Mumbai – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 28 Dec 2023 05:13:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Mumbai – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Rahul Gandhi’s Bharat Nyay Yatra will start from Manipur on January 14 and will conclude on March 20 in Mumbai. https://www.delhiaajkal.com/rahul-gandhis-bharat-nyay-yatra-will-start-from-manipur-on-january-14-and-will-conclude-on-march-20-in-mumbai/ https://www.delhiaajkal.com/rahul-gandhis-bharat-nyay-yatra-will-start-from-manipur-on-january-14-and-will-conclude-on-march-20-in-mumbai/#respond Thu, 28 Dec 2023 05:13:37 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3348 मणिपुर से 14 जनवरी से शुरू होगी राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा , मुंबई में 20 मार्च को होगा समापन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
27 दिसंबर 2023

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में 14 जनवरी को मणिपुर से 6,200 किलोमीटर की ‘भारत न्याय यात्रा’ शुरू की जाएगी. 14 राज्यों के 85 जिलों से होते हुए 20 मार्च को इस यात्रा का समापन मुंबई में होगा. पूर्व से पश्चिम तक निकलने वाली यह ‘भारत न्याय यात्रा’ देश के लोगों को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय दिलाने के लिए होगी.

यह जानकारी कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में दी. 

यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 21 दिसंबर को कांग्रेस कार्यसमिति ने राय दी थी कि राहुल गांधी को पूर्व से पश्चिम तक यात्रा शुरू करनी चाहिए. राहुल गांधी भी कांग्रेस कार्य समिति की इच्छा पूरी करने के लिए सहमत हो गए हैं. इसलिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 14 जनवरी से 20 मार्च तक मणिपुर से मुंबई तक भारत न्याय यात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया है. 14 जनवरी को इंफाल से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भारत न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.

वेणुगोपाल ने कहा कि पहले चरण में राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 12 राज्यों में लगभग 4,500 किलोमीटर की यात्रा की थी. इस बार वह 14 राज्यों को कवर करते हुए 6,200 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. भारत न्याय यात्रा मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगी. 

वहीं , जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने तीन मुद्दे उठाए थे. जिनमें आर्थिक विषमता, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक तानाशाही शामिल थे. लेकिन भारत न्याय यात्रा का मुद्दा आर्थिक न्याय, सामाजिक न्याय और राजनीतिक न्याय है. भारत न्याय यात्रा ज्यादातर बस यात्रा रहेगी पर रोजाना पदयात्रा भी होगी.

कांग्रेस की नागपुर में होने वाली “हैं तैयार हम” महारैली के बारे में जानकारी देते हुए जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर 28 दिसंबर को नागपुर में महारैली होगी. इस महारैली से 2024 लोकसभा चुनाव का शंखनाद होगा

]]>
https://www.delhiaajkal.com/rahul-gandhis-bharat-nyay-yatra-will-start-from-manipur-on-january-14-and-will-conclude-on-march-20-in-mumbai/feed/ 0 3348
Jio World Plaza Opens in Mumbai, setting the bar for top-end retail and entertainment experiences in India https://www.delhiaajkal.com/jio-world-plaza-opens-in-mumbai-setting-the-bar-for-top-end-retail-and-entertainment-experiences-in-india/ https://www.delhiaajkal.com/jio-world-plaza-opens-in-mumbai-setting-the-bar-for-top-end-retail-and-entertainment-experiences-in-india/#respond Mon, 06 Nov 2023 10:46:28 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2990 Delhi Aajkal Bureau, Delhi

31 October 2023

Reliance Industries Limited today announced the opening of Jio World Plaza, an immersive retail destination for top-end, global standard shopping and entertainment experiences in India. Strategically located in BKC, in the heart of Mumbai, Jio World Plaza (JWP) opens doors to the public on November 1. The Plaza seamlessly integrates with the Nita Mukesh Ambani Cultural Centre, the Jio World Convention Centre and the Jio World Garden, making it an all-encompassing destination for visitors.

Speaking about the launch, Isha M Ambani, Director, Reliance Industries Limited, said, “Our envisioning of the Jio World Plaza is aimed at bringing the best global brands to India as well as highlighting the prowess and craftsmanship of top Indian brands; and hence create a very unique retail experience. Our pursuit of excellence, innovation, and enhancing customer experience continues to propel us in every venture.”

