Municipal Corporation of Delhi – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 07 Sep 2023 13:03:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Municipal Corporation of Delhi – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Chief Minister and Mayor are not invited to G-20, but we will work together, this is an event of country’s prestige – Mayor Shelly Oberoi https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-and-mayor-are-not-invited-to-g-20-but-we-will-work-together-this-is-an-event-of-countrys-prestige-mayor-shelly-oberoi/ https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-and-mayor-are-not-invited-to-g-20-but-we-will-work-together-this-is-an-event-of-countrys-prestige-mayor-shelly-oberoi/#respond Thu, 07 Sep 2023 13:03:04 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2422

मुख्यमंत्री और मेयर को जी—20 का निमंत्रण नहीं,लेकिन हम मिलकर कार्य करेंगे, यह देश की प्रतिष्ठा का आयोजन— मेयर शैली ओबराय

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 सितंबर 2023

दिल्ली नगर निगम की मेयर डा शैली ओबराय ने कहा है कि जी—20 देश का आयोजन है. ऐसे में हम सभी मिलकर इसे सफल बनाने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से हम दुनिया में देश की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का कार्य करेंगे. इसमें किसी तरह की राजनीति के हम पक्षधर नहीं हैं.

मेयर शैली ओबराय ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में किये जा रहे दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि सड़कों को बेहतर रूप दिया गया है. कई इलाकों में फुटपाथ और सड़कों को रि—डिजाइन किया गया है. निगम ने अपने विभिन्न इलाकों में सफाई व्यवस्था को बेहतर और सुढ़ढ़ किया है. यह कार्य आगे भी चलता रहेगा.

उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उन्हें स्वयं बतौर मेयर इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिलहाल तक कोई निमंत्रण या आमंत्रण नहीं मिला है. लेकिन हम इस पर राजनीति नहीं करना चाहते हैं. यह देश की प्रतिष्ठा का आयोजन है. जिसके लिए हम सभी मिलकर कार्य करेंगे. यह सभी को पता है कि किसने कितना काम किया है. यह एक सामूहिक प्रयास है. जिसमें हमनें भी अपने कार्यो की आहुति दी है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-and-mayor-are-not-invited-to-g-20-but-we-will-work-together-this-is-an-event-of-countrys-prestige-mayor-shelly-oberoi/feed/ 0 2422