिया निशान लग जाता है. पुलिस कमिश्नर को एसएचओ लगने के लिए लाखों रुपए देने वाले वाले उन सभी इंस्पेक्टरों और स्पेशल कमिश्नर के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज करके मिसाल कायम करनी चाहिए थी.

रिकॉर्ड सार्वजनिक हो

पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा पीसीआर कॉल का रिकॉर्ड सार्वजनिक करके साबित करें कि किसी इंस्पेक्टर ने पीसीआर कॉल की थी या नहीं. पुलिस कमिश्नर बताएं कि उनके ओएसडी मनीषी चंद्रा सेवानिवृत्त स्पेशल कमिश्नर के घर गया था या नहीं. मनीषी चंद्रा के मोबाइल फोन के रिकॉर्ड से भी उनकी उस दिन/समय की लोकेशन स्पेशल कमिश्नर के घर पर थी या नहीं, यह आसानी से पता चल सकता है. पीसीआर कॉल का रिकॉर्ड और ओएसडी मनीषी चंद्रा के मोबाइल फ़ोन का रिकॉर्ड सार्वजनिक करने से ही इस मामले की सच्चाई सामने आ सकती है.

मौजूदगी

चर्चा है कि दस से ज्यादा इंस्पेक्टरों ने स्पेशल कमिश्नर के घर पर हंगामा किया था. इन सभी इंस्पेक्टरों के मोबाइल फोन के रिकॉर्ड से भी उनकी स्पेशल कमिश्नर के घर पर मौजूदगी साबित हो सकती है.

खास इंस्पेक्टर

स्पेशल कमिश्नर के साथ लंबे समय से जुड़े राजस्थान के ही निवासी इंस्पेक्टर विकास के मोबाइल फोन के रिकॉर्ड से भी यह पता चल जाएगा कि कौन- कौन इंस्पेक्टर एसएचओ लगने के लिए उसके साथ निरंतर संपर्क में था. इंस्पेक्टर विकास भी हंगामा वाले समय स्पेशल कमिश्नर के घर गया था या नहीं.

भ्रष्ट इंस्पेक्टर

वैसे स्पेशल कमिश्नर रणवीर सिंह कृष्णियां पर आरोप लगाने वाले इंस्पेक्टर भी भ्रष्ट तो हैं ही. यह तो उन्होंने हंगामा करके खुद ही ढिंढोरा पीट कर साबित कर ही दिया. ऐसे इंस्पेक्टर ही एसएचओ लगने के बाद पैसा वसूलने के लिए डाकुओं की तरह आम लोगों का तो खून चूसते ही है बल्कि पैसा लेकर अपराध और अपराधियों को संरक्षण तक देते हैं. ऐसे हालात के लिए भ्रष्ट आईपीएस अधिकारी जिम्मेदार होते हैं.

कमिश्नर को किसका इंतजार

स्पेशल कमिश्नर रणवीर सिंह कृष्णियां पर आरोप लगाने वाले इंस्पेक्टरों ने एसएचओ लगने के लिए पैसा देने की बात ढिंढोरा पीट कर (पीसीआर कॉल) कबूली. पुलिस कमिश्नर का तो यह कर्तव्य बनता था कि जैसे ही उनकी जानकारी में भ्रष्टाचार का यह संगीन मामला आया, तुरंत मामला दर्ज करना चाहिए था. इस मामले में पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से बात करने के लिए उनके घर पर और मोबाइल फोन पर संपर्क की कोशिश की गई. पुलिस कमिश्नर के घर से बताया गया कि वह दिल्ली से बाहर हैं.

पुलिस ने घटना से किया इनकार

दिल्ली पुलिस ने इस तरह की किसी भी घटना के होने से इनकार किया है. उसने कहा है कि पीसीआर वैन में आई हजारों कॉल की जांच की गई. इसके अलावा तिलक मार्ग , कर्तव्य पथ , तुगलक रोड सहित कई थानों के रोजनामचों की भी जांच की गई. जिसमें इस तरह की किसी भी घटना को लेकर कोई कॉल या लिखित शिकायत नहीं आई है. दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा है कि पुलिस कमिश्नर के ओएसडी या किसी अन्य डीसीपी के घटनास्थल पर जाने को लेकर भी कोई सवाल नहीं उठता है. इसकी वजह यह है कि इस तरह की कोई घटना हुई ही नहीं है. यह एक मनगढ़ंत कहानी है. जिसे सनसनीखेज तरीके से प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/inspectors-created-ruckus-at-special-commissioners-house-police-denied-the-incident/feed/ 0 3544
Police promises to soon resolve the issue of challan of devotees at Gurudwara Sheeshganj. https://www.delhiaajkal.com/police-promises-to-soon-resolve-the-issue-of-challan-of-devotees-at-gurudwara-sheeshganj/ https://www.delhiaajkal.com/police-promises-to-soon-resolve-the-issue-of-challan-of-devotees-at-gurudwara-sheeshganj/#respond Fri, 06 Oct 2023 12:05:21 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2846

गुरूद्धारा शीशगंज पर श्रद्धाुलओं के चालान का मामला जल्द हल करने का पुलिस का वादा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
6 अक्टूबर 2023

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने गुरुद्वारा शीशगंज साहिब में माथा टेकने वाले श्रद्धालुओं के 20-20 हज़ार रुपये के चालान काटे जाने के मामले का गंभीर नोटिस लेते हुए कमेटी के सचिव सरदार जसमेन सिंह नोनी व गुरुद्वारा शीशगंज साहिब के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह पिंकी के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम का गठन किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले को जल्द हल किया जाना चाहिए.