The Plaza is designed as an exclusive hub for retail, leisure, and dining. Spanning four levels across a sprawling 7,50,000 square feet area, the retail mix boasts an impressive roster of 66 luxury brands. Notable international newcomers to the Indian market include Balenciaga, the Giorgio Armani Café, Pottery Barn Kids, Samsung Experience Centre, EL&N Café, and Rimowa. Mumbai welcomes its first stores of Valentino, Tory Burch, YSL, Versace, Tiffany, Ladurée, and Pottery Barn, while key flagships include other iconic brands like Louis Vuitton, Gucci, Cartier, Bally, Giorgio Armani, Dior, YSL, and Bulgari.

JWP will also be home to renowned designers like Manish Malhotra, Abu Jani-Sandeep Khosla, Rahul Mishra, Falguni and Shane Peacock, and Ri By Ritu Kumar, among others.

The Plaza’s structure, inspired by the lotus flower and other elements of nature, has been brought to life through a collaboration between TVS, a prestigious international architecture and design firm headquartered in the United States, and the Reliance team. The shopping concourse is punctuated with meticulously placed sculptural columns, that act as a visual thread weaving design continuity into the fabric of the space. Marble-clad floors, soaring vaulted ceilings, and an artful play of soft lighting coalesce harmoniously to establish a backdrop that exemplifies the essence of luxury.

Under the guiding vision of Isha Ambani, JWP has been imagined with the customer experience at its core. From a contemporary sculpture by Jitish Kallat welcoming visitors on the first level, to the entertainment offerings on the third level, which include a multiplex theatre and a well-curated gourmet food emporium, as well as world-class restaurants, the Plaza aims to provide shoppers with a consummate retail experience. Services like personal shopping assistance, VIP concierge, taxi-on-call, wheelchair services, hands-free shopping with baggage drop, butler service, and baby strollers amplify the Plaza’s commitment to the consumer.

“The Jio World Plaza is more than a retail destination; it’s an embodiment of aesthetics, culture, and leisure,” says Isha Ambani.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/jio-world-plaza-opens-in-mumbai-setting-the-bar-for-top-end-retail-and-entertainment-experiences-in-india/feed/ 0 2990
Neeta Mukesh Ambani Junior School launched in Mumbai https://www.delhiaajkal.com/neeta-mukesh-ambani-junior-school-launched-in-mumbai/ https://www.delhiaajkal.com/neeta-mukesh-ambani-junior-school-launched-in-mumbai/#respond Mon, 06 Nov 2023 10:03:35 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2977 मुंबई में नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल का शुभारंभ

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
2 नवंबर 2023

रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर एवं चेयरपर्सन नीता अंबानी के नाम पर बुधवार को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में ‘नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल’ (NMAJS) की विधिवत शुरूआत हुई. यह जूनियर स्कूल, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) परिसर के पास स्थित है. इस नए स्कूल का डिजाइन अत्याधुनिक है.

नीता अंबानी के नेतृत्व में वर्ष 2003 में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल  स्कूल (DAIS) की स्थापना की गई थी. उस समय से यह स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रहा है. केवल 20 वर्षों में DAIS को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की लीग में पहुंच गया है. DAIS भारत में नंबर 1 इंटरनेशनल स्कूल और दुनिया के शीर्ष 20 IB स्कूलों में शामिल है. नया जूनियर स्कूल ‘NMAJS’ इसी उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है.

इस मौके पर फाउंडर एंड चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा, “हम चाहते थे कि DAIS एक हैप्पी स्कूल बने. जिसमें सीखना-सीखाना आनंददायक हो. जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो हमें गर्व होता है कि केवल दो दशकों में हम हजारों बच्चों और उनके परिवारों के जीवन में बदलाव ला सके. आज मैं शिक्षा के नए मंदिर ‘NMAJS’ को मुंबई शहर और पूरे देश को समर्पित करते हुए सम्मानित महसूस कर रही हूं.’

