peacock – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Tue, 12 Sep 2023 18:06:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 peacock – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Decision to change the dress of Parliament employees https://www.delhiaajkal.com/decision-to-change-the-dress-of-parliament-employees/ https://www.delhiaajkal.com/decision-to-change-the-dress-of-parliament-employees/#respond Tue, 12 Sep 2023 18:06:54 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2530

संसद के कर्मचारियों की ड्रेस बदलने का निर्णय

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली 

12 सितंबर 2023 

 संसद भवन की नई ड्रेस को लेकर  विवाद उत्पन्न हो गया है. संसद की नई पोशाक पर कमल निशान होने की जानकारी पाने के उपरांत  कांग्रेस ने सरकार पर हमला किया है. उसने सवाल किया है कि कमल की जगह मोर या शेर का निशान क्यों नहीं है. यह भी तो हमारे राष्ट्रीय पक्षी और पशु हैं. 

यह कहा जा रहा है कि संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से पुराने भवन में ही शुरू होगा. इस दिन पुराने संसद भवन के निर्माण से लेकर अब तक की यादों को लेकर चर्चा होगी. जबकि उसके अगले दिन 19 सितंबर को संसद के नए भवन में विधिवत कार्य शुरू किया जाएगा. इसी दिन से संसद के कर्मचारियों के लिए नई ड्रेस भी अनिवार्य हो जाएगी. इसे एनआईएफटी, नेशनल इंस्टीटयूट आफॅ फैशन डिजाइनिंग ने तैयार किया है. संसद के कर्मचारियों के लिए इस समय बंद गला सूट वाली ड्रेस है. जिसे बदलकर गहरा गुलाबी कमीज कर दिया जाएगा. इस पर कमल की आकृति अंकित होगी. इसके अलावा कमीज के उपर मोदी जैकेट भी होगी. उसकी जेब पर भी कमल छपा होगा. महिला कर्मियों के लिए फिलहाल तक साड़ी और सूट सलवार का विकल्प था. लेकिन अब उनके लिए विशेष साड़ी डिजाइन कराई गई है. इसी तरह से सुरक्षाकर्मियों के लिए फौज की वर्दी जैसी कैमोफलेज वर्दी दी जाएगी. इस समय उनके लिए सफारी सूट की वर्दी निर्धारित है. दोनों सदन के मार्शल की ड्रेस में भी बदलाव होगा. वे सिर पर मणिपुरी पगड़ी पहनेंगे. यह कहा जा रहा है कि वर्दी बदलने का यह निर्णय उसमें भारतीयता की छाप देने का प्रयास है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/decision-to-change-the-dress-of-parliament-employees/feed/ 0 2530