Narendra Modi – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sun, 10 Mar 2024 05:46:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Narendra Modi – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 kitchen gas price cut by Rs 100 https://www.delhiaajkal.com/kitchen-gas-price-cut-by-rs-100/ https://www.delhiaajkal.com/kitchen-gas-price-cut-by-rs-100/#respond Sun, 10 Mar 2024 05:46:05 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3718 रसोई गैस की कीमतों में 100 रुपए की कटौती

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
8 मार्च 2024

भाजपा चुनावी मौसम में मतदाताओं को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी और एक साल के लिए बढ़ाने के बाद केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर 100 रुपए सस्ता कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कटौती की गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज महिला दिवस पर हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपए कम करने का फैसला किया है. इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा.खासकर हमारी नारी शक्ति को इससे लाभ होगा. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर परिवारों को बेहतर होने में मदद करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है. यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए जीवनयापन में आसानी सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है. इस फैसले के बाद राष्ट्रीय राजधानी में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए हो गई है

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kitchen-gas-price-cut-by-rs-100/feed/ 0 3718
First ‘underwater metro’ a marvel of engineering: Pratyush Kanth https://www.delhiaajkal.com/first-underwater-metro-a-marvel-of-engineering-pratyush-kanth/ https://www.delhiaajkal.com/first-underwater-metro-a-marvel-of-engineering-pratyush-kanth/#respond Thu, 07 Mar 2024 09:34:22 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3704 पहली ‘ अंडरवाटर मेट्रो ‘ इंजीनियरिंग का चमत्कार: प्रत्यूष कंठ

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 मार्च 2024

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रत्यूष कंठ ने मोदी सरकार के कार्यकाल में मेट्रो क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में संचालित देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो, इंजीनियरिंग का चमत्कार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ₹5 हजार करोड़ की लागत से इसका निर्माण हुआ है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में राजमार्गों, रेलवे, हवाई अड्डों और मेट्रो सहित तमाम क्षेत्रों में इंजीनियरिंग नवाचार के व्यापक उपयोग के कारण आज भारत की गिनती दुनिया के शीर्ष देशों में हो रही है.

कंठ ने कहा कि मोदी सरकार से पहले मेट्रो का वार्षिक बजट मात्र ₹5800 करोड़ था, भाजपा सरकार ने इस बजट को चार गुना बढ़ाकर कुल ₹23,114 करोड़ तक कर दिया है.

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण भारत मेट्रो नेटवर्क में विश्व में तीसरे स्थान पर, सड़क निर्माण में दूसरे स्थान पर और रेलवे नेटवर्क चौथे स्थान पर पहुंच गया है. भाजपा सरकार के कुशल प्रशासन के कारण नागपुर मेट्रो, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुई है.

प्रत्यूष कंठ ने कहा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में 2025 तक 27 नए शहरों में 2500 किलोमीटर मेट्रो लाइन का निर्माण कर मेट्रो सेवाओं का विस्तार किया जाएगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/first-underwater-metro-a-marvel-of-engineering-pratyush-kanth/feed/ 0 3704
NRIs Around the World Pledge to Promote Ram Mandir Program to install Ram Lalla in Ayodhya https://www.delhiaajkal.com/nris-around-the-world-pledge-to-promote-ram-mandir-program-to-install-ram-lalla-in-ayodhya/ https://www.delhiaajkal.com/nris-around-the-world-pledge-to-promote-ram-mandir-program-to-install-ram-lalla-in-ayodhya/#respond Tue, 09 Jan 2024 07:29:28 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3551 Delhi Aajkal Bureau, Delhi

8 January 2023

A global meeting of NRIs from more than 58 nations was organized virtually today from Delhi by Dr. Vijay Jolly, Ex-Global Convenor Overseas Friends of BJP. A pledge was taken by all to promote programs in their nations & neighborhood for “Ayodhya Ramlala Pran-Pratishtha”on Monday, 22nd Jan 2024.Nearly 95NRI leaders drawn from 7 continents & 58 nations participated. The virtual meeting lasted for more than 2.1/2 hours.

Today’s program was blessed with the guidance of Vishwa Hindu Parishad Patron Dinesh Chandra. Fiji Finance and Deputy Prime Minister Prof. Biman Prasad, BJP National Secretary Sardar Manjinder Singh Sirsa addressed along with Pakistan Hindu Forum President Dr. Jaipal Chhabria and others. They all reiterated their resolve to promote Ayodhya Ram Mandir program extensively.

Ramlala’s consecration program will be held on the auspicious day of Paush Shukla Dwadashi, Vikram Samvat 2080, Monday 22 January 2024, between 11 am to 1.00 pm in the august presence of Prime Minister Narendra Modi. Bhajan-kirtans & collective chanting of “Shri Ram-Jai Ram – Jai Jai Ram” mantra 108 times with recitation of Hanuman Chalisa, Sunderkand and Ram Raksha Stotra etc would be organized. Celebrations shall include lighting diyas with grandeur of Diwali.  