वाइस चेयरपर्सन ईशा अंबानी ने कहा, “मेरी आदर्श और मेरी माँ ने DAIS की कल्पना एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय स्कूल के रूप में की थी. जिसका दिल, दिमाग व आत्मा भारतीय हो. इस स्कूल ने भारत में शिक्षा का चेहरा पूरी तरह से बदल दिया है. हमने बच्चों को 21वीं सदी के कौशल से लैस करने के व्यापक लक्ष्य के साथ, DAIS के मूलभूत सिद्धांतों पर NMAJS का निर्माण किया है.“

अंबानी परिवार, दोस्तों, शुभचिंतकों, छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति में नए NMAJS की वास्तु पूजा हुई. बताते चलें कि 1 नवंबर को ही नीता अंबानी का जन्मदिन भी होता है. NMAJS परिसर को विश्व-प्रसिद्ध आर्किटेक्ट, पर्किन्स एंड विल द्वारा डिजाइन किया गया है और लीटन (Leighton) द्वारा निर्मित किया गया है. NMAJS एक पूर्ण अंतरराष्ट्रीय स्कूल होगा. जो आईबी प्राइमरी इयर्स प्रोग्राम (PYP) और मिडिल इयर्स प्रोग्राम (MYP) पाठ्यक्रम से लैस होगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/neeta-mukesh-ambani-junior-school-launched-in-mumbai/feed/ 0 2977
Absolute honour to host IOC session in Mumbai for first time ever : Nita M Ambani https://www.delhiaajkal.com/absolute-honour-to-host-ioc-session-in-mumbai-for-first-time-ever-nita-m-ambani/ https://www.delhiaajkal.com/absolute-honour-to-host-ioc-session-in-mumbai-for-first-time-ever-nita-m-ambani/#respond Sat, 14 Oct 2023 19:32:58 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2947 Delhi Aajkal Bureau , Delhi
14 October 2023

Nita M Ambani, IOC member and Founder Chairperson of the Reliance Foundation, thanked the Prime Minister, Narendra Modi, for inaugurating the opening ceremony of the 141st IOC session in Mumbai on Saturday.

Speaking on the occasion, Mrs Ambani said, “Respected Prime Minister, we are filled with immense joy and gratitude that you have joined us today. You are the leader of the world’s largest democracy, the Architect of New India. Your support to sport has made this session in India a reality.”

Mrs Ambani welcomed Thomas Bach, the President of the International Olympic Committee as well as the delegates from the IOC, saying, “It is an absolute honour for us to host this historic IOC Session in India after 40 years, and in Mumbai for the first time ever! Aamchi Mumbai ─ our Mumbai ─ welcomes all of you.”

Mrs Ambani spoke about how this session was a great confluence between India and the world, saying, “In this meeting of the IOC, I see the confluence of two wonderful forces. One is the Olympic Movement, which unites humanity and transcends all national, racial, religious, and linguistic barriers. The other is India, the world’s largest democracy as the host of this meeting.”

“The mantra and motto of our 5,000-year-old civilisation is ‘वसुधैव कुटुंबकम’, which our Prime Minister declared as the theme – at India’s Presidency of the G20 Summit last month. It means: “The Entire World Is One Family.”

“Today, more than ever, our world needs to reunite in fraternity and solidarity.”

Mrs Ambani also congratulated India’s athletes for their record medal haul at the recently concluded Asian Games 2023. “Our young girls and boys are exhibiting incredible talent in diverse sporting arenas around the world. Most recently, they have made us all proud at the Asian Games in China. Many of them come from very humble backgrounds. Some of them are in our midst today. Let’s give them a huge round of applause.”

Mrs Ambani concluded her speech by saying that India is a torchbearer for the Olympic movement, encouraging everyone to commit to it.

