MLA – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 26 Sep 2024 16:07:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 MLA – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 AAP MLA Vinay Mishra Appointed DJB Vice President https://www.delhiaajkal.com/2024/09/26/aap-mla-vinay-mishra-appointed-djb-vice-president/ https://www.delhiaajkal.com/2024/09/26/aap-mla-vinay-mishra-appointed-djb-vice-president/#respond Thu, 26 Sep 2024 16:07:34 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3894 आम आदमी पार्टी विधायक विनय मिश्रा दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष बने

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली

द्वारका से आम आदमी पार्टी के विधायक विनय मिश्रा को दिल्ली जल बोर्ड का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है.

अंबेडकर नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त और त्रि नगर से आम आदमी पार्टी विधायक प्रीति जितेंद्र तोमर को दिल्ली जल बोर्ड में सदस्य बनाया गया है.

दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष पद सोमनाथ भारती के इस्तीफा देने की वजह से पिछले काफी समय से खाली था. सोमनाथ भारती ने नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. आतिशी के दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहली बड़ी नियुक्ति है.

विनय मिश्रा ने दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का धन्यवाद करते हुए आभार जताया है. विनय मिश्रा ने इसके लिए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी धन्यवाद दिया है.

विनय मिश्रा ने कहा है कि वह दिल्ली की जनता को स्वच्छ जल देने के लिए कार्य करेंगे. इसके अलावा वह दिल्ली की सीवर संबंधी समस्याओं को भी हल करने के लिए लगातार कार्य करेंगे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/09/26/aap-mla-vinay-mishra-appointed-djb-vice-president/feed/ 0 3894
Kejriwal in ED custody till March 28, Sunita Kejriwal will be the Chief Minister https://www.delhiaajkal.com/2024/03/26/kejriwal-in-ed-custody-till-march-28-sunita-kejriwal-will-be-the-chief-minister/ https://www.delhiaajkal.com/2024/03/26/kejriwal-in-ed-custody-till-march-28-sunita-kejriwal-will-be-the-chief-minister/#respond Tue, 26 Mar 2024 09:33:52 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3744 केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में, सुनीता केजरीवाल होंगी मुख्यमंत्री !

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
22 मार्च 2024

ईडी की ओर से गिरफतार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल जाने की स्थिति में इस्तीफा देने का मन बनाया है. जबकि उनके समर्थक मंत्री—विधायकों ने यह सलाह दी है कि उनकी पत्नी और पूर्व आईआरएस अधिकारी सुनीता केजरीवाल को उनकी जगह मुख्यमंत्री बनाया जाए.

पीएमएलए अदालत ने देर शाम ईडी और केजरीवाल के वकीलोंं की सुनवाई के बाद अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक ED की हिरासत में भेज दिया. अरविंद केजरीवाल की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील पेश की. उन्होंने कहा कि यह एक राजनीतिक प्रतिशोध का मामला है. चुनाव से पहले एक राष्ट्रीय दल के सबसे प्रमुख नेता को गिरफतार कर उनको चुनाव से अलग करने का प्रयास किया जा रहा है. यही नहीं, जो सरकारी गवाह बन गए हैं. उनके बयान और आरोप पर यह पूरा मामला बनाया गया है. जो कानूनी रूप से भी गलत है.

