Modi – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 20 Jan 2024 03:43:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Modi – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Budget session of Parliament from 31 January https://www.delhiaajkal.com/budget-session-of-parliament-from-31-january/ https://www.delhiaajkal.com/budget-session-of-parliament-from-31-january/#respond Sat, 20 Jan 2024 03:43:01 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3592

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 जनवरी 2024

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो सकता है. यह कहा जा रहा है कि यह सत्र 9 फरवरी तक चलेगा. इस सत्र के दौरान ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट या लेखानुदान बजट पेश करेंगी. इस सत्र की शुरूआत में परंपरा के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का अभिभाषण भी होगा. इस सत्र की शुरूआत में परंपरा अनुरूप आर्थिक सर्वेक्षण भी प्रस्तुत किया जाएगा. 

संसद के बजट सत्र में सिर्फ 8 बैठकें होंगी. सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी. इसके बाद वित्त मंत्री 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी. लोकसभा चुनाव से  ठीक पहले आयोजित होने वाले संसद सत्र में सरकार पूर्ण बजट पेश नही करती है. चुनाव के बाद नई सरकार के अस्तित्व में आने के बाद पूर्ण बजट पेश किया जाता है. इस वजह से आगामी बजट सत्र अल्प अवधि का होगा.

आम चुनाव में उतरने से ठीक पहले आयोजित हो रहे इस बजट सत्र में सरकार कुछ लोकप्रिय घोषणाएं भी कर सकती है. मोदी सरकार ने वर्ष 2014  में अंतरिम बजट में ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपए सालाना वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.

सूत्रों के अनुसार, इस सत्र में सरकार किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ा सकती है. इस योजना के तहत किसानों को 6 हजार की बजाय 12 हजार रुपए सालाना वित्तीय सहायता देने का ऐलान होने की संभावना है. इसके साथ ही महिलाओं के लिए भी कोई नई योजना का ऐलान किया जा सकता है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/budget-session-of-parliament-from-31-january/feed/ 0 3592
Chief Minister Arvind Kejriwal said, Prime Minister Modi wants to end Aam Aadmi Party https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-said-prime-minister-modi-wants-to-end-aam-aadmi-party/ https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-said-prime-minister-modi-wants-to-end-aam-aadmi-party/#respond Wed, 11 Oct 2023 14:14:50 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2889

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी खत्म करना चाहते हैं आम आदमी पार्टी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 अक्टूबर 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी को खत्म् करना चाहते हैं. वह जानते हैं कि चुनाव में वह आम आदमी पार्टी को नहीं हरा सकते हैं. इसकी वजह यह है कि आम आदमी पार्टी ने पहली बार दिल्ली में बिजली—पानी—सड़क क्षेत्र में भ्रष्टाचार को खत्म किया और उसकी वजह से बचने वाली राशि से जनता को सीधी सब्सिडी दी. ऐसे में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी को अपनी पुलिस और जांच एजेंसियों के सहारे खत्म् करने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. लेकिन हम डरेंगे नहीं और न ही झुकेंगे.