“When our Prime Minister Narendrabhai Modi declares the hundred and forty first IOC Session open, India will once again open its arms to the world, not just as a host but as a torchbearer for the Olympic Movement,” Mrs Ambani said.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/absolute-honour-to-host-ioc-session-in-mumbai-for-first-time-ever-nita-m-ambani/feed/ 0 2947
IOC President Thomas Bach praised Nita Ambani, said Reliance Foundation is working in accordance with Olympic values https://www.delhiaajkal.com/ioc-president-thomas-bach-praised-nita-ambani-said-reliance-foundation-is-working-in-accordance-with-olympic-values/ https://www.delhiaajkal.com/ioc-president-thomas-bach-praised-nita-ambani-said-reliance-foundation-is-working-in-accordance-with-olympic-values/#respond Sat, 14 Oct 2023 18:29:15 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2930 आईओसी के प्रेसिडेंट थॉमस बाख ने नीता अंबानी की तारीफों के बांधे पुल, कहा रिलायंस फाउंडेशन ओलंपिक मूल्यों के अनुरूप काम कर रहा है

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
12 अक्टूबर 2023

आईओसी के प्रेसिडेंट थॉमस बाख ने नीता अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन के काम की सराहना की है. प्रेसिडेंट बाख मुंबई में चल रही आईओसी एग्जीक्यूटिव बोर्ड की मीटिंग के उद्धाटन पर बोल रहे थे. बाख ने कहा कि नवी मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स अकादमी के दौरे पर उन्होंने जो देखा, उससे वे बेहद प्रभावित हुए हैं.

आईओसी प्रेसिडेंट बाख ने कहा “अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की मेरी सहयोगी और मित्र नीता अंबानी के साथ मैंने रिलायंस फाउंडेशन का दौरा किया. वहां बच्चों और युवाओं के लिए चल रहे खेल और शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम देखे. मैं वास्तव में रिलायंस और उसकी टीम से बहुत प्रभावित हूं क्योंकि इस केंद्र में पूरे भारत के बच्चों को देखा जा सकता है. इनमें से अधिकांश वंचित परिवारों से आते हैं. यहां उन्हें स्कूली शिक्षा के साथ एक उच्च स्तरीय एथलीट बनने के लिए प्रशिक्षण और तैयारियों का अवसर भी दिया जाता है.

बाख विशेष रूप से रिलायंस फाउंडेशन और इसकी चेयरपर्सन और आईओसी सदस्य श्रीमती अंबानी के ओलंपिक मूल्यों के अनुसार किए जा रहे काम से बेहद खुश थे. उनके अनुसार नीता अंबानी का काम ओलंपिक मूल्यों का सटीक प्रतिबिंब है. उन्होंने आगे कहा आईओसी में मेरी साथी भारत में खेलों के लिए अच्छा काम कर रही हैं.

बाख ने आगे कहा कि “रिलायंस फाउंडेशन का काम कुछ ऐसा है. जो वास्तव में हमारे ओलंपिक मूल्यों और दृष्टि को दर्शाता है. इतने बड़े पैमाने पर इस काम देखना और किया जाना और वह भी एक निजी संस्था रिलायंस फाउंडेशन द्वारा किया जाना वास्तव में प्रभावशाली है. नीता अंबानी द्वारा निर्देशित यह काम, भारत में खेल के भविष्य के लिए और ओलंपिक में खेले जाने वाले खेलों के लिए भी बहुत उत्साहजनक है.”

इस सप्ताह की शुरुआत में, इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) ने ओलंपिक संग्रहालय के साथ मिलकर भारत में ओलंपिक मूल्य शिक्षा कार्यक्रम (ओवीईपी) की सफलता के लिए रिलायंस फाउंडेशन के साथ गठबंधन किया था और एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. यह समझौता युवाओं के बीच खेल के माध्यम से ओलंपिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए संगठनों की साझा प्राथमिकता को रेखांकित करता है.

नए सहयोग पर आईओसी प्रेसिडेंट थॉमस बाख और भारत में आईओसी सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर चेयरपर्सन नीता अंबानी ने मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स (आरएफवाईसी) फुटबॉल अकादमी की यात्रा के दौरान इस पर सहमति व्यक्त की थी. इसका भी उल्लेख प्रसिडेंट बाख ने अपने उद्घाटन भाषण में किया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ioc-president-thomas-bach-praised-nita-ambani-said-reliance-foundation-is-working-in-accordance-with-olympic-values/feed/ 0 2930
Bribery worth lakhs for Censor Board certificate: CBI https://www.delhiaajkal.com/bribery-worth-lakhs-for-censor-board-certificate-cbi/ https://www.delhiaajkal.com/bribery-worth-lakhs-for-censor-board-certificate-cbi/#respond Fri, 06 Oct 2023 05:55:22 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2825 सेंसर बोर्ड के सर्टिफ़िकेट के लिए लाखों की रिश्वतखोरी : सीबीआई

