Nita Ambani – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 02 Mar 2024 12:21:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Nita Ambani – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Anant Ambani’s pre-wedding ceremony begins with food service, food will be served to 51 thousand people https://www.delhiaajkal.com/anant-ambanis-pre-wedding-ceremony-begins-with-food-service-food-will-be-served-to-51-thousand-people/ https://www.delhiaajkal.com/anant-ambanis-pre-wedding-ceremony-begins-with-food-service-food-will-be-served-to-51-thousand-people/#respond Sat, 02 Mar 2024 12:20:59 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3608

अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरूआत अन्न सेवा से, 51 हजार को परोसा जाएगा खाना

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
28 फरवरी 2024

अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे व उद्योगपति अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह-पूर्व कार्यक्रमों की शुरूआत अन्न सेवा से हुई. जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवड गांव में, मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सहित अंबानी परिवार के अन्य सदस्यों ने गांव वालों को पारंपरिक गुजराती खाना परोसा. राधिका की नानी और मां-पिता, वीरेन और शैला मर्चेंट ने भी अन्न सेवा में हिस्सा लिया. करीब 51 हजार स्थानीय निवासियों को भोजन परोसा जाएगा. जो अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा.

अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह पूर्व समारोह के लिए स्थानीय समुदाय का आशीर्वाद मांगने के लिए अन्न सेवा का आयोजन किया है. भोजन के बाद उपस्थित लोगों ने पारंपरिक लोक संगीत का आनंद उठाया. प्रसिद्ध गुजराती गायक कीर्तिदान गढ़वी ने अपनी गायकी से समां बांध दिया.

अंबानी परिवार में अन्न सेवा की परंपरा पुरानी है. परिवारिक शुभ अवसरों पर अंबानी परिवार अन्न सेवा करता रहा है. कोरोना महामारी के दौरान जब देश संकट में था तब भी अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी की अगुवाई में रिलायंस फाउंडेशन ने दुनिया का सबसे बड़ा अन्न वितरण कार्यक्रम चलाया था. पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अनंत अंबानी ने अपने विवाह-पूर्व कार्यक्रमों की शुरूआत अन्न सेवा की है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/anant-ambanis-pre-wedding-ceremony-begins-with-food-service-food-will-be-served-to-51-thousand-people/feed/ 0 3608
Nita Ambani honored with Global Leadership Award, US India Strategic Partnership Forum https://www.delhiaajkal.com/nita-ambani-honored-with-global-leadership-award-us-india-strategic-partnership-forum/ https://www.delhiaajkal.com/nita-ambani-honored-with-global-leadership-award-us-india-strategic-partnership-forum/#respond Mon, 06 Nov 2023 10:54:39 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3000

नीता अंबानी को ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड, यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम ने किया सम्मानित

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
 30 अक्टूबर 2023

रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर एवं चेयरपर्सन नीता अंबानी को ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) द्वारा दिल्ली में आयोजित एक समारोह में फोररम के चेयरमैन जॉन चैंबर्स ने नीता अंबानी को अवार्ड दिया. कार्यक्रम में भारत सरकार के शीर्ष अधिकारी और बिजनेस लीडर्स शामिल थे.

नीता अंबानी ने कहा, “मैं पुरस्कार पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं रिलायंस फाउंडेशन का प्रतिनिधित्व करती हूं. जिसके जरिए हमने 7 करोड़ 10 लाख से अधिक लोगों के जीवन को छुआ है. ‘कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी’ के मानक बनने से बहुत पहले, रिलायंस ‘कॉर्पोरेट मोरल रिस्पॉन्सिबिलिटी’ को पूरा करती आ रही है.“

यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम ने वक्तव्य जारी कर बताया कि नीता अंबानी सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाली एक बिजनेस लीडर हैं. जिनके नेतृत्व में रिलायंस फाउंडेशन ने शिक्षा, कला, खेल और स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से लाखों भारतीयों के जीवन को प्रभावित किया है. उनका काम विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण और बच्चों के हितों के लिए होता है. लिंग विभाजन को पाटने और भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था में महिलाओं के योगदान को बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है.