यह बताया जा रहा है कि इस टीम द्वारा पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त व पीडब्ल्यू अधिकारियों से मुलाकात कर इस मुद्दे पर चर्चा की गई. मीटिंग के बाद जानकारी साझा करते हुए जसमेन सिंह नोनी व अमरजीत सिंह पिंकी ने बैठक के बाद बातचीत का विवरण बताते हुए कहा कि पुलिस व पीडब्ल्यूडी दोनों विभागों के शीर्ष अधिकारियों ने कहा है कि गुरुद्वारा शीशगंज साहिब एक पवित्र स्थल है. जहां पर संगत गुरु तेग बहादुर जी को शीश झुका कर नमन करती है व गुरु साहिब का आर्शीवाद प्राप्त करती है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने 1 से 2 दिनों के भीतर इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए आश्वासन दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों को 20-20 हज़ार रुपये के चालान मिले हैं. उनके समाधान के लिए भी दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी काम कर रही है. उन्होंने ऐसे सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वह गुरुद्वारा सीसगंज साहिब में मैनेजर से मुलाकात कर अपने चालान की कॉपियां सौंपे तथा उन्हें चालान भरने की कोई आवश्यकता नहीं होगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/police-promises-to-soon-resolve-the-issue-of-challan-of-devotees-at-gurudwara-sheeshganj/feed/ 0 2846
Punjab has become a mafia state : BJP https://www.delhiaajkal.com/punjab-has-become-a-mafia-state-bjp/ https://www.delhiaajkal.com/punjab-has-become-a-mafia-state-bjp/#respond Thu, 28 Sep 2023 10:55:43 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2699

Delhi Aajkal Bureau, Delhi
28 September 2023

BJP national general secretary Tarun Chugh today squarely blamed Punjab Chief Minister Bhagwant Mann for making Punjab a “mafia state”.

In a statement Chugh took exception to the manner in which police and politicians have been reportedly patronising the mafias in the state making life of a common man miserable and insecure.

He said a politics of vendetta has been unleashed in the state to silence the voice of people who speak against the flourishing mafias, be it gangsters , transport mafias or sand mafias or drug mafias.

Taking a strong view of the blame game between an AAP MLA and Tarn Taran SSP, Chugh said such incidents shake the confidence of the people in the Bhagwant Mann government and instill a sense of fear and uncertainty.

He said it was an alarming situation where the AAP MLAs are themselves raising a voice of protest against the ruling AAP party and are questioning its style of working. Before the Tarn Taran incident a similar incident had happened in Amritsar where AAP MLA Kunwar Vijay Pratap questioned the opening of the eminence school.

It is not just the crippling state of the economy but the entire style of governance of the AAP government that has started sending negative messages to the entire border state.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/punjab-has-become-a-mafia-state-bjp/feed/ 0 2699
CBI investigation started in Kejriwal’s bungalow case, Ajay Maken- Ramveer Singh Bidhuri had accused of spending Rs 45 crores. https://www.delhiaajkal.com/cbi-investigation-started-in-kejriwals-bungalow-case-ajay-maken-ramveer-singh-bidhuri-had-accused-of-spending-rs-45-crores/ https://www.delhiaajkal.com/cbi-investigation-started-in-kejriwals-bungalow-case-ajay-maken-ramveer-singh-bidhuri-had-accused-of-spending-rs-45-crores/#respond Wed, 27 Sep 2023 16:12:40 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2692

केजरीवाल के बंगले मामले की सीबीआई जांच शुरू, अजय माकन— रामवीर सिंह बिधूड़ी ने लगाए थे 45 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
27 सितंबर 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के सौंदर्यीकरण पर 45 करोड़ रूपये खर्च करने संबंधी आरोपों की सीबीआई ने बुधवार को विधिवत रूप से प्राथमिक जांच शुरू कर दी. सीबीआई को अगर प्राथमिक जांच में आरोपों की सत्यता से संबंधित कोई सबूत मिलता है तो वह इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ा सकती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के पूर्व मंत्री अजय माकन ने सबसे पहले इस मामले को उठाते हुए इसकी जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए लोक निर्माण विभाग पर दबाव बनाकर अपने बंगले में किसी राजा—महाराजा की तरह सौंदर्यीकरण कराया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने बंगले में 45 करोड़ रूपये का सौंदर्यीकरण का कार्य कराया है. जबकि वह इसके लिए अधिकृत ही नहीं हैं. बिधूड़ी ने उनके बंगले को शीशमहल कहते हुए कहा था कि इसकी जांच होनी चाहिए.

आम आदमी पार्टी ने सीबीआई की इस जांच को लेकर कहा है कि इससे पहले भी भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 50 से ज्यादा जांच की है. केंद्र सरकार ने अपनी एजेंसियों के न जाने कितने अफसरों को केजरीवाल को फंसाने के काम पर लगाया था. लेकिन वह एक भी सबूत नहीं ढूंढ पाए. इसकी वजह यह थी कि सभी आरोप मनगढ़ंत और बेबुनियाद थे. इस मामले में भी कुछ सामने नहीं आएगा. इसकी वजह यह है कि यह आरोप भी अरविंद केजरीवाल की सफलता से चिढ़कर लगाया गया है. इस तरह की जांच सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/cbi-investigation-started-in-kejriwals-bungalow-case-ajay-maken-ramveer-singh-bidhuri-had-accused-of-spending-rs-45-crores/feed/ 0 2692