National General Secretary – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 05 Jan 2024 07:50:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 National General Secretary – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 CAT urges PM Modi to implement e-commerce policy and rules https://www.delhiaajkal.com/cat-urges-pm-modi-to-implement-e-commerce-policy-and-rules/ https://www.delhiaajkal.com/cat-urges-pm-modi-to-implement-e-commerce-policy-and-rules/#respond Fri, 05 Jan 2024 07:50:51 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3480

कैट ने पीएम मोदी से ई-कॉमर्स नीति और नियम लागू करने का आग्रह किया

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
4 जनवरी 2024

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे एक पत्र में ई-कॉमर्स नीति और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत नियमों को शीघ्र लागू करने का अनुरोध किया है.

कैट ने कुछ मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि “यह पता चला है कि ई-कॉमर्स नीति और नियम दोनों प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल के लिये लंबित है और इसलिए देश भर के व्यापारी मोदी के अप्रूवल किए जाने का इंतज़ार कर रहे हैं. जो व्यापार और देश के व्यापक हित में आवश्यक है.”

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था पर ई-कॉमर्स के परिवर्तनकारी प्रभाव को पहचानते हुए, हमारा मानना है कि एक व्यापक और अच्छी तरह से संरचित नीति जरूरी है. जो निश्चित रूप से ई कॉमर्स की प्रमुख कंपनियों द्वारा बनाए गए असमान स्तर के खेल को खत्म कर देगी. जिससे देश का आम व्यापारी भी ई कॉमर्स का लाभ उठा सकेगा.

भरतिया और खंडेलवाल ने कहा कि ई-कॉमर्स नीति के त्वरित कार्यान्वयन से न केवल बहुत जरूरी नियामक स्पष्टता मिलेगी बल्कि एक निष्पक्ष और प्रतिस्पर्धी कारोबारी माहौल को भी बढ़ावा मिलेगा. उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना, छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देना और ई-कॉमर्स पारिस्थितिकी तंत्र में सभी हितधारकों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है. जिसके लिये पालिसी एवं नियमों को अब लागू करना निहायत ही ज़रूरी हो गया है.

भारतीय एवं खंडेलवाल ने आगे कहा कि जैसे-जैसे हमारा देश डिजिटल अर्थव्यवस्था को अपनाना जारी रखता है. एक मजबूत ई-कॉमर्स नीति आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और तकनीकी नवाचार में महत्वपूर्ण योगदान देगी. इसके अलावा, यह हमारी वैश्विक स्थिति को मजबूत करेगा और डिजिटल बाजार में निवेशकों का विश्वास बढ़ाएगा.

भरतिया और खंडेलवाल ने कहा कि देश के व्यापारिक समुदाय को विश्वास है कि पीएम मोदी इस मामले की तात्कालिकता और महत्व को देखते हुए इस प्रक्रिया में तेजी लाएंगे. शीघ्र कार्यान्वयन से व्यवसायों को नियामक ढांचे के साथ जुड़ने में मदद मिलेगी. जिससे पारदर्शी और जवाबदेह ई-कॉमर्स पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा मिलेगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/cat-urges-pm-modi-to-implement-e-commerce-policy-and-rules/feed/ 0 3480
Under Operation Ajeya, the mission to safely repatriate Indians from crisis-hit areas has been started: Tarun Chugh https://www.delhiaajkal.com/under-operation-ajeya-the-mission-to-safely-repatriate-indians-from-crisis-hit-areas-has-been-started-tarun-chugh/ https://www.delhiaajkal.com/under-operation-ajeya-the-mission-to-safely-repatriate-indians-from-crisis-hit-areas-has-been-started-tarun-chugh/#respond Sat, 14 Oct 2023 18:58:12 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2936

आपरेशन अजेय के तहत संकट ग्रस्त क्षेत्रों से भारतीयों को सुरक्षित देश वापिस का मिशन शुरू : तरुण चुग

