Parliament – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sun, 10 Mar 2024 05:34:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Parliament – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Arvind Kejriwal released slogan and campaign for Lok Sabha elections, ‘Kejriwal in Parliament also, Delhi will be more prosperous’ https://www.delhiaajkal.com/arvind-kejriwal-released-slogan-and-campaign-for-lok-sabha-elections-kejriwal-in-parliament-also-delhi-will-be-more-prosperous/ https://www.delhiaajkal.com/arvind-kejriwal-released-slogan-and-campaign-for-lok-sabha-elections-kejriwal-in-parliament-also-delhi-will-be-more-prosperous/#respond Sun, 10 Mar 2024 05:34:26 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3715 अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया नारा और अभियान, ‘ संसद में भी केजरीवाल, दिल्ली होगी और खुशहाल ’

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
8 मार्च 2024

आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को अपना प्रचार अभियान शुरु कर दिया. राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने अपने चुनाव अभियान के केंद्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रखा है. साथ ही चुनाव प्रचार के लिए ‘संसद में भी केजरीवाल, दिल्ली होगी और खुशहाल’ नारा दिया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभियान जारी करते हुए दिल्ली की जनता से यहां की सातों लोकसभा सीटें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को देने की अपील की. वहीं, भाजपा ने आम आदमी पार्टी के इस नारे पर तंज कसा है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली नारा लगा रही है ‘शराब बेचता केजरीवाल, दिल्ली को कर दिया बेहाल’, दिल्ली की गलियां हैं बदहाल, जेल में होगा केजरीवाल.’

आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यहां लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से यहां की सभी 7 लोकसभा सीटें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को देने की अपील की. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन है. आम आदमी पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को विधानसभा में मजबूत सरकार दी है. अब आप से दिल्ली के सातों सांसद मांग रहे हैं. आप हमें और हमारे गठबंधन को सातों सीटें दे दें. उन्होंने कहा कि मौजूदा सातों भाजपा सांसदों ने दिल्ली के विकास में रोड़े अटकाने का काम किया. जब संसद में दिल्ली का कानून पारित हो रहा था तो ये सातों सांसद ताली बजा रहे थे

]]>
https://www.delhiaajkal.com/arvind-kejriwal-released-slogan-and-campaign-for-lok-sabha-elections-kejriwal-in-parliament-also-delhi-will-be-more-prosperous/feed/ 0 3715
Budget session of Parliament from 31 January https://www.delhiaajkal.com/budget-session-of-parliament-from-31-january/ https://www.delhiaajkal.com/budget-session-of-parliament-from-31-january/#respond Sat, 20 Jan 2024 03:43:01 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3592 संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 जनवरी 2024

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो सकता है. यह कहा जा रहा है कि यह सत्र 9 फरवरी तक चलेगा. इस सत्र के दौरान ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट या लेखानुदान बजट पेश करेंगी. इस सत्र की शुरूआत में परंपरा के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का अभिभाषण भी होगा. इस सत्र की शुरूआत में परंपरा अनुरूप आर्थिक सर्वेक्षण भी प्रस्तुत किया जाएगा. 

संसद के बजट सत्र में सिर्फ 8 बैठकें होंगी. सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी. इसके बाद वित्त मंत्री 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी. लोकसभा चुनाव से  ठीक पहले आयोजित होने वाले संसद सत्र में सरकार पूर्ण बजट पेश नही करती है. चुनाव के बाद नई सरकार के अस्तित्व में आने के बाद पूर्ण बजट पेश किया जाता है. इस वजह से आगामी बजट सत्र अल्प अवधि का होगा.

आम चुनाव में उतरने से ठीक पहले आयोजित हो रहे इस बजट सत्र में सरकार कुछ लोकप्रिय घोषणाएं भी कर सकती है. मोदी सरकार ने वर्ष 2014  में अंतरिम बजट में ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपए सालाना वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.

