MCD – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 28 Sep 2024 09:59:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 MCD – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 BJPs Sunder Singh elected As MCD Standing Committee Member https://www.delhiaajkal.com/bjps-sunder-singh-elected-as-mcd-standing-committee-member/ https://www.delhiaajkal.com/bjps-sunder-singh-elected-as-mcd-standing-committee-member/#respond Sat, 28 Sep 2024 09:59:09 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3906 स्टैंडिंग कमेटी में भाजपा की जीत, केजरीवाल ने कहा भाजपा ने जनमत की चोरी की

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

दिल्ली नगर निगम की सबसे महत्वपूर्ण ‘ स्टैंडिंग कमेटी ‘ का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हो गया. इसमें भाजपा के सुंदर सिंह ने 18वें सदस्य के रूप में जीत दर्ज की. स्टैंडिंग कमेटी में इस चुनाव के बाद भाजपा के 10 सदस्य हो गए हैं. जबकि आम आदमी पार्टी के 8 सदस्य इसमें
शामिल हैं. दिल्ली नगर निगम में भाजपा के 115 सदस्य हैं. जबकि आम आदमी पार्टी के 124 सदस्य हैं. यह बहुमत से एक कम है. हाल ही में उसके तीन पार्षदों ने भाजपा का दामन थाम लिया. जिसकी वजह से वह बहुमत से एक अंक पीछे हो गई है. दिल्ली नगर निगम में इस समय कुल 249 पार्षद है.

स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने हिस्सा नहीं लिया. इसकी वजह से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी निर्मला कुमारी को एक भी वोट हासिल नहीं हो पाया. जबकि सुंदर सिंह को भाजपा के सभी 115 सदस्यों का वोट हासिल हुआ. असल में यह चुनाव बुधवार को होना था. लेकिन दिल्ली नगर निगम सदन में हंगामा होने की वजह से मेयर शैली ओबेरॉय ने यह चुनाव 5 अक्टूबर तक के लिए निलंबित कर दिया था. लेकिन इस बीच उपराज्यपाल ने आदेश जारी किया कि यह चुनाव शुक्रवार को कराया जाएगा. इसका विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने इसमें हिस्सा नहीं लिया. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह भाजपा के द्वारा दिल्ली नगर निगम में बहुमत और जनमत की चोरी है. इस कार्य में उपराज्यपाल के आदेश ने भाजपा का सहयोग किया है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjps-sunder-singh-elected-as-mcd-standing-committee-member/feed/ 0 3906
Bribery MCD inspector, railway engineer arrested https://www.delhiaajkal.com/bribery-mcd-inspector-railway-engineer-arrested/ https://www.delhiaajkal.com/bribery-mcd-inspector-railway-engineer-arrested/#respond Sat, 11 Nov 2023 06:29:00 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3078 रिश्वतखोर एमसीडी इंस्पेक्टर, रेलवे इंजीनियर गिरफ्तार

इंद्र वशिष्ठ

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली 

8 नवंबर 2023

सीबीआई ने दिल्ली नगर निगम ( एमसीडी) के इंस्पेक्टर सुनील टोंडवाल को तीस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है  

आरोप है कि इंस्पेक्टर सुनील टोंडवाल ने रोहिणी, नई दिल्ली में बार/रेस्तरां स्थापित करने के लिए लाइसेंस जारी करने व चालान न करने अथवा शिकायतकर्ता के बार/रेस्तरां को सील न करने तथा लाइसेंस के नवीनीकरण में बाधा न डालने के लिए शिकायतकर्ता से तीस हजार से चालीस हजार रुपये की रिश्वत मांगी.  सीबीआई ने जाल बिछाया एवं इंस्पेक्टर सुनील को शिकायतकर्ता से तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.

रेलवे का डिप्टी चीफ़ इंजीनियर गिरफ्तार

सीबीआई ने एक अन्य मामले में पांच लाख रुपये रिश्वत लेते हुए उत्तर रेलवे के डिप्टी चीफ़ इंजीनियर और रिश्वत देने वाले बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान 52 लाख रुपये  बरामद हुए हैं. 

सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि पांच लाख रुपये रिश्वतखोरी मामलें में हरीश कुमार उप मुख्य अभियंता-ll (आईआरएसई 2006), उत्तर रेलवे, चारबाग, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) एवं  ठेकेदार वीरेंद्र तोमर और उसके बेटे प्रशांत (दोनों रिश्वत देने वाले) को गिरफ्तार किया है.

आरोप है कि कोसी कलां(उत्तर प्रदेश) स्थित  निजी कंपनी के उक्त ठेकेदार से बकाया भुगतान की शीघ्र प्रक्रिया में आरोपी ने अनुचित पक्षपात दर्शाने हेतु  रिश्वत की मांग की.आरोप है  कि उत्तर रेलवे, हजरतगंज, लखनऊ में तैनात लोक सेवकों ने निजी ठेकेदारों के साथ षड्यंत्र रचा और रिश्वत के बदले में फेरबदल /अंतर, बकाया भुगतानों की त्वरित प्रक्रिया आदि हेतु भुगतान को मंजूरी देने में अनुचित पक्षपात कर रहे थे.

लखनऊ, जौनपुर, कोसी कलां (उत्तर प्रदेश) में स्थित  आरोपियों के कई परिसरों की तलाशी ली गई. जिसमें  52 लाख रुपये, लॉकर की चाबियाँ, इलेक्ट्रॉनिक सामान  और आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद हुए.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bribery-mcd-inspector-railway-engineer-arrested/feed/ 0 3078
Lieutenant Governor gave instructions to make dengue cases public https://www.delhiaajkal.com/lieutenant-governor-gave-instructions-to-make-dengue-cases-public/ https://www.delhiaajkal.com/lieutenant-governor-gave-instructions-to-make-dengue-cases-public/#respond Wed, 11 Oct 2023 14:21:04 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2893 उपराज्यपाल ने दिए डेंगू के मामले सार्वजनिक करने के निर्देश

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 अक्टूबर 2023

दिल्ली में डेगू के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली  नगर निगम की ओर से इसके आंकड़े जारी नहीं करने पर दिल्ली के उप—राज्यपाल वीके सक्सेना ने कड़ा रूख अख्तियार किया है. उन्होंने कहा है कि एमसीडी डेंगू के मामलों की पूरी जानकारी साझा करे.

यह कहा जा रहा है कि जी—20 सम्मेलन के दौरान स्वयं केंद्र और दिल्ली  सरकार ने एमसीडी को कहा था कि वह डेंगू के मामलों को सार्वजनिक नहीं करे. इसका उददेश्य जी—20 सम्मेलन के दौरान दुनिया के सामने भारत की छवि खराब होने से बचाना था. लेकिन उसके बाद भी एमसीडी ने इसके आंकड़े जारी नहीं किये. यह कहा जा रहा है कि आंकड़ों के छुपाए जाने की वजह से डेंगू की रोकनाथ में भी समस्या हो रही है.

एक अधिकारी ने कहा कि पहले डेगू के आंकड़े हर सप्ताह जारी होते थे. इसके दो लाभ होत थे. इसकी वजह से एक तो स्वयं जनता डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए एतियाती—रक्षात्मक उपाय करने शुरू कर देती थी. जिससे डेंगू के मामलों में कमी आती थी. इसके साथ ही डेंगू के मामलों की संख्या सामने आने के लिहाज से एमसीडी और दिल्ली सरकार की ओर से डेंगू के इलाज के उचित बंदोबस्त किये जाते थे. उससे बचाव के लिए कदम उठाए जाते थे. इस बार डेंगू के आंकड़े नही मिलने से जनता और सरकार दोनों के स्तर पर बड़े कदम सामने नहीं आ रहे हैं. जिसकी वजह से डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे है. लेकिन जनता को इसकी जानकारी नहीं मिल रही है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/lieutenant-governor-gave-instructions-to-make-dengue-cases-public/feed/ 0 2893
MCD will develop Tahirpur and Ghazipur lakes https://www.delhiaajkal.com/mcd-will-develop-tahirpur-and-ghazipur-lakes/ https://www.delhiaajkal.com/mcd-will-develop-tahirpur-and-ghazipur-lakes/#respond Mon, 11 Sep 2023 17:08:02 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2506 ताहिरपुर और गाजीपुर झील को विकसित करेगी एमसीडी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 सितंबर 2023

दिल्ली नगर निगम ने तय किया है कि वह पूर्वी दिल्ली के ताहिरपुर और गाजीपुर स्थित झीलों को विकसित करेगी. इसके लिए जल्द ही एमसीडी, दिल्ली नगर निगम, की ओर से कदम उठाने का आश्वासन दिया गया है.