इंद्र वशिष्ठ

दिल्ली आजकल ब्यूरो ,दिल्ली 

6 अक्टूबर 2023

फिल्म के लिए सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट देने की एवज़ में लाखों रुपए की रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर दो महिलाओं समेत तीन निजी व्यक्तियों एवं  केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड, मुंबई के अधिकारियों  सहित अन्य अज्ञातों व निजी व्यक्तियों के विरुद्ध रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया है.

 शिकायत में आरोप है कि सितंबर, 2023 माह के दौरान, एक निजी व्यक्ति ने 7 लाख रुपए की रिश्वत लेने एवं हिंदी में डब की गई फिल्म के लिए सीबीएफसी, मुंबई से आवश्यक सेंसर प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अन्य व्यक्तियों के साथ षड़यंत्र रचा. 

आरोप है कि उक्त षड़यंत्र को आगे बढ़ाते हुए, महिला अभियुक्त ने शुरुआत में सीबीएफसी मुंबई के अधिकारियों की ओर से  7 लाख रुपए की रिश्वत की मांग शिकायतकर्ता से की एवं बाद में परस्पर बातचीत के पश्चात,उसने कथित तौर पर सीबीएफसी मुंबई के कर्मियों की ओर से अपने दो अन्य सह आरोपियों के दो बैंक खातों में 6,54,000 रुपए रिश्वत के तौर पर स्वीकार किए. इसके पश्चात  26/09/2023 को कथित तौर पर हिंदी में डब की गई उक्त फिल्म हेतु सीबीएफसी, मुंबई द्वारा आवश्यक प्रमाण पत्र जारी किया गया.

यह भी आरोप है कि उक्त धनराशि के अतिरिक्त, उक्त महिला आरोपी ने अपने लिए समन्वय शुल्क के रूप में एक निजी कंपनी के खाते से अपने बैंक खाते में 20 हजार रुपए प्राप्त किए. 6,54,000 रुपए की धनराशि में से कथित तौर पर 6,50,000 रुपए की धनराशि नकद के रुप में तुरंत निकाल ली गई. 

अभियुक्तों के नाम हैं:  मार्लिन मेनागा, जीजा रामदास और राजन एम. इनके अलावा सेंसर बोर्ड मुंबई के अज्ञात अधिकारियों और अन्य अज्ञात निजी लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है. सीबीआई द्वारा मुंबई सहित चार अलग-अलग स्थानों पर आरोपियों एवं आरोपियों से जुड़े अन्य व्यक्तियों के परिसरों की तलाशी ली गई. जिससे आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए.

ReplyForward

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bribery-worth-lakhs-for-censor-board-certificate-cbi/feed/ 0 2825
Opposition is in a panic , soon it will collapes: TarunChugh  https://www.delhiaajkal.com/opposition-is-in-a-panic-soon-it-will-collapes-tarunchugh/ https://www.delhiaajkal.com/opposition-is-in-a-panic-soon-it-will-collapes-tarunchugh/#respond Mon, 04 Sep 2023 07:17:42 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2377 Delhi Aajkal Bureau , Delhi
3 September 2023

BJP national general secretary Tarun Chugh said that the so-called INDIA conclave is a fake get together party which has no development agenda and only believes in aiming shots at prime minister Narendra Modi. 

Chugh said the group will soon collapse as there are more than a dozen PM candidates in it and their only target is to disturb the Modi government which has delivered number of welfare schemes for 140 crore Indians. 

Chugh said it’s a fractured group,  both, ideologically and politically.  But they are all opportunistics who are aiming at petty political gains.

Chugh said the Modi government has earned laurels on international level as much as within the country  for its visionary and progressive policies. 

The entire opposition is rattled by it and are giving a panic reaction. He said the Mumbai meet is also an expression of panic in the opposition. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/opposition-is-in-a-panic-soon-it-will-collapes-tarunchugh/feed/ 0 2377