MP – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Wed, 06 Mar 2024 06:36:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 MP – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 After becoming MP, I will sit on the track in the area and work for the public – Khandelwal. https://www.delhiaajkal.com/after-becoming-mp-i-will-sit-on-the-track-in-the-area-and-work-for-the-public-khandelwal/ https://www.delhiaajkal.com/after-becoming-mp-i-will-sit-on-the-track-in-the-area-and-work-for-the-public-khandelwal/#respond Wed, 06 Mar 2024 06:36:38 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3672 सांसद बनने के बाद मैं क्षेत्र में पटरी पर बैठ कर जनता के काम करूँगा-खंडेलवाल

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
5 मार्च 2024

चांदनी चौक लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल ने चाँदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में अपना जन-संपर्क करते हुए एक बड़ी घोषणा की है कि सांसद बनने के बाद वो पटरी पर बैठ कर जन-चौपाल लगाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे और किसी बंद कमरे में नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि यह परंपरा उनको अपने परिवार में विरासत में मिली है.

खंडेलवाल ने दिल्ली के प्राचीन जैन मंदिर लाल मंदिर में जैन मुनि राष्ट्र संत परंपराचारी श्री 108 प्रज्ञासागर मुनिराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा जैन मंदिर में पूजा अर्चना की.

इससे पूर्व खंडेलवाल ने भाजपा चाँदनी चौक ज़िला के अध्यक्ष कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में हुए एक कार्यकर्ता सम्मेलन में स्पष्ट रूप से कहा की चांदनी चौक में ही उनका जन्म हुआ और बाज़ार सीता राम – कूँचा पाती राम की गलियों में ही पले बढ़े हुए और इसलिए क्षेत्र की जनता और उनकी आवश्यकताओं व समस्याओं को भलीभांति जानते हैं. वह हर मुद्दे का हल करेंगे.

खंडेलवाल ने कहा कि चुनाव जीतने के उपरांत मैं कभी एक कमरे में नहीं बैठूंगा. मेरे ताऊजी सतीश चंद्र खंडेलवाल विधायक, उपमहापौर तथा पार्षद होकर लोगों से मिलने के लिए सीताराम बाजार में चबूतरे पर ही बैठा करते थे. मैं भी उन्हीं की तरह बाजार में चबूतरे पर बैठूंगा ताकि मेरे क्षेत्र की जनता मुझसे आसानी से मुलाकात कर सके. जहां सभी विभाग के अधिकारी मौजूद होंगे और लोगों की समस्याओं को हल करेंगे और उनकी ज़िम्मेदारी तय होगी.

बल्लीमारान विधानसभा के रामनगर क्षेत्र की जनता ने एक कार्यक्रम में , जिसमें 500 से अधिक महिलाएँ एवं अन्य लोग थे, ने खंडेलवाल का ज़ोरदार स्वागत किया और नारे लगाते हुए प्रधानमन्त्री मोदी का जयघोष किया.

उन्होंने कहा कि चांदनी चौक लोकसभा का तेजी से विकास करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की गारंटी है. क्षेत्र के घर-घर में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, यह हम सुनिश्चित करेंगे. क्षेत्र में भाजपा के प्रति लोगों में अपार समर्थन और अटूट विश्वास है. भाजपा का हर एक देवतुल्य कार्यकर्ता मोदी को मजबूती देने के लिए दिन-रात पूरी निष्ठा और समर्पण से जुटा हुआ है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि चांदनी चौक की जनता कमल का फूल खिलाएगी और भाजपा की प्रचंड जीत होगी. साथ ही देश में अबकी बार 400 पार के साथ तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/after-becoming-mp-i-will-sit-on-the-track-in-the-area-and-work-for-the-public-khandelwal/feed/ 0 3672
MP Security Chowk report will come out in next 20 days https://www.delhiaajkal.com/mp-security-chowk-report-will-come-out-in-next-20-days/ https://www.delhiaajkal.com/mp-security-chowk-report-will-come-out-in-next-20-days/#respond Sat, 16 Dec 2023 10:36:09 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3239 सांसद सुरक्षा चौक की रिपोर्ट अगले 20 दिन में आएगी सामने