It may be recalled that on April 23, 2023, under the leadership of Dr. Jolly, holy water from rivers & oceans of 156 countries was collected and Jalabhishek of Ayodhya Ram temple was performed. VHP Patron Dinesh Chandra claimed that the 156 nations holy water kalash shall be offered during the RamLala Pran Pratishtha program in Ayodhya.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/nris-around-the-world-pledge-to-promote-ram-mandir-program-to-install-ram-lalla-in-ayodhya/feed/ 0 3551
Police should use data instead of batons: Prime Minister https://www.delhiaajkal.com/police-should-use-data-instead-of-batons-prime-minister/ https://www.delhiaajkal.com/police-should-use-data-instead-of-batons-prime-minister/#respond Tue, 09 Jan 2024 07:18:59 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3547 पुलिस डंडे के बजाए डाटा का इस्तेमाल करे : प्रधानमंत्री

इंद्र वशिष्ठ

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
8 जनवरी 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नए आपराधिक कानून ‘नागरिक पहले, गरिमा पहले और न्याय पहले’ के सिद्धांत पर बनाए गए हैं और पुलिस को अब ‘डंडे’ के साथ काम करने के बजाए ‘डेटा’ के साथ काम करने की जरूरत है. प्रधानमंत्री ने जयपुर में पुलिस महानिदेशकों/पुलिस महानिरीक्षकों के 58वें अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लिया.
प्रधानमंत्री ने नए आपराधिक कानूनों की शुरूआत पर चर्चा करते हुए कहा कि ये कानून आपराधिक न्याय प्रणाली में एक आदर्श बदलाव लाएंगे. नए आपराधिक कानून ‘नागरिक पहले, गरिमा पहले और न्याय पहले’ के सिद्धांत पर बनाए गए हैं और पुलिस को अब ‘डंडे’ के साथ काम करने के बजाए ‘डेटा’ के साथ काम करने की जरूरत है. उन्होंने पुलिस प्रमुखों से नए लागू कानूनों के पीछे की भावना को समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचाने के लिए रचनात्मक ढंग से सोचने की अपील की.

प्रधानमंत्री ने नए आपराधिक कानून के तहत महिलाओं और लड़कियों को उनके अधिकार और सुरक्षा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया. पुलिस से महिला सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि महिलाएं निडर होकर ‘कभी भी और कहीं भी’ काम कर सकें. प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिए भारतीय पुलिस को खुद को आधुनिक बनाकर विश्व स्तरीय पुलिस बल बनाना होगा.
प्रधानमंत्री ने नागरिकों के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि को मजबूत करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. नागरिकों के लाभ के लिए सकारात्मक जानकारी और संदेश प्रसारित करने के लिए पुलिस स्टेशन स्तर पर सोशल मीडिया का उपयोग करने का सुझाव दिया. प्राकृतिक आपदाओं और आपदा राहत पर अग्रिम जानकारी प्रसारित करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करने का भी सुझाव दिया. नागरिक-पुलिस संबंधों को मजबूत करने के लिए विभिन्न खेल आयोजनों का भी सुझाव दिया. चूंकि सीमावर्ती गांव भारत के ‘पहले गांव’ हैं, इसलिए उन्होंने सरकारी अधिकारियों से स्थानीय लोगों के साथ बेहतर ‘संपर्क’ स्थापित करने के लिए इन गांवों में रहने का आग्रह किया.

जनवरी 6-7 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में आयोजित इस सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण कारकों पर चर्चा की गई. इनमें नए प्रमुख आपराधिक कानून, आतंकवाद विरोधी नीतियां, वामपंथी कट्टरपंथ, उभरते साइबर खतरे, दुनिया भर में कट्टरवाद विरोधी उपाय आदि शामिल हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/police-should-use-data-instead-of-batons-prime-minister/feed/ 0 3547
Congress is looking for an issue instead of a face to contest against Prime Minister Narendra Modi in the general elections. https://www.delhiaajkal.com/congress-is-looking-for-an-issue-instead-of-a-face-to-contest-against-prime-minister-narendra-modi-in-the-general-elections/ https://www.delhiaajkal.com/congress-is-looking-for-an-issue-instead-of-a-face-to-contest-against-prime-minister-narendra-modi-in-the-general-elections/#respond Thu, 28 Dec 2023 10:50:33 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3410 आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबला के लिए चेहरा की जगह मुददा तलाश रही है कांग्रेस

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
26 दिसंबर 2023

आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके सामने किसी एक खास चेहरे की जगह कांग्रेस एक या दो बड़े मुददे की तलाश कर रही है. उसने इंडिया गठबंधन के दलो को भी कहा है कि फेस की जगह बेस तलाश करना चाहिए. हालांकि विभिन्न राज्यो में वहां के स्थानीय नेता पोस्टर ब्यॉय रहेंगे. लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस एक बड़ा मुददा खड़ा करना चाहती है.

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस का यह प्रयास है कि वह ऐसे किसी मुददे की तलाश करे. जिसका सबसे अधिक असर उत्तर और पूर्वी भारत में हो. वह हिंदी पटटी में असरदार रहने वाले मुददे को अपनाना  चाहती है. इसकी वजह यह है कि हिंदी भाषी राज्ये में प्रधानमंत्री मोदी को अब भी बढ़त मिलती दिख रही है.

कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि सभी सहयोगी दलों को यह बताया गया है कि वे अपनी सीटों की पहचान के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर असरदार रहने वाले मुददों की भी तलाश करें. यह मुददा परंपरागत बिजली—पानी—सड़क या बेरोजगारी से अधिक प्रभावी हो. यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस को लगता है कि चुनाव को मोदी बनाम कांग्रेस बनाना उचित नहीं होगा. इसकी जगह अगर भाजपा को मुददों पर बहस के लिए घेरने में सफलता मिलती है तो उसका बड़ा लाभ होगा. कांग्रेस के रणनीतकारों का मानना है कि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक के चुनाव ने यह साबित किया है कि मुददों के सामने आने पर भाजपा के लिए प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा भी बे—असर साबित होता है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-is-looking-for-an-issue-instead-of-a-face-to-contest-against-prime-minister-narendra-modi-in-the-general-elections/feed/ 0 3410
Prime Minister Narendra Modi is synonymous with justice and Congress is synonymous with injustice: Anurag Thakur https://www.delhiaajkal.com/prime-minister-narendra-modi-is-synonymous-with-justice-and-congress-is-synonymous-with-injustice-anurag-thakur/ https://www.delhiaajkal.com/prime-minister-narendra-modi-is-synonymous-with-justice-and-congress-is-synonymous-with-injustice-anurag-thakur/#respond Thu, 28 Dec 2023 05:19:10 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3357 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्याय और कांग्रेस अन्याय की पर्याय: अनुराग ठाकुर

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
27 दिसंबर 2023

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू किये जा रहे न्याय यात्रा पर प्रतिक्रिया दी.

अनुराग ठाकुर ने कहा, “जो सदैव क्षेत्र और जाति के नाम पर देश को बांटते आए हैं. वह न्याय क्या दिलाएंगे? जिनके राज्य में 84 के सिख दंगे हुए हों और कई वर्षों तक न्याय न मिला हो. वह क्या न्याय दिलाएंगे? वह तो नरेंद्र मोदी की सरकार है. जिसने सिख दंगों में एसआईटी की जांच बिठाई. कांग्रेस वह पार्टी है. जो भगवान राम को काल्पनिक बताती है. इनके एलाइंस पार्टनर हमेशा सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. इनके नेता बार-बार एक से बढ़कर एक हल्के बयान देते हैं. दूसरी ओर, मोदी सरकार का एक ही ध्येय है. देश का विकास और गरीब कल्याण. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन के नए आयाम स्थापित हुए हैं. ”

अनुराग ठाकुर ने कहा की कांग्रेस सहित इंडी एलाइंस बाटने वाले दल हैं, जोड़ने वाले नहीं. “हाल के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार और जनता द्वारा नकारे जाने से सीख लेने की बजाय विपक्षी ईवीएम पर ठीकरा फोड़ रहे हैं, ध्यान भटका रहे हैं, जाती और क्षेत्र के नाम पर बाटने की राजनीति कर रहे हैं. देखा गया है कि देश को बाँटने की बातें करने वाले, टुकड़े टुकड़े गैंग के लोग कांग्रेसी यात्राओं के राही होते हैं. आज देश तेजी से प्रगति कर रहा है. हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और जल्द तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं. ये लोग देश की इस विकास यात्रा से ध्यान भटकाना चाहते हैं. लेकिन इन्हें नहीं पता 140 करोड़ भारतवासी मोदी के साथ खड़े हैं.”

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद न्याय के पर्याय हैं. मोदी के नेतृत्व में देश के 13.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को मात्र 5 वर्षों में गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने 4 करोड़ गरीबों को पक्के आवास, 12 करोड़ शौचालय, 13 करोड़ घरों को नल से जल, 10 करोड़ रसोई गैस सिलेंडर, अंतिम गांव तक बिजली, 60 करोड़ जरूरतमंदों को सालाना ₹5 लाख का स्वास्थ्य बीमा, 80 करोड लोगों को मुफ्त अनाज और 220 करोड़ से ज्यादा मुफ्त कोरोना वैक्सीन के साथ-साथ अन्य योजनाओं के माध्यम से देश के अंतिम व्यक्ति के साथ न्याय किया है. कांग्रेस ने 60 वर्षों में गरीबी हटाओ का नारा तो दिया पर गरीबों को वोट बैंक की खातिर गरीब ही बनाए रखा. इनसे न्याय की उम्मीद बेईमानी है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/prime-minister-narendra-modi-is-synonymous-with-justice-and-congress-is-synonymous-with-injustice-anurag-thakur/feed/ 0 3357
What did Prime Minister Narendra Modi say at India Mobile Congress that the world started watching https://www.delhiaajkal.com/what-did-prime-minister-narendra-modi-say-at-india-mobile-congress-that-the-world-started-watching/ https://www.delhiaajkal.com/what-did-prime-minister-narendra-modi-say-at-india-mobile-congress-that-the-world-started-watching/#respond Sat, 28 Oct 2023 13:10:26 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2954 इंडिया मोबाइल कांग्रेस में क्या कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कि दुनिया देखनी लगी……..

संदीप जोशी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
27 अक्टूबर 2023

इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के तकनीकी और मोबाइल की दुनिया में बढ़ते कदम की जानकारी देते हुए आने वाले समय में उठाए जाने वाले कदमों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हम 5जी रोल आउट से 5जी रीच आउट तक पहुंच रहे हैं. भारत में बने मोबाइल फोन अब दुनिया अपना रही है. हमारे युवा जिस क्षेत्र से जुड़ रहे हैं. वहां पर नई तरह की क्रांति आ रही है. यहां पढ़िये इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण में उनके दिए गए भाषण का मूल पाठ.

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा,

मंच पर उपस्थित केंद्र सरकार में मेरे साथी, मोबाइल और टेलीकॉम इंडस्ट्री से जुड़े सभी महानुभाव, सम्मानित अतिथिगण, देवियों और सज्जनों!

