Mukul Wasnik – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Tue, 09 Jan 2024 07:37:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Mukul Wasnik – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Congress and Aam Aadmi Party talked face to face for the first time on seat compromise https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-talked-face-to-face-for-the-first-time-on-seat-compromise/ https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-talked-face-to-face-for-the-first-time-on-seat-compromise/#respond Tue, 09 Jan 2024 07:37:14 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3557 सीट समझौता पर पहली बार आमने—सामने बात की कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
8 जनवरी 2024

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पहली बार लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर आमने—सामने बैठकर बात की. इस बैठक में हालांकि सीटों के बंटवारे पर कोई हल नहीं निकला लेकिन यह माना जा रहा है कि इस बैठक से दोनों दलो के बीच जमी बर्फ पिघली है.

कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के घर पर हुई इस बैठक में दिल्ली और पंजाब में लोकसभा सीटों के बंटवारे पर बात की गई. कांग्रेस की ओर से मुुकुल वासनिक और सलमान खुर्शीद जैसे वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. जबकि आम आदमी पार्टी की ओर से इस बैठक में सांसद संदीप पाठक, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्धाज और आतिशी ने हिस्सा लिया.

मुकुल वासनिक ने बैठक के बाद कहा कि बातचीत काफी अच्छे माहौल में हुई है. जबकि सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह बैठक सीटों की पहचान या उम्मीदवार तय करने के लिए नहीं थी. इस बैठक में विभिन्न सीटों पर दोनों दलों की मौजूदा ताकत को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि अगली कुछ बैठक में समझौत की तस्वीर सामने आ जाएगी. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-talked-face-to-face-for-the-first-time-on-seat-compromise/feed/ 0 3557