ओखला से विधायक अमानतुल्ला खां से मिलने के बाद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता का हमें स्नेह और प्यार मिल रहा है. इसकी वजह यह है कि हमनें भ्रष्टाचार में जाने वाले पैसों को रोकने में सफलता हासिस की. अपनी इमानदार सरकार के सहारे हमनें कई तरह की गड़बड़ी को खत्म किया. इस मद में बचने वाले पैसों से हमनें जनता को बिजली हाफ, पानी माफ और बस में महिलाओं को फ्री यात्रा का तोहफा दिया. हमनें स्कूलों को ठीक किया. बुजुर्गो के लिए फ्री तीर्थ यात्रा शुरू की. इसकी वजह से भाजपा अपने तमाम प्रयास के बाद भी लोगों के दिल से हमें नहीं हटा पाई. जनता ने भाजपा का राज भी देखा है. जनता को पता है कि कांग्रेस और भाजपा ने उनको दिल्ली में अपने शासनकाल में एक समान लूटा है. इससे घबराए प्रधानमंत्री हमारे नेताओं को झूठे मामलों में फंसाकर जेल भेज रहे हैं. मनीष सिसोदिया, संजय सिंह इसके उदाहरण है. अगर उनके खिलाफ कोई सबूत है तो उसे भाजपा सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही है. यह केवल आम आदमी पार्टी को खत्म करने की भाजपा और प्रधानमंत्री की चाल है. लेकिन आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि जनता भाजपा को इसका जवाब देगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-said-prime-minister-modi-wants-to-end-aam-aadmi-party/feed/ 0 2889
What Prime Minister Modi gave to the Sikh brotherhood, no other Prime Minister could give in 70 years: Manjinder Singh Sirsa https://www.delhiaajkal.com/what-prime-minister-modi-gave-to-the-sikh-brotherhood-no-other-prime-minister-could-give-in-70-years-manjinder-singh-sirsa/ https://www.delhiaajkal.com/what-prime-minister-modi-gave-to-the-sikh-brotherhood-no-other-prime-minister-could-give-in-70-years-manjinder-singh-sirsa/#respond Sat, 07 Oct 2023 13:11:41 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2867

प्रधान मंत्री मोदी ने सिख भाईचचारे को जो दिया वह दूसरे प्रधानमंत्री 70 सालों में नहीं दे सके: मनजिंदर सिंह सिरसा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 अक्टूबर 2023

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख भाईचारे के लिए जो कदम उठाए हैं. वह देश के पहले प्रधान मंत्री 70 सालों में नहीं उठा सके.  

राजस्थान के संगरिया शहर में पंचायती धर्मशाला शिवबाडी संगरिया और गुरुद्वारा सिंह सभा साहिब पोस्ट आफ रोड संगरिया में रैलियों को संबोधित करते हुए सिरसा ने कहा कि सिख कौम 70 सालों से अरदासें कर रही थी कि गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो. किसी ने भी सिख भाईचारे की इच्छा पूरी करने के बारे नहीं सोचा परंतु प्रधान मंत्री श्री मोदी ने योजना बना कर करतारपुर साहिब रास्ता बनवाया.  जिससे सिख कौम गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपर साहिब के दर्शन कर रही है.उन्होंने कहा कि यह सुविधा प्रदान करने के साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी सुनिश्चित किया कि दर्शनों के लिए किसी तरह के वीजा की बाध्यतान रहे.  

भाजपा नेता ने कहा कि सिखों का शहादत का महान इतिहास रहा है और गुरू गोबिंद सिंह साहिब के साहिबजादों की दुनिया में कोई बराबरी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह मोदी ही हैं. जिन्होंने छोटे साहिबजादों के शहीदी दिवस 26 दिसम्बर को भाई बाल दिवस के तौर पर राष्ट्रीय दिवस मनाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि देश भर के अलावा विदेशों में भारतीय मिशन में यह दिवस मनाया गया.

सिरसा ने कहा कि सिख कौम 1984 के सिक्ख हत्याकांड के मामले का न्याय इंतजार रही थी. यह मोदी ही हैं, जिन्होंने एस.आई.टी का गठन किया.  उन्होंने सभी मामले की फिर जांच के आदेश दिए. इसमें वे केस भी शामिल थे. जो तत्कालीन कांग्रेस सरकार के दबाव के कारण बंद कर दिए गए थे. सिरसा ने कहा कि यह जांच का ही नतीजा था कि दिल्ली सिख दंगा मामलों में सज्जन कुमार और अन्य दोषी को जेल जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि इसी तरीके से कानपुर व अन्य शहरो में भी दोषी 39 सालों बाद जेल गए.