सूत्रों के अनुसार, इस सत्र में सरकार किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ा सकती है. इस योजना के तहत किसानों को 6 हजार की बजाय 12 हजार रुपए सालाना वित्तीय सहायता देने का ऐलान होने की संभावना है. इसके साथ ही महिलाओं के लिए भी कोई नई योजना का ऐलान किया जा सकता है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/budget-session-of-parliament-from-31-january/feed/ 0 3592
During the attack on Parliament, MPs felt that terrorists had arrived, most of the MPs felt that this was their last day. https://www.delhiaajkal.com/during-the-attack-on-parliament-mps-felt-that-terrorists-had-arrived-most-of-the-mps-felt-that-this-was-their-last-day/ https://www.delhiaajkal.com/during-the-attack-on-parliament-mps-felt-that-terrorists-had-arrived-most-of-the-mps-felt-that-this-was-their-last-day/#respond Sat, 16 Dec 2023 10:56:21 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3251 संसद पर हमले के दौरान सांसदों को लगा आतंकी आ गए हैं , अधिकतर सांसदों को लगा यह उनका है आखिरी दिन

दिल्ली आजकल ब्यूरो,दिल्ली

15 दिसंबर 2023

संसद में दो युवकों के दर्शक दीर्घा से कूदकर सदन में चले आने की घटना के बाद की स्थिति को लेकर वहां मौजूद सांसदों ने कहा कि उनको लगा कि संसद की बरसी पर फिर से कोई आतंकी घुस आए हैं. जब इन युवकों ने वहां पर धुंआ फैलाया तो लगा कि वह बम फोड़ रहे हैं. सांसदों को लगा कि वह बचेंगे नहीं. जिसके बाद उन्होंने भगवान को याद करना शुरू कर दिया. हालांकि उन्होंने उस समय राहत की सांस ली. जब उन्होंने देखा कि धुंआ के बाद कोई धमाका नहीं हुआ है.

भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने कहा कि आतंकी पन्नू ने धमकी दी हुई थी. ऐसे में उनको लगा कि संसद में आतंकी घुस आए हैं. उनको लगा कि वे यहां पर बम फोड़ेंगे और उसके बाद कोई भी सदस्य बचेगा नहीं. यह निश्चित तौर पर आतंकी हमला ही है. यह बात और है कि उन्होंने बम नहीं फोड़ा है. लेकिन जिस तरह से वह घुस आए और अपने मंसूबों में कामयाब हो गए. उससे यह साफ तौर पर सुरक्षा चूक का मामला है.

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि यह घटना उस दिन हुई है. जब संसद हमले की 22वीं बरसी बनाई जा रही है. यह सभी को लगा कि आतंकी संसद में चले आए हैं. क्या सरकार का यही सुरक्षा इंतजाम है. अगर वह अपने साथ कोई जानलेवा रसायन ले आता तो क्या हो सकता था. यह समझा जा सकता है. सभी सांसदो को लगा कि यह उनका आखरी दिन है. सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए. उसने क्या कार्रवाई की है. यह भी देश को बताना चाहिए. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर आतंकी चले आते तो क्या सांसद अपनी जान बचाने में कामयाब हो सकते थे. सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए. यह सांसदों को फिर से जीवनदान मिलने का मामला है. इसकी वजह यह है कि अगर वह बम लेकर आए होते तो कोई भी वहां पर बच नहीं सकता था.

बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा कि युवकों के संसद में आने के बाद लगा कि आतंकी घुस आए हैं. कोई आज बचेगा नहीं. ऐसे में यह विचार ही सबसे पहले मन में आया कि हम तो नहीं रहेंगे. लेकिन अगर संभव हो तो इन युवकों में से किसी एक को पकड़कर उसकी पिटाई की जाए. अगर संभव हो तो उसे ऐसे पकड़ा जाए कि अगर बम फटे तो वह हमारे साथ ही मर जाए.

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि सांसदों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है. इसकी वजह यह है कि संसद में कोई भी बिना कार्ड लेकर घूमता रहता है. सांसदों से टकराता रहता है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि इस सरकार से सवाल पूछना अपराध है. उस समय लोकसभा मे मौजूद सदस्यों को लगा कि यह उनका आखरी दिन हो सकता है. इसकी वजह यह है कि सरकार की सुरक्षा चूक की वजह से ये युवक वहां तक पहुंच गए. अगर उनके पास कोई कैमिकल हथियार होता तो क्या सांसद बच सकते थे. यह चिंता का विषय है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/during-the-attack-on-parliament-mps-felt-that-terrorists-had-arrived-most-of-the-mps-felt-that-this-was-their-last-day/feed/ 0 3251
MP Security Chowk report will come out in next 20 days https://www.delhiaajkal.com/mp-security-chowk-report-will-come-out-in-next-20-days/ https://www.delhiaajkal.com/mp-security-chowk-report-will-come-out-in-next-20-days/#respond Sat, 16 Dec 2023 10:36:09 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3239 सांसद सुरक्षा चौक की रिपोर्ट अगले 20 दिन में आएगी सामने

