New Year 2024 – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Tue, 02 Jan 2024 08:14:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 New Year 2024 – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Dr. Vijay Jolly started the New Year by distributing blankets in Sangam Vihar slum. https://www.delhiaajkal.com/dr-vijay-jolly-started-the-new-year-by-distributing-blankets-in-sangam-vihar-slum/ https://www.delhiaajkal.com/dr-vijay-jolly-started-the-new-year-by-distributing-blankets-in-sangam-vihar-slum/#respond Tue, 02 Jan 2024 08:14:50 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3438

डॉ. विजय जौली ने संगम विहार झुग्गी बस्ती में कंबल बांट नववर्ष की शुरुआत की

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
1 जनवरी 2024

पूर्व भाजपा विधायक व अध्यक्ष दिल्ली स्ट्डी ग्रुप डॉ. विजय जौली ने दक्षिण दिल्ली स्थित संगम विहार गॉधी कैम्प, झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में सैकड़ों जरूरतमंद नागरिकों को गर्म कंबल बॉट कर नव वर्ष-2024 की शुरूआत की. इस पुनीत कार्य में अमेरिका से प्रवासी भारतीय प्रमोद भगत परिवार ने भी यथोचित सहायता की.

इस अवसर पर सैकड़ों महिलओं, वरिष्ठ नागरिकों व बच्चों ने उपस्थित हो, डॉ. जौली के कर – कमलों से गर्म कंबल हर्ष व प्रेम के साथ स्वीकार किये. सभी गरीबों ने डॉ. जौली को ‘‘हैप्पी न्यू इयर’’ कह कर आशीर्वाद दिया तथा डॉ. जौली के उज्जवल भविष्य की कामना ईश्वर से की.

डा जौली पिछले अनेक वर्षों से नववर्ष के पहले दिन की शुरूआत, परोपकारी व समाज सेवी कार्य से करते रहे हैं. कभी विधवाओं को अन्नदान, छोटे बच्चों को स्टेशनरी तथा विकलांगों को व्हीलचेयर इत्यादि भेंट किये. डॉ. जौली ने संगम विहार झुग्गी झोपड़ी निवासियों को संबोधित करते हुए बताया कि ऐसा कर उन्हें तन व मन की शांति मिलती है.

सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए डॉ. जौली ने अपील की कि संपन्न नागरिक अपने आस-पास की गरीब बस्ती में जरूरतमंदों की सहायता अवश्य करें क्योंकि ‘‘नर सेवा ही-नारायण सेवा’’ है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/dr-vijay-jolly-started-the-new-year-by-distributing-blankets-in-sangam-vihar-slum/feed/ 0 3438