performance of Naaz – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 28 Dec 2023 02:10:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 performance of Naaz – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 The performance of ‘Naaz’ on Christmas Eve stole the show https://www.delhiaajkal.com/the-performance-of-naaz-on-christmas-eve-stole-the-show/ https://www.delhiaajkal.com/the-performance-of-naaz-on-christmas-eve-stole-the-show/#respond Thu, 28 Dec 2023 02:10:49 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3345

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ‘नाज़’ की प्रस्तुति ने बांधा समां

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
25 दिसंबर 2023

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डिज़िटल लर्निंग के क्षेत्र की प्रमुख संस्था मैक्सिमम लर्निंग द्वारा क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एमटीवी हसल रैप आर्टिस्ट ‘नाज़’ की लाइव प्रस्तुति का आयोजन किया गया. इस संगीतमय प्रस्तुति के दौरान लगभग 200 की संख्या में छात्र व अन्य लोग उपस्थित थे. नाज़ की जबरदस्त प्रस्तुति के दौरान छात्र व अन्य उपस्थित लोग मस्ती में झूमते नजर आए. नाज द्वारा प्रशंसकों और श्रोताओं की मांग पर प्रस्तुति दी गई और लोगों ने इसका खूब आनंद उठाया.

रविवार को नाज़ और उनकी टीम द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम के दौरान छात्र और दर्शक ‘वन्स मोर, वन्स मोर’ की मांग करते रहे और कलाकार द्वारा अपनी प्रस्तुति से उनकी मांग पूरी की जाती रही. मैक्सिमम लर्निंग के डायरेक्टर विपुल चड्ढा ने बताया कि युवा दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए रैप सांग्स के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की सफलता से हमें उत्साह प्राप्त हुआ है और आगे भी इस प्रकार के आयोजन कर छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया जाता रहेगा.

कार्यक्रम के अंत में नाज़ ने प्रशंसकों से मिले प्यार के लिए आभार प्रकट किया और जल्दी ही फिर उपलब्ध होने का वादा किया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/the-performance-of-naaz-on-christmas-eve-stole-the-show/feed/ 0 3345