सिरसा ने पुस्तक ’ सिख और मोदी: 9 सालों का सफर’ पुस्तक भी राजस्थान के सिख नेताओं को भेंट की और बताया कि इस किताब में उन सभी कार्यों का विवरण है. जो प्रधानमंत्री  मोदी ने 9 सालों में सिख कौम के लिए किए हैं.   इससे पहले सिरसा का रतनपुरा राजस्थान जाते हुए पेट्रोल पंप पर स्थानिक संगत ने स्नेहपूर्ण स्वागत किया. वह दो दिनों के राजस्थान दौरे पर हैं. उनके साथ दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जनरल सचिव सरदार जगदीप सिंह चीमा व अन्य नेता भी थे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/what-prime-minister-modi-gave-to-the-sikh-brotherhood-no-other-prime-minister-could-give-in-70-years-manjinder-singh-sirsa/feed/ 0 2867
Kejriwal attacks Modi, India can’t grow with misuse of agencies https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-attacks-modi-india-cant-grow-with-misuse-of-agencies/ https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-attacks-modi-india-cant-grow-with-misuse-of-agencies/#respond Fri, 06 Oct 2023 07:30:58 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2843

केजरीवाल का प्रधानमंत्री मोदी पर प्रहार , एजेंसी का खेल खेलकर चीन से कैसे करेंगे मुकाबला

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
6 अक्टूबर 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर प्रहार किया है. केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एजेंसी का खेल खेलने में लगे हैं. चुनाव में हार को देखकर सभी एजेंसियों को विपक्षी नेताओं के पीछे लगा दिया गया है. लेकिन प्रधानमंत्री यह नहीं जानते हैं कि ऐसा खेल देश को पीछे ले जाएगा. जब उनका ध्यान केवल विपक्षी नेताओं को झूठे आरोपों में फंसाने में ही लगा रहेगा. ऐसे में वह देश को आगे ले जाने के लिए कब काम करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का शराब घोटाला पूरी तरह से झूठा और मनगढ़ंत है. अगर ऐसा नहीं है तो 15 महीने बाद भी किसी भी जांच एजेंसी को कोई सबूत क्यों नहीं मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो अपनी सभी एजेंसी को इस काम में लगा रखा है.

केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कहा है कि वह चीन से मुकाबला करेंगे. लेकिन वह यह काम किस तरह से करेंगे. इसका जवाब उन्हें देश को देना चाहिए. चीन में हर घर में कारोबार उद्योग चल रहा है. लेकिन भारत में केवल राजनेता ही नहीं बल्कि बड़े उद्योग चलाने वाले लोगों के पीछे भी प्रधानमंत्री ने अपनी एजेंसियों को लगा रखा है. जिसकी वजह से कई बड़े कारोबारी ने देश में अपना काम धंधा सीमित करना शुरू कर दिया है. कुछ कारोबारी देश छोड़कर चले गए हैं. यह प्रमाणिक तथ्य है कि देश के हजारों करोड़पति देश की नागरिकता छोड़कर दूसरे देशों में बसने चले गए हैं. इसकी वजह यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में अफसरशाही और एजेंसीबाजी बहुत अधिक बढ़ गई है. अगर हमें दुनिया से मुकाबला करना है तो वैश्विक नीति के अनुरूप ही आगे बढ़ना होगा. यह प्रतिशोध की राजनीति देश को तरक्की के मार्ग पर नहीं ले जा सकती है. प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए की शिक्षा, रोजगार, आपसी सौहार्द और देश की सुरक्षा के लिए वास्तविक स्तर पर क्या कदम उठाए गए हैं. लोगों को महंगाई से बचाने के लिए सरकार ने किन कदमों को उठाया है. अगर शराब घोटाले में कोई भी सच्चाई है तो 15 महीने बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई प्रमाणिक दस्तावेज जनता के सामने प्रस्तुत क्यों नहीं कर पाए है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-attacks-modi-india-cant-grow-with-misuse-of-agencies/feed/ 0 2843