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
14 अक्टूबर 2023

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने प्रेस बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मजबूत सरकार का मूलमंत्र ‘ भारतीय नागरिकों की हित एवं सुरक्षा सर्वोपरि ‘ है. भारतीय नागरिक दुनिया में जहां कहीं भी हों. उनकी सुरक्षा के लिए भारत सरकार हमेशा तत्पर एवं कटिबद्ध है. ऑपरेशन अजेय के तहत इजरायल से आये भारतीयों के पहले जत्थे का स्वागत केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने हवाई अड्डे पर उपस्थित होकर स्वयं किया. भारत सरकार “ऑपरेशन अजेय” चलाकर इजरायल से 212 भारतीयों को सकुशल वापस लाई है.

चुग ने कहा कि इजरायल से आने वाले भारतीय भाई-बहनों ने दिल्ली हवाई अड्डा पर उतरकर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को साधुवाद और धन्यवाद दिया. विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य दर्शाते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार संवेदनशील और चौबीसों घंटे काम करने वाली सरकार है. विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और इजरायल स्थित भारतीय दूतावास इस संकट की घड़ी में चौबीस घंटें काम कर रहे हैं ताकि भारतीयों को सकुशल वापिस लाया जा सके.

राष्ट्रीय महामंत्री चुग ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद भारत सरकार की सोच एवं कार्यशैली में भारी परिवर्तन आया है. वर्ष 2015 में ऑपरेशन राहत चलाकर करीब 6700 भारतीय नागरिकों को यमन से सकुशल वापस लाया गया. वर्ष 2016 में ऑपरेशन संकट मोचन चलाकर युद्धग्रस्त सूडान से 160 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित एवं सकुशल देश वापस लाया गया. इसमें दो नेपाली नागरिकों भी शामिल थे. वर्ष 2021 में युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से 800 से ज्यादा भारतीय नगारिकों को सुरक्षित वापस देश लाया गया. वर्ष 2022 में आपरेशन गंगा चलाकर युद्धग्रस्त यूक्रेन से 22,500 भारतीय नागरिकों को सकुशल एवं सुरक्षित वापस देश लाया गया. वर्ष 2023 में ऑपरेशन कावेरी चलाकर 4097 लोगों को सुरक्षित वापस लाया गया. जिसमें 3961 भारतीय नागरिक और 136 विभिन्न देशों के नागरिक थे. आज हर भारतवासी को गर्व है कि भारत अब युद्धग्रस्त या संकटग्रस्त क्षेत्रों में अपने नागरिकों को सुरक्षित एवं सकुशल वापिस लाता है. साथ ही, अन्य देशों के नागरिकों को भी मदद पहुंचाता है.

इजरायल के युद्धग्रस्त क्षेत्र में कार्यरत भारतीय मीडियाकर्मियों की तारीफ करते हुए चुग ने कहा कि भारतीय पत्रकार युद्धग्रस्त क्षेत्र से साहसपूर्ण पत्रकारिता करते हुए पूरी दुनिया को ग्राउंड जीरो के समाचार उपलब्ध करा रहे हैं. मैं उन सभी पत्रकारों को नमन करता हूं कि जो युद्धग्रस्त क्षेत्र से बिना डर-भय के हिम्मत से हर एक खबर लोगों को पहुंचा रहे हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/under-operation-ajeya-the-mission-to-safely-repatriate-indians-from-crisis-hit-areas-has-been-started-tarun-chugh/feed/ 0 2936
Punjab has become a mafia state : BJP https://www.delhiaajkal.com/punjab-has-become-a-mafia-state-bjp/ https://www.delhiaajkal.com/punjab-has-become-a-mafia-state-bjp/#respond Thu, 28 Sep 2023 10:55:43 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2699

Delhi Aajkal Bureau, Delhi
28 September 2023

BJP national general secretary Tarun Chugh today squarely blamed Punjab Chief Minister Bhagwant Mann for making Punjab a “mafia state”.