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली 

15 दिसंबर 2023

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद पर हुए हमले को लेकर पहली बार बोलते हुए कहा है कि जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बनाई है. भारत के एक वरिष्ठ पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में बनी यह कमेटी अगले 15 से 20 दिन में अपनी रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को सौंप देगी. उन्होंने कहा कि इस कमेटी को न केवल इस सुरक्षा चूक से संबंधित जांच के लिए कहा गया है बल्कि आगे से ऐसी घटना न हो. इसके लिए क्या सुरक्षा इंतजाम किये जाए. यह कमेटी उससे संबंधित सुझाव भी देगी. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यह निश्चित तौर पर सुरक्षा चूक का मामला है. लेकिन इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व में संसद में इस तरह से घुसने व यहां तक की पिस्तौल लेकर आने तक की करीब 40 घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन आगे से ऐसी कोई घटना न हो. इसके लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएंगे. इस मामले में त्वरित आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. उसकी जांच भी शुरू कर दी गई है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नागरिकता कानून उचित समय पर लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समान नागरिकता कानून को अवश्य लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. उसको लेकर उन्होंने संसद में जो कहा है. वह भाजपा की स्पष्ट नीति है. उन्होंने दक्षिण भारत में भाजपा की उपस्थिति के सवाल पर कहा कि अगला आम चुनाव इस  तरह की बहस को खत्म कर देगा. भाजपा वहां पर न केवल अपना वोट प्रतिशत बल्कि सीटों की संख्या भी बढ़ाएगी. तमिलनाडु से लेकर केरल तक हमारी ऐसी उपस्थित होगी. 

ReplyForward

]]>
https://www.delhiaajkal.com/mp-security-chowk-report-will-come-out-in-next-20-days/feed/ 0 3239
Sanjay Singh’s arrest likely to hamper AAP’s mission 2024 https://www.delhiaajkal.com/sanjay-singhs-arrest-likely-to-hamper-aaps-mission-2024/ https://www.delhiaajkal.com/sanjay-singhs-arrest-likely-to-hamper-aaps-mission-2024/#respond Thu, 05 Oct 2023 09:18:20 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2809 संजय सिंह की गिरफ्तारी से अधर में फंस सकता है आम आदमी पार्टी का

 ‘ भारत जीतो अभियान ‘  

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली 

5 अक्टूबर 2023

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय , ईडी, ने करीब दस घंटे की पूछताछ के बाद गिरफतार कर लिया. भाजपा इसे भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कानून की कार्रवाई करार दे रही है. उसके नेताओं ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया है.लेकिन यह माना जा रहा है कि इससे दिल्ली में भाजपा की तुलना में आम आदमी पार्टी को ज्यादा राजनीतिक लाभ हो सकता है. जनता की सहानुभूति उसके साथ बढ़ सकती है. वही दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी को संजय सिंह की गिरफतारी से उसके मिशन 2024 के मोर्चे पर समस्या होगी. वह आम आदमी पार्टी के तेज—तर्रार नेता हैं और संसद में उसकी आवाज बुलंद करने के साथ ही विपक्षी गठबंधन इंडिया में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का प्रतिनिधित्व भी करते रहे हैं. ऐसे में संजय सिंह के न होने से इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी की स्थिति प्रभावित होने की आशंका उत्पन्न होगी.

संजय सिंह से पहले अलग मामलों में आरोपी के रूप में जांच एजेंसियां आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन, दिल्ली के पूर्व उप—मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफतार कर चुकी है. संजय सिंह की तरह ही ये दोनों नेता भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सबसे भरोसेमंद साथी थे. खासकर मनीष सिसोदिया को अरविंद केजरीवाल की आंख—कान माना जाता था. यह कहा जाता था कि उनकी आम आदमी पार्टी में वही स्थिति है. जो भाजपा में केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की है. वह पार्टी की रणनीति को अमलीजामा पहनाने से लेकर नए प्रदेशों में पार्टी के विस्तार के लिए भी कार्य करते थे. लेकिन पिछले साढ़े सात महीने से मनीष सिसोदिया जेल में हैं. उनके जेल जाने के बाद अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी के राष्ट्रीय विस्तार के लिए संजय सिंह पर काफी भरोसा कर रहे थे. यही वजह है कि इंडिया गठबंधन की बैठकों में संजय सिंह ही आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधित्व करते थे. संजय सिंह की गिरफतारी के बाद अरविंद केजरीवाल उनकी भूमिका किस नेता को देंगे.इस पर सभी की नजर है. लेकिन यह तय माना जा रहा है कि सत्येद्र जैन, मनीष सिसोदिया के बाद संजय सिंह की गिरफतारी से अरविंद केजरीवाल के मिशन 2024 पर बड़ा असर होगा. खासकर इंडिया गठबंधन में भी इसकी  वजह से उसकी स्थिति प्रभावित होगी. इसकी वजह यह है कि किसी भी नए प्रतिनिधि को वहां पर अपनी जगह बनाने, स्वयं को अरविंद केजरीवाल का विश्वस्त प्रतिनिधि नियुक्त करने की जददोजदह से गुजरना होगा. जबकि गठबंधन में शामिल अन्य दल इस स्थिति का उपयोग अपने हित के लिए कर सकते हैं. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/sanjay-singhs-arrest-likely-to-hamper-aaps-mission-2024/feed/ 0 2809
Pashupati Kumar Paras will go with India alliance https://www.delhiaajkal.com/pashupati-kumar-paras-will-go-with-india-alliance/ https://www.delhiaajkal.com/pashupati-kumar-paras-will-go-with-india-alliance/#respond Wed, 27 Sep 2023 08:06:19 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2686 इंडिया गठबंधन के साथ चले जाएंगे पशुपति कुमार पारस