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली 

15 दिसंबर 2023

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद पर हुए हमले को लेकर पहली बार बोलते हुए कहा है कि जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बनाई है. भारत के एक वरिष्ठ पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में बनी यह कमेटी अगले 15 से 20 दिन में अपनी रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को सौंप देगी. उन्होंने कहा कि इस कमेटी को न केवल इस सुरक्षा चूक से संबंधित जांच के लिए कहा गया है बल्कि आगे से ऐसी घटना न हो. इसके लिए क्या सुरक्षा इंतजाम किये जाए. यह कमेटी उससे संबंधित सुझाव भी देगी. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यह निश्चित तौर पर सुरक्षा चूक का मामला है. लेकिन इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व में संसद में इस तरह से घुसने व यहां तक की पिस्तौल लेकर आने तक की करीब 40 घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन आगे से ऐसी कोई घटना न हो. इसके लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएंगे. इस मामले में त्वरित आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. उसकी जांच भी शुरू कर दी गई है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नागरिकता कानून उचित समय पर लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समान नागरिकता कानून को अवश्य लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. उसको लेकर उन्होंने संसद में जो कहा है. वह भाजपा की स्पष्ट नीति है. उन्होंने दक्षिण भारत में भाजपा की उपस्थिति के सवाल पर कहा कि अगला आम चुनाव इस  तरह की बहस को खत्म कर देगा. भाजपा वहां पर न केवल अपना वोट प्रतिशत बल्कि सीटों की संख्या भी बढ़ाएगी. तमिलनाडु से लेकर केरल तक हमारी ऐसी उपस्थित होगी. 

ReplyForward

]]>
https://www.delhiaajkal.com/mp-security-chowk-report-will-come-out-in-next-20-days/feed/ 0 3239
Search for Naxal links and Lalit Jha, those who entered Parliament distributed smog bombs at India Gate https://www.delhiaajkal.com/search-for-naxal-links-and-lalit-jha-those-who-entered-parliament-distributed-smog-bombs-at-india-gate/ https://www.delhiaajkal.com/search-for-naxal-links-and-lalit-jha-those-who-entered-parliament-distributed-smog-bombs-at-india-gate/#respond Thu, 14 Dec 2023 14:52:18 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3206 नक्सल लिंक और ललित झा की तलाश, इंडिया गेट पर स्मॉग बम बांटे संसद में घुसने वालों ने

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
14 दिसंबर 2023

संसद में घुसकर हमला करने वाले दोनों युवकों और संसद के बाहर स्मॉग बम से धुंआ फैलाकर अफरा—तफरी उत्पन्न करने वाली युवती और युवक ने इस हमला से पहले इंडिया गेट पर अंतिम बार मुलाकात की थी. जहां सभी ने स्मॉग बम भी बांटे थे.

पुलिस का कहना है कि ये सभी करीब डेढ़ साल पहले मैसूर में मिले थे. इसके उपरांत वह 9 महीने पहले चंडीगढ़ में मिले थे. जबकि दिल्ली में हमला करने के लिए इन सभी ने 10 दिसंबर से पहुंचना शुरू कर दिया था.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में यह सामने आया है कि इस मामले का मास्टर माइंड ललित झा कोलकाता के एक एनजीओ में काम करने वाले अपने एक दोस्त से भी जुड़ा हुआ था. उसको ही ललित झा ने हमले के बाद वीडियो भेजकर उसे सुरक्षित रखने के साथ ही इस मामले को मीडिया में फैलाने का आदेश दिया था. यह देखा जा रहा है कि क्या यह कोलकाता वाला शखस और ललित झा किसी नक्सल संगठन से तो नहीं जुड़े थे. पुलिस ने कहा कि इनके नक्सल से लिंक की पड़ताल की जा रही है. इस समय तक ललित झा भी नही मिला है. उसकी भी तलाश की जा रही है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/search-for-naxal-links-and-lalit-jha-those-who-entered-parliament-distributed-smog-bombs-at-india-gate/feed/ 0 3206
Big lapse in the security of Parliament, three youths jumped into Parliament from the audience gallery. https://www.delhiaajkal.com/big-lapse-in-the-security-of-parliament-three-youths-jumped-into-parliament-from-the-audience-gallery/ https://www.delhiaajkal.com/big-lapse-in-the-security-of-parliament-three-youths-jumped-into-parliament-from-the-audience-gallery/#respond Wed, 13 Dec 2023 08:02:39 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3190 संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, तीन युवक दर्शक दीर्घा से संसद के अंदर कूदे

