Mukesh Ambani – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 15 Nov 2024 12:35:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Mukesh Ambani – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Mukesh Ambani ‘ The Only Indian ‘ In Fortune’s List Of’ 100 Most Powerful Industrialists In World ‘ https://www.delhiaajkal.com/mukesh-ambani-the-only-indian-in-fortunes-list-of-100-most-powerful-industrialists-in-world/ https://www.delhiaajkal.com/mukesh-ambani-the-only-indian-in-fortunes-list-of-100-most-powerful-industrialists-in-world/#respond Fri, 15 Nov 2024 12:35:32 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4185 मुकेश अंबानी ने जमाई धाक, दुनिया के 100 ताकतवर उद्योगपतियों की फॉर्च्यून लिस्ट में इकलौते भारतीय

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
14 नवंबर 2024

मुकेश अंबानी ने एक बार फिर साबित किया है कि वह देश के ही नहीं दुनिया के पावरफुल बिजनेसमैन हैं. फॉर्च्यून मैगजीन के पावरफुल बिजनेसमैन 2024 की लिस्ट में शामिल होने वाले मुकेश अंबानी अकेले भारतीय हैं. सूची में भारतीय मूल के अन्य छह व्यक्ति भी शामिल हैं. जो विदेशों में बसे हैं. ये व्यक्ति बड़े व्यवसायों के संस्थापक, मुख्य कार्यकारी और नवप्रवर्तक हैं.

फॉर्च्यून ने हाल ही में बिजनेस वर्ल्ड के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट जारी की है. जिसमें मुकेश अंबानी को 12वां स्थान मिला है.

मुकेश अंबानी रिलायंस समूह के मालिक हैं और उनका नाम देश के सबसे बड़े कारोबारियों में शुमार होता है. रिलायंस इंडस्ट्रीज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाकर उन्होंने एक अलग पहचान बनाई है. जियो को लॉन्च कर उन्होंने देश के टेलीकॉम सेक्टर की शक्ल बदल दी है. देश के डिजिटाइजेशन से विकास को भी बढ़ावा मिला है.

रिटेल क्षेत्र में भी कंपनी नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. ग्रीन एनर्जी सेक्टर पर भी कंपनी जोर शोर से काम कर रही है.

फॉर्च्यून पावरफुल बिजनेसमैन लिस्ट 2024 में मुकेश अंबानी के अलावा दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क पहले तो एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग दूसरे नंबर पर काबिज हैं. सत्या नडेला तीसरे, वॉरेन बफे चौथे और जैमी डीमन 5वें पायदान पर हैं. टिम कुक को सूची में 6ठां स्थान मिला है. वहीं, मार्क जुकरबर्ग 7वें और सैम अल्टमन 8वें सबसे पावरफुल बिजनेसमैन हैं. मैरी बारा और सुंदर पिचाई क्रमश: 9वें और 10वें स्थान पर हैं. मुकेश अंबानी से ठीक पहले यानी 11वें पायदान पर ऐमज़ॉन के जेफ बेज़ोस हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/mukesh-ambani-the-only-indian-in-fortunes-list-of-100-most-powerful-industrialists-in-world/feed/ 0 4185
Anant Ambani’s pre-wedding ceremony begins with food service, food will be served to 51 thousand people https://www.delhiaajkal.com/anant-ambanis-pre-wedding-ceremony-begins-with-food-service-food-will-be-served-to-51-thousand-people/ https://www.delhiaajkal.com/anant-ambanis-pre-wedding-ceremony-begins-with-food-service-food-will-be-served-to-51-thousand-people/#respond Sat, 02 Mar 2024 12:20:59 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3608 अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरूआत अन्न सेवा से, 51 हजार को परोसा जाएगा खाना

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
28 फरवरी 2024

अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे व उद्योगपति अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह-पूर्व कार्यक्रमों की शुरूआत अन्न सेवा से हुई. जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवड गांव में, मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सहित अंबानी परिवार के अन्य सदस्यों ने गांव वालों को पारंपरिक गुजराती खाना परोसा. राधिका की नानी और मां-पिता, वीरेन और शैला मर्चेंट ने भी अन्न सेवा में हिस्सा लिया. करीब 51 हजार स्थानीय निवासियों को भोजन परोसा जाएगा. जो अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा.

अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह पूर्व समारोह के लिए स्थानीय समुदाय का आशीर्वाद मांगने के लिए अन्न सेवा का आयोजन किया है. भोजन के बाद उपस्थित लोगों ने पारंपरिक लोक संगीत का आनंद उठाया. प्रसिद्ध गुजराती गायक कीर्तिदान गढ़वी ने अपनी गायकी से समां बांध दिया.

अंबानी परिवार में अन्न सेवा की परंपरा पुरानी है. परिवारिक शुभ अवसरों पर अंबानी परिवार अन्न सेवा करता रहा है. कोरोना महामारी के दौरान जब देश संकट में था तब भी अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी की अगुवाई में रिलायंस फाउंडेशन ने दुनिया का सबसे बड़ा अन्न वितरण कार्यक्रम चलाया था. पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अनंत अंबानी ने अपने विवाह-पूर्व कार्यक्रमों की शुरूआत अन्न सेवा की है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/anant-ambanis-pre-wedding-ceremony-begins-with-food-service-food-will-be-served-to-51-thousand-people/feed/ 0 3608
Reliance will generate half of Gujarat’s green energy – Mukesh Ambani https://www.delhiaajkal.com/reliance-will-generate-half-of-gujarats-green-energy-mukesh-ambani/ https://www.delhiaajkal.com/reliance-will-generate-half-of-gujarats-green-energy-mukesh-ambani/#respond Thu, 11 Jan 2024 06:03:07 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3568 गुजरात की आधी ग्रीन एनर्जी पैदा करेगा रिलायंस – मुकेश अंबानी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
10 जनवरी 2024

गुजरात के ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में अगले 10 वर्षों तक रिलायंस निवेश जारी रखेगा. वर्ष 2030 तक गुजरात की ग्रीन एनर्जी खपत का करीब आधा हिस्सा, रिलायंस उत्पादित करेगा. इसकी घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में की.

गुजरात, ग्रीन डेवलेपमेंट में वैश्विक नेता बनकर उभरे इसके लिए रिलायंस ने जामनगर में 5,000 एकड़ में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू कर दिया है. अंबानी ने कहा कि “इससे बड़ी संख्या में ग्रीन नौकरियाँ पैदा होंगी और ग्रीन प्रोडक्ट और सामग्रियों का उत्पादन संभव होगा. जो गुजरात को हरित उत्पादों का अग्रणी निर्यातक बना देगा.”

गुजरात को अपनी मातृभूमि और कर्मभूमि बताते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में रिलायंस ने देश में करीब 12 लाख करोड़ का निवेश किया है और इसमें से एक तिहाई से अधिक का निवेश अकेले गुजरात में किया गया है. उन्होंने कहा कि 7 करोड़ गुजरातियों के सपने पूरे करने के लिए रिलायंस कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/reliance-will-generate-half-of-gujarats-green-energy-mukesh-ambani/feed/ 0 3568
7 years and 7 impacts of Reliance Jio https://www.delhiaajkal.com/7-years-and-7-impacts-of-reliance-jio/ https://www.delhiaajkal.com/7-years-and-7-impacts-of-reliance-jio/#respond Tue, 05 Sep 2023 06:18:40 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2380 रिलायंस जियो के 7 साल और 7 इंपेक्ट

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
5 सितंबर 2023

रिलायंस जियो ने कहा है कि उसकी सेवा के सात साल पूरे होने पर उसने दूरसंचार बाजार और ग्राहकों का जीवन पूरी तरह से बदल दिया है. रिलायंस जियो ने कहा है कि सात साल पहले जब रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी ने जियो के लॉन्च की घोषणा की थी. उस समय किसी ने भी नहीं सोचा था कि एक दिन रिलायंस जियो देश के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्टर की रीढ़ बन जाएगा. पिछले 7 सालों में जियो ने देश में बहुत कुछ बदल दिया है. इसका सीधा असर आम आदमी की जिंदगी पर पड़ा है. रिलायंस जियो ने इन सात सालों में आए सात बड़े बदलाव की भी जानकारी साझा की है.  