India Mobile Congress के इस सातवें एडिशन में आप सबके बीच आना अपने आप में एक सुखद अनुभव है। 21वीं सदी की तेजी से बदलती हुई दुनिया में ये आयोजन करोड़ों लोगों का भाग्य बदलने की क्षमता रखता है। एक समय था, जब हम Future की बात करते थे, तो उसका अर्थ अगला दशक, या 20-30 साल बाद का समय, या फिर अगली शताब्दी होता था। लेकिन आज हर दिन टेक्नोलॉजी में तेजी से होते परिवर्तन के कारण हम कहते हैं ‘the future is here and now’, अभी कुछ मिनट पहले, मैंने यहां Exhibition में लगे कुछ Stalls देखे। इस Exhibition में मैंने उसी Future की झलक देखी। चाहे telecom हो, technology हो या फिर connectivity, चाहे 6G हो, AI हो, cybersecurity हो, semiconductors हो, ड्रोन या स्पेस सेक्टर हो, Deep Sea हो, Green Tech हो या फिर दूसरे सेक्टर्स, आने वाला समय बिल्कुल ही अलग होने जा रहा है। और ये हम सभी के लिए खुशी की बात है, कि हमारी युवा पीढ़ी देश के भविष्य का नेतृत्व कर रही है, हमारी Tech Revolution को Lead कर रही है।

Friends,

आपको याद होगा, पिछले वर्ष हम यहां 5जी Rollout के लिए इकट्ठा हुए थे। उस ऐतिहासिक कार्यक्रम के बाद पूरी दुनिया भारत को हैरत भरी नजरों से देख रही थी। आखिर भारत में दुनिया का सबसे 5G, Fast 5G Rollout हुआ था। लेकिन हम उस सफलता के बाद भी रुके नहीं। हमने 5G को भारत के हर नागरिक तक पहुंचाने का काम शुरू किया। यानि हम ‘rollout’ stage से ‘reach out’ stage तक पहुंचे।

साथियों,

5G लॉन्च के एक साल के भीतर ही भारत में करीब 4 लाख 5G Base Stations बन गए हैं। इनसे देश के Ninety Seven Percent शहरों और Eighty Percent से ज्यादा Population को कवर किया जा रहा है। भारत में पिछले एक वर्ष में Median Mobile Broadband उसकी Speed करीब-करीब 3 गुना बढ़ गई है। मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत एक समय था Hundred and Eighteen से, हम वहां पर अटके पड़े थे, आज Forty Third Position पर पहुंच गए है। हम ना सिर्फ भारत में तेजी से 5G का विस्तार कर रहे हैं, बल्कि 6G के क्षेत्र में भी लीडर बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं। हमारे यहां 2 जी के समय क्या हुआ था, शायद नई पीढ़ी को पता नहीं होगा। लेकिन मैं इसका वर्णन नहीं करूंगा, वरना शायद मीडिया वाले उसी बात को पकडेंगे और किसी चीज को बताएंगे नहीं। लेकिन ये जरूर कहूंगा कि हमारे कालखंड में 4 जी का विस्तार हुआ लेकिन एक दाग भी नहीं लगा है। मुझे विश्वास है अब 6G में भारत दुनिया को लीड करेगा।

और साथियों,

इंटरनेट कनेक्टिविटी और स्पीड में सुधार सिर्फ रैंकिंग और नंबर्स से ही नहीं होते। इंटरनेट कनेक्टिविटी और स्पीड में सुधार, Ease of Living को भी बढ़ा देते हैं। जब इंटरनेट स्पीड बढ़ती है तो स्टूडेंट को अपने टीचर से ऑनलाइन कनेक्ट होने में और आसानी हो जाती है। जब इंटरनेट स्पीड बढ़ती है तो अपने डॉक्टर से telemedicine के लिए कनेक्ट करते वक्त मरीज को Seamless Experience होता है। जब इंटरनेट स्पीड बढ़ती है तो टूरिस्ट को किसी लोकेशन को तलाशने के लिए मैप्स का इस्तेमाल करने की परेशानी नहीं आती। जब इंटरनेट स्पीड बढ़ती है तो किसान और आसानी से खेती की नई तकनीक को सीख पाता है, समझ पाता है। कनेक्टिविटी की स्पीड और अवेलिबिलिटी, Social और Economic, दोनों ही रूप से बड़ा परिवर्तन करते हैं।

साथियों,

हम हर क्षेत्र में ‘Power of Democratization’ पर विश्वास करते हैं। भारत में विकास का लाभ हर वर्ग, हर क्षेत्र तक पहुंचे, भारत में संसाधनों का सभी को लाभ मिले, सभी को सम्मानजनक जीवन मिले, और सभी तक टेक्नोलॉजी का फायदा पहुंचे, इस दिशा में हम तेजी से काम कर रहे हैं, और मेरे लिए यही सबसे बड़ा सामाजिक न्याय है।

नागरिकों के लिए, Access to Capital, Access to Resources, and Access to Technology हमारी सरकार की प्राथमिकता है। चाहे वो मुद्रा योजना के तहत collateral free loans की बात हो, या स्वच्छ भारत के toilets की, या JAM Trinity से होने वाले direct benefit transfer की, इन सभी में एक बात कॉमन है। ये देश के सामान्य नागरिक को वो अधिकार दिला रहे हैं, जो उसे पहले मिलने मुश्किल थे। और निश्चित तौर पर इसमें टेलीकॉम टेक्नोलॉजी ने बड़ी भूमिका निभाई है। भारत नेट प्रोजेक्ट ने अब तक करीब 2 लाख ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा है।

