New Delhi – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Tue, 14 Nov 2023 12:09:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 New Delhi – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Platform tickets will not be available at New Delhi and Anand Vihar railway stations till November 18. https://www.delhiaajkal.com/platform-tickets-will-not-be-available-at-new-delhi-and-anand-vihar-railway-stations-till-november-18/ https://www.delhiaajkal.com/platform-tickets-will-not-be-available-at-new-delhi-and-anand-vihar-railway-stations-till-november-18/#respond Tue, 14 Nov 2023 12:09:17 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3122 नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर 18 नवंबर तक नहीं मिलेंगे प्लेटफॉर्म टिकट

बृजेंद्र नाथ
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
14 नवंबर 2023

छठ पूजा पर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर 18 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी है.

इसका उददेश्य यात्रियों के साथ उन्हें ट्रेन में चढ़ाने के लिए आने वाले लोगों की भीड़ को रोकना है. रेलवे को उम्मीद है कि इस कदम से करीब 20 प्रतिशत तक भीड़ कम करने में मदद हासिल होगी.

छठ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने दिल्ली से बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड के लिए कई स्पेशल ट्रेन और  क्लोन ट्रेन चलाने का निणर्य कियास है. लेकिन रेलवे के यह इंतजाम इस साल भी अन्य वर्षो की तरह ही नाकाफी और बेअसर नजर आ रहे हैं. दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों पर लोगों की बड़ी भीड़ है और उनके घर जाने के लिए उन्हें कोई ट्रेन नहीं मिल रही है. जिसकी वजह से लोग ठूंस—ठूंसकर भी रेल में सवार होने को मजबूर हो रहे हैं.

दिल्ली मंडल रेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं. जहां पर बीमार, वृद्ध, दिव्यांग यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाने के लिए आने वाले लोगों को जरूरत अनुसार प्लेटफॉर्म टिकट दिया जाएंगे. लेकिन यह नियम कड़ाई से लागू किया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म टिकट केवल इस वर्ग के लोगों को ही दिया जाएगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/platform-tickets-will-not-be-available-at-new-delhi-and-anand-vihar-railway-stations-till-november-18/feed/ 0 3122
Canada started reducing its diplomats from India https://www.delhiaajkal.com/canada-started-reducing-its-diplomats-from-india/ https://www.delhiaajkal.com/canada-started-reducing-its-diplomats-from-india/#respond Sat, 07 Oct 2023 06:48:28 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2853 कनाडा ने भारत से अपने डिप्लोमेट्स कम करने शुरू किये

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली 

7 अक्टूबर 2023

कनाडा और भारत के बीच रिश्तों के तनावपूर्ण होने के बीच कनाडा ने नई दिल्ली स्थित अपने दूतावास से अपने राजनयिकों की संख्या को कम करना शुरू कर दिया है. यह कहा जा रहा है कि कनाडा ने भारत के इस मामले में कड़े रूख को देखते हुए अपने अतिरिक्त् राजनयिकों को दूसरे देशों में तैनाती देनी शुरू कर दी है.

सूत्रों के मुताबिक कनाडा ने अपने कई राजनयिकों को सिंगापुर और कुआलालंपुर में तैनात करने के आदेश जारी कर दिए हैं. भारत ने हाल ही में दो टूक कहा था कि कनाडा को भारत में उतने ही राजनयिक रखने होंगे. जितने भारतीय राजनयिक इस समय कनाडा में है. इस मामले में समानता की जरूरत है. भारत ने कनाडा को उसके 41 राजनयिकों को त्वरित आधार पर भारत से बाहर तैनात करने के लिए कहा था. भारत का कहना है कि कनाडा ने भारत में उसकी निर्धारित संख्या से करीब तीन गुणा अधिक राजनयिकों को तैनात किया हुआ है. जबकि वह कनाडा में भारत को अपने राजनयिकों की संख्या को सीमित रखने पर विवश करता है.

