NIA – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 07 Mar 2024 08:49:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 NIA – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Raids in 7 states in case of converting jail prisoners into terrorists: NIA https://www.delhiaajkal.com/raids-in-7-states-in-case-of-converting-jail-prisoners-into-terrorists-nia/ https://www.delhiaajkal.com/raids-in-7-states-in-case-of-converting-jail-prisoners-into-terrorists-nia/#respond Thu, 07 Mar 2024 08:49:41 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3701 जेल में कैदियों को आतंकी बनाने के मामले में 7 राज्यों में छापेमारी : एनआईए

इंद्र वशिष्ठ

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
6 मार्च 2024

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने
बेंगलुरु की जेल में कैदियों को आतंकवादी /कट्टरपंथी बनाए जाने के मामले में मंगलवार को 7 राज्यों में 17 ठिकानों पर छापेमारी की. कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, पंजाब, गुजरात, केरल और पश्चिम बंगाल में छापेमारी में 25 मोबाइल फोन, 6 लैपटॉप, 4 स्टोरेज डिवाइस, दस्तावेज, भारतीय और विदेशी मुद्रा बरामद हुई.

एनआईए ने मंगलुरु में संदिग्ध नाविद, बेंगलुरु में सैय्यद खली, दक्षिण कन्नड़ में बीजू , पश्चिम बंगाल, दक्षिण 24 परगना में मयूर चक्रबर्ती, गुरदासपुर, पंजाब में नवजोत सिंह, मेहसाणा गुजरात में हार्दिक कुमार, अहमदाबाद में कर्ण कुमार, कासरगोड केरल में जॉनसन, रामनाथपुरम्, तमिलनाडु में मुश्ताक अहमद सातिकाली, मुबिथ और चेन्नई में हसन अली बासम के ठिकानों पर छापे मारे.

बेंगलुरु की जेल में बंद लश्कर ए तोएबा के आतंकवादी टी नासिर पर आरोप है कि वह जेल के अंदर भी कैदियों को आतंकी बनाने में लगा हुआ था.

बेंगलुरु की जेल में हथियार और वॉकी टॉकी मिलने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने जुलाई 2023 में मामला दर्ज किया था. जेल से 7 पिस्तौल, 4 हथगोले और 45 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे.
एनआईए 25 अक्टूबर 2023 से इस मामले की जांच कर रही है. एजेंसी ने 12 जनवरी 2024 को फरार आरोपी जुनैद अहमद और सलमान खान सहित आठ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. जांच से पता चला कि भगोड़ों ने लश्कर की गतिविधियों को बढ़ावा देने और गुमनाम रूप से विभिन्न व्यक्तियों तक धन पहुंचाने के लिए भारत भर में व्यक्तियों का एक नेटवर्क स्थापित किया था.

इस मामले में अब तक कुल छह गिरफ्तारियां हुईं हैं. लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी टी. नासिर इस मामले में जुनैद अहमद के साथ आरोपी है. नासिर ने बेंगलुरु की केंद्रीय जेल में पांच लोगों को कट्टरपंथी बनाया था.
नासिर केरल के कन्नूर का रहने वाला है. साल 2013 से ही वह बेंगलुरु सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है. वहीं, इस मामले में आरोपी जुनैद अहमद और सलमान खान विदेश भाग गए. इन दोनों को नासिर ने जेल में ही आतंकी बना दिया था. इसके अलावा भी कई कैदी नासिर के संपर्क में थे. इसमें सैयद सुहैल खान, मोहम्मद उमर, जाहिव तबरेज, सैयद मुदासिर पाशा, मोहम्मद फैसल रब्बानी का नाम शामिल है.