शुक्रवार को सुबह से ही अरविंद केजरीवाल और ईडी की अगली कार्यवाही को लेेकर हलचल शुरू हो गई. आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पार्टी मुख्यालय और ईडी मुख्यालय पहुंचने लगे. इसे देखते हुए पुलिस ने आम आदमी पार्टी के मुख्यालय राउज एवेन्यू और उसके नजदीक आईटीओ पर पुलिस बंदोबस्त बढ़ा दिया. पुलिस ने बैरिकेड कर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को वहां पहुंचने से रोकना शुरू कर दिया. पुलिस ने आईटीओ मेट्रो स्टेशन को भी शाम तक के लिए बंद कर दिया. पार्टी कार्यालय पहुंचे दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्धाज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उनको बाहरी दिल्ली के किसी थने ले जाकर वहां पर शाम तक रखा गया. इसी तरह से ईडी कार्यालय के बाहर भी पुलिस ने बैरिकेड लगाकर पुलिस सुरक्षा बढ़सा दी. दूसरी ओर, केजरीवाल की कानूनी टीम ने पहले सुप्रीम कोर्ट में उनको रिहा करने के अनुरोध वाली याचिका दाखिल की. लेकिन उसके बाद यह याचिका वापस ले ली गई. यह कहा जा रहा है कि केजरीवाल की टीम को यह आशंका थी कि जिस तीन न्यायाधीशों की बेंच में यह मामला गया है. वहां से उनको जेल भेजा जा सकता है.जिसकी वजह से उन्होंने याचिका वापस ले ली. आम आदमी पार्टी ने कहा कि केजरीवाल के वकील पीएमएलए अदालत में ही बहस करेंगे. जहां उनकी रिमांड के लिए ईडी उनको पेश करेगी.

पीएमएलए , प्रिवेंशन आफॅ मनी लॉड्रिंग एक्ट, अदालत में ईडी ने दोपहर बाद अरविंद केजरीवाल को पेश किया. जहां पर ईडी ने उनकी दस दिन की रिमांड मांगते हुए कहा कि वह दिल्ली शराब घोटाला के किंगपिन या सरगना है. उनकी ओर से कई इलेक्ट्रानिक दस्तावेज व सबूत मिटाए गए. यह स्पष्ट रूप से आरोप है कि शराब कारोबारी ने अरविंद केजरीवाल को 100 करोड़ रूपये दिये हैं. इसका उपयोग गोवा चुनाव में किया गया. इसके जवाब में केजरीवाल के वकीलों ने कहा कि ईडी उस व्यक्ति के बयान को आधार बना रही है. जो उसकी गिरफत में है. जो सरकारी गवाह बन चुका है. इस मामले के अस्सी प्रतिशत लोगों ने कहा है कि केजरीवाल का नाम या भूमिका कहीं नहीं थी. यह एक पार्टी के टॉप लीडर को गिरफतार कर उसे चुनावी प्रक्रिया से दूर करने का सीधा प्रयास है. ऐसे में केजरीवाल को तुरंत रिहा करने के आदेश दिये जाएं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/03/26/kejriwal-in-ed-custody-till-march-28-sunita-kejriwal-will-be-the-chief-minister/feed/ 0 3744
Delhi High Court cancels suspension of seven Delhi MLAs https://www.delhiaajkal.com/2024/03/07/delhi-high-court-cancels-suspension-of-seven-delhi-mlas/ https://www.delhiaajkal.com/2024/03/07/delhi-high-court-cancels-suspension-of-seven-delhi-mlas/#respond Thu, 07 Mar 2024 08:06:33 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3697 दिल्ली के सातों विधायकों का निलंबन रद्द किया दिल्ली हाईकोर्ट ने

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
6 मार्च 2024

भाजपा को बुधवार को उस समय बड़ा संबल हासिल हुआ. जब दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विधानसभा से इसके निलंबित सातों विधायकों का निलंबन रद्द कर दिया. इन सभी विधायकों को विधानसभा में हंगामा करने और उपराज्यपाल के अभिभाषण को बाधित करने के आरोप में निलंबित किया गया था. इनको निलंबित करने का प्रस्ताव दिल्ली विधानसभा के सदस्य दिलीप पांडे ने दिया था. जिसे विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने स्वीकार कर लिया था.

इन विधायकों के निलंबन का प्रस्ताव विशेषाधिकार समिति को भेजने का निर्णय किया गया था. जब तक इस समिति की रिपोर्ट नहीं आती. उस समय तक ये सभी विधायक अनिश्चितकाल के लिए निलंबित रहते. इसके खिलाफ ये सभी विधायक दिल्ली हाई कोर्ट चले गए थे. जहां से इन विधायकों के निलंबन को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया.

