odd-even – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Tue, 14 Nov 2023 11:06:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 odd-even – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Delhi government may consider odd-even in Delhi https://www.delhiaajkal.com/delhi-government-may-consider-odd-even-in-delhi/ https://www.delhiaajkal.com/delhi-government-may-consider-odd-even-in-delhi/#respond Tue, 14 Nov 2023 11:02:25 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3098 दिल्ली में आडॅ—इवन पर विचार कर सकती है दिल्ली सरकार

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
13 नवंबर 2023

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ ही दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से दिल्ली में आडॅ—इवन योजना को लागू करने पर विचार शुरू कर दिया है. सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि इसका विकल्प हमेशा से खुला रखा गया है. अगर प्रदूषण स्तर पर प्रभावी रोक नहीं लगती है तो आडॅ—इवन का कदम भी उठाया जा सकता है.

दिल्ली में अचानक से हुई दो दिन की बारिश के बाद दिल्ली सरकार ने इस सप्ताह से प्रभावी किये जाने वाले आडॅ—इवन स्कीम को निरस्त कर दिया था. इस योजना के तहत राजधानी की सड़कों पर एक दिन सम और एक दिन विषम नंबर के वाहन चलाने का नियम प्रभावी हो जाता है.

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मौसम का आकलन किया जा रहा है. अगर अगले कुछ दिनों में प्रदूषण का स्तर कम नहीं होता है तो फिर आडॅ—इवन योजना को  लेकर कदम उठाने को लेकर विचार किया जा सकता है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/delhi-government-may-consider-odd-even-in-delhi/feed/ 0 3098
Delhi’s air quality improved due to rain, odd-even scheme will not be implemented https://www.delhiaajkal.com/delhis-air-quality-improved-due-to-rain-odd-even-scheme-will-not-be-implemented/ https://www.delhiaajkal.com/delhis-air-quality-improved-due-to-rain-odd-even-scheme-will-not-be-implemented/#respond Sat, 11 Nov 2023 07:48:02 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3091 दिल्ली की हवा में बरसात से हुआ सुधार, लागू नहीं होगा आडॅ—इवन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
10 नवंबर 2023

गुरूवार की रात को रूक—रूक कर हुई बरसात के शुक्रवार दिन में भी जारी रहने से दिल्ली—एनसीआर में रहने वाले लोगों केा वायु प्रदूषण से बड़ी राहत मिली है. इस बारिश की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 से गिरकर 300 तक आ गया है. जिससे वायु प्रदूषण से लोगों को राहत हासिल हुई है. हालांकि यह इस समय भी खराब स्थिति में है. लेकिन फिलहाल यह खतरनाक की श्रेणी से बाहर आ गया है.

दिल्ली की हवा में बरसात के कारण आए सुधार का हवाला देते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि सरकार ने फिलहाल 13—20 नवंबर के बीच लागू किये जाने वाले आडॅ—इवन योजना को लागू नहीं करने का निर्णय किया है. इस योजना के तहत एक दिन सम तो एक दिन विषम रजिस्ट्रेशन संख्या वाली कार चलाए जाने का प्रावधान है. दिल्ली सरकार ने एक दिन पहले ही यह बताया था कि किस तरह से इस योजना के क्रियान्वयन से विगत में दिल्ली को लाभ हुआ था. हालांकि दिल्ली के प्रदूषण को देखते हुए हाल ही में अदालत ने कहा था कि यह कोई बहुत प्रभावी तरीका नहीं है. यह मौजूद कई विकल्प में से एक है. ऐसे में वायु प्रदूषण पर रोक के लिए प्रभावी योजना बनाई जाए. हालांकि इस योजना को फिर से लागू करने का निर्णय अदालत ने दिल्ली सरकार पर ही छोड़ दिया था.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/delhis-air-quality-improved-due-to-rain-odd-even-scheme-will-not-be-implemented/feed/ 0 3091