पूर्वी दिल्ली स्थित ताहिरपुर झील यहां पर मौजूद राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी और लेप्रोसी अस्पताल के साथ मौजूद है. यह करीब 28—30 एकड़ में फैला हुआ भू—भाग है. दिल्ली नगर निगम यहां पर झील को विकसित करने के साथ ही बच्चों के लिए झूला, बुजुर्गो और बड़ो के लिए बैठने की व्यवस्था करने, ओपन जिम,सार्वजनिक सुविधा परिसर स्थापित करेगा. इसी तरह से उसने गाजीपुर स्थित झील को भी विकसित करने का निर्णय किया है. यह करीब डेढ़ से दो एकड़ में फैला क्षेत्र है. पहले यह डीडीए के पास था. जिसे पिछले दिनों दिल्ली नगर निगम को स्थानांतरित किया गया है.

एमसीडी के एक अधिकारी ने कहा कि इसके लिए यहां पर एसटीपी या सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, लगाया जाएगा. जिससे नजदीक की कालोनियों से आने वाला सीवेज ट्रीट कर इन झीलों को भरा जाएगा. इससे दो लाभ होंगे. एक, कालोनियों का सीवेज ट्रीट होगा. जिससे सीवेज की समस्या कम होगी. दो, यह ट्रीटेट पानी झील में डाला जाएगा.जिससे झील को भरने के लिए पीने के पानी की जरूरत नहीं होगी. इसके साथ ही इन झीलों के समस्त क्षेत्र को हरित क्षेत्र में बदला जाएगा. यहां पर छायादार वृक्ष लगाए जाएंगे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/mcd-will-develop-tahirpur-and-ghazipur-lakes/feed/ 0 2506
23 services of MCD will be available on phone call, announced Mayor Dr Shelly Oberoi https://www.delhiaajkal.com/23-services-of-mcd-will-be-available-on-phone-call-announced-mayor-dr-shelly-oberoi/ https://www.delhiaajkal.com/23-services-of-mcd-will-be-available-on-phone-call-announced-mayor-dr-shelly-oberoi/#respond Fri, 01 Sep 2023 11:31:53 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2292 एमसीडी की 23 सेवाएं मिलेगी फोन कॉल पर, मेयर डा शैली ओबेराय का ऐलान

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 अगस्त 2023

दिल्ली सरकार की तर्ज पर एमसीडी ने भी कई सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी देने का ऐलान किया है. इसके लिए फोन नंबर 155305 जारी किया गया है. यह टोल फ्री नंबर है. इस पर कॉल फ्री होगी.

दिल्ली की मेयर डा शैली ओबेराय ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि इस सेवा की शुरूआत अक्टूबर से की जाएगी. इसके लिए हर एमसीडी वॉर्ड में एक—एक मोबाइल सहायक नियुक्त किया जाएगा. इनके पास स्मार्ट फोन, टैब आदि भी होंगे. वह एक निश्चित राशि लेकर आम व्यक्ति के घर पर पहुंचकर वहीं से उनकी ओर से मांगी गई सेवा उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे. उनको संबंधित प्रमाण पत्र या कागजों की प्रतिलिपि दिलाने का कार्य करेंगे.

डा शैली ओबेराय ने कहा कि इस सेवा के तहत जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, इनमें सुधार, नया स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस, व्यापार लाइसेंस नवीनीकरण, संपत्ति कर रिटर्न, नया पशु चिकित्सा लाइसेंस और उनका नवीनीकरण, पालतू पशु लाइसेंस, पार्क बुकिंग, सामुदायिक भवन बुकिंग, ई म्युटेशन संपत्ति कर आवेदन, कंवर्जन एवं पार्किंग शुल्क सहित 23 सेवा शामिल हैं. इसका लक्ष्य आम नागरिक को बिना किसी समस्या के विभिन्न सेवा उनके घर पर ही उपलब्ध कराना है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/23-services-of-mcd-will-be-available-on-phone-call-announced-mayor-dr-shelly-oberoi/feed/ 0 2292
दिल्ली नगर निगम चुनाव में अरविंद केजरीवाल का लहराया परचम , भाजपा के सभी मंत्री- सांसदों के प्रचार से भी नहीं खिला कमल https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/#respond Thu, 08 Dec 2022 03:41:31 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=1800 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 दिसंबर 2022

दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर चुनाव जीतकर निगम की सत्ता पर कब्जा कर लिया है. पिछले निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को 49 सीट हासिल हुई थी. पिछले चुनाव के मुकाबले आम आदमी पार्टी को 80 से अधिक सीट हासिल हुई है. वही, भाजपा को 104 सीटों पर ही जीत मिल पाई है. पिछले चुनाव में उसे 181 सीट मिली थी. भाजपा को लगभग 64 सीटों का नुकसान हुआ है. कांग्रेस को केवल 9 सीट हासिल हुई है. पिछले चुनाव में उसे 31 सीट हासिल हुई थी. जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी पार्षदों, विधायकों और सांसदों से कहा कि अहंकार कभी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने पर अंत में आप नीचे ही आते हैं.

दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा दिल्ली के सभी संसदीय क्षेत्रों में पूरी तरह से आम आदमी पार्टी के सामने पिछड़ती नजर आई . भाजपा केवल पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली में आम आदमी पार्टी से अधिक सीटों पर जीतने में सफल रही है. जबकि अन्य सभी संसदीय क्षेत्रों में उसे शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा है. हालांकि पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली में भी उसे पहले की तुलना में कम सीट हासिल हुई है. सबसे अधिक नुकसान भाजपा को नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में हुआ है. जहां निगम की कुल 25 सीटों में से उसे केवल 5 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. जबकि आम आदमी पार्टी ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की है. यहां से मीनाक्षी लेखी सांसद हैं. वह केंद्र सरकार में राज्य मंत्री भी हैं. इसी तरह से पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा चुनाव के दौरान लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर रहे थे. उनके संसदीय क्षेत्र की कुल 38 निगम सीटों में से भाजपा 13 पर ही जीत पाई. जबकि आम आदमी पार्टी ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की है. प्रसिद्ध सूफी गायक हंसराज हंस भी भाजपा के उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से सांसद हैं. यहां पर निगम की कुल 45 सीट है. भाजपा को यहां 14 और आम आदमी पार्टी को 27 सीट मिली है. हंसराज हंस पर यह आरोप लगते रहे हैं कि वह चुनाव जीतने के बाद से क्षेत्र में शायद ही कभी आए हैं.

दिल्ली निगम चुनाव में भाजपा के सामने अरविंद केजरीवाल की रणनीति कामयाब होती हुई नजर आई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली के लैंडफिल साइट , जिसे उन्होंने कूड़े के पहाड़ करार दिया था , उसे वह एक बड़ा मुद्दा बनाने में सफल रहे. यह उनकी सफलता ही थी कि इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से अपना पक्ष रखा. इसके अलावा पुराने पार्षदों के टिकट बड़ी संख्या में काटने में असफल रहना भी भाजपा को भारी पड़ा. पिछले निगम चुनाव में उसने अपने सभी पार्षदों के टिकट काट दिए थे. जिसकी वजह से वह एक बार फिर निगम की सत्ता में वापसी करने में सफल रही थी. यह कहा जा रहा है कि भाजपा के खिलाफ उसका नेगेटिव कैंपेन भी गया है. समस्त चुनाव के दौरान भाजपा दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही. जेल में बंद सत्येंद्र जैन के वीडियो को लगातार जारी करती रही. यह कहा जा रहा है कि इस नकारात्मक प्रचार को दिल्ली की जनता ने पसंद नहीं किया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/feed/ 0 1800
दिल्ली नगर निगम चुनाव का असर: सदन के अंदर भाजपा होगी आक्रमक, बाहर आम आदमी पार्टी साधेगी केंद्रीय गृह मंत्रालय पर निशाना https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%85/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%85/#respond Thu, 08 Dec 2022 03:38:43 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=1797 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 दिसंबर 2022

दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद केंद्र सरकार और आम आदमी पार्टी के बीच दिल्ली में एक नई जंग शुरू होती दिख रही है. दिल्ली सरकार हमेशा यह आरोप लगाती रही है कि केंद्र सरकार उसे दिल्ली में काम नहीं करने देती है. उसके काम में किसी ना किसी तरह से बाधा उत्पन्न की जाती है. इसकी वजह यह है कि दिल्ली के उपराज्यपाल केंद्र सरकार को रिपोर्ट करते हैं. दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी की यह शिकायत आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है. इसकी वजह यह है कि दिल्ली नगर निगम पर प्रत्यक्ष रूप से केंद्रीय गृह मंत्रालय का नियंत्रण है. उसका समस्त बजट केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से ही स्वीकृत किया जाता है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि दोनों दलों के बीच आने वाले दिनों में खींचतान और बढ़ेगी. जिससे दिल्ली का राजनीतिक पारा लगातार गर्म रहेगा.

यह संभव है कि दिल्ली की सफाई व्यवस्था को लेकर ही आने वाले दिनों में दोनों दलों के बीच पहली लड़ाई शुरू हो. आम आदमी पार्टी की ओर से यह आरोप लगाया जा सकता है कि दिल्ली में कूड़े के पहाड़ कम करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से उसे पैसे नहीं दिए जा रहे हैं. दोनों दलों के बीच राजनीतिक लड़ाई आने वाले दिनों में दिल्ली नगर निगम के विभिन्न जोन में भी देखने को मिल सकती है. इसकी वजह यह है कि दोनों दोनों को हासिल सीटों के बीच बहुत बड़ा अंतर नहीं है. दोनों दलों के बीच केवल 20 सीटों का अंतर है. ऐसे में दिल्ली नगर निगम के विभिन्न जोन में चेयरमैन बनाने को लेकर दोनों दलों के बीच नजदीकी लड़ाई रहेगी. भाजपा ने कहा है कि उसे भले कम सीट मिली है. लेकिन वह विभिन्न जोन में अपना चेयरमैन बनाने के अलावा अपना मेयर बनाने का प्रयास करेगी. इस पर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि भाजपा यहां भी ऑपरेशन कमल करना चाहती है. लेकिन जिस तरह से उसे दिल्ली सरकार को गिराने में असफलता हासिल हुई है.उसी तरह से उसे दिल्ली में अपना मेयर बनाने में भी किसी तरह की सफलता नहीं मिलेगी. इसकी वजह यह है कि आम आदमी पार्टी का एक भी पार्षद भाजपा खरीद नहीं पाएगी.

यह कहा जा रहा है कि नगर निगम में हार के बाद भाजपा निगम के सदन में लगातार हंगामा करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास करेगी. इसकी वजह यह है कि हार के साथ ही वह दिल्ली विधानसभा चुनाव की पटकथा पर भी काम शुरू करेगी. इसके लिए भाजपा नेतृत्व से जीते हुए पार्षदों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. भाजपा के एक नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी निगम में आने के बाद यह नहीं कह सकती है कि उसके पास सफाई और अन्य स्थानीय काम के लिए अधिकार नहीं है. हमें उम्मीद है कि जनता के सामने जल्द ही आम आदमी पार्टी की नाकामयाबी आएगी. जिसका लाभ भाजपा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में होगा. भाजपा का हर कार्यकर्ता जमीन पर उतरकर संघर्ष करेगा. यह काम अगले कुछ दिनों में ही शुरू कर दिया जाएगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%85/feed/ 0 1797
नगर निगम द्वारा खतरनाक घोषित 4 मंजिला मकान गिरा, बिल्डिंग खाली होने की वजह से नहीं हुआ कोई हादसा, सराय रोहिल्ला इलाके के शास्त्री नगर का मामला https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%96%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%95-%e0%a4%98%e0%a5%8b/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%96%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%95-%e0%a4%98%e0%a5%8b/#respond Wed, 07 Dec 2022 02:23:15 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=1777 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
5 दिसंबर 2022

सराय रोहिल्ला इलाके में सोमवार सुबह चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. नगर निगम ने इस इमारत को खतरानाक घाेषित कर रखा था. जिसकी वजह से यह बिल्डिंग खाली थी. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस, दमकल कर्मियों और एमसीडी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच जांच की.

