moon landing – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 24 Aug 2023 11:48:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 moon landing – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 The success of Chandrayaan-3 was celebrated by fireworks in the BJP office. https://www.delhiaajkal.com/the-success-of-chandrayaan-3-was-celebrated-by-fireworks-in-the-bjp-office/ https://www.delhiaajkal.com/the-success-of-chandrayaan-3-was-celebrated-by-fireworks-in-the-bjp-office/#respond Thu, 24 Aug 2023 11:48:52 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2194 भाजपा कार्यालय में आतिशबाजी कर चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मनाया गया

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
23 अगस्त 2023

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने चंद्रयान 3 के अभियान सफलता पर इसरो की पूरी टीम और समस्त देशवासियों को बधाई दी . उन्होंने कहा कि यह पल भारत के 140 करोड़ लोगों के लिए बड़ा ऐतिहासिक पल है. उन्होंने भाजपा मुख्यालय में चंद्रयान-3 अभियान की सफलता की खुशी में आतिशबाजी का भी नेतृत्व किया. इस दौरान भाजपा मुख्यालय में जमकर पटाखे फोड़े गए.

चुग ने कहा कि मिशन चंद्रयान 3  की  यह उपलब्धि भारत की अंतरिक्ष की दुनिया में एक बडी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि भारत ने एक नया इतिहास बनाया है. यह पूरे देश और देशवासियों के लिए गौरवपूर्ण क्षण है.

चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज का भारत एक मजबूत भारत है,. आजादी के अमृतकाल में भारत आत्म निर्भर और मजबूत राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है. प्रधानमंत्री ने अपने समस्त 140 करोड़ परिवार जनों को बधाई दी और इस गौरवपूर्ण क्षण और भावनाओ को पुरे देश के साथ साझा किया. यह समस्त देशवासियों के लिए हमेशा यादगार पल रहेगा.

चुग ने कहा कि अभी तो यह शुरुवात है. एक समय अंतरिक्ष के क्षेत्र मे भारत को दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता था. आज भारत प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनता जा रहा है और अब भारत रुकने वाला नहीं है. भारत दुनियां की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा और उसमें तकनीक की बहुत बड़ी भूमिका होगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/the-success-of-chandrayaan-3-was-celebrated-by-fireworks-in-the-bjp-office/feed/ 0 2194
India’s Vayu-Mitra will go to Chanda Mama, preparing to land female robot in 2024 https://www.delhiaajkal.com/indias-vayu-mitra-will-go-to-chanda-mama-preparing-to-land-female-robot-in-2024/ https://www.delhiaajkal.com/indias-vayu-mitra-will-go-to-chanda-mama-preparing-to-land-female-robot-in-2024/#respond Thu, 24 Aug 2023 11:35:48 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2185 चंदा मामा के पास जाएगा भारत का वायु—मित्र, 2024 में महिला रोबोट उतारने की तैयारी

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली 

22 अगस्त 2023

चांद पर भारत का अपना यान जल्द उतरने वाला है. इसको लेकर देश के अंदर काफी उत्सुकता है. यही नहीं, ऐसे समय में जब रूस का चंद्रयान वहां पर उतरने से पहले क्रैश हो गया है. भारत के चंद्र मिशन को लेकर दुनिया के भी देशों की नजर लगी हुई है. यह माना जा रहा है कि इस बार चांद पर भारत के विक्रम रोवर की लैंडिंग बहुत ही बेहतर तरीके से हो जाएगी. इसकी वजह यह है कि इस बार पहले के चंद्रयान मिशन से सीख लेते हुए काफी बेहतर कदम उठाए गए हैं. लेकिन इससे भी रोचक तथ्य यह है कि भारत चांद पर पहली महिला रोबोट भेजने की भी तैयारी में जुट गया है. यह मिशन 2024 में अंजाम दिया जाएगा. इसको लेकर काफी तेजी से कार्य भी किया जा रहा है.

एक वरिष्ठ सरकारी सूत्र ने कहा कि एक बार जब विक्रम रोवर की चांद पर लैंडिंग हो जाएगी तो उसके बाद क्या. इस सवाल के जवाब को खोजा गया. जिसके उपरांत यह तय किया गया कि इसी समय से चांद पर मानव भेजने को लेकर भी भारत को अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. इसके लिए चरणबद्ध कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है. यह मिशन सफल रहने पर सितंबर या अक्टूबर में एक अन्य यान भेजा जाएगा. उसके उपरांत 2024 के दूसरे हिस्से में एक रोबोट को चांद की सतह पर उतारा जाएगा. इस रोबोट को महिला रोबोट वायु—मित्र नाम दिया गया है. इसको लेकर भी कार्य शुरू कर दिया गया है. यह रोबोट वहां पर लंबे समय तक रहेगा. वहां से संबंधित फोटो और अन्य सूचनाएं भेजेगा. जो आने वाले समय में चांद पर भारत की ओर से मानव भेजने की धरती तैयार करेगा.

इस सरकारी सूत्र ने कहा कि चांद पर एक दिन पृथ्वी के 14 दिन के बराबर है. किसी भी विशिष्ट कार्य को करते समय हमेशा महिलाओं को प्रथम भूमिका में रखा जाता है. यह सभी जानते हैं कि मकान को महिलाएं ही घर बनाती हैं. उनके योगदान से हर कार्य बेहतर और उत्कृष्ट बनाने में सफलता मिलती है. इसी सोच के साथ चांद पर भेजे जाने वाले रोबोट को महिला रोबोट की संज्ञा देते हुए उसका नाम वायु—मित्र रखा जा रहा है. चांद पर यह एक नया इतिहास रचने वाला रोबोट होगा. ऐसे में अगर उसको महिला रोबोट कहा जाएगा तो यह भारतीय सांस्कृतिक पद्धति की मान्यताओं का परिचायक भी होगा. यही वजह है कि रोबोट को महिला रोबोट कहा जा रहा है. यह दुनिया के सामने भारत की ओर से महिला सशक्तीकरण का भी बड़ा संदेश होगा. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/indias-vayu-mitra-will-go-to-chanda-mama-preparing-to-land-female-robot-in-2024/feed/ 0 2185