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
13 दिसंबर 2023

देश की संसद में बुधवार को बड़ी चूक देखने को मिली. तीन युवक दर्शक दीर्घा से संसद भवन के अंदर कूद गए. जहां पर संसद की कार्रवाई चलती है. उन्हें ऊपर से कूदता देखकर कुछ सांसदों ने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया. इसके उपरांत इन युवकों ने वहां पर स्प्रे फैलाना शुरू कर दिया. वह कुछ नारे भी लगा रहे थे. हालांकि वह क्या नारे लगा रहे थे. यह शोर-शराबा में कोई सुन नहीं पाया. यहां यह बताना उल्लेखनीय है कि भाजपा के ही शासनकाल में कई साल पहले 13 दिसंबर के दिन ही संसद पर हमला हुआ था. संसद पर हमले की बरसी के दिन ही इस घटना के फिर से होने के बाद संसद के सुरक्षा इंतजाम पर बड़ा सवालिया निशान लग गया है.

इस घटना के सामने आने के बाद संसद के सुरक्षाकर्मियों ने युवकों को पड़कर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस इन युवकों से पूछताछ कर रही है. यह घटना इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है कि कुछ साल पहले 13 दिसंबर को ही संसद पर हमला हुआ था. जब पाकिस्तान के आतंकियों ने संसद भवन में घुसने का प्रयास करते हुए अंधाधुंध गोलियां चलाई थी. जिसमें हमारे कई Paramilitary बल के जवान और संसद की सुरक्षा में लगने वाले सुरक्षाकर्मी की मौत भी हुई थी. यह युवक जब संसद में कूदे, उस समय प्रधानमंत्री या गृहमंत्री वहां मौजूद नहीं थे. लेकिन विपक्ष के प्रमुख नेता राहुल गांधी वहां पर मौजूद थे. इसके अलावा केंद्र सरकार के दो वरिष्ठ मंत्री अश्वनी वैष्णव और एक अन्य मंत्री भी वहां पर मौजूद थे. इसके अलावा कई सांसद भी वहां पर उपस्थित थे. इस घटना के बाद संसद भवन में अपरा तफरी मच गई. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/big-lapse-in-the-security-of-parliament-three-youths-jumped-into-parliament-from-the-audience-gallery/feed/ 0 3190
Ramesh Bidhuri did not appear before the parliamentary committee https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-did-not-appear-before-the-parliamentary-committee/ https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-did-not-appear-before-the-parliamentary-committee/#respond Wed, 11 Oct 2023 10:08:04 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2882 संसदीय समिति के सामने पेश नहीं हुए रमेश बिधूड़ी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 अक्टूबर 2023

दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने दानिश अली मामले में अपना साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए नहीं पहुंचे. समिति ने उनको मंगलवार को इसके लिए तलब किया था. रमेश बिधूड़ी ने राजस्थान चुनाव में व्यस्त होने और पहले से तय कार्यक्रमों का हवाला देते हुए समिति के समक्ष पहुंचने में असमर्थता जाहिर की थी. भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक क्षेत्र का चुनावी प्रभारी बनाया है.

संसद में चंद्रयान—3 पर चर्चा के दौरान रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर टिप्पणी की थी. जिसे अमर्यादित और संसदीय परंपरा के विपरीत करार देते हुए कई विपक्षी दलों के सांसदों ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की थी. जिसके उपरांत संसदीय समिति ने उनको मौखिक साक्ष्य देने के लिए बुलाया था. हालांकि इस मामले में उस समय नया मोड़ आ गया था. जब भाजपा के कुछ सांसदों ने कहा कि दानिश अली ने प्रधाानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था. जिसकी वजह से रमेश बिधूड़ी गुस्से में आ गए थे. इस पर दानिश अली  ने कहा था कि भाजपा के सांसद इसके समर्थन में कोई सबूत दिखाएं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-did-not-appear-before-the-parliamentary-committee/feed/ 0 2882
Ramesh Bidhuri made objectionable remarks on BSP MP, Speaker gave instructions, BJP sought reply https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-made-objectionable-remarks-on-bsp-mp-speaker-gave-instructions-bjp-sought-reply/ https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-made-objectionable-remarks-on-bsp-mp-speaker-gave-instructions-bjp-sought-reply/#respond Fri, 22 Sep 2023 16:03:15 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2625 रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, स्पीकर ने हिदायत दी, भाजपा ने जवाब तलब किया

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
22 सितंबर 2023

दक्षिणी दिल्लीी से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के संसद में बसपा सांसद दानिश अली को लेकर दिए गये बयान की वजह से शुक्रवार को दिल्ली की राजनीति गर्माती दिखी. विपक्ष ने एक सुर में रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी का विरोध किया. दानिश अली ने स्पीकर को पत्र लिखकर रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की. दानिश अली ने कहा कि अगर उनको न्याय नहीं मिला तो वह सदन छोड़ने पर भी विचार करेंगे. इसकी वजह यह है कि जब उनको ही न्याय नहीं मिलेगा तो वह उनको चुनने वालों को क्या न्याय दिला पाएंगे.