हमारी अटल टिंकरिंग लैब्स के पीछे भी यही Thought है। 10 हजार लैब्स के जरिए हम करीब 75 लाख बच्चों को Cutting Edge Technology से जोड़ पाए हैं। मुझे विश्वास है कि academic institutions में Hundred 5G Use Case Labs शुरू होने के आज के अभियान से भी ऐसा ही एक व्याप बढ़ने वाला है। नई पीढ़ी को जोड़ने का एक बहुत बड़ा initiative है ये। किसी भी क्षेत्र से हमारे युवा जितना अधिक जुड़ेंगे, उस क्षेत्र के विकास की संभावना, और उस व्यक्ति के विकास का संभावना उतनी ही अधिक होगी। ये Labs, भारत के युवाओं को बड़े सपने देखने और उन्हें हासिल करने का विश्वास जगाती हैं। और मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे युवा, अपनी Energy, अपने Enthusiasm और अपनी Spirit of Enterprise से, मैं पक्का मानता हूं आपको surprise कर सकते हैं। कई बार वो किसी Particular Technology से ऐसे-ऐसे काम करेंगे, जिनके बारे में उस Technology को बनाने वालों ने भी नहीं सोचा होगा। इसलिए, मैं अभी कुछ दिन पहले एक वीडियो देख रहा था, हमारे देश के लोगों की सोच कैसी है और ड्रोन का ये भी उपयोग हो सकता है, हनुमान जी को इस रामायण का जो मंचन हो रहा था ना, तो हनुमान जी को जड़ी-बूटी लेने के लिए जाना था, तो उन्होंने ड्रोन पर हनुमान जी को भेजा। इसलिए ये अभियान हमारे नौजवानों में Innovation Culture को बढ़ावा देने की दिशा में एक स्वागत योग्य कदम है।

Friends,

बीते कुछ वर्षों में भारत की सबसे महत्वपूर्ण सक्सेज स्टोरी में हमारा स्टार्टअप इकोसिस्टम भी एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान ले चुका है। यहां स्टार्टअप वाले क्या कर रहे हैं? बहुत कम समय में हमने Unicorns की सेंचुरी लगाई है, और हम दुनिया के Top-3 Startup Ecosystems में से एक बने हैं। 2014 में हमारे पास, मैं 2014 क्यों कह रहा हूं पता है ना, वो तारीख नहीं है, एक बदलाव है। 2014 के पहले भारत के पास कुछ Hundred स्टार्टअप्स थे, कुछ Hundred लेकिन अब ये संख्या 1 लाख के आसपास पहुंच गई है। ये भी बेहद अच्छा है कि स्टार्टअप्स को Mentor और Encourage करने के लिए India Mobile Congress ने ASPIRE प्रोग्राम की शुरुआत की है। मुझे विश्वास है कि आपका ये कदम भारत के युवाओं की बहुत मदद करेगा।

लेकिन साथियों,

इस पड़ाव पर हमें ये भी याद रखना होगा कि हम कितना दूर आए हैं और इतना दूर किन परिस्थितियों के बाद आए हैं। आप 10-12 साल पहले के मोबाइल फोन्स को याद करिए। तब Outdated Phone की स्क्रीन घड़ी-घड़ी हैंग हो जाती थी, ऐसा ही होता था ना, जरा बताइए ना। चाहे आप स्क्रीन को कितना भी स्वाइप कर लें, चाहे जितने भी बटन दबा लें, असर कुछ होता ही नहीं था, बराबर है ना। और ऐसी ही स्थिति उस समय सरकार की भी थी। उस समय भारत की अर्थव्यवस्था का या कहें या तब की सरकार ही ‘हैंग हो गए’ वाले मोड में थी। और हालत तो इतना बिगड़ चुका था, Restart करने से कोई फायदा नहीं था….Battery चार्ज करने से भी फायदा नहीं था, Battery बदलने से भी फायदा नहीं था। 2014 में लोगों ने ऐसे Outdated Phone को छोड़ दिया और अब हमें, हमें सेवा करने का अवसर दिया। इस बदलाव से क्या हुआ, वो भी साफ दिखता है। उस समय हम मोबाइल फोन्स के इंपोर्टर थे, आज हम मोबाइल फोन के एक्सपोर्टर हैं। तब मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में हमारी Presence ना के बराबर थीं। लेकिन आज हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल मैन्युफैक्चरर हैं। तब इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग के लिए कोई क्लीयर विजन नहीं था। आज हम इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में करीब 2 लाख करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट कर रहे हैं। आपने देखा है कि गूगल ने भी हाल ही में ये घोषणा की है कि वो अपने पिक्सल फोन्स भारत में बनाएगा। सैमसंग के ‘फोल्ड फाइव’ और ऐप्पल के आईफोन 15 पहले ही भारत में बनना शुरू हो गया है। आज हम सबको इसपर गर्व है कि पूरी दुनिया मेड इन इंडिया फोन्स का इस्तेमाल कर रही है।