यह कहा जा रहा है कि कनाडा ने भारत सरकार को कहा था कि उसे नई दिल्ली स्थित अपने दूतावास में अधिक राजनयिकों की जरूरत है. इसकी वजह यह है कि भारत से बड़ी संख्या में पर्यटक कनाडा जाते हैं. इसके अलावा लाखों भारतीय छात्र भी रह साल पढ़ने के लिए कनाडा जाते हैं. कनाडा में रहने वाले भारतीयों और भारत मूल के रिश्तेदार भी वहां जाते हैं.जिससे उस पर वीजा संबंधी औपचारिकताओं का दबाव रहता है. इसके लिए उसे अधिक राजनयिकों की जरूरत होती है. लेकिन भारत ने कहा कि वीजा समस्या का हल कैसे करना है. यह कनाडा का आंतरिक मामला है. अगर वह हमारे राजनयिकों की संख्या सीमित करता है तो उसे भी इसी तरह की समानता रखनी होगी.

दोनों देश के बीच पिछले एक महीन के दौरान रिश्ते काफी खराब हुए हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने देश में हुए एक खालिस्तानी समर्थक निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाते हुए कहा था कि भारत उनके आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है. भारत ने इसका कड़ा प्रतिकार करते हुए कहा कि वह किसी भी देश के आतंरिक मामलों में दखल देने की नीति का विरोधी रहा है. जहां तक कनाडा की बात है तो उसने अपने देश केा खालिस्तानी आतंकवादियों के लिए स्वर्ग बनाकर रखा है. यहां से खालिस्तानी आतंकी लगातार भारत विरोधी गतिविधि चला रहा है. लेकिन कनाडा उस पर चुप है. उसे इस तरह की गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाने की जरूरत है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/canada-started-reducing-its-diplomats-from-india/feed/ 0 2853
G20 Summit: Bihar showcased rich culture and artistry at Crafts Mela , Controversy erupted on referring Mithila painting as Madhubani painting https://www.delhiaajkal.com/g20-summit-bihar-showcased-rich-culture-and-artistry-at-crafts-mela-controversy-erupted-on-referring-mithila-painting-as-madhubani-painting/ https://www.delhiaajkal.com/g20-summit-bihar-showcased-rich-culture-and-artistry-at-crafts-mela-controversy-erupted-on-referring-mithila-painting-as-madhubani-painting/#respond Sun, 10 Sep 2023 17:30:42 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2454 Delhi Aajkal Bureau , Delhi
9 September 2023

The G20 Summit officially started with a soft launch on September 8, 2023, in New Delhi and is set to conclude on September 10, 2023. The summit will conclude with a gathering of world leaders at Bharat Mandapam in Pragati Maidan, New Delhi. As part of the summit, a vibrant crafts mela has been established to highlight the rich cultural diversity of Indian states. One of the featured stalls belongs to Bihar, showcasing its unique art and culture.

Visitors to the Bihar stall will have the opportunity to witness live art demonstrations by Bihar’s talented artists, providing a glimpse into the authentic creative process behind the masterpieces on display. The stall offers a chance to dive into the colorful world of Madhubani and Manjusha art forms. Additionally, specially crafted items such as bags, folders, and showpieces complement the artistic experience. The stall also boasts a wide array of clothing, including Bhagalpuri Silk sarees featuring Madhubani and Manjusha prints.

To enhance the stall’s vibrancy, organizers have thoughtfully included informative bookmarks for visitors to take home as keepsakes. Moreover, a designated selfie point has been set up, allowing visitors to capture memorable moments against the backdrop of a Bihar-themed cutout. In a modern touch, QR codes have been integrated to provide visitors with additional information about Bihar’s art, culture, artisans, and tourist destinations, ensuring a more interactive and enriching experience.

Resident Commissioner Kundan Kumar expressed pride in Bihar’s rich cultural heritage and its representation at the G20 Summit’s Craft Mela. He stated, “Bihar has a glorious past, and we are delighted to present our rich artistic heritage at this stall in collaboration with the Industries Department and the Director of Handlooms. It is a moment of great pride for us to showcase Bihar’s renowned Madhubani Art, Manjusha Art, Sikki Art, Sujani Kala, and other forms at the stall. We believe that our art, handicrafts, and handlooms will find global audiences as foreign delegates visit our stall during the summit.”