जिन विधायकों को इस आदेश से राहत मिली है. उन निलंबित सात विधायकों में मोहन सिंह बिष्ट, अजय महावर, ओपी शर्मा, अभय वर्मा, अनिल वाजपेयी, जीतेंद्र महाजन और विजेंद्र गुप्ता शामिल थे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/03/07/delhi-high-court-cancels-suspension-of-seven-delhi-mlas/feed/ 0 3697
Congress made former Delhi MLA Alka Lamba the president of Mahila Congress. https://www.delhiaajkal.com/2024/01/06/congress-made-former-delhi-mla-alka-lamba-the-president-of-mahila-congress/ https://www.delhiaajkal.com/2024/01/06/congress-made-former-delhi-mla-alka-lamba-the-president-of-mahila-congress/#respond Sat, 06 Jan 2024 05:57:55 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3524 दिल्ली की पूर्व विधायक अलका लांबा को कांग्रेस ने बनाया महिला कांग्रेस का अध्यक्ष

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
5 जनवरी 2024

दिल्ली कांग्रेस की तेज तर्रार नेता अलका लांबा को कांग्रेस ने महिला कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. जबकि एनएसयूआई का राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी को बनाया गया है. इससे पहले नीरज कुंदन एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. जबकि महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटटा डिसूजा थी.

लांबा को एक फायर ब्रांड नेता के रूप में पहचाना जाता है. वह अपने छात्र जीवन से ही कांग्रेस से जुड़ी रही हैं. वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. इसके अलावा वह दयाल सिंह कॉलेज की अध्यक्ष भी थी. हालांकि डूसू अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्होंने दयाल सिंह कॉलेज के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. वह बीच में कुछ समय के लिए आम आदमी पार्टी में चली गई थी वह आम आदमी पार्टी से विधायक भी बनी थी. लेकिन बाद में उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि वह वैचारिक रूप से कांग्रेस के करीब हैं. यही वजह है कि वह वापस कांग्रेस में जा रही हैं.

कांग्रेस में आने के बाद उन्हें कई अहम दायित्व दिए गए. इनमें कांग्रेस प्रवक्ता का दायित्व भी शामिल था. अपनी इस भूमिका को उन्होंने काफी बेहतर तरीके से अंजाम दिया. वह विभिन्न डिबेट में विपक्षी दलों के नेताओं पर हावी होती हुई नजर आई. यह उम्मीद की जा रही है कि अलका लांबा के नेतृत्व में महिला कांग्रेस का विस्तार होगा. इसके अलावा वह जन सामान्य से जुड़े हुए मुद्दों पर कांग्रेस की लड़ाई को महिलाओं के साथ आगे ले जाने का कार्य भी करेंगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/01/06/congress-made-former-delhi-mla-alka-lamba-the-president-of-mahila-congress/feed/ 0 3524
Ramveer Singh Bidhuri accused of not paying salaries to bus marshals https://www.delhiaajkal.com/2023/09/21/ramveer-singh-bidhuri-accused-of-not-paying-salaries-to-bus-marshals/ https://www.delhiaajkal.com/2023/09/21/ramveer-singh-bidhuri-accused-of-not-paying-salaries-to-bus-marshals/#respond Thu, 21 Sep 2023 03:35:47 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2593 रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बस मार्शलों को वेतन नहीं देने का आरोप लगाया

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
21 सितंबर 2023

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और बदरपुर से भाजपा विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार पर बस मार्शलों को वेतन नहीं देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पिछले 5 महीने से दिल्ली में सेवा दे रहे करीब 13000 बस मार्शलों को वेतन नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार तुरंत बस मार्सेलो का वेतन जारी करें. यह सभी गरीब मध्यम परिवार से आते हैं. ऐसे में पिछले 5 महीने से बिना वेतन के इनका घर कैसे चल रहा है. यह सूचना चाहिए.

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने इसके साथ ही दिल्ली सरकार पर डीटीसी के सेवानिवृत कर्मचारी को पेंशन नहीं देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि डीसी से सेवानिवृत करीब 21000 कर्मचारियों को पिछले कई महीनो से पेंशन नहीं मिल रही है. जबकि दूसरी ओर, दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करोड़ों रुपए के विज्ञापन लगातार जारी कर रही है. जबकि दिल्ली में अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने अगर जल्द ही डीटीसी बस मार्शल और डीटीसी के सेवानिवृत कर्मचारियों को वेतन और पेंशन जारी नहीं किया तो वह इस मामले को लेकर सरकार के मंत्रियों के खिलाफ आंदोलन चलाएंगे.