साथियों,

आज जरूरत है कि हम मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में अपनी इस सफलता को और आगे बढ़ाएं। टेक इकोसिस्टम में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों की सफलता के लिए जरूरी है कि हम भारत में strong semiconductor manufacturing sector का निर्माण करें। सेमीकंडक्टर्स के Development के लिए सरकार ने पहले ही करीब Eighty Thousand Crore Rupees की PLI Scheme चलाई है। आज विश्व भर की सेमीकंडक्टर कंपनियां, भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग फैसिलिटिज में इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया है। भारत का semiconductor mission सिर्फ अपनी domestic demand ही नहीं, दुनिया की जरूरत पूरी करने के विजन पर आगे बढ़ रहा है।

साथियों,

विकासशील देश से विकसित देश होने के सफर को अगर कोई और तेज करता है, तो वो है- Technology हम देश के विकास के लिए जितना ज्यादा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंगे, उतना ही विकसित होने की दिशा में आगे बढेंगे। डिजिटल टेक्नोलॉजी में हम ऐसा होता हुआ देख रहे हैं, जहां भारत किसी भी विकसित देश से पीछे नहीं है। ऐसे ही हर सेक्टर में बदलाव लाने के लिए हम उसे Technology से जोड़ रहे हैं। हम सेक्टर्स के हिसाब से अलग-अलग Platforms बना रहे हैं। Logistics के लिए पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान, हेल्थ केयर के लिए National Health Mission, Agriculture Sector के लिए Agri Stack ऐसे अनेक प्लैटफॉर्म बनाए गए हैं। साइंटिफिक रिसर्च क्वांटम मिशन और नैशनल रिसर्च फाउंडेशन में भी सरकार बड़े पैमाने पर Invest कर रही है। हम Indigenous Design and Technology Development को भी लगातार प्रमोट कर रहे हैं। मुझे ये जानकर भी खुशी हुई, इंटरनेशनल टेलीकॉम यूनियन और इंडिया मोबाइल कांग्रेस साथ मिलकर, Innovation and Entrepreneurship for SDG’s विषय पर एक इवेंट कर रहे हैं।

साथियों,

इन सारे प्रयासों के बीच एक बहुत ही Important Aspect है, जिसकी तरफ मैं आपका ध्यान ले जाना चाहता हूं। ये Aspect है, cyber-security और security of network infrastructure का। आप सभी ये जानते हैं कि Cyber Security की Complexity क्या है और इसके क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं। जी-20 समिट में भी, इसी भारत मंडपम में साइबर सिक्यॉरिटी के Global Threats पर गंभीर चर्चा हुई है। Cyber Security के लिए पूरी manufacturing value chain में आत्मनिर्भरता बहुत जरूरी है। चाहे हार्डवेयर हो, सॉफ्टवेयर हो या कनेक्टिविटी, जब हमारी वैल्यू चेन का सबकुछ हमारे नेशनल डोमेन में होगा तो हमें इसे Secure रखने में भी आसानी होगी। इसलिए आज इस मोबाइल कांग्रेस में ये चर्चा भी आवश्यक है कि हम troublemakers से दुनिया की democratic societies को कैसे सुरक्षित बनाएं।

साथियों,

लंबे वक्त तक भारत ने टेक्नोलॉजी की कई Buses मिस कर दी हैं। इसके बाद वो समय भी आया जब हमने already developed technologies में अपना टेलेंट दिखाया। हमें हमारी IT service industry के, उसने भी, उसको भी बढ़ाने के लिए जो प्रयास हुआ है। लेकिन अब 21वीं सदी का ये कालखंड, भारत की Thought Leadership का समय है। और मैं यहां बैठे हुए सबको और ये जो Hundred Labs के उद्घाटन में बैठे हुए है उन नौजवानों को कह रहा हूं। और विश्वास कीजिए दोस्तों जब मैं कोई बात कहता हूं तो गारंटी से कम नहीं होती है। और इसलिए मैं Thought Leaders वाली बात कर रहा हूं। Thought Leaders ऐसे नए dimensions बना सकते हैं, जिसे बाद में दुनिया Follow करें।

हम कुछ Domains में Thought Leader बने भी हैं। जैसे- UPI हमारी Thought Leadership का परिणाम है, जो आज डिजिटल पेमेंट्स सिस्टम में पूरी दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। Even कोविड के समय, हमने कोविन का जो initiative लिया था, आज भी विश्व उसकी चर्चा करता है। ऐसा वक्त है कि हमें टेक्नोलॉजी के Excellent Adopters और Implementers के साथ-साथ टेक्नोलॉजी का Thought Leader भी बनना ही होगा। भारत के पास young demography की ताकत है, vibrant democracy की ताकत है।

मैं इंडिया मोबाइल कांग्रेस के लोगों, खासकर इसके युवा सदस्यों को आमंत्रित करता हूं कि वह इस दिशा में आए, आगे बढ़ें, मैं आपके साथ हूं। आज एक ऐसे समय में जब हम विकसित भारत बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, thought leaders के रूप में आगे बढ़ने का ये transition पूरे सेक्टर में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकता है।

और मुझे विश्वास है, और ये मेरा विश्वास आप लोगों की क्षमता के कारण है। मेरा विश्वास आपके सामर्थ्य पर है, आपकी क्षमता पर है, आपके इस समर्पण पर है और इसलिए मैं कहता हूं कि हम कर सकते हैं, जरूर कर सकते हैं। फिर एक बार आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं, और मैं देश के, दिल्ली के, अगल-बगल के इस इलाके के नौजवानों से आग्रह करूंगा कि वो भारत मंडपम में आएं और ये जो exhibition लगा है, जिसकी टेक्नोलॉजी में रूचि है, टेक्नोलॉजी भविष्य में, जीवन में कैसे नए-नए क्षेत्रों को छूने वाली है, उसको समझने के लिए ये बहुत बड़ा अवसर है। मैं सबसे आग्रह करूंगा, मैं सरकार के सभी विभागों से भी आग्रह करूंगा कि उनकी जो टेक्नोलॉजी की टीम हो वो भी यहां आकर के इन चीजों को देखें। फिर एक बार आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