The Crafts Mela, at ‘Bharat Mandap,’ features a wide array of items from various states, including sarees, kurtas, bags, sculptures, and handmade items. This exhibition provides a remarkable showcase of the diverse cultures and arts of India’s states, illustrating the unity in diversity that defines the nation.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/g20-summit-bihar-showcased-rich-culture-and-artistry-at-crafts-mela-controversy-erupted-on-referring-mithila-painting-as-madhubani-painting/feed/ 0 2454
Prime Minister Narendra Modi meets President Biden https://www.delhiaajkal.com/prime-minister-narendra-modi-meets-president-biden/ https://www.delhiaajkal.com/prime-minister-narendra-modi-meets-president-biden/#respond Fri, 08 Sep 2023 18:36:23 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2437 Delhi Aajkal Bureau, Delhi

8 September 2023

Prime Minister  Narendra Modi met President of the USA,  Joseph R. Biden in New Delhi today. President Biden, who is visiting India for the first time in his capacity as President, will be participating in the G20 Summit in New Delhi on September 9-10, 2023. 

Prime Minister Modi conveyed his appreciation for President Biden’s vision and commitment to further strengthen the India-US Comprehensive Global Strategic Partnership, which is based on shared democratic values, strategic convergences and strong people-to-people ties.

The two leaders commended the progress in implementing the futuristic and wide-ranging outcomes of Prime Minister’s historic State visit to the U.S. in June 2023, including under the India-U.S. Initiative for Critical and Emerging Technology (iCET). 

The leaders welcomed the sustained momentum in bilateral cooperation , including  in the areas of defence, trade, investment, education, health, research, innovation, culture and people-to-people ties.

President Biden warmly congratulated Prime Minister and the people of India on Chandrayaan-3’s historic landing near the lunar south pole and highlighted deepening cooperation between the two countries in Space. 

The two leaders also exchanged views on a number of regional and global issues. They agreed that India- US partnership was beneficial not only for the people of the two countries but also for global good. 

Prime Minister thanked President Biden for the consistent support received from the United States in ensuring success of India’s G20 Presidency.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/prime-minister-narendra-modi-meets-president-biden/feed/ 0 2437
Delhi Police withdrew the order to keep the gates of metro station closed on G-20. https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-withdrew-the-order-to-keep-the-gates-of-metro-station-closed-on-g-20/ https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-withdrew-the-order-to-keep-the-gates-of-metro-station-closed-on-g-20/#respond Tue, 05 Sep 2023 06:43:39 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2386 जी—20 पर मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रखने का आदेश वापस लिया  दिल्ली पुलिस ने

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली

5  सितंबर 2023

दिल्ली पुलिस ने जी—20 के दौरान 39 मेट्रो स्टेशन के 67 गेट बंद रखने के अपने फैसले को वापस ले लिया है. इसकी जगह अब केवल उन मेट्रो स्टेशन पर कुछ समय के लिए यात्रियों को नियंत्रित किया जाएगा. जहां से जी—20 का कोई वीआईपी काफिला निकल रहा होगा. जी—20 के दौरान केवल सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन का गेट बंद रहेगा. इसकी वजह यह है कि यह मेट्रो स्टेशन प्रगति मैदान के नजदीक है. जहां पर जी—20 का मुख्य कार्यक्रम होना है. यहां पर दिन भर वीआईपी का आना जाना लगा रहेगा. जिसकी वजह से यह कदम उठाया गया है.

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त यातायात एसएस यादव ने कहा कि नई दिल्ली इलाके में पुलिस यातायात और अन्य आवाजाही को नियंत्रित करेगी. लेकिन यहां रहने वाले लोग अपने आधा कार्ड या अन्य दस्तावेज दिखाकर आ—जा सकेंगे. इसी तरह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जाने वाले यात्री भी अपना टिकट—बोर्डिंग पास दिखाकर स्टेशन—एयरपोर्ट जा सकेंगे. आपातकाली सेवाएं और जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को भी आने—जाने की इजाजत होगी.

