pandals – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 23 Sep 2023 16:27:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 pandals – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Loudspeakers will be able to play at 12 midnight during Ramlila-Dussehra https://www.delhiaajkal.com/loudspeakers-will-be-able-to-play-at-12-midnight-during-ramlila-dussehra/ https://www.delhiaajkal.com/loudspeakers-will-be-able-to-play-at-12-midnight-during-ramlila-dussehra/#respond Sat, 23 Sep 2023 16:27:06 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2653

रामलीला—दशहरा के दौरान रात 12 बजे बजा सकेंगे लाउडस्पीकर

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
23 सितंबर 2023

दिल्ली सरकार ने रामलीला और दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों में रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति प्रदान कर दी है. पहले यह इजाजत रात दस बजे तक होती थी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि पूजा समितियों की मांग पर यह कदम उठाया गया है.

दिल्ली  सरकार ने कहा है कि यह अनुमति केवल 15 से 24 अक्टूबर के लिए दी गई है. जिस समय दुर्गापूजा और रामलीला होती है. यही नहीं, इस दौरान आयोजकों को ध्वनि प्रदूषण से संबंधित नियमों का अनुपालन करना होगा. यह समझने की बात है कि लाउडस्पीकर बजाने के समय में इजाफा किया गया है. लेकिन उसको किस स्तर या कितनी आवाज में बजाना है. इसके लिए पहले से निर्धारित ध्वनि नियम प्रभावी रहेंगे.

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार की ओर से अनुमति प्रदान कर दी गई है. इससे संबंधित फाइल उपराज्यपाल को भेजी जाएगी. उनसे संस्तुति हासिल होते ही यह नियम प्रभावी हो जाएगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/loudspeakers-will-be-able-to-play-at-12-midnight-during-ramlila-dussehra/feed/ 0 2653