धन्यवाद।

]]>
https://www.delhiaajkal.com/what-did-prime-minister-narendra-modi-say-at-india-mobile-congress-that-the-world-started-watching/feed/ 0 2954
Absolute honour to host IOC session in Mumbai for first time ever : Nita M Ambani https://www.delhiaajkal.com/absolute-honour-to-host-ioc-session-in-mumbai-for-first-time-ever-nita-m-ambani/ https://www.delhiaajkal.com/absolute-honour-to-host-ioc-session-in-mumbai-for-first-time-ever-nita-m-ambani/#respond Sat, 14 Oct 2023 19:32:58 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2947 Delhi Aajkal Bureau , Delhi
14 October 2023

Nita M Ambani, IOC member and Founder Chairperson of the Reliance Foundation, thanked the Prime Minister, Narendra Modi, for inaugurating the opening ceremony of the 141st IOC session in Mumbai on Saturday.

Speaking on the occasion, Mrs Ambani said, “Respected Prime Minister, we are filled with immense joy and gratitude that you have joined us today. You are the leader of the world’s largest democracy, the Architect of New India. Your support to sport has made this session in India a reality.”

Mrs Ambani welcomed Thomas Bach, the President of the International Olympic Committee as well as the delegates from the IOC, saying, “It is an absolute honour for us to host this historic IOC Session in India after 40 years, and in Mumbai for the first time ever! Aamchi Mumbai ─ our Mumbai ─ welcomes all of you.”

Mrs Ambani spoke about how this session was a great confluence between India and the world, saying, “In this meeting of the IOC, I see the confluence of two wonderful forces. One is the Olympic Movement, which unites humanity and transcends all national, racial, religious, and linguistic barriers. The other is India, the world’s largest democracy as the host of this meeting.”

“The mantra and motto of our 5,000-year-old civilisation is ‘वसुधैव कुटुंबकम’, which our Prime Minister declared as the theme – at India’s Presidency of the G20 Summit last month. It means: “The Entire World Is One Family.”

“Today, more than ever, our world needs to reunite in fraternity and solidarity.”

Mrs Ambani also congratulated India’s athletes for their record medal haul at the recently concluded Asian Games 2023. “Our young girls and boys are exhibiting incredible talent in diverse sporting arenas around the world. Most recently, they have made us all proud at the Asian Games in China. Many of them come from very humble backgrounds. Some of them are in our midst today. Let’s give them a huge round of applause.”

Mrs Ambani concluded her speech by saying that India is a torchbearer for the Olympic movement, encouraging everyone to commit to it.

“When our Prime Minister Narendrabhai Modi declares the hundred and forty first IOC Session open, India will once again open its arms to the world, not just as a host but as a torchbearer for the Olympic Movement,” Mrs Ambani said.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/absolute-honour-to-host-ioc-session-in-mumbai-for-first-time-ever-nita-m-ambani/feed/ 0 2947
Under Operation Ajeya, the mission to safely repatriate Indians from crisis-hit areas has been started: Tarun Chugh https://www.delhiaajkal.com/under-operation-ajeya-the-mission-to-safely-repatriate-indians-from-crisis-hit-areas-has-been-started-tarun-chugh/ https://www.delhiaajkal.com/under-operation-ajeya-the-mission-to-safely-repatriate-indians-from-crisis-hit-areas-has-been-started-tarun-chugh/#respond Sat, 14 Oct 2023 18:58:12 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2936 आपरेशन अजेय के तहत संकट ग्रस्त क्षेत्रों से भारतीयों को सुरक्षित देश वापिस का मिशन शुरू : तरुण चुग

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
14 अक्टूबर 2023

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने प्रेस बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मजबूत सरकार का मूलमंत्र ‘ भारतीय नागरिकों की हित एवं सुरक्षा सर्वोपरि ‘ है. भारतीय नागरिक दुनिया में जहां कहीं भी हों. उनकी सुरक्षा के लिए भारत सरकार हमेशा तत्पर एवं कटिबद्ध है. ऑपरेशन अजेय के तहत इजरायल से आये भारतीयों के पहले जत्थे का स्वागत केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने हवाई अड्डे पर उपस्थित होकर स्वयं किया. भारत सरकार “ऑपरेशन अजेय” चलाकर इजरायल से 212 भारतीयों को सकुशल वापस लाई है.

चुग ने कहा कि इजरायल से आने वाले भारतीय भाई-बहनों ने दिल्ली हवाई अड्डा पर उतरकर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को साधुवाद और धन्यवाद दिया. विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य दर्शाते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार संवेदनशील और चौबीसों घंटे काम करने वाली सरकार है. विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और इजरायल स्थित भारतीय दूतावास इस संकट की घड़ी में चौबीस घंटें काम कर रहे हैं ताकि भारतीयों को सकुशल वापिस लाया जा सके.