फ्री आउटगोइंग कॉल – 5 सितंबर 2016 को अपने लॉन्च के पहले ही दिन रिलायंस जियो ने देश में मंहगी आउटगोइंग कॉलिंग का युग समाप्त कर दिया. भारत में रिलायंस जियो पहली कंपनी बनी, जिसने आउटगोइंग कॉल को फ्री कर दिया. जो आज तक जारी है.

कम हुआ डेटा और मोबाइल का बिल- दूसरा जबर्दस्त असर पड़ा मोबाइल डेटा की कीमतों पर. जियो के आने से पहले डेटा करीब 255 रू प्रति जीबी की दर से उपलब्ध था. जियो ने बेहद आक्रमक तरीके से डेटा की कीमतें घटा दीं और डेटा 10 रू प्रति जीबी से कम कीमत पर मिलने लगा. फ्री कॉलिंग और डेटा कीमतें कम होने से मोबाइल का बिल काफी कम हो गया.

डेटा खपत में देश हुआ अव्वल-  डेटा की कीमतें कम होने का सीधा असर डेटा की खपत पर पड़ा. जियो के आने से पहले भारत डेटा खपत के मामले में दुनिया में 155 वें नंबर पर था और आज भारत पहले दो में शामिल है. जियो के नेटवर्क पर प्रतिमाह अब 1,100 करोड़ जीबी डेटा की खपत होती है. जियो ग्राहक औसतन 25 जीबी डेटा प्रतिमाह इस्तेमाल करता है. जो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है.

मोबइल की छोटी स्क्रीन में पूरी दुकान – जियो की वजह से डेटा सस्ता हुआ तो मोबाइल पर ही दुनिया सिमट आई. एंटरटेनमेंट के लिए अब समय निकालने की जरूरत खत्म हुई. कहीं भी, कभी भी मनोरंजन एक क्लिक में मिलने लगा. रेल हो, हवाई जहाज हो या सिनेमा सबकी टिकट ऑनलाइन बुक होने लगी. होटल बुकिंग और फूड साइट्स व ऐप्स पर बूम देखने को मिलने लगा. टूरिज्म में बहार आ गई. ई-कॉमर्स कंपनियों ने पूरी दुकान ही मोबाइल में समेट दी.

ऑनलाइन क्लास और ऑफिस- कोविड का वो बुरा दौर तो सबको याद ही होगा. शिक्षा और ऑफिस घर से ही चलने लगे थे. घंटों इंटरनेट का इस्तेमाल होता था. वजह एक ही थी किफायती कीमतों पर डेटा की उपलब्धता. जियो ने कहा कि कल्पना कीजिए अगर डेटा के रेट जियो लॉन्च से पहले वाले होते यानी 255 रू जीबी तो क्या हाल होता.

डिजिटल पेमेंट से खत्म हुई खुले पैसे की किच किच – भारत सरकार के यूपीआई ओपन डिजिटल पेमेंट सिस्टम ने सबकुछ बदल कर रख दिया. छोटे बड़े बैंक, पेटीएम और फोनपे जैसी वॉलेट कंपनियों समेत फाइनेंशियल क्षेत्र के दिग्गज इस पहल से जुड़ गए. मकसद था हर मोबाइल में पेमेंट सिस्टम की मार्फत पैसे का लेनदेन. आज रेहड़ी पटरी से लेकर 5 स्टार होटल तक इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. जियो समेत सभी दूरसंचार कंपनियों का डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्टर इसमें काम आया. परंतु यूपीआई की सफलता का श्रेय, बहुत हद तक डेटा की कम कीमतों को जाता है. जिसने आम भारतीय को डिजिटल पेमेंट सिस्टम यूज करने का हौंसला दिया. जियो के लॉन्च के साथ ही डेटा रेट्स 25 गुना कम हो गए थे.