एनआईए को जांच में पता चला कि नासिर किसी तरह से इन कैदियों को अपने बैरक में शिफ्ट करवाता था. इसके बाद उनको बरगला कर आतंकी बनाने में जुट जाता था. इसके बाद इन लोगों को भी और लोगों को लश्कर में शामिल करवाने के लिए तैयार कर देता था. जुनैद जेल से छूटने के बाद कुछ और अपराधों में भी शामिल हुआ और फिर विदेश भाग गया. जानकारी के मुताबिक वह विदेश से लश्कर का आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग करता है. इसके अलावा सलमान के साथ मिलकर वह हथियार और गोला बारूद सप्लाई करवाता है ताकि आत्मघाती हमले करवाए जा सकें.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/raids-in-7-states-in-case-of-converting-jail-prisoners-into-terrorists-nia/feed/ 0 3701
Hizbul terrorist Javed Ahmed Mattu arrested from Nizamuddin area of ​​Delhi. https://www.delhiaajkal.com/hizbul-terrorist-javed-ahmed-mattu-arrested-from-nizamuddin-area-of-delhi/ https://www.delhiaajkal.com/hizbul-terrorist-javed-ahmed-mattu-arrested-from-nizamuddin-area-of-delhi/#respond Fri, 05 Jan 2024 08:02:22 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3483 हिजबुल का आतंकी जावेद अहमद मट्टू दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
4 जनवरी 2024

दिल्ली पुलिस ने हिजबुल के एक बड़े आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी का नाम हिजबुल कमांडर जावेद अहमद मट्टू है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने जावेद मट्टू को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी क्राइम एसजीएस धालीवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को भी इस आतंकी की तलाश थी.

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी क्राइम एसजीए धारीवाल ने गुरुवार को बताया कि जावेद अहमद मट्टू जम्मू कश्मीर में कई आतंकी हमलों में वांछित था. जावेद पांच अलग-अलग मामलों में पांच पुलिस अधिकारियों की हत्या में भी शामिल रहा है. वह ए++ नामित आतंकवादी है. वह जम्मू-कश्मीर के सोपोर का रहने वाला है.

धारीवाल ने बताया कि जावेद अहमद मट्टू जम्मू-कश्मीर में रहने वाले आतंकी समूहों में अंतिम जीवित आतंकी है. पुलिस के अनुसार 2010 के बाद से जावेद मट्टू कभी पकड़ा नहीं गया. यह पहली मौका है जब वह पुलिस के हत्थे चढ़ा है.मट्टू को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के पास से गिरफ्तार किया गया है. वह अक्सर अपना स्थान बदलता रहता था.

स्पेशल सीपी क्राइम धारीवाल ने कहा कि जावेद अहमद मट्टू पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भी चुका है. जांच में यह सामने आया है कि मट्टू जम्मू-कश्मीर पुलिस का भी वांछित आतंकी है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/hizbul-terrorist-javed-ahmed-mattu-arrested-from-nizamuddin-area-of-delhi/feed/ 0 3483
Another accused arrested in Gogamedi murder case, 8 pistols recovered: NIA https://www.delhiaajkal.com/another-accused-arrested-in-gogamedi-murder-case-8-pistols-recovered-nia/ https://www.delhiaajkal.com/another-accused-arrested-in-gogamedi-murder-case-8-pistols-recovered-nia/#respond Thu, 04 Jan 2024 06:40:55 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3472 गोगामेड़ी हत्याकांड में एक और अभियुक्त गिरफ्तार ,8 पिस्तौल बरामद: एनआईए

इंद्र वशिष्ठ

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
3 जनवरी 2024

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में हरियाणा और राजस्थान में 31 स्थानों पर छापेमारी की और प्रमुख संदिग्ध अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी की गिरफ्तारी से सनसनीखेज हत्या मामले में अब तक गिरफ्तारियों की संख्या 09 हो गई है.

एनआईए ने आरोपी व्यक्तियों और कई संदिग्धों के घर/ ठिकानों की तलाशी में 8 पिस्तौलें, कारतूस, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, डीवीआर और वित्तीय लेनदेन से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज़ आदि बरामद किए हैं.

एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि एक प्रमुख संदिग्ध, अशोक कुमार मेघवाल को राजस्थान के झुंझुनू जिले में पिलानी में झेरली गांव में उसके परिसर से 8 पिस्तौल और कारतूसों की बरामदगी के बाद गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ में मामले में उसकी संदिग्ध भूमिका उजागर हुई और मामले में आरोपी कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथ उनके संबंध का भी पता चला. जिसने कथित तौर पर दो शूटरों को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष गोगामेड़ी की हत्या के लिए प्रेरित किया था. अशोक मेघवाल के ख़िलाफ़ अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

5 दिसंबर 2023 को जयपुर (राजस्थान) में गोगामेड़ी के श्याम नगर स्थित आवास पर दिनदहाड़े हुई गोलीबारी में गोगामेड़ी सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए, जबकि एक ने बाद में दम तोड़ दिया। मूल रूप से राजस्थान पुलिस द्वारा,
मामला दर्ज किया गया था। 11 दिसंबर 2023 को एनआईए ने यह मामला अपने हाथ में लिया।

दो हथियारबंद हमलावरों की पहचान रोहित राठौड़, निवासी झोटवाड़ा, जयपुर और नितिन फौजी, गांव दोगडा जाट महेंद्रगढ़, हरियाणा के रूप में हुई है, जिन्होंने पिछले महीने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोलीबारी के दौरान नवीन शेखावत की भी मौके पर ही मौत हो गई और बाद में दो घायलों में से एक अजीत सिंह ने दम तोड़ दिया। रोहित और नितिन दोनों को 9 दिसंबर 2023 को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया था। नितिन सेना में सिपाही है। उसकी पोस्टिंग राजस्थान के अलवर में है। 8 नवंबर को वह दो दिन की छुट्टी लेकर घर पहुंचा था, लेकिन इसके बाद उसने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की।
गिरफ्तार आरोपियों और संदिग्धों से लगातार पूछताछ से हत्या के मामले में हरियाणा और राजस्थान के कुख्यात अपराधियों और संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्यों की संलिप्तता का पता चला। एनआईए की जांच के अनुसार, सभी आरोपी और संदिग्ध गोगामेड़ी की हत्या से पहले और बाद में आरोपी व्यक्तियों से जुड़े हुए पाए गए

]]>
https://www.delhiaajkal.com/another-accused-arrested-in-gogamedi-murder-case-8-pistols-recovered-nia/feed/ 0 3472
Special cell arrested ISIS terrorist, NIA had announced a reward of Rs 3 lakh https://www.delhiaajkal.com/special-cell-arrested-ias-terrorist-nia-had-announced-a-reward-of-rs-3-lakh/ https://www.delhiaajkal.com/special-cell-arrested-ias-terrorist-nia-had-announced-a-reward-of-rs-3-lakh/#respond Mon, 02 Oct 2023 16:04:28 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2782 स्पेशल सेल ने आईएसआईएस आतंकी को अरेस्ट किया, एनआईए ने घोषित कर रखा था तीन लाख रूपये का इनाम

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
2 अक्टूबर 2023

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस के एक आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा को अरेस्ट किया है. वह पेशे से इंजीनियर है. पुणे पुलिस ने उसको पकड़ा था. लेकिन वह उसकी हिरासत से भाग गया था. जिसके बाद से वह दिल्ली में अलग जगह पर छुपकर रह रहा था. उसकी गिरफतारी पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए, ने तीन लाख रूपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था.

स्पेशल सेल ने जिस आतंकी को अरेस्ट किया है. वह दिल्ली का रहने वाला है. उससे पूछताछ के आधार पर दो अन्य लोगों को अरेस्ट किया गया है. इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में तरल कैमिकल और जेहादी साहित्य पकड़ा गया है. यह कहा जा रहा है कि ये आतंकी दिल्ली में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे. जो तरल कैमिकल इनके पास से जब्त किया गया है. उससे वह बम बनाते थे. ऐसे बम का सफल परीक्षण वह पुणे के जंगल में कर चुके थे.

शाहनवाज को पुणे पुलिस ने उसके एक साथी के साथ बाइक चोरी करते हुए पकड़ा था. पुणे पुलिस को लगा कि उन्होंने बाइक चोरों के गिरोह के सदस्यों को पकड़ा है. लेकिन पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे आईएसआईएस के स्लीपर मॉडल के सदस्य हैं. उन्होंने तरल कैमिकल से बम बनाने और उसके सफल परीक्षण की जानकारी भी पुलिस को दी थी. पुणे पुलिस की हिरासत से शाहनवाज भाग गया था. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/special-cell-arrested-ias-terrorist-nia-had-announced-a-reward-of-rs-3-lakh/feed/ 0 2782