रमेश बिधूड़ी के बयान के बाद भाजपा भी बैक फुट पर आती दिखी. राजनाथ सिंह ने इस मामले में खेद जाहिर किया. जबकि भाजपा ने रमेश बिधूड़ी से अगले पंद्रह दिन में जवाब देने को कहा है. दूसरी ओर, स्पीकर ने बिधूड़ी को आगे से असंसदीय और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग नहीं करने को लेकर चेतावनी दी है. बसपा सांसद दानिश अली ने कहा है कि उन्होंने अपनी शिकायत स्पीकर को दे दी है. वह देखना चाहते हैं कि स्पीकर उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं. इस बीच, विपक्ष ने इस मुददे पर दानिश अली के साथ खड़े होते हुए कहा है कि भाजपा की सोच बिधूड़ी के बयान से जाहिर होती है. देश के सामने भाजपा को यह बताना होगा कि वह रमेश बिधूड़ी के खिलाफ क्या कदम उठाती है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ramesh-bidhuri-made-objectionable-remarks-on-bsp-mp-speaker-gave-instructions-bjp-sought-reply/feed/ 0 2625
Women’s Reservation Bill passed in Parliament by 454 votes, 2 votes were cast in opposition https://www.delhiaajkal.com/womens-reservation-bill-passed-in-parliament-by-454-votes-2-votes-were-cast-in-opposition/ https://www.delhiaajkal.com/womens-reservation-bill-passed-in-parliament-by-454-votes-2-votes-were-cast-in-opposition/#respond Wed, 20 Sep 2023 18:34:32 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2587 संसद में महिला आरक्षण बिल 454 वोट से पारित, विरोध में पड़े 2 मत

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
20 सितंबर 2023

लोकसभा और देश की सभी विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने संबंधी महिला आरक्षण बिल  ‘महिला शक्ति वंदन अधिनियम-2023’ बुधवार को 7 घंटे की बहस के बाद लोकसभा से पारित हो गया. इसके पक्ष में 454 मत पड़े. जबकि इसके विरोध में केवल 2 मत पड़े. यह माना जा रहा है कि सभी राजनीतिक दलों ने आगामी आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए इसके पक्ष में मतदान किया है. यह बिल गुरूवार को राज्यसभा में पेश किये जाने और वहां से पारित कराये जाने की उम्मीद है.

विधि एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुनराम मेघवाल ने लोकसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह महत्वपूर्ण पहल है. इससे पहले चर्चा में हिस्सा लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महिला आरक्षण विधेयक संसद से पारित होते ही महिलाओं के अधिकारों के लिए एक लंबी लड़ाई का अंत हो जाएगा. उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ पार्टियों के लिए महिला सशक्तिकरण राजनीतिक मुद्दा हो सकता है. लेकिन भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए महिला सशक्तिकरण राजनीतिक मुद्दा नहीं है. मान्यता का सवाल है. प्रधानमंत्री का महिला नीत विकास का सपना साकार हो रहा है. जिस दिन नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और सरकार बनी, तभी से महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सहभागिता सरकार का श्वास और प्राण दोनों बने हुए हैं.

अमित शाह ने कहा कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर भूमिका बनाना शुरू किया कि इस विधेयक को इसलिए समर्थन न करो क्योंकि ये परिसीमन की वजह से अभी लागू नहीं होगा. कुछ दल और उनके सदस्य ओबीसी और मुस्लिम आरक्षण की बात कर रहे हैं. उन्होंने ऐसे दलों से विधेयक का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि अगर वह साथ नहीं देंगे तो महिलाओं को आरक्षण कैसे मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह विधेयक लागू होने में समय भले लगे. लेकिन सभी दलों को इसका समर्थन कर शुरुआत करनी चाहिए.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/womens-reservation-bill-passed-in-parliament-by-454-votes-2-votes-were-cast-in-opposition/feed/ 0 2587
TMC & BJD tops the list in giving ticket to women https://www.delhiaajkal.com/tmc-bjd-tops-the-list-in-giving-ticket-to-women/ https://www.delhiaajkal.com/tmc-bjd-tops-the-list-in-giving-ticket-to-women/#respond Wed, 20 Sep 2023 07:10:58 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2564 तृणमूल कांग्रेस महिलाओं को टिकट देने में आगे 