2जी से 4जी की ओर- अपने लॉन्च के अगले ही साल यानी 2017 में कंपनी ने जियोफोन बाजार में उतारा. मकसद था 2जी ग्राहकों को 4जी में शिफ्ट करना जिससे वे भी डिजिटल इकोनॉमी का हिस्सा बन सकें. जियोफोन के 13 करोड़ से अधिक मोबाइल बिके. यह किसी भी एक देश में किसी एक मॉडल के बिकने वाले सबसे अधिक मोबाइल थे. इसकी अगली कड़ी में कंपनी ने जियोभारत प्लेटफॉर्म लॉन्च कर 2जी ग्राहकों को 4जी में खींचने की मुहिम तेज कर दी है. जियो के साथ कॉर्बन नाम की कंपनी ‘भारत’ नाम से 4जी फीचर फोन बना रही है. जल्द ही कुछ और कंपनियों के भी इस मुहिम से जुड़ने की उम्मीद है.  

डिजिटल डिवाइड हुआ कम- पहले केवल अमीर ही डेटा का इस्तेमाल कर सकते थे. इसकी वजह थी मंहगी डेटा कीमतें. जियो ने अमीर-गरीब की इस खाई को पाट दिया. अब हर कोई आसानी से डेटा इस्तेमाल कर सकता है. 4जी शहरों से निकल कर गांव तक पहुंचा. जिसका असर यह पड़ा कि अब गांव वालों को भी शहरी व्यक्तियों की तरह हर डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध हैं. जन-धन खातों को ऑपरेट करना हो. सरकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन हो या ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर खरीददारी हो. अब हर तरह का डिजिटल काम गांव में बैठ कर भी आसानी से किया जा सकता है.

यूनीकॉर्न की बाढ़- 1 बिलियन डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाले स्टार्टअप्स को यूनीकॉर्न कहते हैं. जियो के आने से पहले देश में मात्र 4-5 यूनीकॉर्न थे. जो अब बढ़कर 108 यूनीकॉर्न हो गए हैं. इनमें से अधिकतर डिजिटल इकोनॉमी का हिस्सा हैं. जिसकी रीढ़ रिलायंस जियो है. आज भारतीय यूनीकॉर्न का कुल मूल्यांकन 28 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. जोमैटो के फाउंडर, दिपेंद्र गोयल हो या नेटफ्लिक्स के सीईओ रीड हेस्टिंग्स, सभी भारत में अपनी तरक्की के लिए, जियो के योगदान की खुलकर तारीफ करते हैं. भारतीय अर्थशास्त्री उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय डिजिटल इकोनॉमी जल्द ही 1 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा छू लेगी.

भविष्य का रोडमैप यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस – हाल ही में मुकेश अंबानी ने सभी भारतीयों को जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मुहैया कराने का वायदा किया है. अंबानी का मानना है कि डेटा की तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी हर भारतीय का हक है. इस तकनीक ने अपनी अहमियत की झलक दिखानी भी शुरु कर दी है. उम्मीद है कि 5जी की रफ्तार पर सवार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आम भारतीय के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभाएगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/7-years-and-7-impacts-of-reliance-jio/feed/ 0 2380
‘Jio Air Fiber’ to be launched on Ganesh Chaturthi – Mukesh Ambani https://www.delhiaajkal.com/jio-air-fiber-to-be-launched-on-ganesh-chaturthi-mukesh-ambani/ https://www.delhiaajkal.com/jio-air-fiber-to-be-launched-on-ganesh-chaturthi-mukesh-ambani/#respond Tue, 29 Aug 2023 06:14:35 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2271 ‘जियो एयर फाइबर’ गणेश चतुर्थी को लॉन्च होगा – मुकेश अंबानी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 अगस्त 2023