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली 

27 सितंबर 2023

ऐसे समय में जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में आने को लेकर फिर से चर्चा हो रही है. भाजपा के बिहार से एक प्रमुख सहयोगी और इस समय केंद्र सरकार में मंत्री पशुपति कुमार पारस के आने वाले समय में इंडिया गठबंधन में जाने की अटकलें शुरू हो गई है. उनका अपने भतीजे और सांसद चिराग पासवान के साथ हाजीपुर सीट को लेकर झगड़ा चल रहा है. इस समय चिराग पासवान जमुई सीट से सांसद हैं.लेकिन वह अगला चुनाव अपने पिता की परंपरागत सीट रही हाजीपुर से लड़ना चाहते हैं. जबकि इस समय पारस वहां से सांसद हैं. यह माना जा रहा है कि पारस और चिराग के बीच यह सीट प्रतिष्ठा की सीट बन गई है. ऐसे में अगर सीट बंटवारे में भाजपा ने यह सीट पारस को नहीं दी तो वह इंडिया गठबंधन में जा सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक पशुपति कुमार पारस ने हाल ही में नीतीश कुमार के एनडीए में आने को लेकर बयान दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार एनडीए में आते हैं तो उनका स्वागत है. यह माना जा रहा है कि पारस ने यह बयान नीतीश कुमार में एनडीए में आने के लिए नहीं दिया था. वह इस बयान के बहाने भविष्य में अपने लिए इंडिया गठबंधन में जगह बनाने का प्रयास कर रहे थे. बिहार में जातिगत राजनीति को ध्यान में रखते हुए भाजपा राज्य की उन सभी छोटी पार्टियों को अपने साथ रखना चाहती है. जिसका अपनी जाति पर प्रभाव है. यही वजह है कि उसने यहां की लगभग सभी छोटी पार्टियों को अपने गठबंधन में शामिल कर लिया है. इन दलों में लोक जनशक्ति पार्टी के दोनों धड़े चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस गुट शामिल हैं. भाजपा का आकलन है कि दोनों के साथ आने से पासवान वोट एकमुश्त एनडीए को मिल सकता है. लेकिन इस बीच चाचा पशुपति कुमार पारस और भतीजे चिराग पासवान के बीच रामविलास पासवान की विरासत का प्रतीक हाजीपुर सीट को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया है कि पारस ने दो टूक कहा है कि उनके दिल में चिराग के लिए कोई जगह नहीं है. यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि कुछ भी हो जाए. वह हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे. जबकि चिराग ने भी इस सीट पर दावा ठोंक दिया है. जिस तरह से भाजपा की ओर से चिराग पासवान को तवज्जों दी जा रही है. उसे देखते हुए यह माना जा रहा है कि भाजपा अंत में हाजीपुर सीट को लेकर चिराग को समर्थन दे सकती है. ऐसे में पारस ने इस समय से इंडिया गठबंधन को भी साधने का प्रयास शुरू कर दिया है. जिससे जरूरत होने पर वह अपने गुट के सांसदों के साथ इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ पाएं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/pashupati-kumar-paras-will-go-with-india-alliance/feed/ 0 2686