राष्ट्रीय महामंत्री चुग ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद भारत सरकार की सोच एवं कार्यशैली में भारी परिवर्तन आया है. वर्ष 2015 में ऑपरेशन राहत चलाकर करीब 6700 भारतीय नागरिकों को यमन से सकुशल वापस लाया गया. वर्ष 2016 में ऑपरेशन संकट मोचन चलाकर युद्धग्रस्त सूडान से 160 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित एवं सकुशल देश वापस लाया गया. इसमें दो नेपाली नागरिकों भी शामिल थे. वर्ष 2021 में युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से 800 से ज्यादा भारतीय नगारिकों को सुरक्षित वापस देश लाया गया. वर्ष 2022 में आपरेशन गंगा चलाकर युद्धग्रस्त यूक्रेन से 22,500 भारतीय नागरिकों को सकुशल एवं सुरक्षित वापस देश लाया गया. वर्ष 2023 में ऑपरेशन कावेरी चलाकर 4097 लोगों को सुरक्षित वापस लाया गया. जिसमें 3961 भारतीय नागरिक और 136 विभिन्न देशों के नागरिक थे. आज हर भारतवासी को गर्व है कि भारत अब युद्धग्रस्त या संकटग्रस्त क्षेत्रों में अपने नागरिकों को सुरक्षित एवं सकुशल वापिस लाता है. साथ ही, अन्य देशों के नागरिकों को भी मदद पहुंचाता है.

इजरायल के युद्धग्रस्त क्षेत्र में कार्यरत भारतीय मीडियाकर्मियों की तारीफ करते हुए चुग ने कहा कि भारतीय पत्रकार युद्धग्रस्त क्षेत्र से साहसपूर्ण पत्रकारिता करते हुए पूरी दुनिया को ग्राउंड जीरो के समाचार उपलब्ध करा रहे हैं. मैं उन सभी पत्रकारों को नमन करता हूं कि जो युद्धग्रस्त क्षेत्र से बिना डर-भय के हिम्मत से हर एक खबर लोगों को पहुंचा रहे हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/under-operation-ajeya-the-mission-to-safely-repatriate-indians-from-crisis-hit-areas-has-been-started-tarun-chugh/feed/ 0 2936
Congress’s new video on Manipur, asked BJP when will you save Manipur https://www.delhiaajkal.com/congresss-new-video-on-manipur-asked-bjp-when-will-you-save-manipur/ https://www.delhiaajkal.com/congresss-new-video-on-manipur-asked-bjp-when-will-you-save-manipur/#respond Sat, 14 Oct 2023 18:46:03 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2933 मणिपुर पर कांग्रेस का नया वीडियो, भाजपा से सवाल किया मणिपुर कब बचाओगे

विनय कुमार

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
12 अक्टूबर 2023

पांच राज्यों के चुनाव के बीच कांग्रेस ने भाजपा पर मणिपुर को लेकर हमला किया है. कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें मणिपुर को जलते हुए दिखाया गया है. इसमें राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो दिखाकर सवाल कर रहे हैं कि मणिपुर कब बचाओगे. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री लगातार चुनावी रैली में जा रहे हैं. लेकिन मणिपुर एक बार भी नहीं गए.

कांग्रेस की ओर से जारी इस 1.48 मिनट के वीडियो में मणिपुर में आग लगी हुई दिखाया गया है. इस वीडियो में राहुल गांधी एक गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसके बोल दुलारी फिल्म के गाने न जाने तुम कब आओगे क पैरोडी कर बनाए गए हैं. इसमें राहुल गांधी रोते हुए बच्चों, महिलाओं और पुरूषों को दिखाकर, प्रधानमंत्री मोदी से पूछ रहे हैं कि तुम कब आओगे. इस वीडियो के अंत में यह भी दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री अपने मुंह पर काली पटटी बांधकर आराम से बैठ गए हैं.

यह माना जा रहा है कि पांच राज्यों के चुनाव में शामिल मिजोरम चुनाव को ध्यान में रखकर कांग्रेस ने यह वीडियो जारी किया है. जिससे प्रधानमंत्री के मणिपुर में हिंसा होने के बाद भी वहां नहीं जाने को लेकर जनमत बनाया जा सके. इस वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि मणिपुर हिंसा के बाद प्रधानमंत्री लगातार चुनावी रैली में तो गए हैं. लेकिन मणिपुर नहीं गए हैं. इसके माध्यम से कांग्रेस ने पूर्वोत्तर की जनता के बीच अपनी स्थिति मजबूत करने का प्रयास किया है. हालांकि इस वीडियो पर भाजपा के एक नेता ने कहा कि मणिपुर में जिस तेजी से भाजपा सरकार ने एतियाती कदम उठाए हैं. जिस तरह से हिंसा को रोका गया है. वह पूर्व की कांग्रेस सरकार के शासनकाल में कभी नहीं हुआ है. केंद्रीय गृह मंत्री स्वयं वहां पर जाकर रहे हैं. उनके निर्देश पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री वहां पर एक सप्ताह तक रहे. पुलिस और आईएएस अफसरो की एक टीम लगातार वहां पर काम कर रही है. जिससे हालात नियंत्रण में किये गए. दोषियों को त्वरित आधार पर पकड़ा गया. ऐसे में कांग्रेस के इस वीडियो से उसे कुछ लाभ होने वाला नहीं है. मणिपुर और पूर्वोत्तर की जनता जानती है कि उसके लिए वास्तव में कौन सही है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congresss-new-video-on-manipur-asked-bjp-when-will-you-save-manipur/feed/ 0 2933