पुलिस के मुताबिक सोमवार सराय रोहिल्ला इलाके के शास्त्री नगर में एक बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली. यह पता चलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए. यहां पुलिस को बिल्डिंग के मालिक बलराज अरोड़ा मिले. उन्होंने बताया कि यह इमारत चार मंजिला थी. इस साल मई में इमारत में दरारें आ गई थी. जिस वजह से उसे खाली करा लिया गया था. एमसीडी ने भी बिल्डिंग की जांच की थी. जिसके बाद इसे खतरनाक घोषित कर दिया था.

इस हादसे के बाद लोगों ने कहा यह इमारत करीब छह महीने पहले ही बनायी गई थी. उसी समय यह बिल्डिंग एक तरफ झुक गई थी. उसमें दरार भी पड़ गई थी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%96%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%95-%e0%a4%98%e0%a5%8b/feed/ 0 1777
केजरीवाल का वादा , दिल्ली की हर आरडब्ल्यूए को मिनी पार्षद का स्टेटस दिया जाएगा https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95/#respond Fri, 02 Dec 2022 03:09:14 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=1734 दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
30 नवंबर 2022

एमसीडी चुनाव मे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को गारंटी दी है कि एमसीडी में आप की जीत के बाद दिल्ली की जनता सरकार चलाएगी. दिल्ली की हर आरडब्ल्यूए को मिनी पार्षद का स्टेटस दिया जाएगा. इसका मकसद दिल्ली की सत्ता जनता के हाथों में देना है.

केजरीवाल ने कहा कि जनता आरडब्ल्यूए कार्यालय में जाकर बिजली, पानी, नाली आदि समस्याएं बताएगी और आरडब्ल्यूए के पास यह काम कराने की शक्ति होगी. आरडब्ल्यूए को अपना कार्यालय चलाने और जनता के छोटे-छोटे काम कराने के लिए फंड उपलब्ध कराए जाएंगे. लोगों की मांग व शिकायतों को सरकार, विधायक व पार्षद देख सकेंगे और इसकी पूरी जवाबदेही होगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95/feed/ 0 1734
एमसीडी चुनाव से पहले भाजपा का मास्टर प्लान 2041 दांव, हरदीप पुरी ने कहा लगभग डेढ़ करोड़ लोगों को होगा फायदा https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa/#respond Thu, 01 Dec 2022 05:13:08 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=1720 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 नवंबर 2022

एमसीडी ( MCD election date ) के चुनाव की तिथि 4 दिसंबर से पहले भाजपा ने झुग्गी झोपड़ी, अनधिकृत कॉलोनी और लैंड पूलिंग कॉलोनियों के संभावित मतदाताओं को साधने के लिए बड़ा दांव चला है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने एक प्रेस वार्ता कर डीडीए के मास्टर प्लान 2041 के कुछ मसौदों को जनता के सामने रखा. उन्होंने कहा कि नए मास्टर प्लान के तहत दिल्ली में झुग्गी बस्तियों में रहने वालों को उनकी मौजूदा जगह पर ही बहुमंजिला मकान बनाकर दिए जाएंगे. इससे दिल्ली में 10 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे.

हरदीप पुरी ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री ने कालकाजी में 3000 झुग्गी वालों को फ्लैट की चाबी दी है. इस योजना को ‘ जहां झुग्गी- वहीं मकान ‘ नाम दिया गया है. हरदीप पुरी ने इसके साथ ही अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को भी साधने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले 75 लाख लोगों को पीएम उदय योजना से लाभ होगा. इन कालोनियों को नियमित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा दिल्ली में लैंड पूलिंग योजना के तहत फ्लैट बनाने वाले लोगों को भी सुविधा दी जाएगी. जल्द ही उनके प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलने लगेगी.

यह माना जा रहा है कि चुनाव से ठीक पहले हरदीप पुरी का यह दांव दिल्ली में केजरीवाल के उस दिल्ली मॉडल को बेअसर करना है. जिसके आधार पर वह अपनी आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली की जनता से वोट मांग रहे हैं. यह माना जा रहा है कि एमसीडी के चुनाव में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa/feed/ 0 1720