इधर डीटीसी बस मार्शल और डीटीसी के सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन नहीं दिए जाने के मुद्दे पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि यह केंद्र सरकार की ओर से लाये गए दिल्ली विशेष अधिनियम कानून की वजह से हो रहा है. उन्होंने रिवेन्यू सचिन को डीटीसी मार्शल का वेतन और डीटीसी के सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन जारी करने का निर्देश दिया था. लेकिन नए कानून के तहत वह अपने को केंद्र सरकार के अधीन मान रहे हैं. यही वजह है कि रेवेन्यू सचिव ने उनका कोई जवाब ही नहीं दिया है. केंद्र सरकार ने नया कानून बनाकर दिल्ली सरकार को कमजोर करने का कार्य किया है. जिसकी वजह से जनता के कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2023/09/21/ramveer-singh-bidhuri-accused-of-not-paying-salaries-to-bus-marshals/feed/ 0 2593
Ramveer Singh Bidhuri will open a new front against Kejriwal government in the name of Chandrayaan mission. https://www.delhiaajkal.com/2023/09/12/ramveer-singh-bidhuri-will-open-a-new-front-against-kejriwal-government-in-the-name-of-chandrayaan-mission/ https://www.delhiaajkal.com/2023/09/12/ramveer-singh-bidhuri-will-open-a-new-front-against-kejriwal-government-in-the-name-of-chandrayaan-mission/#respond Tue, 12 Sep 2023 14:07:14 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2520 दिल्ली आजकल एक्सक्लूसिव

चंद्रयान मिशन के बहाने केजरीवाल सरकार के खिलाफ नया मोर्चा खोलेंगे रामवीर सिंह बिधूड़ी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
12 सितंबर 2023

दिल्ली विधानस्भा में विपक्ष के नेता और बदरपुर से विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी के नए प्रस्ताव से दिल्ली की राजनीति में नया उबाल आना तय माना जा रहा है. बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि वह चंद्रयान मिशन की सफलता पर दिल्ली विधानस्भा का विशेष सत्र बुलाए और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करे.

दिल्ली आजकल  से बातचीत में रामवीर सिंंह बिधूड़ी ने कहा कि जब बे—वजह के मुददों पर दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा सकता है. ऐसे में चंद्रयान मिशन की सफलता जैसे राष्ट्रीय गौरव के मुददे पर विशेष सत्र क्यों आयोजित नहीं हो सकता है. अगर अरविंद केजरीवाल को देश से जरा भी प्रेम होगा तो वह विशेष सत्र आयोजित करेंगे.

उन्होंने कहा कि यह विशेष सत्र किसी दल की राजनीति से जुड़ा हुआ नहीं होगा. यह देश को प्रतिष्ठा और दुनिया में नया मुकाम दिलाने वाले वैज्ञानिकों की उपलब्धि से जुड़ा होगा. यह न्यू इंडिया का प्रतीक होगा. जिसको लेकर देश का हर व्यक्ति गौरवांकित है. हम चाहते हैं कि दिल्ली की जनता भी अपनी चुनी हुई सरकार के माध्यम से इस उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री को अपना धन्यवाद दे. उन वैज्ञानिकों को अपना धन्यवाद दें. जिसने देश को यह गौरव दिया है.

उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी को भारत माता से प्रेम है. वह सच्चे राष्ट्र भक्त हैं तो उन्हें यह विशेष सत्र जल्द आयोजित करना चाहिएत्र. हम इसके लिए उनका स्वागत करेंगे. ऐसा नहीं करने पर यह साबित हो जाएगा कि उनकी देश प्रेम की बात बेमानी और झूठी है. हम दिल्ली सरकार के जवाब की प्रतीक्षा करेंगे. दिल्ली की जनता भी उनके जवाब की प्रतीक्षा करेगी. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2023/09/12/ramveer-singh-bidhuri-will-open-a-new-front-against-kejriwal-government-in-the-name-of-chandrayaan-mission/feed/ 0 2520