जियो के एयर फाइबर का इंतजार खत्म हुआ, गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर को इसे लॉन्च किया जाएगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना आम सभा में इसकी घोषणा की. जियो एयर फाइबर, 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर, घरों और दफ्तरों में वायलेस ब्राडबैंड सर्विस देगा. दूरसंचार के क्षेत्र में जियो एयर फाइबर के उतरने से उथल पुथल की संभावना है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज की आम सभा में मुकेश अंबानी ने कहा कि “1 करोड़ से अधिक परिसर हमारी ऑप्टिकल फाइबर सर्विस, जियो फाइबर से जुड़े हैं. अभी भी लाखों परिसर ऐसे हैं जहां वायर कनेक्टिविटी देना मुश्किलों भरा है. जियो एयर फाइबर इस मुश्किल को आसान करेगी. इसके जरिए हम 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं. जियो एयर फाइब के आने से हर दिन जियो 1.5 लाख नए ग्राहक जोड़ पाएगा.“

बताते चलें कि जियो का ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे भारत में 15 लाख किमी तक फैला हुआ है. ऑप्टिकल फाइबर पर ग्राहक औसतन प्रति माह 280 जीबी से अधिक डेटा का उपयोग करता है. जो जियो की प्रति व्यक्ति मोबाइल डेटा खपत से 10 गुना अधिक है.mb

Jio True 5G

]]>
https://www.delhiaajkal.com/jio-air-fiber-to-be-launched-on-ganesh-chaturthi-mukesh-ambani/feed/ 0 2271
Reliance becomes the country’s largest producer of fuel from straw https://www.delhiaajkal.com/reliance-becomes-the-countrys-largest-producer-of-fuel-from-straw/ https://www.delhiaajkal.com/reliance-becomes-the-countrys-largest-producer-of-fuel-from-straw/#respond Tue, 29 Aug 2023 05:43:12 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2263 पराली से ईंधन बनाने वाला देश का सबसे बड़ा उत्पादक बना रिलायंस

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 अगस्त 2023

सिर्फ एक साल पहले जैव ऊर्जा के क्षेत्र में उतरने वाला रिलायंस, पराली से ईंधन बनाने वाला देश का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कंपनी ने पहला कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट स्थापित किया है. इसके लिए रिलायंस ने स्वदेशी तौर पर कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) तकनीक विकसित की है. इस तकनीक का विकास रिलायंस की जामनगर स्थित दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी में किया गया. इसकी जानकारी रिलायंस की 46वीं वार्षिक आम सभा में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दी.

वार्षिक आम बैठक में कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट की जानकारी देते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, “हमने रिकॉर्ड 10 महीने में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में प्लांट लगाया है. हम तेजी से पूरे भारत में 25 प्लांट्स और लगाएंगे. हमारा लक्ष्य अगले 5 वर्षों में 100 से अधिक प्लांट लगाने का है. इन प्लांट्स में 55 लाख टन कृषि-अवशेष और जैविक कचरा खप जाएगा. जिससे लगभग 20 लाख टन कार्बन उत्सर्जन कम होगा और सालाना 25 लाख टन जैविक खाद का उत्पादन होगा.“

air pollution

पवन ऊर्जा के क्षेत्र में भी रिलायंस हाथ आजमाने को तैयार है. पवन चक्कियों के ब्लेड बनाने में इस्तेमाल होने वाले कार्बन फाइबर का बड़े पैमाने पर निर्माण कर, कंपनी इन ब्लेड्स की कीमत कम रखना चाहती है. इसके लिए रिलायंस दुनिया भर की विशेषज्ञ कंपनियों से हाथ मिला रही है. रिलायंस का लक्ष्य 2030 तक कम से कम 100 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन का है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/reliance-becomes-the-countrys-largest-producer-of-fuel-from-straw/feed/ 0 2263