mohalla clinics – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 28 Dec 2023 07:34:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 mohalla clinics – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Fake medicine will come back to the store from Mohalla Clinic https://www.delhiaajkal.com/fake-medicine-will-come-back-to-the-store-from-mohalla-clinic/ https://www.delhiaajkal.com/fake-medicine-will-come-back-to-the-store-from-mohalla-clinic/#respond Thu, 28 Dec 2023 07:34:33 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3385 नकली दवा मोहल्ला क्लिनिक से आएगी वापस स्टोर में

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
26 दिसंबर 2023

दिल्ली के सरकारी अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक में नकली दवा सप्लाई होने के मामले में बड़ा कदम उठाया गया है. सभी सरकारी अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक को उन पांच दवाओं को वापस सरकारी स्टोर में लौटाने का आदेश दिया गया है. जो जांच में गैर—असरकारक पायी गई हैं. इनमें दिल की बीमारी से संबंधित दवाएं भी शामिल हैं.

इस मामले को लेकर उप—राज्यपाल ने जांच के आदेश दिये थे. इसके बाद से भाजपा इस मामले पर हमलावर बनी हई थी. दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी  ने इस मामले को लेकर दिल्ली सकरार पर बड़ा हमला किया था. इन दोनों ने कहा था कि दिल्ली सरकार केवल भ्रष्टाचार करना जानती है. क्या वजह है कि मोहल्ला क्लिनिक से नकली दवाएं जनता को दी गई. विरेंद्र सचदेवा ने कहा था कि अगर दिल्ली सरकार ने नकली दवाएं वापस स्टोर में नहीं मंगाई तो भाजपा प्रदर्शन करेगी. जबकि सांसद मनोज तिवारी ने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह साबित कर दिया है कि वह कटटर भ्रष्टाचारी पार्टी चला रहे हैं. जहां लोगों को सुविधा देना तो दूर उनकी जान लेने के लिए नकली दवा तक दी जा रही है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/fake-medicine-will-come-back-to-the-store-from-mohalla-clinic/feed/ 0 3385