एसएस यादव ने कहा कि जनता को यातायात और अन्य सेवाओं से संबंधित सभी सूचनाए पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है. लोगों से अपील की जाती है कि अगर बहुत जरूरी नहीं हो तो वे जी—20 के दौरान नई दिल्ली आने से बचें. उन्होंने कहा कि एतियात के तौर पर कुछ सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है. इसकी सूचना जनता को प्रचार और सूचना माध्यमों से दी जा रही है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-withdrew-the-order-to-keep-the-gates-of-metro-station-closed-on-g-20/feed/ 0 2386
AIIMS Dr. Amarinder Singh Malhi created history, became the second doctor in India and Asia to do Interventional Radiologist (DM) https://www.delhiaajkal.com/aiims-dr-amarinder-singh-malhi-created-history-became-the-second-doctor-in-india-and-asia-to-do-interventional-radiologist-dm/ https://www.delhiaajkal.com/aiims-dr-amarinder-singh-malhi-created-history-became-the-second-doctor-in-india-and-asia-to-do-interventional-radiologist-dm/#respond Fri, 01 Sep 2023 12:35:43 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2323 एम्स के डॉक्टर अमरिंदर सिंह मल्ही ने रचा इतिहास, भारत और एशिया में इंटरवेंशन रेडियोलॉजिस्ट (डीएम) करने वाले दूसरे डॉक्टर बने

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
1 सितंबर 2023

एम्स के डॉ. अमरिंदर सिंह मल्ही ने चिकित्सीय क्षेत्र में नया इतिहास दर्ज किया है. वह  “कार्डियोवास्कुलर रेडियोलॉजी और एंडोवस्कुलर इंटरवेंशन में डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम)” की उपाधि हासिल करने वाले भारत व एशिया के दूसरे डॉक्टर बन गए हैं. जबकि पंजाब से यह गौरव हासिल करने वाले वह पहले डॉक्टर बन गए हैं.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली से उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. वह एम्स नई दिल्ली के कार्डियोवास्कुलर रेडियोलॉजी और एंडोवस्कुलर इंटरवेंशन विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं. डॉ मल्ही मूल रूप से पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं. वह एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसियेशन के अध्यक्ष भी हैं.

कोरोना महामारी के दौरान डॉ. अमरिन्दर सिंह मल्ही जब एम्स नई दिल्ली में वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर थे. उनको एक कागज ले जाते हुए देखा गया. जिस पर लिखा था “मैं आपके लिए काम पर हूं, आप हमारे लिए घर पर रहें. ” यह संदेश वायरल हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 मार्च  2020 को इस वायरल तस्वीर को री-ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, “सही कहा, डॉक्टर! हमारी दुनिया को सुरक्षित और स्वस्थ बनाने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का अभिनंदन. कोई भी शब्द उनके असाधारण प्रयासों के साथ न्याय नहीं कर पाएगा.

पंजाब के अमृतसर में जन्म लेने वाले डॉ. अमरिन्दर सिंह मल्ही एक डॉक्टर परिवार से हैं. उनके पिता डेंटल सर्जन हैं जबकि मां बीएएमएस डॉक्टर हैं. बचपन से ही उनमें अपने माता-पिता की तरह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने की प्रवृत्ति थी. उन्होंने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा संत सिंह सुक्खा सिंह मॉडर्न हाई स्कूल, अमृतसर से की और बाद में श्री गुरु हरकृष्ण सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में स्थानांतरित हो गए. खालसा कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उन्होंने मेडिकल स्ट्रीम ली और बाद में एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण की और सरकारी मेडिकल कॉलेज, अमृतसर में प्रवेश लिया. अपने पूरे करियर में मेधावी होने के बावजूद उन्हें कई बाधाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लुधियाना से रेडियोडायग्नोसिस में एम.डी. पास करने से पहले उन्होंने एक-एक करके सभी बाधाओं को पार किया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/aiims-dr-amarinder-singh-malhi-created-history-became-the-second-doctor-in-india-and-asia-to-do-interventional-radiologist-dm/feed/ 0 2323