कला और संस्कृति में नीता एम. अंबानी के महत्वपूर्ण योगदान को हाल ही में मान्यता मिली जब वह मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट, न्यूयॉर्क के बोर्ड में मानद ट्रस्टी के रूप में चुनी गईं. पिछले वर्ष, नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (एनएमएसीसी) मुंबई में खोला गया. जिसे काफी सराहना मिली. रिलायंस फाउंडेशन ने खलों के लिए भी बेहतरीन काम किया है. भारत में युवा एथलीटों को जमीनी स्तर पर और साथ ही वैश्विक स्तर पर चमकाने में फाउंडेशन ने सहायता की है.

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) में भारत के प्रतिनिधि के रूप में, नीता एम. अंबानी ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया. जिसने चार दशकों के बाद भारत में 141वें आईओसी सत्र की मेजबानी का अधिकार मिला. यह आयोजन अक्टूबर 2023 में मुंबई में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ. इससे 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी का अधिकार हासिल करने की भारतीय उम्मीदों को बल मिला है.

नीता अंबानी को अवार्ड पर यूएसआईएसपीएफ के चेयरमैन जॉन चैंबर्स ने कहा: “जो लोग जीवन में सफल हुए हैं. उनके लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि वे दूसरों को सफल होने मदद करें. ऐसी ही एक शख्सियत हैं नीता एम. अंबानी, जो परोपकारिता का उदाहरण हैं और उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन में कला, खेल, संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय काम किया है.’

]]>
https://www.delhiaajkal.com/nita-ambani-honored-with-global-leadership-award-us-india-strategic-partnership-forum/feed/ 0 3000
IOC President Thomas Bach praised Nita Ambani, said Reliance Foundation is working in accordance with Olympic values https://www.delhiaajkal.com/ioc-president-thomas-bach-praised-nita-ambani-said-reliance-foundation-is-working-in-accordance-with-olympic-values/ https://www.delhiaajkal.com/ioc-president-thomas-bach-praised-nita-ambani-said-reliance-foundation-is-working-in-accordance-with-olympic-values/#respond Sat, 14 Oct 2023 18:29:15 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2930

आईओसी के प्रेसिडेंट थॉमस बाख ने नीता अंबानी की तारीफों के बांधे पुल, कहा रिलायंस फाउंडेशन ओलंपिक मूल्यों के अनुरूप काम कर रहा है

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
12 अक्टूबर 2023

आईओसी के प्रेसिडेंट थॉमस बाख ने नीता अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन के काम की सराहना की है. प्रेसिडेंट बाख मुंबई में चल रही आईओसी एग्जीक्यूटिव बोर्ड की मीटिंग के उद्धाटन पर बोल रहे थे. बाख ने कहा कि नवी मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स अकादमी के दौरे पर उन्होंने जो देखा, उससे वे बेहद प्रभावित हुए हैं.

आईओसी प्रेसिडेंट बाख ने कहा “अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की मेरी सहयोगी और मित्र नीता अंबानी के साथ मैंने रिलायंस फाउंडेशन का दौरा किया. वहां बच्चों और युवाओं के लिए चल रहे खेल और शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम देखे. मैं वास्तव में रिलायंस और उसकी टीम से बहुत प्रभावित हूं क्योंकि इस केंद्र में पूरे भारत के बच्चों को देखा जा सकता है. इनमें से अधिकांश वंचित परिवारों से आते हैं. यहां उन्हें स्कूली शिक्षा के साथ एक उच्च स्तरीय एथलीट बनने के लिए प्रशिक्षण और तैयारियों का अवसर भी दिया जाता है.