In a statement Chugh took exception to the manner in which police and politicians have been reportedly patronising the mafias in the state making life of a common man miserable and insecure.

He said a politics of vendetta has been unleashed in the state to silence the voice of people who speak against the flourishing mafias, be it gangsters , transport mafias or sand mafias or drug mafias.

Taking a strong view of the blame game between an AAP MLA and Tarn Taran SSP, Chugh said such incidents shake the confidence of the people in the Bhagwant Mann government and instill a sense of fear and uncertainty.

He said it was an alarming situation where the AAP MLAs are themselves raising a voice of protest against the ruling AAP party and are questioning its style of working. Before the Tarn Taran incident a similar incident had happened in Amritsar where AAP MLA Kunwar Vijay Pratap questioned the opening of the eminence school.

It is not just the crippling state of the economy but the entire style of governance of the AAP government that has started sending negative messages to the entire border state.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/punjab-has-become-a-mafia-state-bjp/feed/ 0 2699
Rahul should clarify the country on the alliance between himself and China: Chugh https://www.delhiaajkal.com/rahul-should-clarify-the-country-on-the-alliance-between-himself-and-china-chugh/ https://www.delhiaajkal.com/rahul-should-clarify-the-country-on-the-alliance-between-himself-and-china-chugh/#respond Fri, 01 Sep 2023 12:21:07 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2311

राहुल देश को अपने और चीन के मध्य गठबंधन पर  स्पष्ट करे : चुग

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली 

31 अगस्त 2023

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने “राहुल के चीन प्रेम राग ” पर कटाक्ष  करते हुए कहा कि  राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच एक भारत विरोधी षड्यंत्र रूपी समझोता हुआ है. देश चाहता हैं की कांग्रेस चीन  प्रेम राग के समझौता को सार्वजनिक करे.

चुग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मांग की कि राहुल गांधी द्वारा चीन में कांग्रेस पार्टी और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच में जो पार्टी टू पार्टी समझौता हुआ था. उसकी शर्तों को सार्वजनिक करें. यदि अगले चौबीस घंटे में एमओयू को सार्वजनिक नहीं करते हैं और जवाब नहीं देते हैं, तो उनकी चुप्पी इस बात का प्रमाण माना जाएगा कि राहुल गांधी भारत अर्थात इंडिया से गद्दारी की है.

उन्होंने कहा कि पार्टी टू पार्टी हुए एमओयू को सार्वजनिक करने की मांग करने की वजह है कि ऐसी ख़बरें आती हैं कि उस समझौते में ही लिखा है कि राहुल गांधी भारत के खिलाफ कोई जासूसी करेंगे और चीन को जानकारी देंगे. 

उसमें यह भी शायद लिखा है कि जब भी भारतीय सेना अपनी पराक्रम का परिचय देगी और चीनी सैनिकों की गर्दन मरोड़ेगी, तब राहुल गाँधी ट्वीट कर कहते हैं कि “सरेंडर मोदी” . तवांग पर जब भारतीय सेना चीनी सेना को रोकेगी, तब राहुल गांधी कहेंगे कि भारतीय सेना चीनी सेना से पिट गयी. राहुल गाँधी भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने में लगे रहते हैं. राहुल गांधी कहते हैं कि भारत माता का एक टुकड़ा चीरकर चीन को दे दिया गया. जबकि इतिहास गवाह है कि 43 हजार स्क्वायर किलोमीटर भारत की भूमि चीन को तब दे दी गयी. जब पंडित नेहरू हिंदी चीनी भाई भाई का नारा लगा रहे थे. तो क्या राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री को गद्दार कहेंगे?  सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में भारत की एक इंच भूमि पर भी किसी ने कोई कब्जा नहीं किया है ना ही करने दिया जाएगा .

]]>
https://www.delhiaajkal.com/rahul-should-clarify-the-country-on-the-alliance-between-himself-and-china-chugh/feed/ 0 2311