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

19 सितंबर 2023

संसद में सरकार की ओर से महिला आरक्षण बिल पेश किये जाने के बाद सभी राजनीतिक दलों ने यह दावा किया है कि उनके दल में महिलाओं को सबसे बेहतर प्रतिनिधित्व मिलता है. लेकिन अगर चुनाव में महिलाओं को हिस्सेदारी देने की बात करें तो इस मामले में देश के सभी राजनीतिक दलों में तृणमूल कांग्रेस सबसे आगे है. जबकि उसके उपरांत बीजू जनता दल ने यह कीर्तिमान हासिल किया है. उसने तो अधिकारिक रूप् से कहा है कि वह महिलाओं को न्यूनतम 33 प्रतिशत टिकट देगा. वहीं, महिलाओं को टिकट देने के मामले में कांग्रेस और भाजपा लगभग एक समान स्थिति में है. हालांकि एकदम न्यूनतम संख्या के आधार पर इस मामले में सत्तारूढ़ भाजपा से कांग्रेस कुछ आगे है. वहीं, पिछले दो आम चुनाव को देखें तो भाजपा को महिलाओं का समर्थन बढ़ा है. वर्ष 2014 में भाजपा को देश की 26 करोड़ महिला मतदाताओं का समर्थन् मिला. यह करीब 29 प्रतिशत मत था. जबकि 2019 में करीब 29 करोड़ महिलाओं ने वोट दिया. यह 36 प्रतिशत वोट था.

वर्ष 2019 के आम चुनाव के दौरान टीएमसी ने 37.1 प्रतिशत महिलाओं को टिकट दिया था. जबकि सीपीएम ने 14.5 प्रतिशत महिलाओं को टिकट दिया था. कांग्रेस और भाजपा के बीच महिला उम्मीदवारों को टिकट देने में मामूली अंतर था. कांग्रेस ने जहां 12.9 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को अपना टिक्ट दिया तो वहीं भाजपा ने 12.6 प्रतिशत महिला प्रत्याशियों पर अपना विश्वास जाहिर किया था. शिवसेना ने वर्ष 2019 के चुनाव में 12.4 प्रतिशत  महिलाओं को अपना प्रत्याशी बनाया था. संसद में महिला आरक्षण बिल पेश किये जाने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि सरकार को महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देना चाहिए था. लेकिन वर्ष 2019 का चुनाव बताता है कि बसपा ने केवल 6.3 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था.

हालांकि दूसरी ओर, यह एक राहत देने वाली सूचना हो सकती है कि वर्ष 1996 से लेकर 2019 के बीच संसद में महिला सांसदों की उपस्थिति में इजाफा हुआ है. वर्ष 2019 में कुल 78 महिला चुनाव जीतकर संसद पहुंचीं.  यह कुल सांसदों का 14.36 प्रतिशत है. जबकि इससे पहले वर्ष 2014 में महिला सांसदों की संख्या 62 थी. जो कुल सांसदों का 11.41 प्रतिशत संख्या थी. वहीं, वर्ष 2014 की बात करें तो महिला सांसदों की संख्या 40 थी. यह 7.33 प्रतिशत था. जबकि 1998 में महिला सांसदों की संख्या 43 और प्रतिशत 7.88 था. इसी तरह से 1999 में महिला सांसदों ने 8.99 प्रतिशत का आंकड़ा दर्ज करते हुए 49 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वर्ष 2004 में हालांकि महिला सांसदों की संख्या में कुछ गिरावट दर्ज की गई. इस बार 45 महिलाएं चुनाव जीतकर संसद  पहुंची. यह कुल सांसदों का 8.25 प्रतिशत था. लेकिन इसके उपरांत अगले आम चुनाव 2009 में महिला सांसदों की संख्या बढ़कर 59 हो गई. यह कुल सांसदों का 10.82 प्रतिशत था.

ReplyForward

]]>
https://www.delhiaajkal.com/tmc-bjd-tops-the-list-in-giving-ticket-to-women/feed/ 0 2564