बाख विशेष रूप से रिलायंस फाउंडेशन और इसकी चेयरपर्सन और आईओसी सदस्य श्रीमती अंबानी के ओलंपिक मूल्यों के अनुसार किए जा रहे काम से बेहद खुश थे. उनके अनुसार नीता अंबानी का काम ओलंपिक मूल्यों का सटीक प्रतिबिंब है. उन्होंने आगे कहा आईओसी में मेरी साथी भारत में खेलों के लिए अच्छा काम कर रही हैं.

बाख ने आगे कहा कि “रिलायंस फाउंडेशन का काम कुछ ऐसा है. जो वास्तव में हमारे ओलंपिक मूल्यों और दृष्टि को दर्शाता है. इतने बड़े पैमाने पर इस काम देखना और किया जाना और वह भी एक निजी संस्था रिलायंस फाउंडेशन द्वारा किया जाना वास्तव में प्रभावशाली है. नीता अंबानी द्वारा निर्देशित यह काम, भारत में खेल के भविष्य के लिए और ओलंपिक में खेले जाने वाले खेलों के लिए भी बहुत उत्साहजनक है.”

इस सप्ताह की शुरुआत में, इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) ने ओलंपिक संग्रहालय के साथ मिलकर भारत में ओलंपिक मूल्य शिक्षा कार्यक्रम (ओवीईपी) की सफलता के लिए रिलायंस फाउंडेशन के साथ गठबंधन किया था और एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. यह समझौता युवाओं के बीच खेल के माध्यम से ओलंपिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए संगठनों की साझा प्राथमिकता को रेखांकित करता है.

नए सहयोग पर आईओसी प्रेसिडेंट थॉमस बाख और भारत में आईओसी सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर चेयरपर्सन नीता अंबानी ने मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स (आरएफवाईसी) फुटबॉल अकादमी की यात्रा के दौरान इस पर सहमति व्यक्त की थी. इसका भी उल्लेख प्रसिडेंट बाख ने अपने उद्घाटन भाषण में किया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ioc-president-thomas-bach-praised-nita-ambani-said-reliance-foundation-is-working-in-accordance-with-olympic-values/feed/ 0 2930
Isha Ambani, Akash Ambani and Anant Ambani Joined RIL Board https://www.delhiaajkal.com/isha-ambani-akash-ambani-and-anant-ambani-joined-ril-board/ https://www.delhiaajkal.com/isha-ambani-akash-ambani-and-anant-ambani-joined-ril-board/#respond Tue, 29 Aug 2023 06:24:00 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2275

Delhi Aajkal Bureau, Delhi

28 August 2023

The Board of Directors of RIL, at its meeting held today, on the recommendation of the Human Resources, Nomination and Remuneration Committee, considered and recommended to the shareholders for approval of appointment of Isha Ambani, Akash Ambani and Anant Ambani as Non-Executive Directors of the Company. Their appointment will take effect from the date they assume office after approval by the shareholders.

The Board of Directors also accepted the resignation of Nita Ambani from the Board respecting her decision to devote her energies and time to guide and enable Reliance Foundation to make even greater impact for India. The Board of Directors appreciated Nita Ambani for her leadership of Reliance Foundation as its Founder Chairperson. Over the years, RF has made considerable progress in its mission of nurturing and empowering marginalised and under-resourced communities in India. They lauded Nita Ambani’s request to focus even more on strengthening Reliance Foundation as it embarks on a mission to achieve even greater societal transformation by undertaking a host of new programmes and initiatives.

As the Chairperson of Reliance Foundation, Nita Ambani will attend all the RIL Board meetings as a permanent invitee to the Board so that the Company can continue to benefit from her advice.

Isha Ambani, Akash Ambani and Anant Ambani have been closely involved with and are leading and managing key businesses of RIL over the last few years including retail, digital services and energy and materials businesses. They also serve on the boards of the key subsidiaries of RIL. Their appointment to the Board of RIL will enable RIL to gain from their insights and infuse new ideas, the Board opined.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/isha-ambani-akash-ambani-and-anant-ambani-joined-ril-board/feed/ 0 2275