MPs – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 02 Mar 2024 15:41:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 MPs – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 BJP Denied Ticket To It’s 4 Sitting MPs In Delhi https://www.delhiaajkal.com/bjp-denied-ticket-to-it-four-sitting-mps-in-delhi/ https://www.delhiaajkal.com/bjp-denied-ticket-to-it-four-sitting-mps-in-delhi/#respond Sat, 02 Mar 2024 15:15:13 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3623

दिल्ली में भाजपा ने काटे चार सांसदों के टिकट

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
2 मार्च 2024

दिल्ली में भाजपा ने अपने चार मौजूदा सांसदों के टिकट दिये हैं. शनिवार को घोषित अपनी पहली सूची में भाजपा ने नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी और उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इनमें से केवल मनोज तिवारी को ही फिर से टिकट दिया गया है. जबकि दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी, चांदनी चौक से डा हर्षवर्धन सिंह, पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा का टिकट काट दिया गया है.

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने कहा है कि यह बदलाव उनके गठबंधन की वजह से किया गया है. इन दलों का कहना है कि भाजपा को यह स्पष्ट हो गया है कि यहां पर उसका जीतना मुश्किल है. यही वजह है कि उसे अपने उम्मीदवार बदलने पर मजबूर होना पड़ा है. हालांकि भाजपा ने कहा है कि नए और युवा चेहरों को सामने लाने की रणनीति के तहत यह कदम उठाया गया है. इसके अलावा महिलाओं को हमनें टिकट देकर यह साफ कर दिया है कि जब हम 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देने की बात करते हैं तो उसको क्रियान्वित भी करते हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjp-denied-ticket-to-it-four-sitting-mps-in-delhi/feed/ 0 3623
BJP preparing to field MPs in Rajasthan, considering names of seven MPs https://www.delhiaajkal.com/bjp-preparing-to-field-mps-in-rajasthan-considering-names-of-seven-mps/ https://www.delhiaajkal.com/bjp-preparing-to-field-mps-in-rajasthan-considering-names-of-seven-mps/#respond Sat, 14 Oct 2023 18:22:32 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2927

राजस्थान में सांसदों को उतारने की तैयारी में भाजपा, सात सांसदों के नाम पर विचार

विनय कुमार

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
27 सितंबर 2023

राजस्थान में किसी भी हालत में सत्ता में वापसी की तैयारी में जुटी भाजपा ने यहां पर भी मध्यप्रदेश की तर्ज पर सांसदों और मंत्रियों को मैदान में उतारने का मन बनाया है. यह कहा जा रहा है कि भाजपा ने यहां की करीब 60 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिये हैं. इसकी घोषणा किसी भी समय की जा सकती है.

सूत्रों के मुताबिक दीाय कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र शेखावत, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अर्जुन राम मेघवाल, सुखबीर जौनापुरिया सहित 7 सांसदों—मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में उतारने पर मंथन किया जा रहा है. इनमें से कुछ के साथ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने बात भी की है. उन्हें बताया गया है कि पार्टी के लिए उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ना होगा. जिससे न केवल उनकी सीट बल्कि नजदीक की अन्य सीटों पर भी पार्टी की जीत तय की जा सके.

भाजपा को यह लग रहा है कि मप्र और छग की तुलना में राजस्थान में उसकी स्थिति मजबूत है. यहां पर भाजपा के विश्वास की एक अन्य वजह यह बताई जा रही है कि राज्य में हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज रहा है. यहां पर पिछले पांच साल से कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में भाजपा को उम्मीद है कि राज बदलने के रिवाज का लाभ उसे होगा. हालांकि जिस तरह से वसुंधरा राजे को फिलहाल तक भाजपा ने चुनावी रणनीति में हाशिये पर रखा हुआ है. उसे देखते हुए भाजपा का ही एक वर्ग कह रहा है कि राज्य में वसुंधरा राजे के बिना जीत काफी मुश्किल हो सकती है. इसकी वजह यह है कि उनकी राज्य के सभी हिस्से में पकड़ है. हर क्षेत्र में उनके कार्यकर्ता हैं. ऐसे में उनको हाश्यिे पर रखने से उनके समर्थक नाराज हैं. जिसका असर भाजपा की चुनावी तैयारी से लेकर वोटो तक पर पड़ सकता है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjp-preparing-to-field-mps-in-rajasthan-considering-names-of-seven-mps/feed/ 0 2927
Old Parliament becomes history, work will start in the new Parliament on the day of Ganesh Chaturthi https://www.delhiaajkal.com/old-parliament-becomes-history-work-will-start-in-the-new-parliament-on-the-day-of-ganesh-chaturthi/ https://www.delhiaajkal.com/old-parliament-becomes-history-work-will-start-in-the-new-parliament-on-the-day-of-ganesh-chaturthi/#respond Mon, 18 Sep 2023 17:31:42 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2538

इतिहास बनी पुरानी संसद, गणेश चतुर्थी के दिन नई संसद में शुरू होगा कामकाज

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
18 सितंबर 2023

लार्ड इरविन ने 18 जनवरी 1927 को जिस संसद भवन का उदघाटन किया था. उस संसद भवन में संसदीय कार्यवाही चलने का 18 सितंबर 2023 आखरी दिन बना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच दिवसीय संसद के विशेष सत्र के पहले दिन यहां से देश को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि 19 सितंबर 2023 को गणेश चतुर्थी के दिन संसद की कार्यवाही नए संसद भवन में शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का निर्माण कराया है. जहां पर मौजूदा 800 से अधिक सांसदों की बैठने की क्षमता की जगह 1200 से अधिक सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

यह कहा जा रहा है कि 19 सितंबर को सबसे पहले संसद के दोनो सदनों राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों की ग्रुप फोटो कराई जाएगी. उसके बाद पुराने संसद भवन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान की पुस्तक लेकर पैदल ही वहां से नई संसद भवन के लिए जाएंगे. उनके पीछे भाजपा के सभी सांसद चलेंगे. संविधान पुस्तिका को नई संसद भवन में रखने के बाद वैदिक मंत्रोच्चर और अन्य पूजन कार्यक्रम के बाद नई संसद भवन में संसद की कार्यवाही विधिवत रूप से शुरू कर दी जाएगी. वहीं, पुराना संसद भवन एक संग्रहालय में तब्दील कर दिया जाएगा. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/old-parliament-becomes-history-work-will-start-in-the-new-parliament-on-the-day-of-ganesh-chaturthi/feed/ 0 2538